“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions on Mughal Emperor Aurangzeb (मुगल सम्राट औरंगजेब)

(1) औरंगजेब का जन्म ______ को उज्जैन के पास दोहद में हुआ था?
(a) 3 नवम्बर 1617 ई.
(b) 3 नवम्बर 1618 ई.
(c) 3 नवम्बर 1619 ई.
(d) 5 नवम्बर 1618 ई.
Ans- b
(2) औरंगजेब का माता का क्या नाम था?
(a) सरहिंदी बेगम
(b) हसीना बेगम
(c) मुमताज महल
(d) कन्दाहरी बेगम
Ans- c
(3) 1634 ई. में मुगल बादशाह शाहजहाँ ने औरंगजेब को कहाँ का सूबेदार नियुक्त किया था?
(a) दक्कन
(b) गुजरात
(c) बंगाल
(d) दतिया
Ans- a
(4) औरंगजेब का विवाह फारस के राजघराने की शहजादी दिलरास बानो बेगम (रबिया बीबी) के साथ कब हुआ?
(a) 2 अक्टूबर, 1637 ई.
(b) 18 मई, 1637 ई.
(c) 2 अक्टूबर, 1635 ई.
(d) 18 मई, 1634 ई.
Ans- b
(5) दिलरास बानो बेगम (रबिया बीबी) की मृत्यु 8 अक्टूबर 1657 ई. को कहाँ हुई थी?
(a) फतेहपुर सिकरी
(b) जौनपुर
(c) औरंगाबाद
(d) हैदराबाद
Ans- c
(6) दिलरास बानो बेगम (रबिया बीबी) को मरणोपरांत औरंगजेब ने कौन-सी उपाधि दी थी?
(a) पादशाह बेगम
(b) साहिबात-उज-जमानी
(c) राबिया उद्दौरानी
(d) रहमत-अन-निसा
Ans- c
(7) ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माता था-
(a) शाहजहाँ
(b) हुमायूँ
(c) अकबर द्वितीय
(d) औरंगजेब
Ans- d
(8) मुगल बादशाह औरंगजेब ने 17वीं शताब्दी(1679 ई.) में भारत में अपनी पहली पत्नी दिलराम बानो बेगम (रबिया-उदद्दौरानी) की याद में ‘बीबी का मकबरा’ बनवाया था वह कहां स्थित है?
(a) फतेहपुर सिकरी
(b) औरंगाबाद
(c) हैदराबाद
(d) जौनपुर
Ans- b
(9) कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है?
(a) अनारकली का मकबरा
(b) एतमाद-उद-दौला का मकबरा
(c) राबिया-उद-दौरानी का मकबरा/ बीवी का मकबरा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
(10) औरंगजेब ने किसको ‘रहमत-अन-निसा’ की उपाधि प्रदान की?
(a) दिलरास बानो बेगम
(b) नवाब बाई
(c) औरंगाबादी महल
(d) उदयपुरी महल
Ans- b
(11) नवाब बाई जो औरंगजेब की दूसरी बीवी थी उसकी मृत्यु 1691 ई. में दिल्ली में हुई, उसे कहाँ दफनाया गया?
(a) जामा मस्जिद (आगरा) में
(b) जामा मस्जिद (दिल्ली) में
(c) मोती मस्जिद (दिल्ली) में
(d) मोती मस्जिद (आगरा) में
Ans- c
(12) औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज-जमानी’ की उपाधि प्रदान की?
(a) अमीन खान
(b) शाइस्ता खान
(c) जहाँआरा
(d) रोशनआरा
Ans- c
(13) औरंगजेब के द्वारा लड़ा गया प्रथम युद्ध बुंदेला का युद्ध था, जिसे ओरछा के नरेश जुझार सिंह के विरुद्ध लड़ा गया था-
(a) 2 अक्टूबर, 1635 ई. को
(b) 2 अक्टूबर, 1634 ई. को
(c) 2 अक्टूबर, 1637 ई. को
(d) 18 मई, 1637 ई. को
Ans- a
(14) निम्नलिखित मुगल बादशाहों में से किस एक का दो बार सिंहासनारोहण हुआ था?
