“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Fundamental Duties (मौलिक कर्त्तव्य का वस्तुनिष्ठ प्रश्न)

Q. भारतीय संविधान के मूल कर्त्तव्य के विषय में जो कथन सही है, वह है-
(a) उल्लंघन पर संविधान द्वारा दण्ड की व्यवस्था
(b) उल्लंघन पर संसद द्वारा दण्ड की व्यवस्था सम्भव
(c) मौलिक अधिकारों के समान मौलिक
(d) क्रियान्वित करने की व्यवस्था संविधान के लेख द्वारा
Ans- b [RAS/RTS (Pre.) 1997]
Q. अग्रलिखित कथनों में से कौनसा/से भारतीय नागरिक के मूल कर्त्तव्यों के विषय में सही है/है?
1. इन कर्तव्यों को प्रवर्तित करने के लिए एक विधायी प्रक्रिया दी गई
2. वे विधिक कर्तव्यों के साथ परस्पर सम्बन्धित हैं
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Ans- d [IAS (Pre) 2017]
Q. निम्नलिखित में से भारत में मौलिक-कर्त्तव्य कौन-सा है?
(a) न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
(b) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध-विरासत को संरक्षित करना व महत्व प्रदान करना
(c) बच्चों के लिए मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा
(d) छूआछूत की परम्परा को समाप्त करना
Ans- b [BPSC (Pre.) 2002]
Q. निम्नलिखित कथनों में मूल कर्त्तव्य है-
(a) भारत की प्रभुता, एकता एवं अखण्डता की रक्षा करना
(b) संविधान का पालन करना
(c) देश की रक्षा करना और आह्वान किए जाने पर राष्ट्र की सेवा करना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d [MPAPO (Pre) 2010]

Q.भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य कब समाविष्ट किए गए?
(a) 1971 ई. में
(b) 1972 ई. में
(c) 1975 ई. में
(d) 1976 ई. में
Ans- d [SSC CHSL 2014, SSC CHSL 2010, RAS/RTS (Pre) 2016, Uttarakhand PCS (M) 2006]
Q. निम्नलिखित में से किससे मौलिक कर्त्तव्यों को अपनाया है?
(a) फ्रांसीसी संविधान
(b) भारतीय संविधान
(c) स्पेनिश संविधान
(d) यूएसएसआर संविधान
Ans- d [SSC CHSL 2016, UPPCS (Pre) 2004, 2000]
Q. “भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।” यह उपबन्ध किसमें किया गया है?
(a) संविधान की उद्देशिका
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(c) मूल अधिकार
(d) मूल कर्त्तव्य
Ans- d [IAS (Pre) 2015]
Q. भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्ण रखने के मूल कर्त्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
Ans- c [RAS/RTS (Pre) 2015]
Q. रिक्त स्थान की पूर्ति करें –
‘अधिकार कर्त्तव्यों __
(a) को बाधित करता है।
(b) को अनुदेशित करता है।
(c) में निहित है।
(d) का विरोध करता है।
Ans-b [SSC MTS 2014]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान का आधारभूत ढाँचा नहीं है-
(a) उद्देशिका
(b) मौलिक अधिकार
(c) मौलिक कर्तव्य
(d) न्यायिक समीक्षा
Ans- c [Uttarakhand (Pre) 2011]
Q. भारतीय संविधान में उपबन्धित मूल कर्त्तव्यों को प्राप्त नहीं है –
(a) कानूनी अनुशक्ति
(b) राजनीतिक अनुशक्ति
(c) सामाजिक अनुशक्ति
(d) नैतिक अनुशक्ति
Ans- a [UPPCS (Pre) 2009]
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : मौलिक कर्त्तव्य :
1. भारत के संविधान के सदा अंग रहे हैं
2. संविधान-संशोधन के द्वारा जोड़े गये हैं
3. भारत के सभी नागरिकों के लिए अधिदेशात्मक हैं
इनमें से कौन सा/से वक्तव्य सही है/हैं?
