“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Part-1 of MCQs on Maurya Kaal (मौर्य काल पर एमसीक्यू)

 

Q. विख्यात सांची स्तूप किसने बनवाया था?
(a) बिंदुसार
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) कनिष्क
Answer- b 
Q. कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है:
(a) रुम्मिनदेई स्तम्भ लेख द्वारा
(b) 13वें शिलालेख द्वारा
(c) ह्वेनसांग के विवरण द्वारा
(d) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा
Answer- b
Q.अशोक के निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है?
(a) द्वितीय मुख्य शिलालेख
(b) तृतीय मुख्य शिलालेख
(c) नवाँ मुख्य शिलालेख
(d) प्रथम स्तंभ अभिलेख
Answer- a 
Q.निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का अभिलेख भी पाया गया है?
(a) गौतमीपुत्र सातकर्णि से संबंधित नासिक प्रशस्ति
(b) महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(c) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
Answer- b 
Q. यूनानी लेखक जस्टिन द्वारा किसे ‘सैन्ड्रोकोटस’ कहा गया था?
(a) चंद्रगुप्त प्रथम
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय
(d) समुद्रगुप्त
Answer- b 
Q.सम्राट अशोक के राजादेशों का सबसे पहले विकूटन (डिसाइफर) किसने किया था?
(a) जेम्स प्रिंसेप
(b) जॉर्ज बुह्लर
(c) मैक्स मुलर
(d) विलियम जोन्स
Answer- a
Q.कथन I: सम्राट अशोक ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया और अपनी सेना को भंग कर दिया |
कथन II: कलिंग युद्ध के पश्चात अशोक पश्चात्तापी होकर बौद्ध बन गया|
(a) दोनों कथन असत्य है
(b) दोनों कथन सत्य है
(c) केवल कथन-I सत्य है
(d) केवल कथन-II सत्य है
Answer- d 

Q. चंद्रगुप्त मौर्य का पुत्र कौन था?
(a) बिंदुसार
(b) चंद्रगुप्त II
(c) अशोक
(d) बिंबसार
Answer- a 
Q. कौटिल्य प्रधानमंत्री थे:
(a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के
(b) अशोक के
(c) चंद्रगुप्त मौर्य के
(d) राजा कनक के
Answer- c 
Q.सांची का स्तूप का निर्माण किसने किया था?
(a) अकबर
(b) हुमायूं
(c) अशोक
(d) नरसिंह
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से अशोक के किस अभिलेख में बौद्धग्रंथों का उल्लेख किया गया है?
(a) कलिंग
(b) धौली
(c) भाब्रू
(d) जौगड़
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से किसकी जानकारी अशोक के शिलालेखों से मिलती है?
(a) जीवन वृत्त
(b) आंतरिक नीति
(c) विदेश नीति
(d) सभी विकल्प सही है
Answer- d 
Q. मौर्य काल में निम्न में से किस विषय पर सिर्फ राज्य का ही अधिकार था?
(a) भूमि
(b) खान
(c) चारागाह
(d) वाणिज्य
Answer- b
Q.सम्राट अशोक के समकालीन श्रीलंका के शासक कौन थे?
(a) महासेन
(b) कश्यप
(c) तिस्स
(d) विजयबाहु I
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से किसने सांची के स्तूप का निर्माण करवाया था?
(a) अशोक
(b) गौतम बुद्ध
(c) चोल
(d) पल्लव
Answer- a 
Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए?
सूची-I (अधिकारी) सूची-II (धारित पद)
A. समाहर्त्री 1. महल के रक्षकों की प्रमुख
B. सम्निघात्री 2. राजस्व की प्रधान संग्राहक
C. संस्थाध्यक्ष 3. कोषपाल
D. अंतरवंशिका 4. बाजार अधीक्षक
कूट:
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(a) A-1 B-4, C-3, D-2
Answer- a 

Q.मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहां स्थित थी?

(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) लुंबनी
(d) गया
Answer- a 
Q. कोटिल्य द्वारा रचित प्रसिद्ध पुस्तक कौन सी है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) इण्डिका
(c) आर्य मंजू श्री मुला कापा
(d) राजतरंगिनी
Answer- a 
Q. अशोक के शिलालेख पर किस लिपि का प्रयोग किया गया था?
(a) ब्राह्मि
(b) देवनागरी
(c) गुरमुखी
(d) संस्कृत
Answer- a 
Q. कलिंग का युद्ध वर्ष _ में लड़ा गया था|
(a) 161 ई. पू.
(b) 261 ई. पू.
(c) 361 ई. पू.
(d) 461 ई. पू.
Answer- b 
Q.कलिंग युद्ध के पश्चात सम्राट अशोक ने किस धर्म को स्वीकार किया था?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) ईसाई
(d) जूदाइज़्म
Answer- b 
Q. चंद्रगुप्त मौर्य पाटलिपुत्र में पैदा हुआ था, जो अब _____ में है|
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) बिहार
Answer- d 
Q. चंद्रगुप्त मौर्य _ में पैदा हुए थे|
(a) 340 ई. पू.
(b) 563 ई. पू.
(c) 189 ई. पू.
(d) 99 ई. पू.
Answer- a 
Q. बिंदुसार किसका पुत्र था?
(a) अशोक
(b) अकबर
(c) चंद्रगुप्त
(d) शिवाजी
Answer- c 
Q.चंद्रगुप्त (322-298 ई. पू.) किस वंश का शासक था?
(a) मौर्या
(b) मेवाड़
(c) मुगल
(d) पेशवा
Answer- a 
Q.महान अशोक (273-232 ई. पू.) किस वंश के शासक थे?
(a) मेवाड़
(b) मुगल
(c) मौर्या
(d) पेशवा
Answer- c 
Q.सांची में स्थित बौद्ध स्मारकों का निर्माण किसने किया था?
(a) मुगल राजवंश
(b) मौर्य राजवंश
(c) गुप्ता राजवंश
(d) चोल राजवंश
Answer- b 
Q. चाणक्य को _______ नाम से भी जाना जाता था|
(a) राजशेखर
(b) तेजस्वी
(c) कौटिल्य
(d) वात्सायन
Answer- c 
Q. चाणक्य किसके प्रमुख सलाहकार थे?
(a) बाबर
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अकबर
(d) कौटिल्य
Answer- b 
Q.चंद्रगुप्त मौर्य ___ के प्रबल अनुयायी थे|
(a) सिख धर्म
(b) जैन धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) ज्यू धर्म
Answer- b 
Q. सम्राट अशोक किसके उत्तराधिकारी थे?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बिन्दुसार
(c) सुशीम
(d) दशरथ
Answer- b 
Q.महान सम्राट अशोक किस वंश के थे?
(a) मौर्य वंश
(b) मुगल वंश
(c) गुप्त वंश
(d) चोल वंश
Answer- a 
Q.चाणक्य का एक अन्य नाम क्या था?
(a) देववर्मन
(b) विष्णुगुप्त
(c) रामगुप्त
(d) बृजेश्वर
Answer- b 
Q. किस वंश ने मौर्य वंश की जगह ली?
(a) शुंग
(b) गुप्त
(c) शिशुबाग
(d) चोल
Answer- a 
Q. मौर्य वंश का अंतिम सम्राट कौन था? –
(a) चंद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) बृहद्रथ
(d) शतधन्वन
Answer- c 
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. रुम्मिनदेई के स्तम्भ पर उत्कीर्ण लेख अशोक के ‘धम्म’ का सुस्पष्ट विवरण देते हैं
2. निगलिसागर शिलालेख अशोक द्वारा कोणगमन स्तूप की यात्रा किए जाने के तथ्य का अभिलेख करता है उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Answer- a 