(a) जहाँगीर का
(b) अकबर का
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब का
Ans- d
(15) औरंगजेब का पहली बार राज्याभिषेक कब हुआ?
(a) 18 जून, 1658 ई.
(b) 8 जून, 1658 ई.
(c) 31 जुलाई, 1658 ई.
(d) 5 जून, 1659 ई.
Ans- c
(16) औरंगजेब का दूसरी बार राज्याभिषेक कब हुआ?
(a) 18 जून, 1658 ई.
(b) 8 जून, 1658 ई.
(c) 31 जुलाई, 1658 ई.
(d) 5 जून, 1659 ई.
Ans- d
(17) कब औरंगजेब ने ‘आलमगीर’ की उपाधि धारण की?
(a) 1659
(b) 1658
(c) 1660
(d) 1661
Ans- b
(18) निम्नलिखित में से कौन ‘जिंदा पीर और दरवेश’ के नाम से भी जाना जाता था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
Ans- d
(19) दारा शिकोह अपने भाई _____ के साथ संघर्ष में मारा गया|
(a) जहांगीर
(b) औरंगजेब
(c) बाबर
(d) शाहजहां
Ans- b
(20) धरमत का युद्ध (अप्रैल 1658) निम्न में से किनके बीच लड़ा गया?
(a) मुहम्मद गौरी और जयचंद
(b) बाबर और अफगान
(c) औरंगजेब और दारा शिकोह
(d) अहमद शाह दुर्रानी तथा मराठा
Ans- c
(21) औरंगजेब ने जोधपुर के शासक जसवंत सिंह को 1658 ई. के धरमत के युद्ध में पराजित किया था| धरमत किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- a
(22) इनमें से किसने स्वतंत्र गोलकुंडा राज्य को मुगल साम्राज्य में संयोजित किया था?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- a
(23) निम्नलिखित में से जिन दो राज्यों को औरंगजेब ने दक्कन से जीता था, वे थे-
(a) बीदर एवं बीजापुर
(b) अहमदनगर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुंडा
(d) गोलकुंडा एवं अहमदनगर
Ans- c
(24) औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजित किया था, वे थे-
(a) बीदर एवं बीजापुर
(b) अहमदनगर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुंडा
(d) गोलकुंडा एवं अहमदनगर
Ans- c
(25) औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी?
(a) 1686
(b) 1685
(c) 1687
(d) 1684
Ans- a
(26) औरंगजेब ने गोलकुंडा की विजय कब की थी?
(a) 1686
(b) 1685
(c) 1697
(d) 1684
Ans- c
(27) औरंगजेब ने मुगलों के दक्षिणी सूबों की राजधानी किसे बनाया?
(a) बीजापुर
(b) गोलकुंडा
(c) अहमदनगर
(d) औरंगाबाद
Ans- d
(28) औरंगजेब के विरुद्ध हुए उत्तर भारत के विद्रोहों का सही क्रम है-
(a) सिख-जाट-बुंदेला-सतनामी
(b) सतनामी-जाट-बुंदेला-सिख
(c) बुंदेला-जाट-सतनामी-सिख
(d) जाट-बुंदेला-सतनामी-सिख
Ans- d
(29) 1669 ई. में मथुरा के जाटों ने प्रथम संगठित विद्रोह किसके नेतृत्व में औरंगजेब के विरुद्ध किया था?
(a) दुर्गादास राठौर
(b) गोकुला
(c) भीमसेन
(d) चूरामन
Ans- b
(30) मुगलकाल में नीचे लिखे किस विद्रोह की जड़ में कृषकों की समस्या थी?
