“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions on Mughal Emperor Shahjahan (मुगल सम्राट शाहजहाँ)

(1) राजकुमार खुर्रम आगे चलकर सम्राट___कहलाया|
(a) शाहजहाँ
(b) जहाँगीर
(c) बाबर
(d) अकबर
Ans- a
(2) 1616 ई. में अहमदनगर के वजीर मलिक अम्बर के विरुद्ध विजय के उपरांत राजकुमार खुर्रम को जहाँगीर ने कौन सी उपाधि प्रदान की?
(a) नादिर-अल-उस
(b) शाहजहाँ
(c) किरण-ए-सानी
(d) बादशाह गाजी
Ans- b
(3) 5 जनवरी, 1592 ई. को शाहजहाँ का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) दिल्ली
(b) लाहौर
(c) फतेहपुर सिकरी
(d) काबुल
Ans- b
(4) शाहजहाँ का वास्तविक नाम क्या था?
(a) जहाँदार
(b) सलीम
(c) शेखो बाबा
(d) खुर्रम
Ans- d
(5) शाहजहाँ के माता का क्या नाम था?
(a) हाजी बेगम
(b) शहजादी खानम
(c) जगत गोसाई
(d) चाँद बीबी
Ans- c
(6) शाहजहाँ का विवाह आसफ खाँ की पुत्री आरजूमंद बानो बेगम से कब हुआ था?
(a) 1611 ई.
(b) 1615 ई.
(c) 1628 ई.
(d) 1612 ई.
Ans- d
(7) आरजूमंद बानो बेगम को शाहजहाँ ने कौनसी उपाधि प्रदान की?
(a) बादशाह बेगम
(b) इतमाद-उद-दौला
(c) नादिरुज्जमा
(d) मलिका-ए-जमानी
Ans- d
(8) आरजूमंद बानो बेगम को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(a) मेहरुन्निसा
(b) लाडली बेगम
(c) मुमताज महल
(d) रोशन आरा
Ans- c
(9) आरजूमंद बानो बेगम की मृत्यु 1631 ई. में किस कारण से हुई?
(a) चोट लगने से
(b) अतिसार से
(c) मलेरिया से
(d) प्रसव पीड़ा से
Ans- d
(10) शाहजहाँ आगरे में अबुल मुजफ्फर शहाबुद्दीन मुहम्मद साहिब किरन-ए-सानी की उपाधि प्राप्तकर सिंहासन पर कब बैठा?
(a) 24 मार्च, 1611 ई.
(b) 24 जून, 1628 ई.
(c) 24 फरवरी, 1628 ई.
(d) 24 जनवरी, 1612 ई.
Ans- c
(11) किस मुगल शहंशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?
(a) जहांगीर
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहां
(d) बहादुरशाह
Ans- c
(12) शाहजहाँ के शासनकाल में गोपनीय आदेश कहाँ से जारी किए जाते थे-
(a) शाहबुर्ज से
(b) दीवाने खास से
(c) फिरोज तख्त से
(d) सुमन बुर्ज से
Ans- a
(13) किस मुगल बादशाह ने बलवन द्वारा प्रारंभ किया गया, दरबारी रिवाज ‘सिजदा’ समाप्त कर दिया था?
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) हुमायूँ
(d) अकबर
Ans- b
(14) बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?
(a) जगन्नाथ
(b) हरनाथ
(c) कवीन्द्राचार्य
(d) कवि हरिनाम
Ans- c
(15) न्याय के लिए बादशाह से फरियाद करने का अधिकार प्रदान किया?
(a) अकबर और जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ और औरंगजेब
(d) जहाँगीर और शाहजहाँ
Ans- d
(16) निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शाहजहाँ के शासनकाल में मुगल साम्राज्य में मिला लिया गया था?
(a) बीजापुर
(b) गोलकुंडा
(c) अहमदनगर
(d) खानदेश
Ans- c
(17) निम्नलिखित मुगल सेनानायकों में से कौन एक बुन्देलों के विरुद्ध शाहजहाँ द्वारा नहीं भेजा गया था?
(a) दाराशिकोह
(b) औरंगजेब
(c) महावत खाँ
(d) अब्दुल्ला खाँ
Ans- a
(18) निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने ट्रांस-ऑक्सिआना को हस्तगत करने के लिए गंभीरता से प्रयास किया था?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- d
(19) शाहजहाँ के बल्ख अभियान का उद्देश्य था-
(a) मुगलों की मातृभूमि समरकंद और फरगाना को जीतना
(b) काबुल की सीमा से सटे बल्ख और बदख्शां में एक मित्र शासक को लाना
(c) मुगल सीमा की वैज्ञानिक पद्धति अनुदारियों पर निर्धारित करना
(d) मुगल साम्राज्य का विस्तार उपमहाद्वीप से आगे करना
Ans- b
(20) शाहजहां ने –
(a) पुर्तगालियों से लड़ाई की
(b) कंधार को खोया
(c) अहमदनगर पर अधिकार किया
(d) ये सभी काम किए
Ans- d
(21) निम्नलिखित में से कौन शाहजहाँ के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था?
