(1)नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना का युग है-
(a)मौर्य
(b)कुषाण
(c)गुप्त
(d)पाल
Ans-c
(2)किस गुप्त शासक को नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक माना जाता है?
(a)कुमारगुप्त I
(b)स्कंदगुप्त
(c)समुद्रगुप्त
(d)चंद्रगुप्त I
Ans-a
(3)गुप्त युग में भू-राजस्व की दर थी-
(a)उपज का चौथा भाग
(b)उपज का छठा भाग
(c)उपज का आठवां भाग
(d)उपज का आधा भाग
Ans-b
(4)बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई-
(a)मौर्य काल में
(b)कुषाण काल में
(c)गुप्त काल में
(d)हर्षवर्धन के काल में
Ans-c
(5)‘गुप्त’ राजा जिसने ‘विक्रमादित्य’ की पदवी ग्रहण की थी, वह था-
(a)स्कंदगुप्त
(b)समुद्रगुप्त
(c)चंद्रगुप्त II
(d)कुमार गुप्त
Ans-c
(6)कवि कालिदास किसके राजकवि थे?
(a)चंद्रगुप्त मौर्य
(b)समुद्रगुप्त
(c)चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(d)हर्ष
Ans-c
(7)‘मेघदूत’ का लेखक कौन है?
(a)हिमायूं कबीर
(b)खुशवंत सिंह
(c)बाणभट्ट
(d)कालिदास
Ans-d
(8)निम्नलिखित में से कौन-सी साहित्यिक रचना, शास्त्रीय संस्कृत साहित्य से संबंधित है?
(a)’धम्मपद’
(b)’वेद’
(c)’मेघदूतम’
(d)’दीर्घनिकाय’
Ans-c
(9)‘कुमारसंभव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा?
(a)बाणभट्ट
(b)चंदबरदाई
(c)हरिषेण
(d)कालिदास
Ans-d
(10)कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था-
(a)पुष्यमित्र शुंग
(b)गौतमीपुत्र शतकर्णी
(c)अग्निमित्र
(d)चंद्रगुप्त II
Ans-c
(11)निम्नलिखित में कौन-सा नाटक कालिदास ने नहीं लिखा था?
(a)मालविकाग्निमित्र
(b)अभिज्ञानशाकुंतलम्
(c)विक्रमोर्वशीयम्
(d)जानकी हरण
Ans-d
(12)फाह्यान किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था?
(a)चंद्रगुप्त द्वितीय
(b)समुद्रगुप्त
(c)रामगुप्त
(d)कुमारगुप्त
Ans-a
(13)फाह्यान कहां का निवासी था?
(a)भूटान
(b)अमेरिका
(c)चीन
(d)बर्मा
Ans-c
(14)फाह्यान द्वारा रचित ग्रंथ ‘फो-कुओ-की’ में निम्न में से किसका विवरण नहीं मिलता है?
(a)बौद्ध धर्म के सिद्धांतों
(b)बौद्ध राज्यों का
(c)गौतम बुद्ध के उपदेशों का
(d)बौद्ध मंदिरों, स्तूपों एवं विहारों का
Ans-a
(15)फाह्यान और ह्येनत्सांग ने__________________के राज्यों को देखा-
(a)चंद्रगुप्त मौर्य एवं हर्ष क्रमशः
(b)हर्ष एवं चंद्रगुप्त विक्रमादित्य क्रमशः
(c)चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं कृष्णदेवराय क्रमशः
(d)चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं हर्षवर्धन क्रमशः
Ans-d
(16)चंद्रगुप्त II के काल में विद्या, कला व साहित्य का महान केंद्र कौन-सा था?
(a)धारवाड़
(b)वाराणसी
(c)उज्जैन
(d)विदिशा
Ans-c
(17)प्राचीन भारत के विख्यात चिकित्सक धन्वंतरि ने अपना परामर्श किसके दरबार में दिया था?
(a)समुद्रगुप्त
(b)अशोक
(c)चंद्रगुप्त द्वितीय
(d)कनिष्क
Ans-c
(18)धन्वंतरि थे-
(a)चंद्रगुप्त मौर्य के विख्यात जनरल
(b)चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के राजदरबार के ‘नवरत्न’ में से एक जो की प्रसिद्ध चिकित्सक थे
(c)हर्ष के समय के एक प्रसिद्ध नाटककार
(d)अशोक के राज दरबार में संगीतज्ञ
Ans-b
(19)महरौली में जंग रहित लौह-स्तंभ किसने स्थापित किया?
(a)स्कंदगुप्त
(b)समुद्रगुप्त
(c)चंद्रगुप्त-II
(d)कुमार गुप्त
Ans-c
(20)महरौली (दिल्ली) स्थित लौह-स्तंभ का निर्माण किस सदी में हुआ?
(a)चतुर्थ सदी ई.
(b)सप्तम सदी ई.
(c)तृतीय सदी ई.
(d)द्वितीय सदी ई.
Ans-a
(21)दिल्ली के महरौली के कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में स्थित प्रसिद्ध लौह स्तंभ किसकी स्मृति में है?
(a)अशोक
(b)राजा चंद्र
(c)हर्ष
(d)अनंगपाल
Ans-b
(22)हरिसेन निम्नलिखित राजाओं में से किसका राजकवि था?
(a)अशोक
(b)समुद्रगुप्त
(c)चंद्रगुप्त
(d)हर्षवर्धन
Ans-b
(23)इतिहासकार वी. ए. स्मिथ ने किसकी विजयों से प्रभावित होकर उसे ‘भारत का नेपोलियन’ कहकर पुकारा है?
(a)स्कंदगुप्त को
(b)चंद्रगुप्त को
(c)ब्रह्मगुप्त को
(d)समुद्रगुप्त को
Ans-d
(24)इलाहाबाद स्तंभ के शिलालेख में किसकी उपलब्धियां वर्णित है?
(a)हर्ष
(b)अशोक
(c)समुद्रगुप्त
(d)चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
Ans-c
(25)समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अभिलेख में उपलब्ध है?
(a)एरण के
(b)गाया के
(c)नालंदा के
(d)प्रयाग के
Ans-d