(a) सतनामी और जाट विद्रोह
(b) राजपूत विद्रोह
(c) सिख विद्रोह
(d) मराठा विद्रोह
Ans- a
(31) औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह करने वाले कृषकों की पहचान कीजिए-
(a) सिख
(b) सतनामी
(c) मराठा
(d) राजपूत
Ans- b
(32) औरंगजेब के शासनकाल में जाटों ने निम्नलिखित में से किस एक के मकबरे को क्षतिग्रस्त किया था?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) अकबर का मकबरा
(c) बाबर का मकबरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b
(33) निम्न शासकों में से किसके काल में मुगलों और असम के अहोमों के बीच लंबे काल तक संघर्ष हुआ?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- d
(34) गैर मुसलमान अमीरों की संख्या सबसे अधिक किसके काल में थी?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- b
(35) किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिंदू सेनापति थे?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगजेब
Ans- d
(36) निम्नलिखित बादशाहों में से किसकी सेना में सर्वाधिक संख्या में दक्कनी अमीर थे?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- d
(37) किस मुगल शासक ने अपने शासनकाल में राजपूत एवं मराठा मनसबदारों की संख्या में अधिक वृद्धि की?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- d
(38) औरंगजेब के समय हिंदु मनसबदारों की संख्या लगभग कितनी प्रतिशत थी?
(a) 35%
(b) 33%
(c) 50%
(d) 30%
Ans- b
(39) निम्नलिखित में से कौन से एक संगीत वाद्य यंत्र बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
(a) पखावज
(b) सितार
(c) वीणा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
(40) निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने संगीत और नृत्य पर प्रतिबंध लगाया था?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) औरंगजेब
(d) जहांगीर
Ans- c
(41) भारतीय शास्त्रीय संगीत पर सर्वाधिक फारसी कृतियों की रचना किस मुगल बादशाह के काल में हुई?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- d
(42) किस सिक्ख गुरु की मृत्यु के लिए औरंगजेब जिम्मेदार है?
(a) गुरु गोविंद सिंह
(b) गुरु तेगबहादुर
(c) गुरु रामदास
(d) गुरु अंगददेव
Ans- b
(43) औरंगजेब ने गुरु तेगबहादुर को फांसी की सजा कब दी?
(a) 1669 ई.
(b) 1675 ई.
(c) 1686 ई.
(d) 1668 ई.
Ans- b
(44) निम्नलिखित में से कौन तीन फ्रांसीसी यात्री सन 1664 में मुगल दरबार में उपस्थित थे?
1. ट्रेवर्नियर
2. वर्नियर
3. थैटनोट
4. मनूची
कूट:
(a) 1, 3, 4
(b) 1, 2, 4
(c) 1, 2, 3
(d) 2, 3, 4
Ans- c
(45) औरंगजेब के शासनकाल में निम्नलिखित यूरोपीय यात्रियों में से कौन आया था? अधोलिखित कूट से अपना सही उत्तर चुनिए-
1. विलियम हॉकिंस
2. फ्रांसिस बर्नियर
3. निकोलो कोन्टी
4. जे. बी. ट्रेवर्नियर
5. निकोलो मनूची
कूट:
(a) 2, 4, 5
(b) 1, 3, 4
(c) 3, 4, 5
(d) 1, 5, 2
Ans- a
(46) कौन-सा विदेशी यात्री औरंगजेब के काल में भारत आया था?
(a) टॉमस रो
(b) विलियम हॉकिंस
(c) एंटोनियो मोन्सेराट
(d) निकोलो मनूची
Ans- d
(47) निम्नलिखित में कौन न तो जौहरी था और न ही शिल्पकार?
(a) ऑस्टिन
(b) ट्रेवर्नियर
(c) बेरोनियों
(d) मनूची
Ans- d
(48) मिर्जा राजा जयसिंह द्वारा (1665 ई.) पुरंदर के घेरे के समय निम्न में से कौन-सा यात्री उपस्थित था?
(a) बर्नियर
(b) डी लैट
(c) पीटर मुंडी
(d) मनूची
Ans- d
(49) ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?