Q.कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
(a) आर्थिक जीवन
(b) राजनीतिक नीतियां
(c) धार्मिक जीवन
(d) सामाजिक जीवन
Answer- b 
Q. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का नामोल्लेख हुआ है?
(a) अहरौरा में
(b) गुजर्रा में
(c) ब्रह्मगिरी में
(d) सारनाथ में
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार राज्य का सातवां अंग कौन-सा था?
(a) दुर्ग
(b) जनपद
c) मित्र
(d) कोश
Answer- c
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(सम्राट) (विरुद)
A. अशोक 1. परक्रमांक
B. समुद्रगुप्त 2. देवनांपिय
C. चंद्रगुप्त-II 3. क्रमादित्य
D. स्कन्दगुप्त 4. विक्रमादित्य
कूट:
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Answer- c 
Q. किसके शासनकाल में डाइमेकस भारत आया था?
(a) बिंदुसार
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) कनिष्क
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी मौर्य प्रशासन का भाग नहीं था?
(a) प्रादेशिक
(b) युक्त
(c) राजुक
(d) अग्रहारिक
Answer- d
Q.‘पंकोदकसन्निराधे’ मौर्य प्रशासन द्वारा लिया जाने वाला जुर्माना था-
(a) कूड़ा फेंकने पर
(b) सड़क पर कीचड़ फैलाने पर
(c) मंदिर को गंदा करने पर
(d) पीने के पानी को गंदा करने पर
Answer- b 
Q. ‘इंडिका’ का मूल लेखक था-
(a) मेगास्थनीज
(b) निआर्कस
(c) प्लूटार्क
(d) डायोडोरस
Answer- a
Q. निम्नलिखित में से किस देश से अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?
(a) भारत
(b) अफगानिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
Answer- c 
Q. अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख ‘पियदस्सी’ एवं ‘देवनामप्रिय’ के रूप में किया गया है?
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) समुद्रगुप्त
(d) हर्षवर्धन
Answer- a 
Q.चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन यहां गुजारे-
(a) काशी
(b) पाटलिपुत्र
(c) उज्जैन
(d) श्रवणबेलगोला
Answer- d 
Q. किस शिला राजादेश में अशोक ने कलिंग युद्ध के हताहतों का उल्लेख किया है और युद्ध त्याग की घोषणा की है?
(a) मास्की राजादेश
(b) शिला राजादेश XIII
(c) शिला राजादेश XI
(d) शिला राजादेश X
Answer- b 
Q.बिंदुसार के शासन के दौरान अशांति कहां थी?
(a) उज्जयनी
(b) पुष्कलावती
(c) तक्षशिला
(d) राजगृह
Answer- c 
Q. मौर्य दरबार में ग्रीस के राजदूत का क्या नाम था?
(a) सिकंदर
(b) मेगस्थनीज
(c) प्लेटो
(d) अरस्तू
Answer- b
Q. ‘अर्थशास्त्र’ के लेखक किसके समकालीन थे?
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) समुद्रगुप्त
(d) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
Answer- b 
Q. अशोक के शिलालेख किस लिपि में खुदे हुए हैं?
(a) मगधी
(b) ब्राह्मी
(c) पालि
(d) देवनागरी लिपि
Answer- b 
Q. देवानाम प्रियदर्शी के नाम से कौन विख्यात है?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त
(d) हर्षवर्धन
Answer- b 
Q. मौर्य वंश के शासन के दौरान ‘स्थानिक’ कौन था?
(a) जिला प्रशासक
(b) प्रांतीय प्रशासक
(c) ग्राम प्रशासक
(d) नगर प्रशासक
Answer- a 
Q. चंद्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को किस वर्ष में पराजित किया था?
(a) 315 ई.पू.
(b) 317 ई.पू.
(c) 305 ई.पू.
(d) 300 ई.पू.
Answer- c
Q. सम्राट अशोक का एकमात्र उत्कीर्ण शिला रूपचित्र कहाँ पर पाया गया है?
(a) अमरावती
(b) साँची
(c) कनगनहल्ली
(d) अजंता
Answer- c 
Q. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में निम्नलिखित न्यायालय अस्तित्व में थे |
1. धर्ममहामात्र
2. धर्मस्थीय
3. रज्जुक
4. कंटकशोधन
सही उत्तर चुनिए-
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 3
(d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 4
Answer- d
Q. निम्नलिखित कथन (A) और (B) को पढ़ें और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें-
A. विश्व के सभी भागों में ईस्वी पूर्व छठवीं शताब्दी एक महान धार्मिक उथल-पुथल का काल था|
B. वैदिक धर्म बहुत जटिल हो चुका था
कूट:
(a) दोनों A और B सही है
(b) दोनों A और B गलत है
(c) A सही है जबकि B गलत है
(d) A गलत है जबकि B सही है
Answer- a 
Q. मौर्य वंश के तत्काल बाद किस वंश ने आकर मगध राज्य पर शासन किया?
(a) सातवाहन
(b) शुंग
(c) नंदा
(d) कण्व
Answer- b 
Q. अशोक पर कलिंग युद्ध का प्रभाव कहां दिखाई देता है?
(a) स्तंभों पर उत्कीर्ण राज्यादेश
(b) शिलाओं पर उत्कीर्ण 13वें राज्यादेश
(c) खुदाई
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
Q. मौर्यकाल में टैक्स को छुपाने (चोरी) के लिए इनमें से क्या दंड दिया जाता था?
(a) सामानों की कुर्की (जब्ती)
(b) मृत्युदंड
(c) कारावास
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- b 
Q. ‘अर्थशास्त्र के अनुसार ‘सीता’ भूमि का अभिप्राय है-
(a) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
(b) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
(c) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
(d) वनीय भूमि
Answer- c 
Q.निम्नलिखित में से किस स्रोत में उल्लिखित है कि प्राचीन भारत में दासता नहीं थी?
(a) मुद्राराक्षस
(b) अर्थशास्त्र
(c) मेगास्थनीज की इंडिका
(d) वायुपुराण
Answer- c 
Q.निम्न में से किस अशोक के अभिलेख में पारम्परिक अवसरों पर पशु बलि पर रोक लगाई गई है, ऐसा लगता है कि यह पाबंदी पशुओं के वध पर थी?
(a) स्तम्भ अभिलेख V
(b) शिला अभिलेख I
(c) शिला अभिलेख IX
(d) शिला अभिलेख XI
Answer- b 
Q.‘दक्षिणापथ’ के रूप में सुविख्यात प्राचीन व्यापार मार्ग जोड़ता था-
(a) एलोरा को मुजिरिस से
(b) अजंता को गोलकुंडा से
(c) अजंता को अरिकमेडु से
(d) अजंता को पाटलिपुत्र से
Answer- d
Q.‘अर्थशास्त्र’ में खानों के अधीक्षक को कहा गया है-
(a) आकाराध्यक्ष
(b) संस्थाध्यक्ष
(c) पौतवाध्यक्ष
(d) शुल्काध्यक्ष
Answer- a 
Q.निम्नलिखित मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे-
1. चंद्रगुप्त
1. अशोक
2. बिंदुसार
3. दशरथ
सही उत्तर चुनिये-
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 3
Answer- d 

