“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions On post Mauryan Period Part-1

 

(1)शुंग वंश का संस्थापक कौन था?
(a)सिमुक
(b)सुशर्मा
(c)पुष्यमित्र
(d)देवभूति
Ans-c
(2)पुष्यमित्र शुंग ने किस मौर्य सम्राट की हत्या कर शुंग वंश की स्थापना 185 ई. पू. में की थी?
(a)कुणाल
(b)बृहद्रथ मौर्य
(c)दशरथ मौर्य
(d)शालिसुक
Ans-b
(3)शुंग शासकों की राजधानी कहां थी?
(a)पुरुषपुर
(b)बनारस
(c)इलाहाबाद
(d)विदिशा
Ans-d
(4)पुष्यमित्र शुंग ने किस इंडो-यूनानी शासक को पराजित किया था?
(a)मिनांडर
(b)आलकीडस
(c)हर्मिक्स
(d)युक्रेटाइडस
Ans-a
(5)प्राचीन भारत का महान वैयाकरण पतंजलि किसका समकालीन था?
(a)कनिष्क
(b)चंद्रगुप्त II
(c)गौतमीपुत्र शतकर्णी
(d)पुष्यमित्र शुंग
Ans-d
(6)शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर कब्ज़ा किया?
(a)सातवाहन
(b)कुषाण
(c)कण्व
(d)गुप्त
Ans-c
(7)कण्व वंश का संस्थापक कौन था?
(a)नारायण
(b)वसुदेव
(c)भूमिमित्र
(d)सुशर्मा
Ans-b
(8)वसुदेव ने किस शुंग सम्राट की हत्या कर कण्व वंश की स्थापना 73 ई. पू. में की थी?
(a)पुष्यमित्र
(b)अग्निमित्र
(c)वसुमित्र
(d)देवभूति
Ans-d
(9)कण्व वंश के बाद किस वंश ने भारत पर कब्ज़ा किया?
(a)सातवाहन
(b)कुषाण
(c)पुष्यभूति
(d)गुप्त
Ans-a
(10)सातवाहन/आन्ध्र सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था?
(a)सिमुक
(b)शतकर्णी
(c)गौतमीपुत्र शतकर्णी
(d)वशिष्ठीपुत्र श्रीपुलमावि
Ans-a
(11)सिमुक ने किस कण्व सम्राट की हत्या कर सातवाहन वंश की स्थापना की थी?
(a)नारायण
(b)वसुदेव
(c)भूमिमित्र
(d)सुशर्मा
Ans-d
(12)सातवाहनों ने आरंभिक दिनों में अपना शासन कहां शुरू किया?
(a)महाराष्ट्र
(b)सौराष्ट्र
(c)प्रतिष्ठान
(d)आंध्र
Ans-d
(13)सातवाहन राज्य की राजधानी कहां थी?
(a)औरंगाबाद
(b)पैठन/प्रतिष्ठान
(c)मदुरा
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(14)सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा थी-
(a)पाली
(b)प्राकृत
(c)संस्कृत
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(15)किस सातवाहन नरेश ने ‘गाथासप्तशती’ नामक महत्वपूर्ण कृति की रचना की?
(a)गौतमीपुत्र शतकर्णी
(b)वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी
(c)हाल
(d)सिमुक
Ans-c
(16)सातवाहनों ने पहले स्थानीय अधिकारियों के रूप में काम किया था-
(a)नंदों के अधीन
(b)मौर्यों के अधीन
(c)चोलों के अधीन
(d)चेरों के अधीन
Ans-b
(17)सातवाहनों के समय में मुद्रा सर्वाधिक किस धातु के बने?
(a)सीसा
(b)पोटीन
(c)तांबा
(d)स्वर्ण
Ans-a
(18)सातवाहन वंश का महानतम शासक किसे माना जाता है?
(a)श्री शतकर्णी
(b)गौतमीपुत्र शतकर्णी
(c)वशिष्ठपुत्र पुलुमावी
(d)यज्ञश्री शतकर्णी
Ans-b
(19)प्राचीन काल के भारत पर आक्रमणों के संबंध में कौन-सा सही कालानुक्रम है?
(a)यूनानी-शक-कुषाण
(b)यूनानी-कुषाण-शक
(c)शक-यूनानी-कुषाण
(d)शक-कुषाण-यूनानी
Ans-a
(20)ईसा पूर्व दूसरी सदी के प्रारंभ में उत्तरी अफगानिस्तान में स्थापित भारत-यूनानी राज्य था-
(a)बैक्ट्रिया
(b)सीथिया
(c)जेडरेसिया
(d)एरिया
Ans-a
(21)भारतीय रंगमंच में यवनिका (पर्दा) का शुभारंभ किसने किया?
(a)शकों ने
(b)पार्थियनों ने
(c)यूनानियों ने
(d)कुषाणों ने
Ans-c
(22)कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित था?
(a)चेदि
(b)कदम्ब
(c)हर्यंक
(d)कलिंग
Ans-a
(23)प्राचीन काल में निम्नलिखित में से कौन कलिंग का एक महान शासक था?
(a)अजातशत्रु
(b)बिंदुसार
(c)खारवेल
(d)मयूरसर्मन
Ans-c
(24)राजा खारबेल किस चेदि वंश के महानतम शासक थे?
(a)चोलमंडलम
(b)कलिंग
(c)कन्नोज
(d)पुरुषपुर
Ans-b
(25)ईसा पूर्व द्वितीय शती में कागज बनाने की कला को किसने खोजा?
(a)चीनियों ने
(b)रोमनों ने
(c)ग्रीकों ने
(d)मंगोलों ने
Ans-a
(26)भारत में प्रथम बार सैनिक शासन व्यवहार में लाया गया-
(a)ग्रीकों द्वारा
(b)शकों द्वारा
(c)पार्थियनों द्वारा
(d)मुगलों द्वारा
Ans-a
(27)भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस काल पर आधारित है?
(a)विक्रम काल
(b)कली काल
(c)शक काल
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-c

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post