(a) 1 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 2000]
Q. निम्न में से किस एक का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल कर्त्तव्य है?
(a) ग्राम पंचायत
(b) राष्ट्रीय ध्वज
(c) अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति
(d) वन्य प्राणी
Ans- b [UP Lower (Pre.) 2008]
Q. “भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा- प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार । उपर्युक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लिखित है-
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 48-अ
(c) अनुच्छेद 51-अ
(d) अनुच्छेद 56
Ans- c [UPPCS (Pre) 2001, 1998]
Q.भारतीय संविधान के निम्न अनुच्छेदों में कौन-सा अनुच्छेद पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 48ए
(b) अनुच्छेद 51ए(i)
(c) अनुच्छेद 51ए(g)
(d) (a) तथा (b) दोनों
Ans- b [Uttarakhand (Pre) 2009]
Q.भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के मूल कर्त्तव्यों में निम्नलिखित में से क्या है/हैं?
1. मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत की रक्षा
2. सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा
3. वैज्ञानिक मनोदशा और खोज की भावना का विकास
4. वैयक्तिक और सामूहिक कार्यकलापों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्न
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- c [IAS (Pre) 2012]
Q.संविधान के अनुच्छेद 51A के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-से भारतीय नागरिक के मूल कर्त्तव्य हैं?
1. समाजवाद, पंथनिरपेक्षवाद और लोकतंत्र में विश्वास करना
2. संविधान का पालन करना और राष्ट्रध्वज तथा राष्ट्रगान का आदर करना
3. भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करना
4. देश की सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का परीक्षण करना
5. समाज के गरीब और कमजोर वर्गों की सहायता करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 3, 4 और 5
(d) 1, 4 और 5
Ans- b [IAS (Pre) 2009]
Q. निम्नलिखित में से कौन-कौन से संविधान में उल्लिखित मूल कर्त्तव्यों में सम्मिलित है?
1. नैतिकता के सिद्धान्तों का पालन करना
2. भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता बनाए रखना एवं उनकी रक्षा करना
3. हमारी सामाजिक संस्कृति की समृद्ध विरासत का आदर करना एवं उसे बनाए रखना
4. सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना और हिंसा का त्याग करना
नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
कूट-
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1 और 4
(c) 1, 2, और 3
(d) 2, 3, और 4
Ans- d [IAS (Pre) 1999]
Q. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय संविधान में नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्य हैं?
1. राष्ट्रध्वज तथा राष्ट्रगान का सम्मान करना
2. आह्वान करने पर राष्ट्र को सेवा अर्पित करना
3. सामाजिक सुधार का प्रयास करना
4. अपनी साझा संस्कृति की समृद्ध धरोहर को महत्व प्रदान करना तथा उसका संरक्षण करना
सही उत्तर निम्नलिखित कूट में चिन्हांकित कीजिए-
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2
(c) 1, 2, 4
(d) 2, 4
Ans- c [UPPCS (Pre) 1998]
Q.संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्यों में निम्न में से क्या-क्या हैं?
1. सामाजिक संस्कृति की समृद्ध विरासत की रक्षा
2. सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा
3. वैज्ञानिक मनोदशा और खोज की भावना का विकास
4. वैयक्तिक और सामूहिक कार्यकलापों के सब क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्न
सही उत्तर नीचे दिए हुए कूटों से चुनिए –
(a) सब
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
Ans- c [IAS (Pre) 1993]