Q.शिलालेखों में किस राजा को देवानाम प्रियदर्शी (देवताओं का प्रिय) कहा गया है?
(a) अशोक
(b) हर्ष
(c) बिंदुसार
(d) चंद्रगुप्त मौर्य
Answer- a 
Q.अशोक के धर्मादेशों का उद्वाचन पहले किया था-
(a) जेम्ज प्रिंसेप ने
(b) सर जॉन मार्शल ने
(c) सर विलियम जोन्ज ने
(d) चार्ल्स विल्किन्ज ने
Answer- a
Q. मौर्य काल के दौरान शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केंद्र निम्न में से कौन-सा था?
(a) उज्जैन
(b) वल्लभी
(c) नालंदा
(d) तक्षशिला
Answer- d
Q. निम्न में किसने और कब, पहली बार अशोक के शिलालेखों का अर्थ स्पष्ट किया था?
(a) 1810 – हैरी स्मिथ
(b) 1787 – जॉन टावर
(c) 1825 – चार्ल्स मेटकॉफ
(d) 1837- जेम्स प्रिंसिप
Answer- d 
Q.कलिंग युद्ध के बाद निम्न में से किसने महाराज अशोक के रूपांतरण को दर्ज किया?
(a) रॉक एडिक्ट II
(b) रॉक एडिक्ट IV
(c) रॉक एडिक्ट VI
(d) रॉक एडिक्ट XIII
Answer- d 
Q.अशोक का समकालीन तुरमय कहाँ का राजा था?
(a) कोरिंथ
(b) मिस्त्र
(c) मेसीडोनिया
(d) सीरिया
Answer- b
Q.निम्नलिखित में से कौन मौर्ययुगीन अधिकारी माप-तौल का प्रभारी था?
(a) पण्याध्यक्ष
(b) पौतवाध्यक्ष
(c) सीताध्यक्ष
(d) सूनाध्यक्ष
Answer- b 
Q. कौटिल्य का अर्थशास्त्र है, एक
(a) आत्मकथा
(b) चंद्रगुप्त मौर्य के संबंध में नाटक
(c) चंद्रगुप्त मौर्य का इतिहास
(d) शासन के सिद्धांतों की पुस्तक
Answer- d 
Q. साँची स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?
(a) गौतम बुद्ध
(b) चंद्रगुप्त
(c) महावीर
(d) अशोक
Answer- d 
Q. मौर्यों के शासनकाल में सिक्के ढालने के लिए निम्नलिखित में से किन पदार्थों का उपयोग होता था?
(a) चाँदी एवं ताम्र
(b) स्वर्ण एवं चाँदी
(c) ताम्र एवं काँसा
(d) स्वर्ण एवं ताम्र
Answer- c
Q. अशोक द्वारा प्रचारित ‘धम्म’ क्या था?
(a) आजीविकों और चार्वाकों के दर्शनों का मिश्रण
(b) बौद्धमत के सिद्धांत
(c) उस समय के अधिकांश सम्प्रदायों के सिद्धांतों से संगत आचार व्यवस्था
(d) राज्य की धार्मिक
Answer- c 
Q. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत था-
(a) कौटिल्य
(b) सेल्यूकस निकेटर
(c) मेगास्थनीज
(d) जस्टिन
Answer- c 
Q. अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी?
(a) घनानंद
(b) कौटिल्य
(c) बिंबिसार
(d) पुष्यमित्र
Answer- b 
Q.  प्राचीन भारत का प्रसिद्ध वह शासक कौन था, जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म अपना लिया था?
(a) समुद्रगुप्त
(b) बिंदुसार
(c) चंद्रगुप्त
(d) अशोक
Answer- c 
Q. कलिंग युद्ध किस वर्ष में हुआ था?
(a) 261 BC
(b) 263 BC
(c) 232 BC
(d) 240 BC
Answer- a
Q. यूनानियों को भारत से बाहर किसने निकाला था?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) अशोक
(d) बिंदुसार
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में कौन-सा सबसे पुराना राजवंश है?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) वर्धन
(d) कुषाण
Answer- a
Q. निम्नलिखित में से किस राजा के एक अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) हर्ष
(d) धर्मपाल
Answer- b 
Q. अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया?
(a) विष्णु गुप्त
(b) उपा गुप्त
(c) ब्रह्म गुप्त
(d) बृहद्रथ
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से कौन समुद्र से समुद्र तक बंगाल की खाड़ी से अरब सागर तक विस्तृत प्रथम साम्राज्य था?
(a) मौर्य
(b) नंद
(c) सातवाहन
(d) गुप्त
Answer- a
Q. निम्नलिखित में से कौन अशोक के शासनकाल में सौराष्ट्र का गवर्नर था?
(a) सुविशाख
(b) तुशाष्क
(c) ताम्रलिप्ति
(d) अरिकामेडु
Answer- b 
Q. अशोक ने अपने किस शासकीय वर्ष में लुम्बिनी की यात्रा की?
(a) बारहवें वर्ष में
(b) नवें वर्ष में
(c) बीसवें वर्ष में
(d) छब्बीसवें वर्ष में
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में अशोक ने करों में कुछ रियासतों की घोषणा की?
(a) भाब्रू-बैराज लेख
(b) लघु शिलालेख, सासाराम
(c) लुम्बिनी स्तम्भ लेख
(d) शिलालेख-XII
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से किसने यह कहा कि, चंद्रगुप्त मौर्य ने छ: लाख सैनिकों की सहायता से संपूर्ण भारत पर आक्रमण और अधिकार किया?
(a) स्टैबो
(b) जस्टिन
(c) प्लूटार्क
(d) डिमैकस
Answer- c 
Q. राजा नंद का उल्लेख करने वाला अभिलेखीय प्रमाण है-
(a) रुम्मिनदेई स्तम्भ अभिलेख
(b) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
(c) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(d) धनदेव का अयोध्या अभिलेख
Answer- b 
Q. चंद्रगुप्त मौर्य का प्राचीनतम अभिलेखीय उद्धरण निम्न में से किस अभिलेख में मिलता है?
(a) दशरथ का नागार्जुनी गुफा अभिलेख
(b) अशोक का बारबरा गुफा अभिलेख
(c) अशोक का जूनागढ़ शिलालेख
(d) रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख
Answer- d 
Q. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक, जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन- धर्म अपनाया था-
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) समुद्रगुप्त
(d) बिंदुसार
Answer- b
Q. भारत में अशोक का शासनकाल था-
(a) 203-232 ई.पू.
(b) 273-232 ई.पू.
(c) 273-222 ई.पू.
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer- b 
Q. मौर्यकाल में निम्न में कौन-सी मुद्रा प्रचलन में थी?
(a) तोल
(b) पण
(c) काकिनी
(d) दिनार
Answer- b 
Q. मौर्य प्रशासन में माप और तोल का अध्यक्ष था-
(a) लवणाध्यक्ष
(b) संस्थाध्यक्ष
(c) शुक्लाध्यक्ष
(d) पौतवाध्यक्ष
Answer- d
Q. मौर्य प्रशासन में रूपदर्शक था-
(a) स्वर्ण, चाँदी तथा ताँबे का परीक्षक
(b) मंच-प्रबंधक
(c) सिक्कों का परीक्षक
(d) गणिकाओं का अध्यक्ष
Answer- c
Q. अशोक के निम्न में से किस शिलालेख में एक ग्राम के भू-राजस्व में रियायत का उल्लेख है?
(a) सारनाथ का स्तंभलेख
(b) लुम्बिनी का स्तंभलेख
(c) गिरनार का शिलालेख
(d) सांची का स्तंभलेख
Answer- b 
Q. अपने धम्म का प्रचार करने के लिए अशोक ने निम्नलिखित की सेवाएँ लीं-
(a) प्रादेशिक
(b) राजुक
(c) युक्त
(d) ये सभी
Answer- d 
Q. मौर्य साम्राज्य का अंतिम राजा था-
(a) वृहद्रथ
(b) देववर्मन
(c) कुणाल
(d) शालिशुक
Answer- a
Q. बिंदुसार के दरबार में कौन राजदूत था?
(a) मेगास्थनीज
(b) मैकियावेली
(c) डायमेकस
(d) एन्टिओकस प्रथम
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) पाँचवें शिलालेख से अशोक के भाइयों के अन्त:पुर की जानकारी मिलती है
(b) अशोक की औपचारिक राज्यारोहण में विलम्ब हुआ था
(c) अशोक बिंदुसार के समय तक्षशिला और उज्जैन का वायसराय था
(d) अशोक बिंदुसार का छोटा भाई था
Answer- d 
Q. मौर्य साम्राज्य का पश्चिमी भारत में प्रमुख बंदरगाह था-
(a) कावेरीपट्टन
(b) ताम्र लिप्ति
(c) मुम्बई
(d) भारुकच्छ
Answer- d 
Q. निम्नांकित में से कौन-सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी’ लिपि में है?
(a) गिरनार
(b) कालसी
(c) शाहबाजगढ़ी
(d) मेरठ
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से किस एक में चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा मगध का राजसिंहासन प्राप्त करने की कथा दी गई थी?
(a) गाथा सप्तशती
(b) बृहत्कथा
(c) मुद्राराक्षस
(d) वासवदत्ता
Answer- c
Q. मेगास्थनीज द्वारा उल्लिखित पद टाइम “डायोनिसस” किसे निर्दिष्ट करता है?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) इन्द्र
(d) ब्रह्मा
Answer- b
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(अधिकारी) (मौर्य राजतंत्र में कर्तव्य)
A. समाहर्ता 1. कोषाध्यक्ष और भंडाराध्यक्ष
B. सन्निधाता 2. संग्राहक
C. नागरक 3. नगर मजिस्ट्रेट
D. अक्षपाटलिक 4. केंद्रीय लेखाधिकारी
कूट:
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-4, B-1, C-3, D-2
Answer- b 
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(अशोक के शिलालेख) (प्रमुख विषय)
A. शिलालेख II 1. रूढ़ीवादी अनुष्ठानों की प्रथा की भर्त्सना करता है
B. शिलालेख V 2. धर्म यात्रा की पद्धति का आरंभ करता है
C. शिलालेख VIII 3. धर्म-महामात्र संस्था की व्याख्या करता है
D. शिलालेख IX 4. पुरुषों तथा पशुओं के कल्याण हेतु किए गए कुछ उपाय
कूट:
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-1, B-3, C-2, D-4
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Answer- a 
Q. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
निम्नलिखित में से कौन से अभिलेखों में अकाल से निपटने के उपायों का उल्लेख है?
1. शाहबाजगढ़ी अभिलेख
2. मास्की अभिलेख
3. सौहगौरा ताम्र-पत्र
4. महास्थान अभिलेख
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 3 और 4
Answer- c 