(a) सर जॉन चाइल्ड
(b) आंगियर
(c) सर जॉन गेयर
(d) सर निकोलस वेट
Ans- a
(50) औरंगजेब ने सभी अंग्रेजों को गिरफ्तार करने और अपने साम्राज्य में सभी अंग्रेजी कारखानों को जब्त करने का आदेश जारी किया, क्योंकि-
(a) अंग्रेजों ने पश्चिमी तट पर मुगल जहाजों पर हमला किया था
(b) अंग्रेजों ने बंगाल में स्थानीय शुल्क देने से इनकार किया था
(c) अंग्रेज अपने व्यापारिक ठिकानों की किलेबंदी कर रहे थे
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b
(51) जजिया कर किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) हुमायूँ
Ans- a
(52) औरंगजेब ने जजिया कर कब लगाया?
(a) 1669 ई.
(b) 1679 ई.
(c) 1686 ई.
(d) 1668 ई.
Ans- b
(53) औरंगजेब ने कब हिंदू मंदिरों को तोड़ने का आदेश दिया था?
(a) 1699 ई.
(b) 1669 ई.
(c) 1679 ई.
(d) 1686 ई.
Ans- a
(54) औरंगजेब ने कब बनारस के विश्वनाथ मंदिर और मथुरा के केशवराय मंदिर को तुड़वाया?
(a) 1669 ई.
(b) 1699 ई.
(c) 1679 ई.
(d) 1686 ई.
Ans- a
(55) औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है-
(a) दार-उल-हर्ब
(b) दार-उल-इस्लाम
(c) पवित्र युद्ध
(d) जजिया
Ans- b
(56) औरंगजेब ने कब सती प्रथा पर प्रतिबन्ध लगाया?
(a) 1669 ई.
(b) 1663 ई.
(c) 1670 ई.
(d) 1675 ई.
Ans- b
(57) औरंगजेब ने कब झरोखा दर्शन की प्रथा को समाप्त किया?
(a) 1669 ई.
(b) 1663 ई.
(c) 1670 ई.
(d) 1675 ई.
Ans- a
(58) औरंगजेब ने कब तुलादान प्रथा पर प्रतिबंध लगाया?
(a) 1663 ई.
(b) 1669 ई.
(c) 1670 ई.
(d) 1675 ई.
Ans- c
(59) जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई?
(a) बहादुरशाह प्रथम
(b) जहाँदार शाह
(c) औरंगजेब
(d) बहादुरशाह द्वितीय
Ans- c
(60) अकबर के समय मुगल सूबों (प्रांतों) की संख्या 15 थी जो औरंगजेब के समय बढ़कर हो गई-
(a) 20
(b) 23
(c) 18
(d) 16
Ans- a
(61) किस मुगल बादशाह को उसकी प्रजा ‘ शाही वेश में एक दरवेश/फकीर’ कहती थी?
(a) जहाँगीर
(b) औरंगजेब
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
Ans- b
(62) निम्नलिखित में से कौन औरंगजेब के शासनकाल का राजकीय इतिहासकार था?
(a) भीमसेन कायस्थ
(b) ईश्वरदास नागर
(c) खफी खाँ
(d) मोहम्मद काजिम
Ans- d
(63) ‘जिस प्रकार स्पेन के फोड़े ने नेपोलियन को बर्बाद किया उसी प्रकार दक्कन के फोड़े ने औरंगजेब को’ यह उक्ति किस इतिहासकार की है?
(a) भीम सक्सेना
(b) जदुनाथ सरकार
(c) साकी मुस्तैद खाँ
(d) मोहम्मद काजिम सिराजी
Ans- b
(64) औरंगजेब कालीन ऐतिहासिक ग्रंथ ‘नुस्खा-ए-दिलकुशा’ के रचनाकार थे-
(a) ईश्वरदास नागर
(b) चंद्रभान
(c) भीमसेन सक्सेना कायस्थ
(d) जदुनाथ सरकार
Ans- c
(65) निम्न में से कौन ‘मुंतखब-उल-लुबाब’ का लेखक था?
