“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Part-1 Of MCQs on Jain Dharma (जैन धर्म पर एमसीक्यू)

Q. ज्ञान-प्राप्ति से पूर्व भगवान महावीर का नाम क्या था?
(a) वर्धमान
(b) अंशुमान
(c) सुधाकर
(d) सोमदत्त
Answer- a 
Q. जैन साहित्य को __ भी कहा जाता है|
(a) पिटक
(b) आगम
(c) कल्प
(d) सुत्त
Answer- b
Q. छठी शताब्दी ई. पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था-
(a) राजस्थान में
(b) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
(c) बुंदेलखंड में
(d) रुहेलखंड में
Answer- a
Q. भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. सौत्रान्तिक और सम्मितीय जैन मत के संप्रदाय थे |
2. सर्वास्तिवादियों की मान्यता थी कि दृग्विषय (फिनोमिना) के अवयव पूर्णत: क्षणिक नहीं है, अपितु अव्यक्त रूप में सदैव विद्यमान रहते हैं|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है /हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Answer- a
Q. ईसा पूर्व छठी और चौथी सदी के बीच अशार्घीय (अपधर्मी) संप्रदाय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?
1. पार्श्व द्वारा ईसा पूर्व सातवीं सदी में जैन विचारों का पहले से प्रसारण हो गया था |
2. यद्यपि बौद्ध धर्म, और एक लघु सीमा तक जैन धर्म ने भौतिक जीवन में परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए रूढ़िवादिता के खिलाफ प्रतिक्रिया की, किन्तु इनमें से किसी ने भी जाति प्रथा को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया |
3. महावीर की प्रथम महिला शिष्य, एक बंदी गुलाम महिला बतायी जाती है |
4. बुद्ध ने यह समझा कि एक मठवासिनी भी एक मठवासी की तरह आध्यात्मिक मुक्ति पा सकती है और उन्होंने भिक्षुक वर्ग में उन्हें एक बराबरी का दर्जा प्रदान किया |
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए|
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4
Answer- a 

Q. माउंट आबू स्थित मशहूर दिलवाड़ा मंदिर निम्नलिखित में से किस समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) सिख
(d) पारसी
Answer- b 
Q. ‘कैवल्य’ कौन-से धर्म से संबंधित हैं ?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) हिंदू
(d) सिख
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं है?
(a) महाकाल मंदिर-उज्जैन
(b) श्रृंगरीमठ-चिकमंगलूर जिला
(c) सूर्य मंदिर-कोणार्क
(d) जैन मंदिर-खजुराहो
Answer- d
Q. जैनियों द्वारा अपने पवित्र ग्रंथों के लिए सामूहिक रूप से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
(a) प्रबंध
(b) अंग
(c) निबंध
(d) चरित
Answer- b 
Q. दिलवाड़ा के चालुक्य मंदिर(जैन मंदिर) कहां स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Answer- c 
Q. किस भारतीय धर्म में 24 तीर्थंकर हुए थे?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिंदू
(d) सिक्ख
Answer- a
Q. चंद्रगुप्त मौर्य __ के प्रबल अनुयायी थे|
(a) सिख धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) ज्यू धर्म
Answer- b 
Q. उस स्मारक का नाम बताइए जिसमें नौ हिंदू मंदिरों की प्रभावशाली श्रृंखला के साथ-साथ एक उत्कृष्ट कृति के साथ एक जैन पवित्र स्थान, विरुपाक्ष का मंदिर भी शामिल है और यह बागलकोट कर्नाटक में स्थित है?
(a) महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह
(b) हम्पी में स्मारकों का समूह
(c) पट्टडकल के स्मारकों का समूह
(d) खजुराहो में स्मारकों का समूह
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से विमल शाह द्वारा निर्मित संगमरमर का मंदिर कौन-सा है?
