“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions On Suri Emperor Shershah Suri (सूरी सम्राट शेरशाह सूरी)

(1)शेरशाह का जन्म बजवाड़ा (होशियारपुर) में कब हुआ था?
(a)1471 ई.
(b)1472 ई.
(c)1473 ई.
(d)1475 ई.
Ans-b
(2)शेरशाह के बचपन का नाम था?
(a)मुरीद खाँ
(b)फरीद खाँ
(c)कीरत खाँ
(d)इस्लाम खाँ
Ans-b
(3)फरीद, जो बाद में शेरशाह सूरी बना, ने कहाँ से शिक्षा प्राप्त की थी?
(a)पटना
(b)सासाराम
(c)जौनपुर
(d)लाहौर
Ans-c
(4)शेरशाह के पिता हसन खाँ जौनपुर राज्य के अंतर्गत सासाराम के ______________ थे |
(a)गवर्नर
(b)चित्रकार
(c)जमींदार
(d)संगीतकार
Ans-c
(5)बिहार के अफगान शासक सुल्तान मुहम्मद बहार खाँ लोहानी ने शेरशाह की बहादुरी से प्रसन्न होकर उसे कौन-सी उपाधि प्रदान की?
(a)शेर खाँ
(b)दौलत खाँ
(c)आलम खाँ
(d)जरीकलम
Ans-a
(6)सूर साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
(a)हसन खाँ
(b)आदिल खाँ
(c)मुहम्मद बहार खाँ
(d)शेरशाह सूरी
Ans-d
(7)1540 ई. में शेरशाह ने किस मुगल सम्राट को हराकर उत्तर भारत में सूरी साम्राज्य का स्थापना किया था।
(a)बाबर
(b)अकबर
(c)हुमायूँ
(d)शाहजहाँ
Ans-c
(8)किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान सत्ता की स्थापना की?
(a)चौसा का युद्ध
(b)बिलग्राम का युद्ध
(c)मारवाड़ का युद्ध
(d)कालिंजर का युद्ध
Ans-b
(9)शेर खाँ ( शेरशाह) एवं हुमायूँ के बीच बिलग्राम या कन्नौज का युद्ध कब हुआ था?
(a)17 मई, 1540 ई.
(b)25 जून 1539 ई.
(c)17 मई 1531 ई.
(d)28 जून 1540 ई.
Ans-a
(10)निम्न में से कौन-सी लड़ाई के फलस्वरूप हुमायूँ भारत के शेरशाह द्वारा निर्वासित किया गया?
(a)बिलग्राम की लड़ाई
(b)खानवा की लड़ाई
(c)चौसा की लड़ाई
(d)घाघरा की लड़ाई
Ans-a
(11)शेरशाह दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा?
(a)1541 ई.
(b)1540 ई.
(c)1539 ई.
(d)1545 ई.
Ans-b
(12)फरीद खाँ ने अपने राज्याभिषेक के समय कौन-सी उपाधि ग्रहण किया?
(a)शेर खाँ
(b)शेरशाह (अल-सुल्तान आदिल)
(c)जरीकलम
(d)आलम खाँ
Ans-b
(13)शेरशाह सूरी ने 1529 ई. में बंगाल के शासक नुसरत शाह को युद्ध में हराकर कौन-सी उपाधि धारण की?
(a)शेरशाह
(b)शेर खाँ
(c)हजरत अली
(d)ताज खाँ
Ans-c
(14)निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्तान की?
(a)बहलोल लोदी
(b)सिकंदर लोदी
(c)शेरशाह सूरी
(d)इस्लामशाह सूरी
Ans-c
(15)रणथम्भौर के शक्तिशाली किले को अपने अधीन कर शेरशाह ने वहाँ का गवर्नर किसे नियुक्त किया?
(a)आदिल खाँ
(b)तातर खाँ
(c)नसीब खाँ
(d)इस्लाम शाह सूरी
Ans-a
(16)शेरशाह द्वारा किस किले पर रात में आक्रमण को उस पर काला धब्बा की संज्ञा दी गई है?
(a)रायसीन का किला
(b)रणथम्भौर का किला
(c)रोहतासगढ़ का किला
(d)कालिंजर का किला
Ans-a
(17)किसने चौसा के युद्ध (25जून,1539) में हुमायूँ को पराजित किया था?