Q. अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटना से आया?
(a) तीसरी बौद्ध परिषद
(b) कलिंग युद्ध
(c) उसका बौद्ध धर्म को अपनाना
(d) सीलोन को उसका मिशनरी भेजना
Answer- b 
Q. अशोक द्वारा स्थापित सबसे सुरक्षित स्तम्भ है-
(a) साँची का
(b) लौरिया-नंदनगढ़ का
(c) सारनाथ का
(d) कौशाम्बी का
Answer- b 
Q. पत्थर पर प्राचीनतम शिलालेख किस भाषा में थे?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) प्राकृत
(d) ब्राह्मी
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन स्रोत मौर्यों के नगर प्रशासन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करता है?
(a) मेगास्थनीज का इण्डिका
(b) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(c) विशाखदत्त का मुद्राराक्षस
(d) अशोक का अभिलेख
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक सीरिया जैसे पश्चिम में दूर के देशों के साथ राजनय सम्बन्ध रखते थे?
(a) गुप्त
(b) मौर्य
(c) पल्लव
(d) चोल
Answer- b 
Q.  बराबर पर्वत के क्षेत्र में अशोक के दानों से लाभान्वित होने वाले कौन थे?
(a) आजीवक
(b) बौद्ध
(c) श्वेताम्बर जैन
(d) दिगम्बर जैन
Answer- a
Q. यूनानी रोमन साहित्य के “सैन्ड्रोकोट्टस’ का समीकरण किसने चंद्रगुप्त मौर्य से किया?
(a) अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) डी. आर. भंडारकर
(c) आर. पी. चंदा
(d) विलियम जोन्स
Answer- d
Q. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में अशोक ने अपनी प्रसिद्ध घोषणा की, ‘सभी मनुष्य मेरी प्रजा (संताने) हैं?
(a) स्तम्भ लेख VII
(b) लघुशिला लेख (अहरौरा)
(c) लुम्बिनी स्तम्भ लेख
(d) पृथक कलिंग शिलालेख I
Answer- d
Q. मौर्य-प्रशासन में राजस्व संग्रह का अधिकारी था-
(a) प्रदेष्टा
(b) सन्निधातृ
(c) युक्त
(d) समाहर्ता
Answer- d
Q. मौर्य काल में व्यापार नियंत्रण के संबंध में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) वस्तुओं पर 1/10 शुल्क निश्चित था
(b) व्यापारीक प्रक्रिया एवं लाभांश पर राज्य का नियंत्रण था
(c) वस्तुओं के विक्रय पर राज्य की कड़ी निगरानी रहती थी
(d) राज्य स्वंय कुछ कारीगरों को सीधे नियुक्त करता था
Answer- b
Q. निम्नलिखित में से किसने मेगास्थनीज की ‘इंडिका’ को संदर्भित नहीं किया है?
(a) स्ट्रैबो
(b) प्लिनी
(c) डायोडोरस
(d) एरिअन
Answer- b 
Q. अशोक के राज्यारोहण के किस वर्ष में कलिंग युद्ध हुआ?
(a) पंचम
(b) प्रथम
(c) अष्टम
(d) त्रयोदश
Answer- c
Q. ‘रूपदर्शक’ शब्द किसके लिये प्रयुक्त हुआ है?
(a) रनिवास का निरीक्षक
(b) गणिकाओं का निरीक्षक
(c) सिक्कों की गुणवत्ता का निरीक्षक
(d) लोक-नर्तकों का निरीक्षक
Answer- c 
Q. 303 ई.पू. में चंद्रगुप्त और सेल्यूकस के बीच हुई संधि के संदर्भ में कौन-सा वक्तव्य विवादास्पद है?
(a) चंद्रगुप्त ने 500 हाथी सेल्यूकस को उपहारस्वरूप दिए
(b) सेल्यूकस ने अपना बड़ा क्षेत्र चंद्रगुप्त को समर्पित किया
(c) मेगास्थनीज के रूप में एक यूनानी राजदूत मौर्य दरबार में भेजा भेजा गया
(d) सेल्यूकस ने अपनी पुत्री का विवाह चंद्रगुप्त से किया
Answer- d
Q. मौर्यकाल में भूमिकर, जो कि आय का मुख्य स्रोत था, किस अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाता था?
(a) शुक्लाध्यक्ष
(b) अग्रोनोमाई
(c) सीताध्यक्ष
(d) अक्राध्यक्ष
Answer- c
Q. मौर्यकाल में शिक्षा ग्रहण करने का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था-
(a) उज्जैन
(b) तक्षशिला
(c) नालंदा
(d) वल्लभी
Answer- b 
Q. अशोक के अभिलेखों को सफलतापूर्वक सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
(a) दयाराम साहनी
(b) चार्ल्स विल्किन्स
(c) राखाल दास बनर्जी
(d) जेम्स प्रिंसेप
Answer- d
Q. निम्नलिखित में से अशोक के किस एक अभिलेख में कलिंग युद्ध का उल्लेख है?
(a) स्तंभ लेख VII
(b) स्तंभ लेख I
(c) शिलालेख XI
(d) शिलालेख XIII
Answer- d
Q. मौर्य शासनकाल में पिंडकर एक कर था-
(a) सिंचाई पर लगने वाला
(b) श्रम के रूप में दिया जाने वाला
(c) गैर-कृषि उत्पाद पर लगने वाला
(d) एक ग्राम से संयुक्त रूप से संग्रहित
Answer- d
Q. चंद्रगुप्त मौर्य का प्रसिद्ध गुरु चाणक्य निम्नलिखित में से किस विद्या केंद्र से संबंधित था?
(a) तक्षशिला
(b) नालंदा
(c) विक्रमशिला
(d) वैशाली
Answer- a 
Q. वह स्थान, जहाँ प्राक् अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है-
(a) अनुराधापुर
(b) नागार्जुनी कोंडा
(c) ब्रह्मगिरी
(d) मास्की
Answer- a 
Q. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किया था-
(a) अशोक ने
(b) हर्षवर्धन ने
(c) गौतम बुद्ध ने
(d) कनिष्क ने
Answer- a
Q. प्रारंभिक ऐतिहासिक काल का नगरीय स्थल शिशुपालगढ़ कहाँ स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) पंजाब
Answer- b 
Q. नन्दों का उल्लेख करने वाला प्राचीनतम अभिलेखीय प्रमाण कौन-सा है?
(a) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
(b) अशोक का निगालीसागर स्तम्भ अभिलेख
(c) हेलियोडोरस का गरुड़ स्तम्भ लेख
(d) गौतमी बालश्री का नासिक गुहालेख
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रोत चंद्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य में गुजरात के सम्मिलित होने की प्रमाणिक सूचना प्रदान करता है?
(a) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(b) अशोक के शिलालेखों का गिरनार संस्करण
(c) मुद्राराक्षस
(d) देवी-चंद्रगुप्तम
Answer- a
Q. चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन एक समिति द्वारा संचालित था, जिसके सदस्यों की संख्या थी-
(a) 30
(b) 20
(c) 40
(d) 50
Answer- a
Q. निम्न में से किस अभिलेख में भारतवर्ष का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है?
(a) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद स्तम्भ अभिलेख
(b) अशोक का तेरहवाँ शिलालेख
(c) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
(d) स्कन्दगुप्त का भीतरी अभिलेख
Answer- c
Q. मौर्यकालीन प्रशासकीय केंद्र समापा का समीकरण किससे किया जा सकता है?
(a) धौली
(b) ब्रह्मगिरी
(c) गिरनार
(d) जौगढ़
Answer- d 
Q. अशोक का समकालीन सिंहल नरेश कौन था?
(a) पकंडुक
(b) अभय
(c) तिस्स
(d) मुटसीव
Answer- c 
Q. शाक्यमुनि बुद्ध के जन्म स्थल का उल्लेख करने वाला प्राचीनतम अभिलेखित साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुआ है?
(a) श्रावस्ती
(b) सारनाथ
(c) कौशाम्बी
(d) रुम्मिनदेई
Answer- d
Q. निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ स्तूप मानते हैं?
(a) भरहुत
(b) अमरावती
(c) साँची
(d) सारनाथ
Answer- c 
Q. अशोक का रुम्मिनदेई स्तम्भ सम्बन्धित है-
(a) बुद्ध के ज्ञान-प्राप्ति से
(b) बुद्ध के जन्म से
(c) बुद्ध के प्रथम उपदेश से
(d) बुद्ध के शरीर-त्याग से
Answer- b 
Q. ब्राह्मी लिपि को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
(a) ए. एच. दानी
(b) ए. कनिंघम
(c) ब्यूलर
(d) जेम्स प्रिंसेप
Answer- d 
Q. ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्वाचन किस पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया?
(a) मुहरों पर
(b) पत्थर की पट्टियों पर
(c) स्तंभों पर
(d) सिक्कों पर
Answer- c 
Q. सार्थवाह किसे कहते थे?
(a) व्यापारियों के काफिले को
(b) दलालों को
(c) महाजनों को
(d) तीर्थ यात्रियों को
Answer- a 
Q. बुलन्दीबाग प्राचीन स्थान था-
(a) पाटलिपुत्र का
(b) कपिलवस्तु का
(c) श्रावस्ती का
(d) वैशाली का
Answer- a
Q. कालसी प्रसिद्ध है-
(a) फारसी सिक्कों के कारण
(b) बौद्ध चैत्यों हेतु
(c) अशोक के शिलालेख के कारण
(d) गुप्तकालीन मंदिरों हेतु
Answer- c 
Q. मौर्यन मंत्रिपरिषद में निम्न में से कौन राजस्व इकट्ठा करने से संबंधित था?
(a) व्यभारिका
(b) समाहर्ता
(c) अन्नपाल
(d) प्रदेष्टा
Answer- b 
Q. अशोक के निम्न शिलालेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है?
(a) शिलालेख XII
(b) शिलालेख XIII
(c) स्तम्भलेख VII
(d) भब्रु लघु शिलालेख
Answer- a 
Q. मौर्य समाज का विभाजन सात वर्गों में विशेष तौर पर उल्लिखित है-
(a) अशोक के शिलालेख में
(b) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
(c) पुराणों में
(d) मेगास्थनीज की इंडिका में
Answer- d
Q. निम्न में से किसने ‘सैन्ड्रोकोट्टस’ (चंद्रगुप्त मौर्य) और सिकंदर महान की भेंट का उल्लेख किया है?
(a) जस्टिन
(b) प्लीनी
(c) स्ट्रैबो
(d) मेगास्थनीज
Answer- a 
Q. गुजर्रा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहाँ स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश के दतिया जिले में
(b) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में
(c) राजस्थान के जयपुर जिले में
(d) बिहार के चंपारण जिले में
Answer- a 
Q. सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था-
(a) अशोक ने
(b) हर्षवर्धन ने
(c) गौतम बुद्ध ने
(d) कनिष्क ने
Answer- a 
Q. सेल्यूकस, जिसको अलेक्जेंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था?
(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(c) बिन्दुसार
(d) चंद्रगुप्त
Answer- d

Q. निम्न पुस्तक में मौर्यकाल में पाटलिपुत्र प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है-
(a) इंडिका
(b) अर्थशास्त्र
(c) महाभाष्य
(d) अमरकोश
Answer- a 
Q. अशोक के अभिलेखों की रचना में कितनी लिपियों का प्रयोग किया गया?
(a) दो
(d) एक
(c) तीन
(d) चार
Answer- d 
Q. निम्नलिखित किस विषय पर कौटिल्य के अर्थशास्त्र में न्यूनतम जानकारी मिलती है?
(a) व्यापार मार्ग
(b) गुप्तचर व्यवस्था
(c) कृषि पद्धति
(d) राजस्व प्रबंधन
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से कहाँ ‘अशोक’ का नाम प्राप्त होता है?
(a) समुद्रगुप्त का इलाहाबाद स्तम्भलेख
(b) अशोक का निट्टूर अभिलेख (नेत्तुर अभिलेख)
(c) अयोध्या अभिलेख
(d) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
Answer- b
Q. श्रवणबेलगोला का संबंध है-
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) विष्णुगुप्त
(d) दशरथ
Answer- b 
Q. यूनानी लेखकों ने किस मौर्य शासक को ‘अमित्रघात’ की संज्ञा दी?
(a) बिंदुसार
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) दशरथ
Answer- a 
Q. मौर्य युग में अवन्तिपथ था-
(a) दक्षिणी प्रांत
(b) उत्तरी प्रांत
(c) पश्चिमी प्रांत
(d) पूर्वी प्रांत
Answer- c
Q. मौर्य काल में ‘भाग’ था-
(a) भूमि कर
(b) गृह कर
(c) जलकर
(d) हिरण्य
Answer- a 
Q. ”मौर्य साम्राज्य के पतन के लिए ब्राह्मण प्रतिक्रियावाद उत्तरदायी था” किसने कहा?
(a) यू. एन. घोषाल
(b) हरप्रसाद शास्त्री
(c) डी. डी. कौशांबी
(d) रोमिला थापर
Answer- b
Q. अर्थशास्त्र में कितने तीर्थों (पदाधिकारी) का उल्लेख है?
(a) 17
(b) 16
(c) 18
(d) 19
Answer- c
Q.  निम्नलिखित में से कौन मौर्य शासक जैन था?
(a) सम्प्रति
(b) कुणाल
(c) दशरथ
(d) जालौक
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में चंद्रगुप्त मौर्य को “वृषल” कहा गया है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) मुद्राराक्षस
(c) इंडिका
(d) महावंश
Answer- b
Q. यूनानी राजदूत डाइमेकस किसके शासनकाल में भारत आया?
(a) बिन्दुसार
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) बृहद्रथ
Answer- a 
Q. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षत्रियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है|
(a) शिलालेख II
(b) शिलालेख I
(c) शिलालेख XII
(d) शिलालेख XIII
Answer- d 
Q. निम्न में किसे रानी अभिलेख कहा जाता है?
(a) तीसरा लघु स्तंभ लेख
(b) पाँचवा वृहत स्तंभ लेख
(c) पहला लघु स्तंभ लेख
(d) दूसरा वृहद् स्तंभ लेख
Answer- a 