(a) दिलवाड़ा मंदिर
(b) बृहदेश्वर मंदिर
(c) ओंकारेश्वर मंदिर
(d) रणकपुर आदिनाथ मंदिर
Answer- a 
Q. श्रवणबेलगोला कहाँ पर स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Answer- d 
Q. ‘खजुराहो’ के स्मारक कहाँ पाए जाते हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
Answer- c 
Q. जैन ‘तीर्थंकर’ पार्श्वनाथ निम्नलिखित स्थानों में से मुख्यतः किससे संबंधित थे?
(a) कौशाम्बी
(b) वाराणसी
(c) गिरिब्रज
(d) चम्पा
Answer- b
Q. ‘समाधि मरण’ किस दर्शन से सम्बन्धित है?
(a) जैन दर्शन
(b) बौद्ध दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) लोकायत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- a 

Q. वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाणकहाँ प्राप्त किया?
(a) पावा
(b) सारनाथ
(c) वैशाली
(d) श्रवणबेलगोला
Answer- a
Q. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्टय’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?
(a) अनंत ज्ञान
(b) अनंत शांति
(c) अनंत दर्शन
(d) अनंत वीर्य
Answer- b 
Q. दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केंद्र स्थित है-
(a) रामेश्वरम
(b) कांची
(c) मदुरई
(d) श्रवणबेलगोला
Answer- d 
Q. भारत में जैन धर्म का संस्थापक कौन है?
(a) गौतम
(b) महावीर
(c) चंद्रगुप्त
(d) अशोक
Answer- b 
Q. रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशस्ति की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था?
(a) पुलकेशिन I
(b) हर्ष
(c) पुलकेशिन II
(d) खारवेल
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) हिंदू धर्म
(d) इस्लाम
Answer- a 
Q. निम्नलिखित राजाओं में से कौन जैन धर्म का संरक्षक था?
(a) हर्ष
(b) अशोक
(c) पुलकेशिन द्वितीय
(d) खारवेल
Answer- d 
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जैन मतावलम्बी मानते हैं कि महावीर के तेईस पूर्ववर्ती थे|
2. पार्श्वनाथ तेईसवें तीर्थंकर थे |
3. महावीर के निकटतम उत्तरवर्ती ऋषभी थे|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) केवल 2
(d) केवल 3
Answer- b
Q. जैन साहित्य को क्या कहते हैं?
(a) त्रिपिटक
(b) वेद
(c) आर्यसूत्र
(d) अंग
Answer- d 
Q. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे?
(a) ऋषभदेव
(b) पार्श्वनाथ
(c) महावीर
(d) चेतक
(e) त्रिशाल
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन जैन सिद्धांत के अनुरूप है/हैं?
