“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions on Satavahanas Dynasty (सातवाहन वंश)

(1) किस सातवाहन राजा ने स्वयं एक ब्राह्मण की उपाधि धारण की थी?
(a) शातकर्णी
(b) यज्ञश्री शातकर्णी
(c) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(d) वशिष्ठीपुत्र शातकर्णी
Answer- c 
(2) सातवाहन/आन्ध्र सातवाहन साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
(a) कान्हा
(b) सिमुक
(c) हल
(d) गोतमी पुत्र
Answer- b [SSC CGL 2016]
(3) निम्नलिखित शासकों में से किसके लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है?
(a) खारवेल
(b) पुष्यमित्र शुंग
(c) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(d) सुशर्मन
Answer- c
(4) सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था?
(a) शातकर्णी I
(b) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(c) सिमुक
(d) हाल
Answer- b 
(5) निम्नलिखित में से कौन-सा शासक वर्ण व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है?
(a) खारवेल
(b) पुष्यमित्र शुंग
(c) गौतमीपुत्र सातकर्णि
(d) वसुदेव
(e) समुद्रगुप्त
Answer- c 
(6) सातवाहनों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?
(a) सातवाहनों ने ब्राह्मण वंश का दावा किया और ब्राह्मणी वैदिक परंपरा का अनुसरण किया
(b) सातवाहनों का पुराणों के आंध्रों के साथ तादात्य समझा जाता है
(c) सातवाहन और शक दीर्घकालिक संघर्ष में लगे रहे
(d) वशिष्ठिपुत्र शातकर्णि ने शक शासक रुद्रदामन I को हराया
Answer- d [UPSC CAPF 2011]
(7) सातवाहन वंश का संस्थापक था-
(a) सिमुक
(b) सतकर्णी प्रथम
(c) सतकर्णी द्वितीय
(d) रूद्रदामन प्रथम
Answer- a 
(8) निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कथन (A): यज्ञ सातकर्णि ने अपने सिक्कों पर जहाज का अभिप्राय अंकित करवाया
कारण (R): दूर के देशों के साथ, सातवाहन राज्य का सघन सामुद्रिक व्यापार चलता था |
कूट:
(a) A और R दोनों सहीं हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(b) A और R दोनों सहीं हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
Answer- b
(9) निम्नलिखित में वह प्रथम सातवाहन राजा कौन था जिसने सिक्कों पर राज-शिर अंकित करवाया?
(a) गौतमीपुत्र सातकर्णि
(b) सातकर्णि I
(c) वासिष्ठीपुत्र पुलुमावी
(d) यज्ञ सातकर्णि
Answer- a 
(10) सातवाहनों के नानाघाट अभिलेख में अंकित सही सूचना को सुनिश्चित कीजिए-
(a) यह सातवाहनों के मूल उत्पत्ति स्थल की सूचना देता है
(b) यह शक-सातवाहन संघर्ष का उल्लेख करता है
(c) यह सातवाहनों की नौसेना की सूचना देता है
(d) यह सातवाहनों की एक राजमाता की सूचना देता है
Answer- d 
(11) यह तथ्य कि सातवाहन समद्री व्यापार करते थे तथा उनके पास जल सेना थी, एक विशेष ‘दोहरे मस्तूल के जहाज’ वाले सिक्के की उपलब्धता से सिद्ध होता है। राजवंश के किस तथाकथित शासक ने, ये सिक्के जारी किए थे?
(a) शिमुक
(b) सातकर्णी द्वितीय
(c) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(d) यज्ञश्री सातकर्णी
Answer- d

