“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQ On Preamble of Indian constitution (भारतीय संविधान की प्रस्तावना वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान के 42 वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में शामिल किया गया था?
(a) आर्थिक
(b) राजनीतिक
(c) आस्था
(d) अखंडता
Ans- d [SSC CHSL 2018]
Q. 42 वां संवैधानिक संशोधन को ____________ के नाम से भी जाना जाता है |
(a) सूक्ष्म संविधान
(b) लघु संविधान
(c) मुख्य संविधान
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b [SSC CPO 2017]
Q.निम्न में कौन-सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान/लघु संविधान’ माना जाता है?
(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
Ans- c [SSC CHSL 2013, SSC CGL 2017]

Q.भारतीय संविधान की दार्शनिक आधार भूमि है-
(a) राज्यनीति के निर्देशक तत्त्व
(b) मौलिक अधिकार
(c) संघीय संरचना
(d) प्रस्तावना
Ans- d [UPPCS (Pre) 2011, U.P. Lower (Pre.) 2013]
Q. भारत के संविधान के दार्शनिक अभ्युपगम किस पर आधारित हैं?
(a) नेहरू रिपोर्ट, 1928
(b) पं. नेहरू का उद्देश्य संकल्प (ऑब्जेक्टिव रिज़ोल्यूशन),1947
(c) ‘यंग इण्डिया’, 1922 में महात्मा गांधी का लेख ‘इण्डिपेन्डेन्स’
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पूर्ण स्वराज्य के लिए संकल्प,1929
Ans- b [IAS (Pre) 2010]
Q. संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) डॉ. सी.डी. देशमुख
Ans- b [UPPCS (Main) 2007, Uttarkhand PCS (J)(Pre) 2014, UPPCS (Pre) 2003]
Q. संविधान सभा में जवाहरलाल नेहरू द्वारा ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ कब प्रस्तुत किया गया था?
(a) दिसंबर 11, 1946
(b) दिसंबर 13, 1946
(c) फरवरी 20, 1947
(d) दिसंबर 9, 1946
Ans- b
Q. भारत के संविधान में उद्देशिका का विचार लिया गया है-
(a) इटली के संविधान से
(b) कनाडा के संविधान से
(c) फ्रांस के संविधान से
(d) यू. एस. ए. के संविधान से
Ans- d [UPPCS (Pre) 2015]
Q. भारतीय संविधान का कौन सा भाग संविधान की ‘आत्मा’ कहलाता है?
(a) मूल अधिकार
(b) राज्य की नीति के निर्देशक तत्त्व
(c) उद्देशिका
(d) सांविधानिक उपचारों का अधिकार
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2008 RAS/RTS (Pre.) 1996 UPPCS (Main) 2013, 2015, UP UDA/LDA (Pre.) 2006, Uttarakhand PCS (Pre) 2014]
Q. निम्नलिखित अवतरण में –
“हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न समाजवादी, पन्थनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को: सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज ‘X’ एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं ‘X’ का अर्थ है –
(a) 26 जनवरी, 1950 ई.
(b) 26 नवम्बर, 1949 ई.
(c) 26 जनवरी, 1949 ई.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b [IAS (Pre) 1997]
Q. प्रस्तावना में ‘स्वतंत्रता’, ‘समानता’ और ‘बंधुत्व’ शब्द किस देश के संविधान से लिए गए हैं?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
Ans- c
Q.संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में भारत को निम्नलिखित में से किस रूप में घोषित किया गया है?
