“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Kushanas Dynasty (कुषाण वंश)

Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A): कुषाण फारस की खाड़ी और लाल सागर से होकर व्यापार करते थे
कारण (R): उनकी सुसंगठित नौसेना उच्च कोटि की थी
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है-
कूट:
(a) दोनों A और R सही है, परंतु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) दोनों A और R सही है, परंतु R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Answer- c [UP Lower (Pre) 1998]
Q. अशोक और कनिष्क दोनों ने ही-
(a) श्रीलंका में अपने दूत भेजे
(b) विशेष धार्मिक अधिकारी नियुक्त किया
(c) बौद्ध सम्मेलन बुलाये
(d) दक्षिण में शासन किया
Answer- c [MPPSC (Pre) Optional History 1994]
Q. कनिष्क के समकालीन निम्नलिखित नामों का अध्ययन करें और निम्नांकित उत्तर कोड के अनुसार अपना उत्तर इंगित करें-
1. अश्वघोष
2. वसुमित्र
3. कालिदास
4. कम्बन
कूट:
(a) 2 और 3
(b) 1 और 4
(c) 1 और 2
(d) वे सभी
Answer- c [UPPCS (Pre) 1994]
Q. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन में हुआ-
(a) 101 ए.डी.
(b) 178 बी.सी.
(c) 58 बी.सी.
(d) 78 ए.डी.
Answer- d [UPPCS (Pre) 1991]
Q. कनिष्क कालीन व्यापार की जानकारी किस पुस्तक से मिलती है-
(a) बुद्धचरित
(b) सौन्दरानन्द
(c) अवदान शतक
(d) दिव्यावदान
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1990]

Q. कुषाण साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
(a) कनिष्क
(b) वासुदेव
(c) कुजुल कडफिसेस
(d) वशिष्का
Answer- c [SSC CPO 2017]
Q.शक संवत की स्थापना __ में की गई थी|
(a) ईशा पूर्व 57
(b) 78 ई.
(c) 319 ई.
(d) 248 ई.
Answer- b [SSC CHSL 2017]
Q.भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरंभ किया था?
(a) हर्षवर्धन
(b) कनिष्क
(c) अशोक
(d) फाहियान (फाह्यान)
Answer- b [Uttarakhand RO/ARO, 2016]
Q.कुषाण वंश के प्रसिद्ध राजा का नाम बताइए?
(a) कनिष्क
(b) पुलकेशिन
(c) हर्ष
(d) विक्रमादित्य
Answer- a [SSC MTS 2014]
Q. कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है?
(a) 81 ई. सन्
(b) 78 ई. सन्
(c) 98 ई. सन्
(d) 121 ई. सन्
Answer- a [UPPCS (Pre) 2014]
Q.निम्नलिखित नगरों में से किसका उल्लेख कनिष्क के रबतक अभिलेख में नहीं है?
(a) कौशांबी
(b) श्रावस्ती
(c) पाटलिपुत्र
(d) चंपा
Answer- b [UP RO/ARO (Main) 2014]
Q. कुषाण काल में भारतीय और ग्रीक शैली के मिश्रण से विकसित कला विद्यालय को किस नाम से जाना जाता है?
(a) कुषाण कला
(b) फारसी कला
(c) गांधार कला
(d) मुगल कला
Answer- c [SSC MTS 2013]
Q. शक संवत् प्रारंभ होता है-
(a) 58 ई. पू. से
(b) 78 ई. से
(c) 120 ई. से
(d) 320 ई. से
Answer- b [UP RO/ARO (Main) 2013]
Q. निम्नलिखित के जोड़े बनाइए-
A. विक्रम संवत 1. 248 A. D
B. शक संवत 2. 320 A. D
C. कलचुरी संवत 3. 58 B. C
D. गुप्त संवत 4. 78 A. D
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Answer- b [SSC CGL 2012]
Q. निम्नलिखित में से कौन-से विद्वान कनिष्क के समकालीन थे?
1. अश्वघोष
2. नागार्जुन
3. वसुमित्र
4. चाणक्य
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट:
(a) 3 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) 2 और 4
(d) 1, 2 और 3
Answer- d [UPSC CDS 2012]