(a) मुराद बख्श
(b) दाराशिकोह
(c) शाह शुजा
(d) औरंगजेब
Ans- d
(22) खानेजहाँ लोदी ने किसके शासनकाल में विद्रोह किया था?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- c
(23) निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को मुगल का ‘स्वर्णयुग’ कहा है?
(a) वी. ए. स्मिथ
(b) जे.एन. सरकार
(c) ए. एल. श्रीवास्तव
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
(24) शाहजहां के शासनकाल में कौन-सा विदेशी यात्री भारत आया था?
(a) थामस रो
(b) विलियम हॉकिंस
(c) इब्न बतूता
(d) मनुक्की
Ans- d
(25) शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया?
(a) हॉकिन्स
(b) टॉमस रो
(c) मान्सरेट
(d) पीटर मुण्डी
Ans- d
(26) वर्नियर किसके काल में आया-
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) अलाउद्दीन
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans- b
(27) निम्नलिखित में से किसे मुगल सेना में चिकित्सक नियुक्त किया गया था?
(a) करेरी को
(b) वर्नियर को
(c) मनूची को
(d) ट्रैवर्नियर को
Ans- b
(28) निम्नलिखित में से कौन शाहजहाँ के शासनकाल का राजकवि था?
(a) कलीम
(b) काशी
(c) कुदसी
(d) मुनीर
Ans- a
(29) ‘मुहम्मद फकीर एवं मीर हासिम’, निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के दरबार के प्रमुख चित्रकार थे?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) हुमायूँ
(d) शाहजहाँ
Ans- d
(30) शाहजहां ने निम्नलिखित में से किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी?
(a) दिल्ली
(b) जयपुर
(c) आगरा
(d) अमरकोट
Ans- c
(31) निम्नलिखित में से कौन सी मस्जिद पूर्णतया संगमरमर की बनी हुई है?
(a) आगरा की मोती मस्जिद
(b) सीकरी की जामा मस्जिद
(c) दिल्ली के पुराने किले में किला-ए-कुन्हा मस्जिद
(d) दिल्ली की जामा मस्जिद
Ans- a
(32) दिल्ली की प्रसिद्ध जामा-मस्जिद का निर्माण इनमें से किसने किया?
(a) शाहजहाँ
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) इब्राहिम लोदी
Ans- a
(33) निम्नलिखित इमारतों में से कौन-सी इमारत ‘शाने फतेहपुर’ कही जाती है?
(a) तुर्की सुलताना का महल
(b) बुलंद दरवाजा
(c) जामा मस्जिद
(d) शहजादी अंबर का महल
Ans- c
(34) दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- c
(35) निम्नलिखित में से किसने लाहौर के शालीमार बाग को पूर्ण करवाया था?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans- c
(36) ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) शेरशाह
(d) नादिरशाह
Ans- b
(37) ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था?
(a) 1632 ई.
(b) 1633 ई.
(c) 1598 ई.
(d) 1630 ई.
Ans- a
(38) ताजमहल के वास्तुकार कौन थे?
(a) उस्ताद अहमद लाहौरी
(b) नोर्मन फोस्टर
(c) हेनरी इरविन
(d) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन
Ans- a
(39) ताजमहल का निर्माण किसकी देख-रेख में कराया गया था?
(a) मुहम्मद हुसैन
(b) उस्ताद ईसा खाँ
(c) शाह अब्बास
(d) इस्माइल
Ans- b
(40) ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहाँ से लाया गया था?
(a) शाहदरा (लाहौर)
(b) मकराना (राजस्थान)
(c) औरंगाबाद
(d) सिकन्दरा
Ans- b
(41) ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा?
(a) 19 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 18 वर्ष
Ans- b
(42) निम्नलिखित मुगल भवनों में से किसमें यह अनन्य विशेषता बताई जाती है, कि वह लंबाई और चौड़ाई में बिल्कुल बराबर है?