1. कर्म को विनष्ट करने का सुनिश्चित मार्ग तपश्चर्या है|
2. प्रत्येक वस्तु में, चाहे वह सूक्ष्मतम कण हो, आत्मा होती है|
3. कर्म आत्मा का विनाशक है और अवश्य इसका अंत करना चाहिए|
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer- d
Q. महावीर कौन थे?
(a) 21 वें तीर्थकर
(b) 24 वें तीर्थकर
(c) 23 वें तीर्थकर
(d) 22 वें तीर्थकर
Answer- b 
Q. ‘अणुव्रत’ शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
(a) हीनयान बौद्ध धर्म
(b) महायान बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) लोकायत मत
(e) हिन्दू धर्म
Answer- c 
Q. प्राचीन भारत का प्रसिद्ध वह शासक कौन था, जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था?
(a) समुद्रगुप्त
(b) बिंदुसार
(c) चंद्रगुप्त
(d) अशोक
Answer- c 
Q. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) कुंडग्राम
(b) पाटलिपुत्र
(c) मगध
(d) वैशाली
Answer- a 
Q. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण-
(a) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है
(b) सार्वभौमिक विधान से हुआ है
(c) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है
(d) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ है
Answer- b 
Q. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) शाक्त धर्म
Answer- a
Q. यापनीय किसका एक संप्रदाय था?
(a) जैन धर्म का
(b) बौद्ध धर्म का
(c) शैव धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
Answer- a 
Q. श्वेताम्बर परंपरा के अनुसार निम्नलिखित तीर्थंकरों में कौन महिला तीर्थंकर थी?
(a) शान्तिनाथ
(b) सुमतिनाथ
(c) मल्लिनाथ
(d) अरिष्टनेमी
Answer- c
Q. जैन धर्म के संस्थापक हैं-
(a) महावीर स्वामी
(b) आर्य सुधर्मा
(c) पार्श्वनाथ
(d) ऋषभदेव
Answer- d 
Q. निम्नलिखित में से किसने जैन धर्म को मैसूर से निकाल दिया था?
(a) लिंगायत
(b) नयनार
(c) अल्वार
(d) शंकराचार्य
Answer- d
Q. जिस जैन ग्रंथ में तीर्थंकरों के जीवन-चरित्र हैं, उसका नाम है-
(a) उवासगदसाओ
(b) भगवती सूत्र
(c) आदि पुराण
(d) कल्पसूत्र
Answer- d 
Q. ‘कल्पसूत्र’ का लेखक था-
(a) पाणिनि
(b) सिमुक
(c) भद्रबाहु
(d) पतंजलि
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म का संरक्षक नहीं था?
(a) खारवेल
(b) बिंबिसार
(c) कनिष्क
(d) चंद्रगुप्त मौर्य
Answer- c 
Q. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धांत एवं दर्शन है?
(a) जैन मत
(b) बौद्ध मत
(c) सिख मत
(d) वैष्णव मत
Answer- a
Q. निम्न में जैन धर्म के त्रिरत्न में क्या शामिल नहीं था?
(a) ध्यान
(b) पूर्ण ज्ञान
(c) कर्म
(d) मुक्ति
Answer- d 
Q. जैन साहित्यिक कृति परिशिष्ट पर्वन किस कृति का परिशिष्ट है?
(a) त्रिशष्टिशलाका पुरुष चरित
(b) मूल सूत्र
(c) उपनीति-भाव-प्रपंच कथा
(d) प्रबंध चिंतामणि
Answer- a

Q. महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का मुखिया किसे कहा जाता है?
(a) भद्रबाहु
(b) जम्बु
(c) स्थूलभद्र
(d) सुधर्मा
Answer- d 
Q. महावीर के पूर्व जैनधर्म को किस नाम से जानते थे?
(a) केवलिन
(b) जिन
(c) निर्ग्रन्थ
(d) तीर्थंकर
Answer- c 
Q. तेइसवें जैन तीर्थंकर किससे सम्बन्धित थे?
(a) कौशाम्बी से
(b) वैशाली से
(c) वाराणसी से
(d) श्रावस्ती से
Answer- c
Q. ‘संथारा’ प्रथा निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय से सम्बन्धित है?
(a) शैव
(b) जैन
(c) शाक्त
(d) वैष्णव
Answer- b 
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (जैन तीर्थंकर) सूची-II(पहचान)
A. शांतिनाथ 1. मृग
B. मल्लिनाथ 2. सिंह
C. पार्श्वनाथ 3. सर्प
D. महावीर 4. जल-कलश
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Answer- d 
Q. बाईसवें तीर्थंकर कौन थे?
(a) ऋषभ
(b) पार्श्वनाथ
(c) अरिष्टनेमी
(d) नेमिनाथ
Answer- c 
Q. महावीर के देहांत के बाद निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म का आध्यात्मिक नेता बना?
(a) गोशाल
(b) गौतम इंद्रभूति
(c) सुधर्मण
(d) जम्बूस्वामी
Answer- c 
Q. कुंडग्राम का, जहाँ महावीर का जन्म हुआ था, आधुनिक नाम क्या है?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) बासुकुंड
(d) पैठण
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन ‘भद्रबाहु’ के बारे में सही है/हैं?