Q. कनिष्क किस वर्ष में राज्य सिंहासन पर आरूढ़ हुए?
(a) 108 ई.
(b) 78 ई.
(c) 58 ई.
(d) 128 ई.
Answer- b [SSC CHSL 2011]
Q. बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है?
(a) कनिष्क
(b) विम कडफिसस
(c) नहपाण
(d) गुप्त
Answer- a [UPPCS (Pre) 2010]
Q.निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कथन (A): बुद्ध की तरह कुछ कुषाण सिक्कों पर एक जैन तीर्थंकर अंकित है|
कारण (R): कुषाण काल में मथुरा जैन धर्म का बड़ा केंद्र था
कूट:
(a) A और R दोनों सहीं हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(b) A और R दोनों सहीं हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
Q. निम्न में से किसने चरक को संरक्षण प्रदान किया?
(a) मिलिंद
(b) चंद्रगुप्त II
(c) पुष्यमित्र शुंग
(d) कनिष्क
Answer- d [RAS/RTS (Pre) Optional History 2010]
Q. निम्न में ‘टोचारियन’ कौन थे?
(a) शक
(b) हिन्द-यवन
(c) पार्थियन
(d) कुषाण
Answer- d [RAS/RTS (Pre) Optional History 2010]
Q. कुषाण शासकों को निम्न में से किस नाम से भी जाना जाता था?
(a) हिन्द-यवन
(b) यू-ची
(c) मकदूनियाई
(d) पहलव
Answer- b [RAS/RTS (Pre) Optional History 2010]
Q. चरक किसके राज-चिकित्सक थे?
(a) कनिष्क
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) समुद्रगुप्त
Answer- a [SSC डाटा एंट्री आपरेटर परीक्षा 2009]
Q. निम्नलिखित में से किस राजवंश के शासक देवपुत्र उपाधि धारण करते थे?
(a) शुंग
(b) मौर्य
(c) कुषाण
(d) शक-क्षत्रप
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
Q.प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान अश्वघोष किसके समकालीन था?
(a) नागार्जुन
(b) अशोक
(c) कनिष्क
(d) हर्ष
Answer- c [Uttarakhand PCS (Pre) 2009]
Q. शक संवत् किसने और कब शुरू किया था?
(a) कादफिसिस ने 58 ई. पू. में
(b) रुद्रदामन प्रथम ने 78 ई. में
(c) विक्रमादित्य ने 58 ई. पू. में
(d) कनिष्क ने 78 ईस्वी में
Answer- d [SSC Tax Asst. परीक्षा 2008]
Q.निम्नलिखित में से कौन एक कनिष्क के दरबार से सम्बद्ध नहीं था?
(a) चरक
(b) अश्वघोष
(c) नागार्जुन
(d) पतंजलि
Answer- d [UP Lower (Pre) 2008]
Q. किस कुषाण शासक के सिक्कों पर सबसे अधिक संख्या में हिंदू देवी-देवताओं का अंकन मिलता है?
(a) कनिष्क प्रथम
(b) विम कैडफाइसिस
(c) हुविष्क
(d) वासुदेव
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
Q.निम्न में से किसने चरक को संरक्षण प्रदान किया?
(a) मिलिंद
(b) चंद्रगुप्त II
(c) पुष्यमित्र शुंग
(d) कनिष्क
Answer- d [UPPCS (Main) 2008]
Q. शक संवत् प्रारंभ होता है-
(a) 58 ई. पू. से
(b) 78 ई. से
(c) 120 ई. से
(d) 320 ई. से
Answer- b [Jharkhand PSC (Pre) 2008]
Q. कनिष्क की राजधानी कौन-सी थी?
(a) पुरुषपुर
(b) मथुरा
(c) तक्षशिला
(d) पाटलिपुत्र
Answer- a [SSC CGL 2007]
Q.निम्नलिखित में से किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली थी?
(a) मौर्य वंश
(b) गुप्त वंश
(c) कुषाण वंश
(d) उपरोक्त में से किसी की नहीं
Answer- c [Uttarakhand UDA/LDA (Main) 2007]
Q.निम्नलिखित में से किसके राज्य के अंतर्गत खरपल्लाण तथा वनस्फर, दो क्षत्रप शासन करते थे?
(a) कडफिस प्रथम
(b) कनिष्क
(c) कालुफण द्वितीय
(d) हुविष्क
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2007]
Q.निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
निम्नलिखित में से कौन से लक्षण कुषाणों से संबंधित हैं?
1. उन्होंने स्वर्ण मुद्राएं जारी की थी |
2. उनका चीनी शासकों के साथ संघर्ष हुआ था
3. उन्होंने शिल्प की गंधार शैली को सामान्यतया अपनाया था|
4. मथुरा में एक देवकूल की स्थापना की गई थी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सहित उत्तर चुनिए:
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 2007]