(a) एक प्रभुसत्तासंपन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य
(b) एक समाजवादी, लोकतांत्रिक गणराज्य
(c) एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य
(d) एक गणराज्य
Ans- c [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006, SSC CPO 2008, BPSC (Pre) 1997, UPPCS (Pre) 2007]
Q.भारत के संविधान की उद्देशिका में निम्नलिखित शब्दावली जिस अनुक्रम में दी गई है, वह है-
(a) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(b) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(c) पंथनिरपेक्ष, सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक, समाजवादी गणराज्य
(d) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक, पंथनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य
Ans- a [IAS (Pre) 1999, BPSC (Pre) 2007, BPSC (Pre) 1995, UPPCS (Pre) 1990]
Q.संविधान की उद्देशिका में भारत के लोग भारत को____________बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं
(a) प्रभुत्वसंपन्न, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
(b) प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
(c) प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
(d) प्रभुसंपन्न, समाजवादी, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
Ans- c [M.P. Civil Judge (Pre) 2013]
Q. संविधान बनाते समय निम्नलिखित में से कौन-सा आदर्श प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था?
(a) स्वतंत्रता
(b) समता
(c) समाजवादी
(d) न्याय
Ans- c [SSC CGL 2008]
Q. 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे?
1. समाजवादी
2. पन्थनिरपेक्ष
3. अखण्डता
4. गणराज्य
अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिये :
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 3 और 4
Ans- a [UPPCS (Pre.) 2009]
Q.संशोधन के उपरांत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में अब निम्न पांच पदों का उल्लेख है :
1. लोकतांत्रिक
2.सार्वभौम/प्रभुत्वसंपन्न
3. धर्मनिरपेक्ष
4. समाजवादी
5. गणतंत्र
इन पदों का सही प्रयोग-क्रम निम्नलिखित संकेत के आधार पर निर्दिष्ट कीजिए :
(a) 2, 4, 3, 1, 5
(b) 1, 2, 3, 4, 5
(c) 1, 2, 4, 3, 5
(d) 4, 2, 3, 5, 1
Ans- a [UPPCS (Pre) 1995, UPPCS (Pre) 2008]
Q.संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था?
(a) तीन बार
(b) दो बार
(c) एक बार
(d) संशोधन नहीं किया गया
Ans- c [SSC CHSL 2014, M.P. Civil Judge- 2002]
Q. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत संविधान की प्रस्तावना को संशोधित किया गया था।
(a) 56वें
(b) 52वें
(c) 44वें
(d) 42वें
Ans- d [SSC MTS 2019]
Q.भारत के संविधान का 42वाँ संशोधन वर्ष ___________ में अधिनियमित किया गया था|
(a) 1947
(b) 1976
(c) 1991
(d) 2016
Ans- b [SSC CHSL 2018, UPPSC Asstt. Forest Conservator Exam, 2015]
Q.किस सांविधानिक संशोधन में भारतीय संविधान के प्रस्तावना में ‘समाजवाद’ तथा ‘धर्मनिरपेक्षता’ को जोड़ा गया था?
(a) 40वां सांविधानिक संशोधन
(b) 42वां सांविधानिक संशोधन
(c) 44वां सांविधानिक संशोधन
(d) 49वां सांविधानिक संशोधन
Ans- b [SSC CPO 2017, 2016, 2009, 2003, SSC CGL 2016, 2012, UPPCS (Main) 2013, RAS/RTS (Pre.) 2010, MPHJS (Pre) 2016, Chhattisgarh Civil Judge (Pre) 2014, MPPCS (J) (Pre)-2012, (MPAPO (Pre) 2009, UPPCS-1994, 1995, 1997, 2002]
Q. निम्न में से कौन से शब्द को 42वें संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में नहीं जोड़ा गया था?
(a) समाजवादी
(b) अखंडता
(c) समानता
(d) धर्मनिरपेक्ष
Ans- c [SSC CPO 2016, SSC CGL 2004]
Q. 42 वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा प्रस्तावना में कौन सा शब्द जोड़ा गया?
(a) लोकतांत्रिक
(b) समता
(c) धर्मनिरपेक्ष
(d) समाजवादी
Ans- c and d [SSC CGL 2016, UPPCS (Pre) 1990]
Q.निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द सन् 1975 में भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सम्मिलित नहीं था?
(a) बन्धुत्व
(b) संप्रभु
(c) समानता
(d) अखण्डता
Ans- d [UPPCS (Main) 2006]

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post