(a) आगरा का किला
(b) लाल किला
(c) ताजमहल
(d) बुलंद दरवाजा
Ans- c
(43) ताजमहल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह एक भव्य मकबरा है|
(b) इसका निर्माण शाहजहां ने किया था|
(c) यह आगरा फोर्ट के बाहर स्थित है|
(d) इस पर उन कारीगरों के नाम उत्कीर्ण है, जिन्होंने इसका निर्माण किया था |
Ans- d
(44) ताजमहल को संगमरमर में स्वप्न(a dream in marble) कहा जाता है? किस स्मारक को ‘पत्थर में स्वप्न’कहा जाता है?
(a) रंग महल
(b) पंच महल
(c) लाल किला
(d) बहाई मंदिर
Ans- b
(45) विश्व प्रसिद्ध ‘तख्त-ए-ताऊस (मयूर सिंहासन) जिसे मुगल शासक शाहजहाँ ने निम्न में से किसके द्वारा बनवाया था?
(a) मुहम्मद हुसैन
(b) शाह अब्बास
(c) बेबादल खाँ
(d) इस्माइल
Ans- c
(46) विश्व का सबसे महंगा कोहिनूर हीरा शाहजहां ने कहाँ लगवाया था?
(a) मोती मस्जिद
(b) ताजमहल
(c) मयूर सिंहासन
(d) लालकिला
Ans- c
(47) सुप्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा शाहजहाँ को किसने उपहार में दिया था?
(a) मुराद
(b) औरंगजेब
(c) मीर जुमला
(d) अबुल हसन कुल्बशाह
Ans- c
(48) विश्व प्रसिद्ध ‘तख्त-ए-ताऊस’ निम्नलिखित में से किस मुगल भवन में रखा गया था?
(a) फतेहपुर सिकरी के दीवाने खास में
(b) आगरा के नए किले में
(c) दिल्ली के लाल किले के रंगमहल में
(d) दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में
Ans- d
(49) शाहजहां का प्रसिद्ध तख्त-ए-ताऊस 1739 ई. में कौन ले गया था?
(a) अफगान आक्रामक अहमदशाह अब्दाली
(b) फारसी आक्रामक नादिर शाह
(c) मंगोल आक्रामक चंगेज खान
(d) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
Ans- b
(50) मयूर सिंहासन (‘तख्त-ए-ताऊस’) पर बैठनेवाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था?
(a) शाहा आलम I
(b) मुहम्मद शाह ‘रंगीला’
(c) बहादुर शाह
(d) जहाँदारशाह
Ans- b
(51) भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्दुल हमीद लाहौरी कौन थे?
(a) अकबर के शासन में एक महत्वपूर्ण सैन्य कमांडर
(b) शाहजहाँ के शासन का एक राजकीय इतिहासकार
(c) औरंगजेब का एक महत्वपूर्ण सामंत तथा विश्वासपात्र
(d) मुहम्मदशाह के शासन में एक इतिहासकार एवं कवि
Ans- b
(52) निम्नलिखित में से किसने शाहजहाँ के शासनकाल के 20 वर्षों का इतिहास पादशाहनामा में लिखा है?
(a) मुर्शिद कुली खाँ
(b) आसफ खाँ
(c) अब्दुल हामीद लाहौरी
(d) लाल खाँ
Ans- c
(53) निम्नलिखित में से किसे शाहजहाँ ने ‘नादिर-उल-उस्र’ की उपाधि दी थी?
(a) मुर्शिद कुली खाँ
(b) आसफ खाँ
(c) अब्दुल हामीद लाहौरी
(d) लाल खाँ
Ans- c
(54) शाहजहाँ के काल में दक्कन की भूमि कर व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार करने वाला अमीर था-
(a) आसफ खाँ
(b) मुर्शिद कुली खाँ
(c) महावत खाँ
(d) खान-ए-जमा
Ans- b
(55) निम्नलिखित में से किसे दक्षिण का ‘टोडरमाल’ कहाँ जाता है?
(a) आसफ खाँ
(b) मुर्शिद कुली खाँ
(c) महावत खाँ
(d) बेबादल खाँ
Ans- b
(56) इनमें से किसे शाहजहाँ ने ‘खानखाना’ की उपाधि प्रदान की थी?
(a) आसफ खाँ
(b) मुर्शिद कुली खाँ
(c) महावत खाँ
(d) शूजा
Ans- c
(57) निम्नलिखित में से किस शासक ने संगीतकार लाल खाँ गुण समन्दर को संरक्षण दिया था?
(a) इस्लाम शाह सूर
(b) हुसैन शाह शर्की
(c) इब्राहिम आदिलशाह द्वितीय
(d) शाहजहाँ
Ans- d
(58) निम्नलिखित में से किसे शाहजहाँ ने ‘गुण समन्दर’ की उपाधि दी थी?