Q. कौटिल्य अर्थशास्त्र कितने अधिकरणों में विभाजित है?
(a) 12
(b) 11
(c) 14
(d) 15
Answer- d 
Q. सैन्ड्रोकोट्टस से चंद्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की?
(a) वी. स्मिथ
(b) विलियम जोन्स
(c) आर. के. मुखर्जी
(d) डी. आर. भंडारकर
Answer- b
Q. अंतिम मौर्य सम्राट था?
(a) अवन्ति वर्मा
(b) जालौक
(c) नंदी वर्धन
(d) वृहद्रथ
Answer- d 
Q. वह यूनानी शासक जिसको चंद्रगुप्त मौर्य ने पराजित किया था कहाँ से शासन कर रहा था?
(a) सीरिया
(b) मिस्र
(c) मकदूनिया
(d) एथेंस
Answer- a
Q. पाटलिपुत्र के अशोकाराम विहार में आयोजित तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की?
(a) रैवत स्थविर
(b) महाकश्यप
(c) मोगलिपुत्त तिस्स
(d) वसुमित्र
Answer- c
Q. कथन (A): मौर्य साम्राज्य का पतन अशोक के बाद प्रारंभ हो गया
कारण (R): अशोक ने धम्म-विजय की नीति का अनुसरण किया और अपनी सेना विघटित कर दी|
उपरोक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(b) A तथा R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से किसने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम पहल की?
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) रुद्रदामन
(d) स्कंदगुप्
Answer- b 
Q. मेगास्थनीज के अनुसार पाटलिपुत्र का नगर एक समिति द्वारा शासित था | इस समिति में कितने सदस्य थे?
(a) 15
(b) 10
(c) 30
(d) 40
Answer- c 
Q. चंद्रगुप्त मौर्य का गुरु था-
(a) अश्वघोष
(b) भद्रबाहु
(c) मोग्गलिपुत्ततिस्स
(d) कल्यायन
Answer- b 
Q.  ब्राह्मी लिपि को पढ़ने की विधि किसने खोज निकाली थी?
(a) जेम्स प्रिंसेप
(b) जॉन एफ. फ्लीट
(c) अलेक्जेंडर कनिंघम
(d) जॉन मार्शल
Answer- a
Q.  अशोक के अधीन मौर्य राजतंत्र का सबसे सही वर्णन निम्नलिखित में से कौन-सा होगा?
(a) प्रबुद्ध स्वेच्छाचारी शासन
(b) केंद्रीकृत एकाधिपत्य
(c) प्राच्य स्वेच्छाचारी शासन
(d) निर्देशित लोकतंत्र
Answer- b
Q. चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
(a) चाणक्य
(b) अजय
(d) विष्णुगुप्त
(d) देवगुप्त
Answer- c 
Q. चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन एक समिति द्वारा संचालित था, जिसके सदस्यों की संख्या थी-
(a) 30
(b) 20
(c) 40
(d) 50
Answer- a 
Q. बिंदुसार के दरबार में सीरिया के शासक एन्तियोकस प्रथम के राजदूत के रूप में मेगस्थनीज के स्थान पर कौन आया?
(a) एरियन
(b) डायोडोरस
(c) डायोनिसियस
(d) डायमेकस
Answer- d 
Q. ‘देवानांप्रिय’ की उपाधि धारण की थी-
1. अशोक ने
2. दशरथ ने
3. संप्रति ने
4. बृहद्रथ ने
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:-
(a) 1 एवं 2
(b) केवल 1
(c) 1 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer- a
Q. किस शिलालेख में अशोक ने ‘अल्प व्यय तथा अल्प संग्रह’ को धम्म का अंग माना है?
(a) चौथे
(b) तीसरे
(c) पाँचवें
(d) सातवें
Answer- d 
Q. टालेमी फिलाडेल्फस, जिसके साथ अशोक के राजनय सम्बन्ध थे, कहाँ का शासक था?
(a) मिस्त्र
(b) साइरीन
(c) मकदूनिया
(d) सीरिया
Answer- a 
Q. मकदूनिया में अशोक का समकालीन राजा कौन था?
(a) एण्टिगोन गोनटास
(b) एण्टिओकस II
(c) मगस
(d) टॉलेमी II
Answer- a
Q. अशोक का निम्नलिखित में से कौन सा एक अभिलेख कनक मुनि बुद्ध के अस्तित्व को प्रमाणित करता है?
(a) निगाली सागर स्तम्भ अभिलेख
(b) रुम्मिनदेई स्तम्भ अभिलेख
(c) सासाराम लघु शिलालेख
(d) अहरौरा लघु शिलालेख
Answer- a 
Q. अपने साम्राज्य के उत्तरी-पश्चिमी भाग में उत्कीर्ण राजाज्ञाओं के लिए अशोक ने किस लिपि अथवा किन लिपियों का प्रयोग किया था?
(a) खरोष्ठी एवं अरमाइक
(b) केवल खरोष्ठी
(c) अरमाइक एवं ग्रीक
(d) अरमाइक, ग्रीक एवं खरोष्ठी
Answer- d 
Q. मौर्यकाल में दंडविधान थे-
(a) अत्यंत नरम
(b) काफी कठोर
(c) काफी लचीला
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer- b
Q. मौर्यकाल में तक्षशिला के प्रसिद्ध शिक्षा केंद्र के द्वार किन वर्णों के लिए खुले थे?
(a) ब्राह्मणों और क्षत्रियों के लिए
(b) केवल ब्राह्मणों के लिए
(c) ब्राह्मणों और वैश्यों के लिए
(d) ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों के लिए
Answer- d
Q. निम्नलिखित में से किस एक इतिहासकार के अनुसार शिलालेखों में अशोक ने जिस धर्म का प्रतिपादन किया है, वह वस्तुत: राजधर्म था?
(a) वी. ए. स्मिथ
(b) फ्लीट
(c) आर. सी. मजूमदार
(d) राधाकुमुद मुखर्जी
Answer- b
Q. निम्नलिखित अभिलेखों में से किस लेख में “अशोक” नाम उल्लिखित है?
(a) तेरहवां शिलालेख
(b) भाब्रू अभिलेख
(c) रुम्मिनदेई स्तम्भ लेख
(d) मास्की का लघु शिलालेख
Answer- d 
Q. अर्थशास्त्र के अनुसार निम्नलिखित में से किस अधिकारी को राजस्व एकत्र करने का उत्तरदायित्व दिया गया?
(a) संस्थाध्यक्ष
(b) सीताध्यक्ष
(c) समाहर्ता
(d) सन्निधाता
Answer- c 
Q. अशोक के धम्म के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(a) मृत्युदंड समाप्त कर दिया गया
(b) अहिंसा पर बल दिया गया
(c) ब्राह्मणों को दान देने पर जोर दिया गया
(d) स्वामी एवं अनुचर के संबंधों को लेकर चिंता व्यक्त की गई
Answer- a
Q. मौर्यों के काल तक गंगा मुहाने का कौन-सा मुख्य बंदरगाह हो गया था?
(a) भृगुकच्छ
(b) सोपारा
(c) पाटल
(d) ताम्रलिप्ति
Answer- d 
Q. ईस्वी सन् के पूर्व की कुछ शताब्दियों में निम्नलिखित में से किन शासकों ने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था की ओर ध्यान दिया?
1. महापद्म नंद
2. चंद्रगुप्त मौर्य
3. अशोक
4. रुद्रदामन
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) 2, 3
(b) 1, 2
(c) 3, 4
(d) 2, 3, 4
Answer- a 
Q. चंद्रगुप्त मौर्य के बाद मौर्य सिंहसन पर निम्नलिखित में से कौन बैठा था?
(a) बिंबिसार
(b) अशोक
(c) बिंदुसार
(d) विष्णुगुप्त
Answer- c
Q. कौटिल्य/चाणक्य किसका प्रधानमंत्री था?
(a) चंद्रगुप्त II
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) अजातशत्रु
Answer- b 
Q.  मौर्य साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(a) बिंदुसार
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) बिंबिसार
Answer- b 
Q. मौर्य साम्राज्य में प्रचलित मुद्रा का नाम क्या था?
(a) पण
(b) तोल
(c) काकणी
(d) दीनार
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से अशोक का उत्तराधिकारी कौन था?
(a) कुणाल
(b) बिंदुसार
(c) राहुल
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- a 
Q. मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) ऋग्वेद
(b) अर्थशास्त्र
(c) पुराण
(d) इंडिका
Answer- d
Q. कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार राजा की ओर से सिक्के ढलवाने वाले अधिकारी की संज्ञा थी-
(a) पौतवाध्यक्ष
(b) लक्षणाध्यक्ष
(c) रूपदर्शक
(d) संगृहीता
Answer- b
Q. निम्नलिखित राजाओं में से किसने संघभेद करने वाले बौद्ध भिक्षु एवं भिक्षुणियों के लिए कठोर दंड का विधान किया था?
(a) पुष्यमित्र
(b) अशोक
(c) हर्ष
(d) शशांक
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से किस स्रोत/स्रोतों से विदित होता है कि कलिंग में अशोक ने घमासान युद्ध किया?
1. अशोक का पृथक कलिंग शिलालेख
2. अशोक का तेरहवां शिलालेख
3. दीपवंश
4. दिव्यावदान
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer- a 
Q. अशोक के निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है?
(a) द्वितीय मुख्य शिलालेख
(b) तृतीय मुख्य शिलालेख
(c) नवाँ मुख्य शिलालेख
(d) प्रथम स्तंभ अभिलेख
Answer- a 
Q. वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है-
(a) दिव्यवदान
(b) अर्थशास्त्र
(c) इंडिका
(d) अशोक के शिलालेख
Answer- c 
Q. मेगास्थनीज ने भारतीय समाज को कितने समूहों में विभाजित किया?
(a) सात
(b) चार
(c) आठ
(d) बारह
Answer- a 
Q. मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था-
(a) नालंदा
(b) वैशाली
(c) तक्षशिला
(d) उज्जैन
Answer- c 
Q. नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया?
(a) शुंग
(b) मौर्य
(c) गुप्त
(d) कुषाण
Answer-b 
Q. ‘अर्थशास्त्र के अनुसार ‘सीता’ भूमि का अभिप्राय है-
(a) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
(b) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
(c) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
(d) वनीय भूमि
Answer- c 
Q. कथन (A): मौर्यकालीन शासकों ने धार्मिक आधार पर भू-अनुदान नहीं दिया था|
कारण (R): भू-अनुदान के विरुद्ध कृषकों ने विद्रोह किया |
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए-
(a) A या R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(b) A या R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही व्याख्या है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer- c 
Q.  इलाहाबाद में अशोक स्तम्भ किस शासक के बारे में सूचना प्रदान करता है?
(a) चंद्रगुप्त प्रथम के
(b) चंद्रगुप्त मौर्य के
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय के
(d) समुद्रगुप्त के
Answer- d 
Q. निम्नलिखित में से किस अभिलेख में चंद्रगुप्त और अशोक दोनों का उल्लेख किया गया है?
(a) महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(b) गौतमीपुत्र सातकर्णि की नासिक प्रशस्ति
(c) अशोक का गिरनार अभिलेख
(d) स्कन्दगुप्त का जूनागढ़ अभिलेख
Answer- a 