Q. कला की गंधार शैली किसके शासन काल में पनपी थी?
(a) हर्ष
(b) अशोक
(c) कनिष्क
(d) चंद्रगुप्त द्वितीय
Answer- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2006]
Q. विक्रम एवं शक संवतों में कितना अंतर (वर्षों में) है?
(a) 78 वर्ष
(b) 57 वर्ष
(c) 135 वर्ष
(d) 320 वर्ष
Answer- c [UP UDA/LDA (Pre) 2006]
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु कुषाण काल में मुख्यतः निर्यात की जाती थी?
(a) घोड़े
(b) सूती वस्त्र
(c) स्वर्ण
(d) कागज
Answer- b [RAS/RTS (Pre) Optional History 2006]
Q.कुषाण काल में सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था?
(a) धर्म
(b) कला
(c) साहित्य
(d) वस्तुकला
Answer- d [SSC CGL 2005]
Q. कनिष्क के शासनकाल में रहने वाले साहित्यकार थे?
(a) नागार्जुन और अश्वघोष
(b) वसुमित्र और अश्वघोष
(c) चरक और सुश्रुत
(d) अश्वघोष और कालिदास
Answer- a [SSC स्टेनोग्राफर 2005]
Q. उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किया था-
(a) कुषाणों ने
(b) इण्डो-ग्रीकों ने
(c) शकों ने
(d) प्रतिहारों ने
Answer- a [UPPCS (Pre) 2005]
Q. निम्नलिखित में से कौन कनिष्क प्रथम के दरबार में नहीं गया था?
(a) पार्श्व
(b) भवघोष
(c) वसुमित्र
(d) विशाखदत्त
Answer- d [UPPCS (Main) 2005]
Q.गंधार कला किस काल में विकसित हुई थी?
(a) गुप्त काल में
(b) मौर्य काल में
(c) सातवाहनों के काल में
(d) कुषाण काल में
Answer- d [SSC CPO 2004]
Q. प्राचीन भारत में निम्न में से किस एक ने नियमित रूप से सोने के सिक्के चलाए?
(a) शक
(b) सातवाहन
(c) कुषाण
(d) पार्थियन
Answer- c [UP Lower (Pre) 2004]
Q. रंगमहल संस्कृति सम्बन्धित है-
(a) कुषाण युग से
(b) गुप्त युग से
(c) मौर्य युग से
(d) शक युग से
Answer- a [MPPSC (Pre) 2004]
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. चीनी तीर्थयात्री फाह्यान ने कनिष्क द्वारा आयोजित की गई चतुर्थ महान बौद्ध परिषद में भाग लिया|
2. चीनी तीर्थयात्री ह्वेनसांग, हर्ष से मिला और उसे बौद्ध धर्म का प्रतिरोधी पाया
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 3 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- d [IAS (Pre) 2004]
Q.निम्नलिखित में से कनिष्क के समकालीन कौन थे?
(a) कंबन, बाणभट्ट, अश्वघोष
(b) नागार्जुन, अश्वघोष, वासुमित्र
(c) अश्वघोष, कालिदास, बाणभट्ट
(d) कालिदास, कंबन, वासुमित्र
Answer- b [SSC CGL 2003]
Q. ई. सन् 78 से प्रारंभ होने वाले शक संवत का संस्थापक कौन था?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त
(d) विक्रमादित्य
Answer- a [SSC CPO 2003]
Q. शक संवत् किसने और कब शुरू किया था?
(a) कादफिसिस ने 58 ई. पू. में
(b) रुद्रदामन प्रथम ने 78 ई. में
(c) विक्रमादित्य ने 58 ई. पू. में
(d) कनिष्क ने 78 ईस्वी में
Answer- d [SSC CPO 2003]

Q. कनिष्क की राजधानी कौन-सी थी?
(a) पुरुषपुर
(b) मथुरा
(c) तक्षशिला
(d) पाटलिपुत्र
Answer- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
Q. चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे?
(a) कनिष्क
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(d) समुद्रगुप्त
Answer- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
Q.निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था?
(a) कुजुल कडफिसेस
(b) विम कडफिसस
(c) कनिष्क
(d) वशिष्क
Answer- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
Q. पुरुषपुर निम्नलिखित में से किसका दूसरा नाम है?
(a) पटना
(b) पाटलिपुत्र
(c) पेशावर
(d) पंजाब
Answer- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
Q.कुषाण काल के दौरान मूर्तिकला की गंधार शैली निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है
(a) भारत-इस्लाम शैली
(b) भारत-फारस शैली
(c) भारत-चीन शैली
(d) भारत-ग्रीक (यूनान) शैली
Answer- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002]
Q.तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल के रूप में होने का कारण था?
(a) प्राचीन वैदिक कला
(b) मौर्यकालीन कला
(c) गंधार कला
(d) गुप्त कला
Answer- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
Q. भारतीय और यूनानी कला के अभिलक्षणों को समन्वित करने वाली कला शैली का क्या नाम है?
(a) शिखर
(b) वर्ण
(c) नगन
(d) गांधार
Answer- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2001]
Q. ह्वेनसांग ने जिस कनिष्क विहार को देखा था, वह कहाँ स्थित था?
(a) पेशावर
(b) बामियान
(c) मथुरा
(d) वाराणसी
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
Q. किस संग्रहालय में कुषाण की मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है?
(a) मथुरा संग्रहालय
(b) मुंबई संग्रहालय
(c) मद्रास संग्रहालय
(d) दिल्ली संग्रहालय
Answer- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2000]
Q. भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक-संवत किसने प्रारंभ किया था?
(a) कनिष्क
(b) विक्रमादित्य
(c) समुद्रगुप्त
(d) अशोक
Answer- a [SSC CGL 2000]
Q. किस व्यक्ति को ‘द्वितीय अशोक’ कहा जाता है?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) कनिष्क
(d) हर्षवर्धन
Answer- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999]
Q.भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) हर्ष
(d) फाह्यान
Answer- a [SSC CGL 1999]

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post