(a)शेरशाह सूरी(शेर खाँ)
(b)महाराणा प्रताप
(c)शिवाजी
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-a
(18)‘मात्र एक मुट्ठी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता|’ इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से सम्बद्ध करेंगे?
(a)मुहम्मद तुगलक
(b)अलाउद्दीन खिलजी
(c)शेरशाह
(d)औरंगजेब
Ans-c
(19)किस विजय के बारे में शेरशाह ने कहा कि मैं मुट्ठी भर बाजरे के लिए हिंदुस्तान के साम्राज्य को लगभग खो चुका था?
(a)चौसा विजय के बाद
(b)मारवाड़ विजय के बाद
(c)विलग्राम विजय के बाद
(d)कालिंजर विजय के बाद
Ans-b
(20)शेरशाह के अंतर्गत गुप्तचर विभाग का शीर्ष अधिकारी कौन था?
(a)बरीद-ए-मुमालिक
(b)आरिज-ए-मुमालिक
(c)दबीर-ए-खास
(d)शिकदार-ए-शिकदारान
Ans-a
(21)शेरशाह कालीन प्रशासन में ‘कानूनगो’ का काम था-
(a)भूमि-संबंधी रिकार्डो को रखना
(b)भू-राजस्व वसूल करना
(c)शाही खजाने की देखभाल करना
(d)कानून और व्यवस्था संभालना
Ans-a
(22)शेरशाह कालीन प्रशासन में ‘फोतदार’ था-
(a)दीवानी मामलों का प्रधान
(b)फौजदारी मामलों का प्रधान
(c)कोषाध्यक्ष
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-c
(23)शेरशाह के शासनकाल में काजी फजीलत कौन था?
(a)अफगान साम्राज्य का प्रमुख काजी
(b)बंगाल का काजी
(c)बंगाल का प्रांतपति
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-c
(24)शेरशाह ने सरायों में रुकने वाले हिंदू यात्रियों को बिस्तर और भोजन उपलब्ध कराने के लिए किन्हें नियुक्त किया था?
(a)मुसलमानों को
(b)अफगान मुसलमानों को
(c)ब्राह्मणों को
(d)निम्न जातीय हिंदुओं को
Ans-c
(25)शेरशाह के समय निर्मित सरायें निम्नलिखित में से किस काम में नहीं आती थी?
(a)यात्रियों के लिए
(b)डाकचौकी
(c)अधिकारियों के लिए
(d)शस्त्रागार के लिए
Ans-d
(26)शेरशाह के शासनकाल में चाँदी के रुपए एवं ताँबे के दाम में क्या संबंध था?
(a)1 : 16
(b)1 : 8
(c)1 : 32
(d)1 : 64
Ans-d
(27)शेरशाह के अंतर्गत तांबे के दाम और चांदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी?
(a)32:1
(b)16:1
(c)48:1
(d)64:1
Ans-d
(28)मध्ययुगीन भारत में सर्वप्रथम ‘रुपिया’ नामक सिक्का किस शासक ने निर्गत किया था?
(a)अकबर
(b)हुमायूँ
(c)जहाँगीर
(d)शेरशाह
Ans-d
(29)शुद्ध चांदी का सिक्का ‘रूपया’ सर्वप्रथम किसने शुरू किया?
(a)शेरशाह
(b)अकबर
(c)अलाउद्दीन खिलजी
(d)बख्तियार खिलजी
Ans-a
(30)निम्न में से किस शासक ने सिक्कों पर अरबी एवं देवनागरी लिपि में अपना नाम खुदवाया?
(a)हुमायूँ
(b)शेरशाह
(c)बहादुरशाह
(d)इस्लाम शाह
Ans-b
(31)शेरशाह के शासनकाल में कितनी टकसाले थी?
(a)22
(b)21
(c)23
(d)24
Ans-c
(32)‘जाब्ती प्रणाली’ किसकी उपज थी?
(a)गयासुद्दीन तुगलक
(b)सिकंदर लोदी
(c)शेरशाह
(d)अकबर
Ans-c
(33)कृषकों के कल्याण हेतु किस मध्यकालीन शासक ने ‘पट्टा’ एवं ‘कबूलियत’ व्यवस्था प्रारंभ की थी?