Q. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसका नाम ‘देवनाम पियादशी’ भी था?
(a) मौर्य राजा अशोक
(b) मौर्य राजा चंद्रगुप्त मौर्य
(c) गौतम बुद्ध
(d) भगवान महावीर
Answer- a 
Q. राजतंत्र के बारे में निम्न में से किस ग्रंथ में विवेचन उपलब्ध है?
(a) धर्मशास्त्र
(b) न्यायशास्त्र
(c) अर्थशास्त्र
(d) नीतिशास्त्र
Answer- c 
Q. चंद्रगुप्त के शासन विस्तार में किसने मुख्य रूप से मदद की थी?
(a) शुद्धोधन
(b) उमागुप्त
(c) चाणक्य
(d) शूद्रक
Answer- c
Q. जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह है-
(a) शूद्रक
(b) भास
(c) विशाखदत्त
(d) अश्वघोष
Answer- c 
Q. ईसा पूर्व छठीं सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी-
(a) एथेन्स
(b) वैशाली
(c) स्पार्टा
(d) पाटलिपुत्र
Answer- b 
Q. अशोक के शिलालेखों में प्रयुक्त भाषा है-
(a) प्राकृत
(b) संस्कृत
(c) पाली
(d) हिंदी
Answer- c
Q. निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय की थी-
(a) चंद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) बिंदुसार
(d) कुणाल
Answer- a 
Q.  कौटिल्य प्रधानमंत्री थे-
(a)अशोक के
(b)चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के
(c)चंद्रगुप्त मौर्य के
(d)राजा जनक के
Answer- c
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
A. चंद्रगुप्त 1. प्रियदर्शी
B. बिन्दुसार 2. सेन्ड्रोकोट्टस
C. अशोक 3. अमित्रघात
D. चाणक्य 4. विष्णुगुप्त
कूट:
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-2, B-3, C-1, D-4
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Answer- c 
Q. अशोक के शासनकाल में कुमार कहाँ नियुक्त थे-
(a) तक्षशिला, उज्जयिनी एवं जूनागढ़
(b) तक्षशिला, तोसली एवं उज्जयिनी
(c) तक्षशिला, तोसली एवं सोपरा
(d) उज्जयिनी, मथुरा एवं येरागुडी
Answer- b 
Q. मौर्य समाज के सात वर्गों में विभाजित होने का उल्लेख निम्नलिखित में से किसमें मिलता है?
(a) पुराण
(b) अशोक के शिलालेख
(c) मेगास्थनीज की इण्डिका
(d) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
Answer- c 
Q. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में उल्लिखित ‘संस्था’ शब्द का सम्बन्ध है-
(a) गुप्तचर व्यवस्था से
(b) वित्तीय प्रशासन से
(c) न्याय प्रशासन से
(d) कर व्यवस्था से
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से अशोक के किस अभिलेख में पाँच यवन शासकों का उल्लेख मिलता है?
(a)द्वितीय शिलालेख
(b)तेरहवाँ शिलालेख
(c)सातवाँ शिलालेख
(d)प्रथम लघु शिलालेख
Answer- b 
Q.  अशोक के सारनाथ सिंह शीर्ष स्तम्भ के फलक पर प्रदर्शित पशुओं का सही क्रम क्या है?
(a) हाथी, वृष, सिंह, अश्व
(b) हाथी, अश्व, वृष, सिंह
(c) सिंह, वृष, अश्व, हाथी
(d) अश्व, सिंह, हाथी, वृष
Answer- d 
Q. अशोक के किस शिलालेख में चोल, पांड्य, केरलपुत्त और सतियपुत्त को पड़ोसी शक्तियों के रूप में उल्लेखित किया है?
(a) शिलालेख तेरहवाँ
(b) शिलालेख द्वितीय
(c) स्तम्भलेख सातवाँ
(d) लघु शिलालेख
Answer- a 
Q. ‘अदेवमातृक’ भूमि क्या थी?
(a) वह भूमि जिसमें बिना वर्षा के अच्छी खेती न हो सके
(b) वह भूमि जिसमें बिना वर्षा के अच्छी खेती हो सके
(c) बंजर भूमि
(d) कृषि कार्य के लिए अनुपयुक्त भूमि
Answer- b
Q. निम्नलिखित में से प्राचीनतम राजवंश कौन-सा है?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) कुषाण
(d) कण्व
Answer- a

Q. वह शासक कौन था जिसने राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने बड़े भाई सुसीम की हत्या की थी?
(a) अशोक
(b) अजातशत्रु
(c) कनिष्क
(d) सिमुक
Answer- a
Q. निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
(a) आई-त्सिंग
(b) मेगास्थनीज
(c) फाह्यान
(d) ह्येनसांग
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में सम्राट अशोक की वह पत्नी कौन थी जिसने उसको प्रभावित किया था?
(a) चंडालिका
(b) चारुलता
(c) गौतमी
(d) कारुवाकी
Answer- d 
Q. निम्नलिखित में से किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का आगमन हुआ था?
(a) समुद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त
(d) हर्षवर्धन
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से किसके द्वारा तृतीय बौद्ध परिषद को संरक्षण प्रदान किया गया था?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) महाकश्यप उपालि
(d) सबाकरनी
Answer- b 
Q. प्राचीन भारत का वह प्रसिद्ध शासक जिसने अपने जीवन के अंतिम दिनों में जैन धर्म को अपनाया था-
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) समुद्रगुप्त
(d) बिंदुसार
Answer- a 
Q. अशोक के शासनकाल में बौद्ध-सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) मगध
(c) समस्तीपुर
(d) राजगृह
Answer- a
Q. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
(a) राजनीतिक नीतियाँ
(b) आर्थिक जीवन
(c) धार्मिक जीवन
(d) सामाजिक जीवन
Answer- a 
Q. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था-
(a) हर्ष द्वारा
(b) कनिष्क द्वारा
(c) चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा
(d) समुद्रगुप्त द्वारा
Answer- c
Q. कौटिल्य महामंत्री थे सम्राट-
(a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के
(b) चंद्रगुप्त मौर्य के
(c) अशोक के
(d) राजा जनक के
Answer- b 
Q. जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, जिस प्रथम शासक ने गिरनार क्षेत्र में एक झील का निर्माण करवाया, वह था-
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) रुद्रदामन
(d) स्कंदगुप्त
Answer- b 
Q. विशाखदत्त के प्राचीन भारतीय नाटक मुद्राराक्षस की विषय वस्तु है-
(a) एक आर्य राजकुमार और एक कबीले की महिला की प्रेम कथा के बारे में
(b) प्राचीन हिंदू अनुश्रुति के देवताओं और राक्षसों के बीच संघर्ष के बारे में
(c) दो आर्य कबीलों के बीच सत्ता के संघर्ष की कथा के बारे में
(d) चंद्रगुप्त मौर्य के समय में राज दरबार की दुरभिसन्धियों के बारे में
Answer- d
Q. कथन (A): अशोक ने कलिंग को मौर्य साम्राज्य में जोड़ लिया था|
कारण (R) : कलिंग दक्षिण भारत को आने वाले स्थलीय एवं समुद्री मार्गों को नियंत्रित करता था|
कूट:
(a) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer- b 
Q. द्रोण एक माप था-
(a) अनाज के लिए
(b) तरल वस्तुओं के लिए
(c) कीमती धातुओं के लिए
(d) ऊंचाई के लिए
Answer- a
Q. चंद्रगुप्त मौर्य के समय सौराष्ट्र का राज्यपाल कौन था?
(a) अशोक
(b) बिंदुसार
(c) वैश्य पुष्यगुप्त
(d) यवनराज तुषाष्फ
Answer- c
Q. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरूपता से किस प्राकृत का प्रयोग किया है?
(a) अर्धमागधी
(b) शौरसेनी
(c) मागधी
(d) अंगिका
Answer- a 
Q. बिंदुसार के शासनकाल में तक्षशिला में हुए विद्रोह के समय अशोक किस प्रदेश का राज्यपाल था-
(a) ताम्रलिप्ति
(b) तक्षशिला
(c) कौशल
(d) अवंति
Answer- d 
Q. मौर्य प्रशासन में राजस्व व्यवस्था की देख-रेख करने वाले अधिकारी की संज्ञा थी-
(a) समाहर्ता
(b) सन्निधाता
(c) कुप्याध्यक्ष
(d) पण्याध्यक्ष
Answer- a 
Q. मध्य प्रदेश में वह कौन-सा स्थान है जहाँ अशोक के अभिलेख में उनके नाम का उल्लेख है?
(a) गुजर्रा
(b) रूपनाथ
(c) साँची
(d) सारनाथ
Answer- a 