(a) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(b) निजामुद्दीन अहमद
(c) खफी खाँ
(d) रिजकुल्ला मुश्ताकी
Ans- c
(66) खफी खाँ को ‘मुंतखब-उल-लुबाब’ की रचना गुप्त रूप से करनी पड़ी क्योंकि-
(a) इसमें कुछ अंश औरंगजेब की नीतियों के विरुद्ध थे
(b) इसमें दिया गया वृतांत राजद्रोहात्मक था
(c) औरंगजेब इतिहास लेखन के विरुद्ध था
(d) उसने फारसी भाषा में लिखा था
Ans- c
(67) निम्नलिखित में से किस मुगल राजकुमारी ने ‘माखी’ नाम से दीवान (कविताओं का संग्रह) तैयार किया?
(a) शाहजहाँ की पुत्री जहाँआरा
(b) हुमायूँ की बहन गुलबदन बेगम
(c) शाहजहाँ की पुत्री रोशनआरा
(d) औरंगजेब की पुत्री जिबुन्निसा
Ans- d
(68) मुगलकाल में शरीयत के विरुद्ध कार्य करने वाले को कौन रोकता था?
(a) आमिल
(b) शिकदार
(c) मुहतसिब
(d) कोतवाल
Ans- c
(69) औरंगजेब द्वारा साम्राज्य में नियुक्त किये गये ‘मुहतसिब’ के कर्तव्यों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कर्तव्य अपेक्षित नहीं था?
(a) नागरिकों के व्यक्तिगत जीवन को नियंत्रित करना एवं उसमें हस्तक्षेप करना |
(b) जुआघरों एवं वेश्यावृत्ति को नियंत्रित करना|
(c) माप और तोल की निगरानी करना|
(d) यह देखना कि सार्वजनिक स्थानों पर मादक द्रव्यों का सेवन ना हो सके|
Ans- a
(70) औरंगजेब ने अपने पिता को किस किले में नजरबंद कर दिया जहाँ 8 वर्ष के बाद नजरबंदी के हालत में ही शाहजहाँ की मौत हो गई?
(a) लाहौर का किला
(b) आगरा का किला
(c) ग्वालियर का किला
(d) दिल्ली का किला
Ans- b
(71) संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- d
(72) औरंगजेब के बारे में एक गलत कथन बताये-
(a) उसके पुत्र उससे विद्रोह किए थे|
(b) किसी राजपूत राजा ने उसकी सेवा नहीं की |
(c) उसने किसी भी ललित-कला को प्रोत्साहन नहीं दिया|
(d) वह मराठों का दमन करने में असफल रहा|
Ans- b
(73) मिर्जा राजा की मुगल पदवी किसे प्रदान की गई थी?
(a) जयसिंह
(b) भारमल
(c) जसवंत सिंह
(d) रामसिंह
Ans- a
(74) सवाई राजा जयसिंह द्वारा प्रथम वेधशाला जंतर-मंतर कहां स्थापित की गई?
(a) उज्जैन
(b) जयपुर
(c) अयोध्या
(d) दिल्ली
Ans- b
(75) जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने वेधशाला नहीं बनवाई थी-
(a) वाराणसी में
(b) उज्जैन में
(c) मथुरा में
(d) इलाहाबाद में
Ans- d
(76) दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था-
(a) जहाँगीर ने
(b) अकबर ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने
Ans- d
(77) निम्नलिखित मुगल बादशाहों के युग्मों में से किस युग्म ने अपने प्रमुख सद्रों को अपदस्थ किया?
(a) अकबर और जहाँगीर
(b) हुमायूँ और अकबर
(c) अकबर और शाहजहाँ
(d) अकबर और औरंगजेब
Ans- d
(78) मुगलकाल में मंत्रीपरिषद को क्या कहा जाता था?