Q. भारतीय संविधान ने नीचे दिए गये कर्तव्यों में से किन को मौलिक कर्त्तव्यों की श्रेणी में रखा है?
1. देश की रक्षा करना
2. आयकर का भुगतान करना
3. हमारी मिश्रित संस्कृति की मूल्यवान धरोहर को सुरक्षित रखना
4.जन-संपत्ति की रक्षा करना
नीचे दिए गये कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 2 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 3 और 4
Ans- d [IAS (Pre) 2003]
Q. भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक कर्त्तव्यों के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा एक वक्तव्य सही है-
1. मौलिक कर्त्तव्य रिट अधिकारिता द्वारा प्रवृत्त किए जा सकते हैं
2. मौलिक कर्त्तव्य भारतीय संविधान की स्वीकृति के समय से ही उसके अंग रहे हैं।
3. मूल कर्त्तव्यों को संविधान का अंग स्वर्ण सिंह समिति की संस्तुतियों के अनुरूप बनाया गया है।
4. मूल कर्त्तव्य केवल भारत के नागरिकों के लिए ही है
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
Ans- d [IAS (Pre) 1996]
इसे भी पढ़े:

Q. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक कर्त्तव्य के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा
(b) प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण तथा उनमें सुधार करना
(c) सद्भाव को बढ़ावा देना
(d) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का संरक्षण
Ans- d [SSC CGL 2017]
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(a) संविधान का पालन और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना
(b) एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना
(c) प्रभुत्व की रक्षा और उसे बनाए रखना
(d) सैन्य और शिक्षा के अतिरिक्त सभी उपाधियों का उन्मूलन
Ans- d [SSC CGL 2017]
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक बिन्दु मौलिक कर्त्तव्यों के अध्याय में सम्मिलित नहीं है?
(a) संविधान का अनुपालन करना
(b) भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाये रखना
(c) हमारी मिश्रित संस्कृति की सम्पन्न विरासत को सुरक्षित रखना
(d) राष्ट्र पिता और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के संदेश को व्यवहार में लाना और उसे प्रचारित करना
Ans- d [RAS/RTS (Pre.) 2010]
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51-क के अन्तर्गत उल्लेखित मूल कर्त्तव्य में शामिल नहीं है
(a) भारत की सम्प्रभुता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें
(b) आह्वान किए जाने पर देश की रक्षा करें
(c) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें और उसका परिरक्षण करें।
(d) राष्ट्रीय महत्व के, स्मारकों, स्थानों एवं वस्तुओं का संरक्षण करें
Ans- d [M.P. Civil Judge (Pre) 2014]
Q. भारतीय संविधान में निम्न में से किस एक को मूल कर्त्तव्य के रूप में सम्मिलित नहीं किया गया है?
(a) उन उच्च आदर्शों का आदर व पालन करना जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय संग्राम को प्रेरित किया था।
(b) वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद और जाँच एवं सुधार की भावना विकसित करना
(c) अल्पसंख्यकों की रक्षा करना
(d) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना और हिंसा का त्याग
Ans- c [IAS (Pre) 1997]
Q.भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्त्तव्य नहीं है?
(a) लोक चुनावों में मतदान करना
(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना
(c) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना
(d) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना
Ans- a [IAS (Pre) 2011]
Q. निम्न में से कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्त्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?
(a) देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना।
(b) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना।
(c) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना।
(d) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना।
Ans- c [UPPCS (Pre.) Re-exam. 2015]
Q. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व भारतीय संविधान के भाग IV A (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?
(a) राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना।
(b) भारत के सभी लोगों के मध्य भाईचारे का भाव विकसित करना।
(c) अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना।
(d) हमारी समग्र संस्कृति मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना
Ans- c [UPPCS (Mains) 2014]
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रगान का सम्मान करना
(b) राष्ट्रीय सम्पत्ति का बचाव करना
(c) राष्ट्रीय महत्त्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना
(d) प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण और सुधार करना
Ans- c [UPPCS (Mains) 2007]
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कर्त्तव्य मौलिक कर्त्तव्य नहीं है-
(a) राष्ट्रीय गान का आदर करना
(b) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना
(c) स्मारकों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्थानों की रक्षा करना
(d) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना और उसे सुधारना
Ans- c [IAS (Pre) 1995]
Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय संविधान के अन्तर्गत एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों की रक्षा करना।
(b) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना।
(c) वैज्ञानिक सोच विकसित करना।
(d) राष्ट्र की एकता और अखण्डता की रक्षा करना।
Ans- a [UPPCS (Pre) 2011]
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51-क के अन्तर्गत उल्लेखित मूल कर्त्तव्य में शामिल नहीं है-
(a) भारत की सम्प्रभुता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें
(b) आह्वान किए जाने पर देश की रक्षा करें
(c) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझें और उसका परिरक्षण करें।
(d) राष्ट्रीय महत्व के, स्मारकों, स्थानों एवं वस्तुओं का संरक्षण करें
Ans- d [M.P. Civil Judge (Pre) 2014]