1. वे जैन संत थे
2. वे चंद्रगुप्त मौर्य के आध्यात्मिक गुरु थे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए |
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer- c 
Q. महावीर का प्रथम अनुयायी कौन बना?
(a) यशोदा
(b) जामालि
(c) आणोज्जा
(d) त्रिशला
Answer- b 
Q. प्रभासगिरि जिनका तीर्थ-स्थल है, वे हैं-
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) शैव
(d) वैष्णव
Answer- a 
Q. कूर्चक एक संप्रदाय था-
(a) शैव धर्म का
(b) वैष्णव धर्म का
(c) जैन धर्म का
(d) बौद्ध धर्म का
Answer- c 
Q. किस जैन सभा में अंतिम रूप से श्वेताम्बर आगम का सम्पादन हुआ?
(a) बलभी में
(b) वैशाली में
(c) पावा में
(d) पाटलिपुत्र में
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से कौन सा जैन धर्म से घनिष्ट संबंध रखता है?
(a) त्रिपिटक
(b) भगवती सूत्र
(c) पंच सिद्धांतिका
(d) युक्ति कल्पतरु
Answer- b 
Q. जैन धर्म प्रवर्तक तीर्थंकर महावीर को कला में किस संकेत चिन्ह के साथ प्रदर्शित किया गया है?
(a) गज
(b) सिंह
(c) वृषभ
(d) सर्प
Answer-b 
Q. निम्नलिखित में से किस सम्मेलन में जैन धर्म दो भागों में विभाजित हुआ?
(a) द्वितीय जैन सम्मेलन
(b) प्रथम जैन सम्मेलन
(c) तृतीय जैन सम्मेलन
(d) चतुर्थ जैन सम्मेलन
Answer- b 
Q. आगम सिद्धांत धर्म साहित्य है:
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) ब्राह्मण धर्म
(d) वेद
Answer- a 
Q. प्राचीन भारत में एक जैन साधु का जीवन कितनी प्रतिज्ञाओं से अनुशासित था?
(a) पाँच
(b) चार
(c) छ:
(d) सात
Answer- a 
Q. निम्न जैन मुनियों को कालक्रमानुसार रखिये-
1. पार्श्वनाथ
2. महावीर
3. कालकाचार
4. भद्रबाहु
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3, 1, 2, 4
Answer- a 
Q. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
1. पार्श्व – निग्रंथ
2. गौशाल मक्खरीपुत्र – आजीविक
3. अजित केशकंबली – बौद्ध
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है|
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3
Answer- a 
Q. महावीर की मृत्यु के उपरांत निम्नलिखित में से किसके जैन संघ के प्रमुख बनने का वर्णन है?
(a) भद्रबाहु
(b) जम्बू
(c) स्थूलभद्र
(d) सुधर्मा
Answer- d 
Q. पार्श्वनाथ की शिक्षाएं संग्रहित रूप से जानी जाती है-
(a) पंच महाव्रत नाम से
(b) त्रिरत्न नाम से
(c) पंचशील नाम से
(d) चातुर्याम नाम से
Answer- d 
Q. जैन धर्म में ‘सल्लेखना’ से तात्पर्य है:
(a) उपवास द्वारा प्राण त्याग
(b) लेखन पद्धति
(c) तीर्थंकरों की जीवनी
(d) भित्ति चित्र
Answer- a
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (तीर्थंकर) सूची-II(जन्म स्थान)
A. ऋषभनाथ 1. काशी
B. सम्भवनाथ 2. कौशाम्बी
C. पद्मनाथ 3. श्रावस्ती
D. पार्श्वनाथ 4. अयोध्या
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Answer- d 
Q. प्रारंभिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा गया था?
(a) पाली
(b) अर्ध-मागधी
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से किसको प्रारंभिक जैन ग्रंथ माना जाता है?