(12) सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा थी-
(a) पाली
(b) प्राकृत
(c) संस्कृत
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
(13) सातवाहनों के समय में मुद्रा सर्वाधिक किस धातु के बने?
(a) सीसा
(b) पोटीन
(c) तांबा
(d) स्वर्ण
Answer- a 
(14) निम्न में से कौन सा स्थान सातवाहनों की राजधानी थी?
(a) नागार्जुनकोंडा
(b) प्रतिष्ठान
(c) शकल अथवा सियालकोट
(d) पाटलिपुत्र
Answer- b 
(15) शक क्षत्रप-सातवाहन काल में स्वर्ण एवं रजत सिक्कों का अनुपात था:
(a) 1 : 14
(b) 1 : 10
(c) 1 : 20
(d) 1 : 25
Answer- b 
(16) प्राचीन नगर धान्यकटक का प्रतिनिधि है :
(a) अमरावती
(b) नागार्जुनकोण्डा
(c) सन्नति
(d) तेर
Answer- a 
(17) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A): गौतमीपुत्र सातकर्णि चातुर्वर्ण व्यवस्था का विरोधी था
कारण (R): गौतमीपुत्र सातकर्णि ने बौद्ध भिक्षुओं को संरक्षण प्रदान किया|
उपर्युक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
(a) A और R दोनों सहीं हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(b) A और R दोनों सहीं हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
Answer- d 
(18) सिमुक निम्न वंशों में से किसका संस्थापक था?
(a) चोल
(b) चेर
(c) पांड्य
(d) सातवाहन
Answer- d
(19) पुराणों में सातवाहन शासकों को किस वंश का बताया गया है?
(a) नाग
(b) चेदि
(c) आंध्र
(d) शुंग
Answer- c [MPPSC (Pre) Optional History 2008]
(20) सातवाहनों की राजकीय भाषा थी-
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) अपभ्रंश
(d) तेलुगु
Answer- b
(21) आंध्र-सातवाहन राजाओं की सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है?
(a) विष्णु पुराण
(b) वायु पुराण
(c) मत्स्य पुराण
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
Answer- c 
(22) सातवाहन काल में कुलिक निगमों का क्या अर्थ था?
(a) दण्डाधिकारी
(b) श्रेणियाँ
(c) जिला प्रमुख
(d) गाँव का मुखिया
Answer- b
(23) निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है?
सातवाहन काल में गोलिक व हालिक
(a) राज्य की ओर से प्रशासनिक नियंत्रण करने वाले ग्राम अधिकारी थे
(b) सम्राट को व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान करने वाले राजकीय संरक्षक थे
(c) गाँवों में काम करने वाले छोटे शिल्पी थे
(d) व्यवसाय के आधार पर निर्धारित उप-जातियाँ थीं
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 2007]
(24) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. गौतमीपुत्र शातकर्णी ने नाहपण को हराया
2. वशिष्ठीपुत्र श्री पुलमावि, रुद्रदामन द्वारा हराया गया था
3. श्री यज्ञ शातकर्णी ने स्वंय को एक ब्राह्मण का नाम दिया
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer- b
(25) किस सातवाहन नरेश ने ‘गाथासप्तशती’ नामक महत्वपूर्ण कृति की रचना की?
(a) गौतमीपुत्र शतकर्णी
(b) वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी
(c) हाल
(d) सिमुक
Answer- c
(26) निम्न शासकों में से किसको वर्ण व्यवस्था का रक्षक कहा गया है?
(a) खारवेल
(b) पुष्यमित्र शुंग
(c) गौतमीपुत्र शतकर्णि
(d) वसुदेव
Answer- c 
(27) निम्नलिखित में से किस राजकुल के राजा अपने मातृनामों से लक्षित होते थे?
(a) सातवाहन
(b) शुंग
(c) महातेघवाहन
(d) काण्व
Answer- a 
(28) शक क्षत्रप-सातवाहन काल में स्वर्ण एवं रजत सिक्कों का अनुपात था:
(a) 1 : 14
(b) 1 : 10
(c) 1 : 20
(d) 1 : 25
Answer- b 
(29) ब्राह्मणों एवं बौद्धों को भूमिदान का आरंभ किसने किया?
(a) सातवाहन
(b) शुंग
(c) वाकाटक
(d) गुप्त
Answer- a
(30) सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी-
(a) नांदेड़ में
(b) अमरावती में
(c) नालदुर्ग में
(d) दुर्ग में
Answer- b 

(31) सातवाहन वंश का महानतम शासक किसे माना जाता है?
(a) श्री शतकर्णी
(b) गौतमीपुत्र शतकर्णी
(c) वशिष्ठपुत्र पुलुमावी
(d) यज्ञश्री शतकर्णी
Answer- b
(32) निम्न राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था-
(a) पल्लव
(b) चालुक्य
(c) राष्ट्रकूट
(d) सातवाहन
Answer- d
(33) निम्नलिखित राजवंशों में से किसने सीसे के सिक्के चलाये?
(a) मौर्य
(b) नंद
(c) पश्चिमी क्षत्रप
(d) सातवाहन
Answer- d 
(34) भूमिदान का प्राचीनतम साक्ष्य किसके अभिलेखों में मिलता है?
(a) कुषाणों के
(b) मौर्य के
(c) सातवाहनों के
(d) गुप्तों के
Answer- c 
(35) सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था-
(a) नंदों के अधीन
(b) मौर्यों के अधीन
(c) चोलों के अधीन
(d) चेरों के अधीन
Answer- b
(36) सिमुक ने किस कण्व सम्राट की हत्या कर सातवाहन वंश की स्थापना की थी?
(a) नारायण
(b) वसुदेव
(c) भूमिमित्र
(d) सुशर्मा
Answer- d 
(37) किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों तथा बौद्ध-भिक्षुओं को कर मुक्त ग्राम देने की प्रथा प्रारंभ की थी?
(a) सातवाहन
(b) मौर्य
(c) गुप्त
(d) चोल
Answer- a 
(38) सातवाहनों ने आरंभिक दिनों में अपना शासन कहां शुरू किया?
(a) महाराष्ट्र
(b) सौराष्ट्र
(c) प्रतिष्ठान
(d) आंध्र
Answer- d 
(39) सातवाहनों की राजकीय भाषा थी-
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) अपभ्रंश
(d) तेलुगु
Answer- b 
(40) मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था-
(a) पल्लव
(b) सातवाहन
(c) चोल
(d) चालुक्य
Answer- b 
(41) निम्न में कौन-सा नगर सातवाहन युग में प्रसिद्ध था-
(a) तगर
(b) चिरद
(c) श्रृंगवेरपुर
(d) सोहगौरा
Answer- a
(42) सातवाहनों ने किन धातुओं में अपने सिक्के ढाले-
(a) सीसा, ताँबा, सोना, चाँदी
(b) सीसा, ताँबा, चाँदी, पोटीन
(c) सीसा, ताँबा
(d) सीसा, पोटीन
Answer- b

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post