(a) लाहौरी
(b) मुर्शिद कुली खाँ
(c) महावत खाँ
(d) लाल खाँ
Ans- d
(59) निम्नलिखित में से किस मुगल शासक को निर्माताओं का राजकुमार कहा जाता है?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Ans- d
(60) इनमें से किसे शाहजहाँ ने दक्षिण का सूबेदार नियुक्त किया था?
(a) मुराद बख्श
(b) शाह शुजा
(c) औरंगजेब
(d) दारा शिकोह
Ans- c
(61) निम्नलिखित में से किसे शाहजहाँ ने दक्षिण सूबे का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था?
(a) शाह शुजा
(b) औरंगजेब
(c) दारा शिकोह
(d) मीर जुमला (मीर मोहम्मद सैय्यद)
Ans- d
(62) मासिक अनुपात के आधार पर वेतन की प्रथा किस मुगल सम्राट ने आरंभ की?
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) हुमायूँ
(d) अकबर
Ans- b
(63) मुगलकालीन मनसबदारी व्यवस्था में मासिकमान किसके काल में प्रारंभ हुआ-
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
Ans- b
(64) निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने मनसबदारी व्यवस्था में ‘माहाना जागीर’ को प्रचलित किया?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर
(d) जहाँगीर
Ans- b
(65) निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने लगान वसूली की ‘ठेकदारी प्रथा’ का शुरूआत किया?
(a) औरंगजेब
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) हुमायूँ
Ans- c
(66) निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने रुपया और दाम के मध्य ‘आना’ सिक्के का प्रचलन करवाया|
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Ans- b
(67) इजारादारी व्यवस्था का प्रचलन सर्वप्रथम कहाँ हुआ?
(a) जागीर भूमि में
(b) खालिसा भूमि में
(c) a और b दोनों में
(d) उपरोक्त में से किसी में नहीं
Ans- b
(68) शाहजहाँनामा के लेखक हैं?
(a) शाहजहाँ
(b) गुलबदन बेगम
(c) अब्दुल हमीद लाहौरी
(d) इनायत खाँ
Ans- d
(69) किस शासक के शासनकाल में उपनिषदों को फारसी भाषा में अनुवादित किया गया था?
(a) शाहजहाँ के
(b) औरंगजेब के
(c) जहाँगीर के
(d) अकबर के
Ans- a
(70) निम्न में से किसे शाहजहाँ ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था?
(a) मुराद बख्श
(b) शाह शुजा
(c) औरंगजेब
(d) दारा शिकोह
Ans- d
(71) इनमें से किसे शाहजहाँ ने ‘शाह बुलंद एवं शाह इकबाल’ की पदवी दी थी?
(a) शूजा
(b) दाराशिकोह
(c) औरंगजेब
(d) मुराद
Ans- b
(72) 25 अप्रैल, 1658 ई. में दारा शिकोह एवं औरंगजेब के बीच उत्तराधिकार के लिए निम्न में से कौन-सा युद्ध हुआ था?
(a) सामूगढ़ का युद्ध
(b) देवराई का युद्ध
(c) धरमट का युद्ध
(d) असीरगढ़ का युद्ध
Ans- c
(73) दाराशिकोह एवं औरंगजेब के बीच उत्तराधिकार के लिए अंतिम युद्ध ‘देवराई की घाटी’ में कब हुई थी?
(a) 18 जून, 1658 ई.
(b) 8 जून, 1658 ई.
(c) 16 अप्रैल, 1657 ई.
(d) 12 अप्रैल, 1659 ई.
Ans- d
(74) दाराशिकोह को इस्लाम धर्म की अवहेलना करने के आरोप में कब हत्या कर दी गई थी?
(a) 14 अप्रैल, 1659 ई.
(b) 30 अगस्त, 1659 ई.
(c) 12 अप्रैल, 1659 ई.
(d) 8 जून, 1658 ई.
Ans- b
(75) ________ को उसकी शेष जिंदगी के लिए औरंगजेब ने कैद कर दिया|
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहांगीर
(d) बाबर
Ans- b
(76) निम्नलिखित में से किसने, 18 जून, 1658 ई. को शाहजहाँ को बंदी बनाकर आगरे के किले में कैद कर रखा था?
(a) दाराशिकोह
(b) शाहशुजा
(c) औरंगजेब
(d) मुराद बख्श
Ans- c
(77) निम्न में से किस मुगल सम्राट की मृत्यु आगरे के किले में अपने कैदी जीवन के 8 वें वर्ष अर्थात 31 जनवरी, 1666 ई. को हुई थी?
(a) जहाँगीर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
(78) निम्न में से किस मुगल सम्राट के अर्थी को साधारण नौकरों एवं हिजडों ने कंधा दिया था?
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर
(d) जहाँगीर
Ans- b

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post