(a) शिकदार
(b) आमिल
(c) विजारत
(d) मुहतसिब
Ans- c
(79) औरंगजेब के समय अमीन संग्रह करता था-
(a) जजिया
(b) चराई कर
(c) खराज
(d) जकात
Ans- c
(80) सूची I (स्मारक) को सूची II (निर्माता) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए:
सूची I (स्मारक) सूची II (निर्माता)
(A) बादशाही मस्जिद, लाहौर 1. शाहजहां
(B) एत्मादुद्दौला का मकबरा 2. अकबर
(C) बुलंद दरवाजा 3. नूरजहाँ
(d) मोती मस्जिद, आगरा 4. औरंगजेब
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-4, B-2, C-3, D-1
Ans- a
(81)सूची I (चित्रकार ) को सूची II (चित्रशैली) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए:
सूची I (चित्रकार ) सूची II (चित्रशैली)
(A) बसावन 1. ईरान
(B) मंसूर 2. वनस्पति एवं जीव-जन्तु
(C) मीर सैय्यद अली 3. व्यंग्य चित्र
(D) मिस्किन 4. यूरोपियन
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-4, C-1, D-3
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- b
(82)सूची I (चित्रकार ) को सूची II (चित्रशैली) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के निचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर-चुनिए:
सूची I (सम्राट) सूची II (मकबरा)
(A) बाबर 1. लाहौर
(B) अकबर 2. आगरा
(C) जहाँगीर 3. काबुल
(D) शाहजहाँ 4. सिकंदरा
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-1, C-3, D-4
Ans- c
(83) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) जहाँगीर का मकबरा – सहदरा
(b) अकबर का मकबरा – सिकन्दरा
(c) शेख सलीम चिश्ती का मकबरा – फतेहपुर सीकरी
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया का मकबरा – अजमेर
Ans- d
(84) सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा निचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिए:
सूची I सूची II
(A) फतेहपुर सीकरी 1. इल्तुतमिश
(B) जौनपुर सिटी 2. सिकंदर लोदी
(C) आगरा सिटी 3. अकबर
(D) जामा मस्जिद बदायूं 4. फिरोजशाह तुगलक
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-2, B-4, C-1, D-3
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- b
(85) सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर-चुनिये:
सूची -I सूची-II
(A) बाबर 1. जमी मस्जिद (सांभल)
(B) हुमायूँ 2. दीन पनाह
(C) अकबर 3. जहाँगीरी महल
(D) जहाँगीर 4. एत्मादुद्दौला का मकबरा
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-2, B-1, C-4, D-3
Ans- b
(86) सूची-1 (मुगल शासक) को सूची-2 ( मकबरे का स्थान) से कूट के आधार पर मिलाइए-
सूची-1 सूची-2
(A) बाबर 1. दिल्ली
(B) हुमायूँ 2. काबुल
(C) अकबर 3. लाहौर
(D) जहाँगीर 4. सिकंदरा
कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a
(87) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा निचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिए:
सूची I सूची II
(A) बाबर 1. जमी मस्जिद (सांभल)
(B) हुमायूँ 2. दीन पनाह
(C) अकबर 3. जहाँगीरी महल
(D) जहाँगीर 4. अकबर का मकबरा
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-1, B-3, C-4, D-2
Ans-c
(88) निम्नलिखित को उनके निर्माण की तिथि के क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर-चुनिए-
1. आगरा फोर्ट
2. फतेहपुर सीकरी
3. कुतुबमीनार
4. ताजमहल
(a) 2, 4, 1, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 3, 1, 2, 4
Ans- d
(89) निम्नलिखित में से किनका जन्म राजपूत मां के गर्भ से नहीं हुआ था?
(a) खुसरो
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- d
(90) दक्षिण में निम्नलिखित में से किसके शासन में मुगल साम्राज्य तमिल राज्य-क्षेत्र तक फैला?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- b
(91) किस मुगल बादशाह ने मरते वक्त कहा था कि, “मैं अकेला आया था, और अकेला जा रहा हूं” ?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- d
(92) औरंगजेब की मृत्यु 4 मार्च, 1707 ई. को हुई और उसे ________ में स्थित फकीर बुहरानुद्दीन की कब्र के अहाते में दफनाया गया|
(a) शहदरा
(b) औरंगाबाद
(c) दौलताबाद
(d) सिकंदरा
Ans- c
(93) औरंगजेब की 1707 ई. में मृत्यु होने के बाद उसका कौन-सा बेटा ‘बहादुरशाह’ के नाम से भारत का सम्राट बना?
(a) कामबख्श
(b) मुहम्मद मुअज्जम
(c) मुहम्मद आजम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post