Q. नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया?
(a) मौर्य
(b) शुंग
(c) गुप्त
(d) कुषाण
Answer- a 
Q. बिंदुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहां भेजा था?
(a) स्वर्णगिरि
(b) तक्षशिला
(c) उज्जैन
(d) वैशाली
Answer- b 
Q. राजा खारवेल का नाम जुड़ा है-
(a) जूनागढ स्तंभ लेख के साथ
(b) गिरनार स्तंभ लेख के साथ
(c) हाथीगुम्फा लेख के साथ
(d) सारनाथ ले के साथ
Answer- c
Q. आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीन रूप है-
(a) ब्राह्मी
(b) खरोष्ठी
(c) देवप्रिय
(d) पालि
Answer- a 
Q.  तीर्थयात्रा के समय सम्राट अशोक निम्नलिखित स्थानों पर गए |उन्होंने किस मार्ग से अनुगमन किया?
1. गया
2. कपिलवस्तु
3. कुशीनगर
4. लुम्बिनी
5. सारनाथ
6. श्रावस्ती
कूट:
(a) 1, 3, 4, 2, 5 तथा 6
(b) 1, 2, 3, 4, 5 तथा 6
(c) 4, 5, 6, 3, 2 तथा 1
(d) 4, 2, 1, 5, 6 तथा 3
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रंथ उल्लेख करता है कि अशोक श्रीनगर कश्मीर का संस्थापक था?
(a) महावंश
(b) दिव्यावदान
(c) दीपवंश
(d) रजतरंगिणी
Answer- d
Q. अशोक का द्वादश शिलालेख क्या आदर्श प्रस्तुत करता है?
(a) सभी संप्रदायों के सार की वृद्धि का
(b) धार्मिक उदारता का
(c) (b) तथा (a) दोनों का
(d) उपरोक्त में से किसी का नहीं
Answer- c 
Q. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आया था?
(a) हर्षवर्धन
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) हेमू
Answer- c 
Q. निम्नलिखित प्राचीन भारतीय अभिलेखों में से कौन-से एक में खाद्यान्न को देश में संकटकाल में उपयोग हेतु सुरक्षित रखने के बारे में प्राचीनतम शाही आदेश है?
(a) अशोक का रुम्मिनदेई स्तम्भ-लेख
(b) सोहगौरा ताम्रपत्र
(c) प्रयाग प्रशस्ति
(d) चंद्र का महरौली स्तम्भ शिलालेख
Answer- b 
Q. अशोक के जो प्रमुख शिलालेख संगम राज्य के विषय में हमें बताते हैं, उनमें सम्मिलित है-
(a) पहला और ग्यारहवाँ शिलालेख
(b) पहला और दसवाँ शिलालेख
(c) दूसरा और तेरहवाँ शिलालेख
(d) दूसरा और चौदहवाँ शिलालेख
Answer- c 
Q. कथन (A): अशोक के राज्यादेशों के अनुसार धार्मिक निष्ठा की अपेक्षा जनता के मध्य सामाजिक समरसता अधिक महत्वपूर्ण थी|
कारण(R): उसने धर्म संवर्द्धन के स्थान पर समदृष्टि के विचारों का प्रसार किया|
(a) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A की सही स्पष्टीकरण है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer- b 
Q. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई?
(a) अशोक महान
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क
Answer- b 
Q. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में निम्नोक्त में से किस अधिकारी को कर वसूलने का कार्य सौंपा गया था
(a) सन्निधाता
(b) समाहर्ता
(c) प्रतिवेदक
(d) ब्रजभूमिक
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में कौन कलिंग में मौर्य प्रशासन का एक अधिष्ठान था?
(a) गिरनार
(b) चंपा
(c) सुवर्णागिरी
(d) तोसली
Answer- d
Q. अशोक के स्तम्भ अभिलेख लिखे हैं-
(a) ब्राह्मी एवं खरोष्ठी में
(b) केवल ब्राह्मी में
(c) ब्राह्मी, खरोष्ठी एवं अरामाइक में
(d) ब्राह्मी, खरोष्ठी, अरामाइक एवं ग्रीक में
Answer- b 
Q. पौतवाध्यक्ष का कार्य किसका निरीक्षण करना था?
(a) सिक्कों को ढालना
(b) नौका
(c) राजकीय रंधनशाला
(d) माप-तौल
Answer- d 
Q. बिंदुसार की राज्यसभा में आने वाला सरिया का राजदूत कौन था?
(a) डाइमेकस
(b) एथीनीयस
(c) डायोनीसस
(d) हेगेसेन्डर
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से किस एक राज्यादेश में अशोक के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख मिलता है?
(a) रुम्मिनदेई
(b) कालसी
(c) विशिष्ट कलिंग राज्यादेश
(d) मास्की
Answer- d 
Q. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी?
(a) देवनागरी
(b) ब्राह्मी
(c) शारदा
(d) खरोष्ठी
Answer- d
Q. निम्नलिखित वक्तव्यों में कौन-सा एक वक्तव्य अशोक के प्रस्तर स्तम्भों के बारे में गलत है?
(a) यह अखण्ड है
(b) इन पर बढ़िया पॉलिश है
(c) स्तम्भों का शॉफ्ट शुण्डाकार
(d) ये स्थापत्य संरचना के भाग हैं
Answer- d
Q.  पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त महल मुख्यतः बना था-
(a) पत्थर का
(b) ईटों का
(c) लकड़ी का
(d) मिट्टी का
Answer- c 
Q. राजुक थे-
(a) मौर्य शासन में अधिकारी
(b) चोल राज्य के व्यापारी
(c) गुप्त साम्राज्य में सामंत वर्ग
(d) शक सेना में सैनिक
Answer- a 
Q. अभिलेख जिससे यह प्रमाणित होता है कि चंद्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था, है-
(a) अशोक का गिरनार अभिलेख
(b) कलिंग अभिलेख
(c) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(d) अशोक का सोपरा शिलालेख
Answer- c 
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
कथन A: फाह्यान ने उल्लेख किया है कि भारत का कोई भी सम्मानित व्यक्ति मांस नहीं खाता था
कारण R: अशोक का युग शाकाहार के विकास की दृष्टि से मील का पत्थर था
कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-
(a) A तथा R दोनों सही है परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण R नहीं है
(b) A तथा R दोनों सही है और A का सही स्पष्टीकरण R है
(c) A सही है परंतु R गलत है
(d) A गलत है परन्तु R सही है
Answer- a 
Q. प्राचीन भारत के निम्नलिखित ग्रंथों में से किसमें पति द्वारा परित्यक्त पत्नी के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति दी गई है?
(a) मानव धर्मशास्त्र
(b) कामसूत्र
(c) शुक्र नीतिसार
(d) अर्थशास्त्र
Answer- d 
Q. अफगानिस्तान में प्राप्त अशोक के सभी अभिलेख निम्नलिखित भाषा में हैं-
(a) अरामाइक एवं ग्रीक
(b) अरामाइक
(c) ग्रीक
(d) ब्राह्मी
Answer- a 
Q. सेल्यूकस निकेटर, जिससे चंद्रगुप्त ने अफगानिस्तान हासिल किया, किस स्थान का शासक था-
(a) मेक्डोनिया
(b) मिश्र और क्रेट
(c) सीरिया और बेबीलोन
(d) ग्रीस और थेरस
Answer- c 
Q. मौर्यकालीन सिक्के निम्न प्रकार के हैं-
(a) तांबे के ग्रीक सिक्के
(b) जस्ता के सिक्के
(c) कुट्टित स्वर्ण मुद्रा
(d) पंचमार्क सिक्के
Answer- d 
Q. पुस्तक में उल्लिखित अर्थशास्त्र के लेखक के नामों में कौटिल्य के अतिरिक्त अन्य नाम यह है-
(a) वराहमिहिर
(b) पतंजली
(c) चाणक्य
(d) विष्णुगुप्त
Answer- d 
Q. अशोक के पश्चात ‘देवानामप्रिय’ की उपाधि का प्रयोग किसने किया-
(a) तिस्स
(b) कुणाल
(c) सम्पदी
(d) दशरथ
Answer- d 
Q. अशोक का अपने शिलालेखों में सामान्यत: जिस नाम से उल्लेख हुआ है, वह है-
(a) धर्मदेव
(b) चक्रवर्ती
(c) धर्मकीर्ति
(d) प्रियदसी
Answer- d