(a) त्रिपिटक
(b) सूत्रकृतंग
(c) महावस्तु अवदान
(d) अवदान कल्पलता
Answer- b
Q. किस संप्रदाय को प्रारंभ में निर्ग्रन्थ कहा जाता था?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) आजीविक
(d) पाशुपत
Answer- a

Q. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था-
(a) योसुद
(b) जामालि
(c) विपिन
(d) प्रभाष
Answer- b 
Q. सत्य के अनेकांत का सिद्धांत किसका विशिष्ट लक्षण है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) आजीवका
(c) जैन धर्म
(d) लोकायत
Answer- c
Q. महावीर की माता कौन थी?
(a) यशोदा
(b) महामाया
(c) त्रिशला
(d) देवानंदी
Answer- c 
Q. कुंडलपुर जन्म स्थान है-
(a) गौतम बुद्ध का
(b) सम्राट अशोक का
(c) महावीर स्वामी का
(d) चैतन्य महाप्रभु का
Answer- c 
Q. त्रिरत्न सिद्धांत, सम्यक धारणा, सम्यक चरित्र, सम्यक ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है-
(a) ईसाई धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं था?
(a) नाथमुनि
(b) चंद्रप्रभा
(c) नेमी
(d) संभव
Answer- a 
Q. स्यादवाद सिद्धांत है-
(a) शैव धर्म का
(b) लोकायत धर्म का
(c) जैन धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का
Answer- c 
Q. प्राचीन जैन धर्म के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
(a) पाटलिपुत्र में हुई परिषद के पश्चात जो जैन धर्म के लोग भद्रबाहु के नेतृत्व में रहे, वे श्वेताम्बर कहलाए
(b) स्थलबाहु के नेतृत्व में दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार हुआ
(c) प्रथम शतक ई. पू. में जैन धर्म को कलिंग के राजा खारवेल का समर्थन मिला
(d) बौद्धों के विपरीत, जैन धर्म की प्रारंभिक अवस्था में, जैन धर्म के लोग चित्रों का पूजन करते थे
Answer- c
Q. प्रारंभिक जैन धर्म का इतिहास किस ग्रंथ में मिलता है?
(a) कल्पसूत्र में
(b) भगवतीसूत्र में
(c) परिशिष्ट पर्वन में
(d) उक्त सभी में
Answer- a 
Q. जैन धार्मिक ग्रंथ अंगो का संकलन सर्वप्रथम किस संगीति के अंतर्गत किया गया था?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वल्लभी
(c) वैशाली
(d) मथुरा
Answer- a 
Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. वर्धमान महावीर की माता लिच्छवी कुल के प्रमुख चेटक की पुत्री थी|
2. गौतम बुद्ध की माता कौशल राजवंश की राजकुमारी थी |
3. 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ बनारस के थे |
इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer- a
Q.  महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई?
(a) राजगीर
(b) राँची
(c) पावापुरी
(d) समस्तीपुर
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन-से स्थल पार्श्वनाथ से सम्बन्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?
(a) पावा
(b) चम्पा
(c) सम्मेद शिखर
(d) ऊर्जयन्त
Answer- c
Q. जैन परंपरा के अनुसार बाइसवें तीर्थंकर नेमिनाथ किससे सम्बन्धित थे?
(a) कृष्ण
(b) परशुराम
(c) बिंबिसार
(d) उदयन
Answer- a
Q. महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था?
(a) शाक्य
(b) जांत्रिक
(c) सल्लास
(d) लिच्छवी
Answer- b 
Q. कथन (A): जैन धर्म के अहिंसा पर बल ने कृषकों को जैन धर्म अपनाने से रोका |
कारण (R): कृषि में कीटों एवं कीड़ो की हत्या होना शामिल है|
कूट:
(a) A और R दोनों सहीं है, और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) A और R दोनों सहीं है, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c) A सहीं है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer- b
Q. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे?