(a)फिरोजशाह तुगलक
(b)अलाउद्दीन खिलजी
(c)शेरशाह सूरी
(d)हुमायूँ
Ans-c
(34)‘जरीबाना’ नामक कर किसने लागू किया?
(a)बहलोल लोदी
(b)मुहम्मद तुगलक
(c)इस्लाम शाह
(d)शेरशाह
Ans-d
(35)सीधे रैयत (किसान) से मालगुजारी वसूल करने की प्रथा किसने प्रारंभ की?
(a)अकबर
(b)शेरशाह
(c)शिवाजी
(d)लॉर्ड कार्नवालिस
Ans-b
(36)शेरशाह सूरी द्वारा प्रारंभ की गई भूमि-कर प्रणाली में मूल्यांकन का आधार-
(a)फसल की सही पैदावार
(b)जमीन की सही पैमाइश
(c)जमीन का सामान्य एवं संभावित भू-मापन
(d)राजस्व अधिकारियों द्वारा मनचाही प्रणाली
Ans-b
(37)निम्न में से किस शासक ने भूमि मापने के लिए 32 अंक वाला सिकंदरी गज एवं सन की डंडी का प्रयोग किया?
(a)आदिल खाँ
(b)कीरत सिंह
(c)शेरशाह
(d)बहादुरशाह
Ans-c
(38)शेरशाह के समय औसत पैदावार का कितना हिस्सा लगान के रूप में वसूल किया जाता था?
(a)1/4 भाग
(b)1/6 भाग
(c)1/3 भाग
(d)1/2 भाग
Ans-c
(39)शेरशाह की कृषि नीति के संबंध में इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a)शेरशाह ने विभिन्न प्रकार की फसलों पर राज्य के हिस्से के लिए दरें निर्धारित की|
(b)शेरशाह ने बोई गई जमीन की माप पर जोड़ दिया|
(c)प्रत्येक किसान द्वारा दिए जाने वाली मात्रा को ‘पट्टा’ कहे जाने वाले कागज पर लिखवा या |
(d)माफ-जोख करने वालों की अपनी इच्छानुसार अपना शुल्क लेने की छूट दी गई|
Ans-d
(40)शेरशाह ने अपनी उत्तर-पश्चिमी सीमा को सुरक्षित करने के लिए किस किले का निर्माण कराया?
(a)रायसीन का किला
(b)रणथम्भौर का किला
(c)रोहतासगढ़ का किला
(d)कालिंजर का किला
Ans-c
(41)‘किला-ए-कुहना’ मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
(a)आदिल खाँ
(b)शेरशाह
(c)बहादुरशाह
(d)इस्लाम शाह
Ans-b
(42)निम्नलिखित में से किस स्मारक का निर्माण शेरशाह ने करवाया था?
(a)जौनपुर की अतला मस्जिद
(b)दिल्ली का किला-ए-कुहना मस्जिद
(c)गौर की बड़ा सोना मस्जिद
(d)दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
Ans-b
(43)दिल्ली के पुराना किला के वर्तमान स्वरूप का निर्माण निम्नलिखित में से किसने करवाया था?
(a)अकबर
(b)शेरशाह सूरी
(c)बाबर
(d)शाहजहाँ
Ans-b
(44)किस शासक को ग्रांड ट्रंक रोड के निर्माण का श्रेय दिया जाता है?
(a)कृष्णदेवराय
(b)बाबर
(c)जहांगीर
(d)शेरशाह सूरी
Ans-d
(45)निम्न में से किस शासक ने 1541 ई. में पाटलिपुत्र का नाम पटना रखा?
(a)हुमायूँ
(b)शेरशाह
(c)बहादुरशाह
(d)इस्लाम शाह
Ans-b
(46)पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था-
(a)शेरशाह ने
(b)अलाउद्दीन हुसैनशाह ने
(c)इब्राहिम लोदी ने
(d)शहजादा अजीम ने
Ans-a
(47)किसे भारत में ‘द्वितीय अफगान राज’ का संस्थापक माना जाता है?