Q. वह स्तम्भ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है-
(a) रुम्मिनदेई स्तम्भ
(b) मास्की का लघु स्तम्भ
(c) कीन स्तम्भ
(d) भाब्रू स्तम्भ
Answer- d 
Q. किस अभिलेख से यह साबित होता है कि चंद्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था?
(a)कलिंग अभिलेख
(b)अशोक का गिरनार अभिलेख
(c)रुद्रदमन का जूनागढ़ अभिलेख
(d)अशोक का सोपारा अभिलेख
Answer-c 
Q. अर्थशास्त्र के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही नहीं है-
(a) यह देश के उस समय के आर्थिक जीवन का वर्णन करता है
(b) यह राजा के कर्तव्यों को निर्दिष्ट करता है
(c) यह राजनीति के सिद्धांत स्थापित करता है
(d) यह वित्तीय सुधारों की आवश्यकता पर बल देता है
Answer- a 
Q. निम्नांकित में से किसकी तुलना मैकियावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है-
(a) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
(b) कालिदास का ‘मालविकाग्निमित्रम्’
(c) वात्स्यायन का ‘कामसूत्र’
(d) तिरुवल्लुवर का ‘तिरुक्कुरल’
Answer- a
Q. मौर्य काल में-
(a) दास प्रथा प्रचलित थी
(b) बहु विवाह को प्रोत्साहन नहीं दिया जाता था
(c) बहुदेव-पूजा पर रोक लगाई गई
(d) पशु हत्या पर रोक लगाई गई
Answer- d
Q. राजुक कौन थे?
(a) मौर्य शासन में अधिकारी
(b) चोल राज्य में व्यापारी
(c) गुप्त-साम्राज्य में सामंत वर्ग
(d) शक सेना में सैनिक
Answer- a 
Q. कालसी किसलिए प्रसिद्ध है?
(a)फारसी सिक्कों के लिए
(b)गुप्त कालीन मंदिरों के लिए
(c)अशोक के शिलालेख के लिए
(d)बौद्ध चैत्यों के लिए
Answer- c 
Q. कार्षापण किसलिए प्रयोग किया जाता था?
(a) सामान तौलने के लिए
(b) वस्तुयें खरीदने के लिए
(c) भूमि नापने के लिए
(d) नियम बनाने के लिए
Answer- b 
Q. अशोक के शासन में प्रतिवेदक क्या करते थे?
(a) घटनाओं की सूचना देते थे
(b) सेना का नेतृत्व करते थे
(c) धर्म प्रचार करते थे
(d) राजस्व वसूल करते थे
Answer- a 
Q. अशोक के शिलालेखों से हमें क्या जानकारी मिलती है ?
(a) उसकी प्रशासनिक नीति
(b) उसके साम्राज्य के विस्तार
(c) उसके धार्मिक विचार
(d) उपरोक्त सभी
Answer- d
Q. चंद्रगुप्त मौर्य के बारे में एक गलत कथन बतायें-
(a) उसके राज्य में काबुल शामिल था
(b) उसने यूनानियों को हराया
(c) उसने द्वितीय जैन-सम्मेलन बुलाया
(d) उपरोक्त कोई कथन गलत नहीं है
Answer- c 
Q. अशोक का समकालीन मिश्र का राजा कौन था?
(a) एण्टिओकस II
(b) एलेक्जेंडर
(c) मगा
(d) टॉलेमी II फिलाडेल्फस
Answer- d 
Q. निम्नलिखित में से किस अभिलेख से प्रमाणित होता है कि मौर्यों ने जल संसाधन विकास पर पर्याप्त ध्यान दिया था?
(a) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
(b) अशोक का रुम्मिनदेई स्तम्भ अभिलेख
(c) रुद्रदामन का गिरनार अभिलेख
(d) स्कन्दगुप्त का गिरनार का अभिलेख
Answer- c 
Q.  किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की-
(a) अकबर
(b) अशोक
(c) रंजीत सिंह
(d) शिवाजी
Answer- b 
Q. अशोक के शिलालेखों को सर्वप्रथम किसने पढ़ा था?
(a) रॉबर्ट सेबेल
(b) भूहलर
(c) जेम्स प्रिंसेप
(d) कॉड्रिगटन
Answer- c Q. चाणक्य का अन्य नाम था:
(a) विष्णुगुप्त
(b) भट्टस्वामी
(c) राजशेखर
(d) विशाखदत्त
Answer- a 
Q. मौर्य शासन-व्यवस्था में रूपदर्शक नामक अधिकारी था-
(a) गणिकाओं का अध्यक्ष
(b) चाँदी तथा अन्य धातुओं का परीक्षक
(c) रंगमंच का प्रबंधक
(d) सिक्कों का परीक्षक
Answer- d
Q. अशोक का समकालीन सीरिया का ग्रीक राजा, जिसका उसके अभिलेखों में उल्लेख मिलता है, था-
(a) टालेमी द्वितीय
(b) एण्टयोकस द्वितीय थियॉस
(c) एण्टीगोनस
(d) एलेक्जेंडर
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से किनका अशोक के अभिलेखों में उल्लेख हुआ है?
(a) चोल, सतियपुत्र, चेर एवं पांड्य
(b) चोल, चेर, पांड्य एवं पल्लव
(c) पांड्य, सतियपुत्र, आन्ध्र एवं चेर
(d) चोल, पांड्य, भोज एवं आन्ध्र
Answer- a 
Q. मौर्यकाल में दुर्भिक्ष काल में राहत कार्य के लिए कोष्ठगारों के अस्तित्व का प्रमाण निम्नांकित से ज्ञात हुआ है-
(a) स्तम्भ लेख II
(b) गिरनार का शिलालेख II
(c) सासाराम का लघु शिलालेख
(d) सोहगौरा पट्ट अभिलेख
Answer- d
Q. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें चंद्रगुप्त मौर्य और अशोक दोनों के नाम का उल्लेख है?
(a) मास्की लेख
(b) शाहबाजगढ़ी शिलालेख
(c) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(d) स्कन्दगुप्त का जूनागढ़ अभिलेख
Answer- c
Q.  “अशोक ने बौद्ध होते हुए भी हिंदू धर्म में आस्था नहीं छोड़ी” इसका प्रमाण है-
(a) मोक्ष में विश्वास
(b) तीर्थ यात्रा
(c) ‘देवानामपिय’ की उपाधि
(d) पशु चिकित्सालय खोले
Answer- c 
Q. बौद्ध कालीन ग्रंथों में बौद्ध काल में कितने महानगरों का उल्लेख है-
(a) 6
(b) 4
(c) 8
(d) 10
Answer- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अशोक के साम्राज्य का भाग नहीं था-
(a) कलिंग
(b) कामरूप
(c) कश्मीर
(d) कर्नाटक
Answer- b
Q. बिंदुसार काल में किस स्थान पर अमात्यों के विरुद्ध नागरिकों द्वारा सम्राट से शिकायत की गई-
(a) उज्जैन
(b) तक्षशिला
(c) पाटलिपुत्र
(d) वैशाली
Answer- b 
Q. अशोक के स्तम्भलेख के शीर्ष पर उत्कीर्ण मिलता है-
(a) सिंह, अश्व, गैंडा तथा बैल
(b) सिंह, अश्व, हाथी तथा बैल
(c) अश्व, गैंडा, हाथी तथा बैल
(d) सिंह, अश्व, गैंडा तथा हाथी
Answer- b 
Q. जैन ग्रंथों में उल्लिखित सम्प्रति की द्वितीय राजधानी किस नगर में मानी जाती है-
(a) उज्जैन
(b) पाटलिपुत्र
(c) विदिशा
(d) श्रावस्ती
Answer- a 
Q. अशोक के अभिलेखों में अनेक विदेशी राजाओं का उल्लेख है| उन राजाओं को उनके देश के आधार पर सुमेलित कीजिए-
राज्य राजा
1. सीरिया A. टालमी II
2. मिस्त्र B. अंतियोक
3. मेसोडोनिया C. एण्टीगोनस
4. कोरिन्थ D. अंतिकिन
(a) 1-D, 2-A, 3-B, 4-C
(b) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D
(c) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B
(d) 1-B, 2-A, 3-C, 4-D
Answer- d 
Q. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता-
(a) स्कंदगुप्त
(b) हर्ष
(c) विक्रमादित्य
(d) चंद्रगुप्त मौर्य
Answer- d 
Q. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था-
(a) अशोक
(b) बिंबिसार
(c) हर्षवर्धन
(d) पुष्यमित्र
Answer- a
Q. सोपारा कहाँ स्थित था-
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
Answer- b 
Q. मौर्य प्रशासन में सन्निघाता किससे संबंधित था-
(a) सेना का प्रधान होता था
(b) कोष की देखभाल करता था
(c) कर को प्राप्त करता था
(d)राजा के खजाने की देखरेख करता था
Answer- b 
Q. निम्न में से मौर्यकाल का मुख्यतः कौन-सा भूमिकर था-
(a) बलि
(b) भाग
(c) भक्ति
(d) उद्रंग
Answer- b 
Q. सूर्पारक बंदरगाह कहाँ स्थित था-
(a) कोरोमंडल
(b) चंपा
(c) अपरांत
(d) मालाबार
Answer- c 
Q. निम्न में कौन कनिष्क के समकालीन थे-
(a) अश्वघोष, नागार्जुन, वसुमित्र
(b) आर्यभट्ट, चरक, ब्रह्मगुप्त
(c) धन्वंतरी, शंकु, अमरसिंह
(d) ह्वेनसांग, वाणभट्ट, दिवाकर मिश्र
Answer- a 
Q. अशोक का नाम मिलता है-
(a) सोपारा अभिलेख में
(b) मास्की अभिलेख में
(c) कलिंग अभिलेख में
(d) सारनाथ अभिलेख में
Answer- b 
Q. अशोक के साम्राज्य के अंतर्गत कौन देश सम्मिलित था-
(a) सतियपुत्त
(b) केरल
(c) आंध्रप्रदेश
(d) कर्नाटक
Answer- d 
Q. भूमि छिद्र न्याय क्या है-
(a) भूमि को हस्तान्तरित कर देना
(b) भूमि को बेच देना
(c) भूमि को पट्टे पर देना
(d) भूमि को सबसे पहले जोतने वाले का अधिकार
Answer- d 
Q. मौर्य साम्राज्य के पतन का मुख्य कारण क्या था-
(a) सेना में कमी कर देना
(b) अशोक का धम्म
(c) अशोक के बाद के राजाओं का निर्बल होना
(d) केंद्रीय प्रशासन
Answer- c 
Q.  चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ बिताये-
(a) पाटलिपुत्र
(b) गिरिनार
(c) तक्षशिला
(d) श्रवणबेलगोला
Answer- d 
Q. अशोक कालीन अभिलेख किस भाषा में थे-
(a) ब्राह्मी, खरोष्ठी, यूनानी
(b) ब्राह्मी, खरोष्ठी
(c) ब्राह्मी,
(d) ब्राह्मी, आरमेईक, खरोष्ठी
Answer- d
Q. चाणक्य के अर्थशास्त्र के अनुसार सेना में किस वर्ण के लोग सम्मिलित होने चाहिए-
(a) क्षत्रिय और शूद्र
(b) क्षत्रिय
(c) क्षत्रिय, शूद्र और वैश्य
(d) क्षत्रिय, शूद्र, वैश्य और ब्राह्मण
Answer- d 
Q. अशोक के किन अभिलेखों से यह स्पष्ट होता है कि उसने अपने समकालीन शासकों के साथ मैत्री संबंध बनाये थे-
(a) शाहबाजगढ़ी अभिलेख से
(b) तेरहवें शिलालेख से
(c) सोपारा अभिलेख से
(d) ब्रह्मगिरि अभिलेख से
Answer- b
Q. अशोक के किस लेख में बौद्ध पुस्तकों का उल्लेख है-
(a) भाब्रू लेख
(b) कलिंग लेख
(c) धौली अभिलेख
(d) जौगढ़ अभिलेख
Answer- a 
Q. कौटिल्य के अनुसार निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है-
(a) राजा को शक्तिशाली सेना रखनी चाहिए
(b) राजा सर्वशक्तिशाली है
(c) राजा को अपनी सहायता के लिए मंत्री नहीं रखनी चाहिए
(d) जासूसी के लिए राजा को बहुतायत में जासूस रखने चाहिए
Answer- c 

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post