(a) अरिष्टनेमी
(b) पार्श्वनाथ
(c) अजीतनाथ
(d) ऋषभदेव
Answer- d
Q. महावीर की मृत्यु कहां हुई थी?
(a) श्रवणबेलगोला
(b) लुम्बिनी
(c) कुलगुमलै
(d) पावापुरी
Answer- d 
Q. महावीर का 2600वाँ जन्मोत्सव कब मनाया गया?
(a) 2000 ई. में
(b) 2006 ई. में
(c) 2006 ई. में
(d) 2006 ई. में
Answer- a 
Q. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेताम्बर समुदाय के संस्थापक थे-
(a) भद्रबाहु
(b) स्थूलभद्र
(c) कालिकाचार्य
(d) देवऋषि-क्षमी वर्मन
Answer- b
Q. श्रवणबेलगोला स्थित है-
(a) गुजरात में
(b) तमिलनाडु में
(c) कर्नाटक में
(d) आंध्र प्रदेश में
Answer- c 
Q. जैनों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन एक बहु देशव्यापी अस्तिकाय द्रव्य अपवाद है?
(a)पुद्गल
(b)जीव
(c)आकाश
(d)काल
Answer- d 

Q. जैन दर्शन के अनुसार, ‘जीना’ (Jina) शब्द का अर्थ ____________ है |
(a) सुयोग्य
(b) बेड़ियों से मुक्त
(c) विजेता
(d) स्वामी
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन सा धार्मिक समुदाय व्यावहारिक जीवन में दस सार्वभौमिक गुणों का पालन करके आत्मशुद्धि और उत्थान के लिए प्रतिवर्ष ‘पर्युषण पर्व’ मनाता है?
(a) सिख समुदाय
(b) पारसी समुदाय
(c) जैन समुदाय
(d) हिंदू समुदाय
Answer- c 
Q. भारत के किस भाग में जैन धर्म के दिलवाडा मंदिर स्थित हैं?
(a) माउंट आबू
(b) जयपुर
(c) भुवनेश्वर
(d) इंदौर
Answer- a
Q. किस राज्य में भगवान महावीर का जन्म हुआ था?
(a) कर्नाटक
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) बिहार
Answer- d 
Q. पर्यूषण __________ समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण पर्व है|
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) यहूदी
(d) पारसी
Answer- b
Q. श्वेतांबर और दिगंबर ___________ समुदाय के दो संप्रदाय हैं|
(a) मराठा
(b) जैन
(c) पारसी
(d) बौद्ध
Answer- b
Q. दिलवाड़ा जैन मंदिर किस राज्य में स्थित हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Answer- c 

Q. चोलअभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार ________को जैन संस्थानों को दान में दी गई भूमि कहा जाता था|
(a) वेल्लनवगाई
(b) ब्रम्हदेय
(c) शालाभोग
(d) पल्लिच्चंदम
Answer- d 
Q. महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) लुम्बिनी
(b) संकिघत्ता
(c) कुंडग्राम
(d) भांडवपुरा
Answer- c 
Q. जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण आधारभूत सिद्धांत क्या माना जाता है?
(a) कर्म
(b) अहिंसा
(c) विराग
(d) निष्ठा
Answer- b 
Q. जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) नेमिनाथ
(d) अरिष्टनेमी
Answer- b 
Q. तीर्थंकर शब्द किस धर्म से संबंधित है?
(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म
(d) हिंदू धर्म
Answer- c 
Q. स्यादवाद किस धर्म का मूल आधार था?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) वैष्णव धर्म
(d) शैव धर्म
Answer- b 
Q. जैन तत्वज्ञान सिखाने के लिए संपूर्ण दक्षिण एशिया की यात्रा किसने की थी?
(a) सिद्धार्थ गौतम
(b) महावीर
(c) मक्खाली गोसला
(d) चाणक्य
Answer- b
Q. “अणुव्रत” शब्द किस धर्म से जुड़ा है?
(a) महायान बौद्ध धर्म
(b) हीनयान बौद्ध धर्म
(c) जैन धर्म
(d) लोकायत पंथ
Answer- c 

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post