(a)हसन खाँ
(b)आदिल खाँ
(c)मुहम्मद बहार खाँ
(d)शेरशाह सूरी
Ans-d
(48)निम्नलिखित मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था?
(a)अलाउद्दीन खिलजी
(b)बलबन
(c)इब्राहिम लोदी
(d)शेरशाह
Ans-d
(49)किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने ‘पद्मावत’ की रचना की?
(a)अकबर
(b)शेरशाह
(c)बाबर
(d)औरंगजेब
Ans-b
(50)शेरशाह की महानता का द्योतक क्या है?
(a)हुमायूँ के विरुद्ध उसका विजय अभियान
(b)श्रेष्ठ सैन्य नेतृत्व
(c)प्रशासनिक सुधार
(d)धार्मिक सहिष्णुता
Ans-c
(51)शेरशाह सूरी द्वारा किये गये सुधारों में सम्मिलित थे-
1. राजस्व सुधार
2. प्रशासनिक सुधार
3. सैनिक सुधार
4. करेंसी प्रणाली में सुधार
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर-का चयन कीजिए
कूट:
(a)1, 2 और 3
(b)1 और 2
(c)2, 3 और 4
(d)उपर्युक्त सभी
Ans-d
(52)शेरशाह सूरी के बारे में कौन सा कथन सत्य है?
(a)वह एक पक्का मुसलमान था किंतु धर्मांध नहीं था|
(b)वह एक धर्मांध मुसलमान था
(c)वह पक्का मुसलमान था और हिंदुओं से दुर्व्यवहार करता था|
(d)वह दूसरे धर्मों के प्रति सहिष्णु नहीं था|
Ans-a
(53)शेरशाह का उत्तराधिकारी कौन था?
(a)शुजात खाँ
(b)इस्लामशाह (जलाल खाँ)
(c)फिरोजशाह
(d)मुहम्मद शाह आदिल
Ans-b
(54)निम्नलिखित में से किस शासक ने पाँच दुर्गों की एक श्रृंखला बनाई जिसे मानकोट का दुर्ग कहा जाता है?
(a)सिकंदर लोदी
(b)हुमायूँ
(c)शेरशाह सूरी
(d)इस्लामशाह सूरी
Ans-d
(55)मेहदवी आंदोलन के अगुवाई कर रहे शेख अब्दुल्ला नियाजी और शेख अलाई का उत्पीड़न निम्नलिखित के शासनकाल में हुआ था-
(a)आदिल शाह सूरी
(b)शेरशाह सूरी
(c)इस्लाम शाह सूरी
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-c
(56)शेरशाह द्वारा निर्मित सड़क और सराय ‘अफगान साम्राज्य की धमनियाँ’ थी – यह किसकी उक्ति है?
(a)मोरलैंड
(b)अब्बास खाँ सरवानी
(c)के. आर. कानूनगो
(d)परमात्मा शरण
Ans-c
(57)निम्नलिखित में से किसमें हिंदू तथा ईरानी वस्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय देखने को मिलता है?
(a)ताजमहल में
(b)लाल किला में
(c)पंचमहल में
(d)शेरशाह के मकबरे में
Ans-d
(58)शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a)दिल्ली
(b)आगरा
(c)सासाराम
(d)लाहौर
Ans-c
(59)सासाराम कहां है?
(a)बंगाल में
(b)यू.पी. में
(c)बिहार में
(d)दिल्ली में
Ans-c
(60)शेरशाह सूरी की मृत्यु कहाँ हुई थी?
(a)कालिंजर में
(b)आगरा में
(c)रोहतास में
(d)सासाराम में
Ans-a
(61)शेरशाह के समय कालिंजर का शासक कौन था?
(a)कीरत सिंह
(b)मालदेव
(c)हुमायूँ
(d)तातर खाँ
Ans-a
(62)शेरशाह को दफनाया गया था-
(a)सासाराम में
(b)कालिंजर में
(c)जौनपुर में
(d)पटना में
Ans-a
(63)शेरशाह की मृत्यु कालिंजर किले की दीवार से टकराकर लौटे तोप के गोले से कब हुई?
(a)1543 ई.
(b)1545 ई.
(c)1546 ई.
(d)1542 ई.
Ans-b

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post