“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions on Shungas Dynasty (शुंग वंश)

(1) योग दर्शन के प्रतिपादक कौन थे?
(a) पतंजलि
(b) गौतम
(c) जैमिनी
(d) शंकराचार्य
Answer- a [SSC CHSL 2017]
(2) भारत के किस प्रसिद्ध व्यक्ति ने “मालविकाग्निमित्रम” लिखी और उन्हें “भारत का शेक्सपीयर” भी कहा जाता है?
(a) भारवी
(b) कालिदास
(c) व्यास
(d) हर्ष
Answer- b [SSC CPO 2016]
(3) महाभाष्य के लेखक ‘पतंजली’ समसामयिक थे-
(a) अशोक के
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य के
(c) पुष्यमित्र शुंग के
(d) चन्द्रगुप्त प्रथम के
Answer- c [UPPCS (Pre) 2011]
(4) प्राचीन भारत के साहित्यिक इतिहास में पाणिनि और पतंजलि ख्याति-प्राप्त नाम हैं| किस राजवंश के समय में वह फले-फूले?
(a) कुषाण
(b) पुष्यभुक्ति
(c) शुंग
(d) गुप्त
Answer- c [UPPCS (Pre) 2010]
(5) शुंग शासक अग्निमित्र निम्न में किस लेखक की कृति का नायक था?
(a) अश्वघोष
(b) पातंजलि
(c) कालिदास
(d) वाण
Answer- c [RAS/RTS (Pre) Opt. History 2010]
(6) पुष्यमित्र शुंग ने किस इंडो-यूनानी शासक को पराजित किया था?
(a) मिनांडर
(b) आलकीडस
(c) हर्मिक्स
(d) युक्रेटाइडस
Answer- a [SSC डाटा एंट्री आपरेटर परीक्षा 2009]
(7) शुंग शासकों की राजधानी कहां थी?
(a) पुरुषपुर
(b) बनारस
(c) इलाहाबाद
(d) विदिशा
Answer- d [SSC Tax Asst. परीक्षा 2008]
(8) अवंती स्थित कौन-से शुंग शासक को महाकवि कालिदास ने अपने नाटक का नायक बनाया था?
(a) दुष्यन्त
(b) पुष्यमित्र
(c) बृहस्पतिमित्र
(d) अग्निमित्र
Answer- d [MPPSC (Pre) Opt. History 2008]

(9) पुष्यमित्र शुंग ने किस मौर्य सम्राट की हत्या कर शुंग वंश की स्थापना 185 ई. पू. में की थी?
(a) कुणाल
(b) बृहद्रथ मौर्य
(c) दशरथ मौर्य
(d) शालिसुक
Answer- b [SSC स्टेनोग्राफर 2005]
(10) शुंग-कला के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है?
(a) इसमें लोकधर्म का अंकन है
(b) इसमें जातक कथाओं का अंकन है
(c) इसमें गौतम बुद्ध के जीवन से संबंधित घटनाओं का अंकन है
(d) इसमें बुद्ध का मनुष्य रूप में अंकन है
Answer- d [UPPCS (Pre) Opt. History 2005]
(11) निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. अंतिम मौर्य शासक बृहद्रथ की हत्या उसके प्रधान सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने की थी |
2. अंतिम शुंग राजा देवभूति की हत्या उसके ब्राह्मण मंत्री वासुदेव कण्व ने की और उसके राजसिंहासन को हथिया लिया|
3. आंध्र ने कण्व राजवंश के अंतिम शासक को पदवंचित किया था |
इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Answer- d [IAS (Pre) 2003]
(12) शुंग वंश का संस्थापक कौन था?
(a) सिमुक
(b) सुशर्मा
(c) पुष्यमित्र
(d) देवभूति
Answer- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
(13) मौर्य वंश के पश्चात किस वंश का राज स्थापित हुआ?
(a) कुषाण वंश
(b) शाक वंश
(c) सातवाहन वंश
(d) शुंग वंश
Answer- d [BPSC (Pre) 2001]
(14) प्राचीन भारत का महान वैयाकरण पतंजलि किसका समकालीन था?
(a) कनिष्क
(b) चंद्रगुप्त II
(c) गौतमीपुत्र शतकर्णी
(d) पुष्यमित्र शुंग
Answer- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]
(15) महाभाष्य किस विषय की पुस्तक है?
(a) काव्य
(b) दर्शनशास्त्र
(c) व्याकरण
(d) खगोल-शास्त्र
Answer- c [MPPSC (Pre) Opt. History 1994]
(16) दो अश्वमेध यज्ञ किसने किये-
(a) दशरथ
(b) पुष्यमित्र
(c) स्कन्द गुप्त
(d) समुद्रगुप्त
Answer- b [IAS (Pre) Opt. History 1991]

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post