Q. एक नागरिक के मूल कर्तव्यों में निम्न में कौन सा कर्त्तव्य सम्मिलित नहीं है?
(a) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन
(b) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को संजोए रखें और उनका पालन करें
(c) अस्पृश्यता मिटाने की ओर प्रयास करें
(d) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें
Ans- c [UP Lower (Pre.) 2008]
Q. निम्नलिखित में से एक कौन मूल कर्त्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रीय आन्दोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोना एवं उनका पालन करना।
(b) लोक प्रतिनिधियों का सम्मान करना।
(c) राष्ट्र की सेवा करना।
(d) छः से चौदह वर्ष के अपने बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करना।
Ans- b [UPPCS (Pre) 2008]
Q. मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है
(a) उन्हें परमादेश द्वारा प्रभावी बनाया जा सकता है।
(b) उन्हें संवैधानिक प्रक्रिया से ही बढ़ाया जा सकता है।
(c) अस्पष्ट विधियों की व्याख्या के लिए उनका उपयोग किया जा सकता है।
(d) किसी विशिष्ट कर्तव्य का पालन करना संवैधानिक कानून के क्षेत्र में आता है जिसे न्यायालय निश्चित करता है।
Ans- a [UPUDA/LDA (Pre.) 2001]
Q. यदि देश की रक्षा के लिए मूल कर्त्तव्यों के अनुरूप सभी पुरुष नागरिकों को सेना में अनिवार्य रूप से भर्ती कर लिया जाए, तो यह कानून-
(a) अविवेकपूर्ण होगा, चूँकि इसमें श्रेणियों का प्रावधान नहीं है
(b) भेदभावपूर्ण होगा चूंकि उम्र का आधार रखना होगा
(c) लिंग के आधार पर भेदभावपूर्ण माना जाएगा
(d) संविधान के किसी भी प्रावधान के प्रतिकूल नहीं होगा
Ans- d [IAS (Pre) 1999]
Q. “भारत का राष्ट्रगान अनेक जाति, धर्मों, समुदायों तथा भौगोलिक विविधताओं के संगम एक देश रूप में भारत का यथार्थ प्रतिबिम्ब हैं यह अनेकता में एकता का संदेश है।” उपरोक्त वाक्यांश उच्चतम न्यायालय के निम्न में से किस निर्णय से लिया गया है।
(a) संजीव भटनागर बनाम भारत संघ
(b) भारत संघ बनाम नवीन जिंदल
(c) सुशान्ता टैगोर बनाम भारत संघ
(d) अरुणा रॉय बनाम भारत संघ
Ans- a [M.P. Civil Judge (Pre) 2014]
Q. भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्यों का उल्लेखन है?
(a) भाग II
(b) भाग III
(c) भाग V
(d) भाग IVA
Ans- d
Q.भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
Ans- d
Q.कौन-सा अनुच्छेद प्रत्येक नागरिक के मौलिक कर्त्तव्यों को निर्दिष्ट करता है?
(a) अनुच्छेद 80
(b) अनुच्छेद 343
(c) अनुच्छेद 51A
(d) अनुच्छेद 356
Ans- c
Q. मौलिक कर्त्तव्यों को __________ संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में शामिल किया गया है|
(a) 44 वें
(b) 42 वें
(c) 26 वें
(d) 25 वें
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से किस समिति ने मौलिक कर्त्तव्यों को शामिल करने की सिफारिश की थी?
(a) स्वर्ण सिंह समिति
(b) राधा कृष्णन समिति
(c) बलवंतराय मेहता समिति
(d) तारापोर समिति
Ans- a [SSC MTS 2019, MPPCS (Pre) 2017, UPPCS (Pre.) 2012, 2000 UPPCS (Mains) Spl. 2008, Uttarakhand PCS (Pre) 2002]

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post