“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

भारतीय संविधान के अनुच्छेदों पर एमसीक्यू

Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22 के विषय में निम्न वक्तव्यों में से कौन-सा सही है?
1. इस अनुच्छेद में दिया गया मूलाधिकार व्यक्तियों को बन्दी बनाये जाने और कुछ मामलों में नजरबन्द किये जाने से रक्षा करता है।
2. यह मूलाधिकार नागरिकों और गैर नागरिकों दोनों के लिए है।
3. इस प्रावधान के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार उन व्यक्तियों के लिये है जिन्हें किसी निवारक नजरबन्दी कानून के अन्तर्गत बन्दी बनाया गया है।
4. इस प्रावधान के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार शत्रु-विदेशियों के लिये नहीं है।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1, 2 और 4
(d) 1 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 1997]
Q. भारत के संविधान के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद 23
(d) अनुच्छेद 24
Ans- d [UPUDA/LDA Special (Pre) 2010]Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को नागरिकता के अधिकार को नियमित (रेगुलेट) करने की शक्ति प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 8
(b) अनुच्छेद 9
(c) अनुच्छेद 10
(d) अनुच्छेद 11
Ans- d [UPPCS (Pre) 2008]
Q.किस अनुच्छेद में व्यवस्था है कि कोई भी कानून मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर पारित किया गया है, तो उसे अमान्य माना जाएगा?
(a) अनुच्छेद 12
(b) अनुच्छेद 14
(c) अनुच्छेद 13
(d) अनुच्छेद 18
Ans- c [Uttr. PCS (Pre) 2005]
Q. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद विधि के समक्ष समता के अधिकार से संबंधित हैं?
(a) अनुच्छेद-13
(b) अनुच्छेद-14
(c) अनुच्छेद-15
(d) अनुच्छेद-17
Ans- b [SSC CGL 2016, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008, UPPCS (Pre.) 1999]
Q. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लिखित है कि किसी भी नागरिक के साथ उसके धर्म, वंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 39
(b) अनुच्छेद 23
(c) अनुच्छेद 15
(d) अनुच्छेद 45
Ans- c [SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC MTS 2019, SSC CPO 2017]
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में जिसमें गैर-सरकारी व गैर-अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद 15 (4)
(b) अनुच्छेद 15 (5)
(c) अनुच्छेद 16 (4)
(d) अनुच्छेद 16 (5)
Ans- b [Uttarakhand PCS (Pre) 2014]
Q. भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा स्थापित “कैचअप” नियम संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद से संबन्धित है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16(4)
(c) अनुच्छेद 15(4)
(d) अनुच्छेद 16(4क)
Ans- d [Uttarakhand PCS(J) (Pre) 2012]
Q.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों के अधीन सेवाओं में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पक्ष में पदोन्नति के मामले में आरक्षण के लिए उपबंध है।
(a) अनुच्छेद 16(4A)
(b) अनुच्छेद 16(4B)
(c) अनुच्छेद 16(4)
(d) अनुच्छेद 15(ए)
Ans- a [M.P. Civil Judge (Pre) 2013]
Q. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त समाजवाद शब्द को निम्नलिखित किस अनुच्छेद/अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 14 तथा 15
(c) अनुच्छेद 14, 15 तथा 16
(d) अनुच्छेद 14 तथा 16
Ans- d [UPPCS (Pre.) 2004]
Q.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता उन्मूलन के विषय में उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 25
Ans- c [SSC MTS 2019, SSC CGL 2019, MPPSC (Pre) 2013, UPPCS (Pre.) 2004, 1994, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2006, Uttarakhand PCS (Pre) 2004]
Q. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत्, भारत रत्न पुरस्कार का प्रयोग प्राप्तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 18(1)
(b) अनुच्छेद 17(2)
(c) अनुच्छेद 19(1)
(d) अनुच्छेद 16(2)
Ans- a [SSC CPO 2019]
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारतीय नागरिकों को छह मौलिक स्वतंत्रताओं के अधिकार की गारंटी प्रदान की गई है?
(a) अनुच्छेद 31
(b) अनुच्छेद 26
(c) अनुच्छेद 1
(d) अनुच्छेद 19
Ans- d [SSC CHSL 2019]
Q. भारत के संविधान में स्वातंत्र्य-अधिकार से संबंधित अनुच्छेद 19 में, निम्नलिखित में से कौन सा एक सम्मिलित नहीं है?
(a) भारत के राज्य-क्षेत्र के किसी भाग में निवास करने और बस जाने का अधिकार
(b) शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार
(c) संगम या संघ बनाने का अधिकार
(d) शांतिपूर्वक और निरायुद्द सम्मेलन का अधिकार
Ans- b [IAS (Pre) 2008]

Q. भारत के संविधान में मूलतः कितने अनुच्छेद थे?
(a) 440
(b) 442
(c) 310
(d) 395
Ans- d [SSC MTS 2019, SSC CHSL 2016, Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2006]
Q. वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ हैं?
(a) 390 अनुच्छेद और 5 अनुसूचियाँ
(b) 470 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ
(c) 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ
(d) 444 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियाँ
Ans- b
Q. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है?
(a) परिसंघ
(b) परिसंघ, प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(c) महासंघ
(d) राज्यों का संघ
Ans- d [SSC Section off. 2006, SSC CGL 2013, CGPSC (Pre.) 2004]
Q. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद में भारत को राज्यों का संघ बताया गया है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4
Ans- a [SSC CPO 2017, RAS/RTS (Pre.) 2010, CGPSC (Pre) 2014]
Q. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में इंडिया को भारत भी कहा गया है?
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 2
(c) अनुच्छेद 3
(d) अनुच्छेद 4
Ans- a [SSC CPO 2017]
Q. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, भारतीय संसद को भारत में एक नए राज्य के गठन के लिए दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 9
(b) अनुच्छेद 3
(c) अनुच्छेद 2
(d) अनुच्छेद 1
Ans- b [SSC CGL 2017, SSC CHSL 2019, Chhattisgarh PSC (Pre) 2014, Bihar PCS (J)(Pre) 2009]
Q. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, संसद नए राज्य को भारतीय संघ में सम्मिलित कर सकती है-
(a) अनुच्छेद 1 में
(b) अनुच्छेद 2 में
(c) अनुच्छेद 3 में
(d) अनुच्छेद 4 में
Ans- b [Uttarakhand Civil Judge- 2009]
Q. संपूर्ण भारत के भू-भाग में मुक्त रूप से आवागमन करने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक अधिकार है।
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 24
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 14
Ans- a [SSC CGL 2018]
Q.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22
Ans- b [Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2006]
Q. भारतीय संविधान स्पष्ट रूप से ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ की व्यवस्था नहीं करता, परन्तु यह स्वतंत्रता अंतर्निहित है, अनुच्छेद-
(a) 19 (i) अ में
(b) 19 (i) ब में
(c) 19 (1) स में
(d) 19 (i) द में
Ans- a [Uttarakhand UDA (Pre) 2003, SSC CGL 2007, Jharkhand PSC (Pre) 2006, BPSC (Pre) 2004]
Q. उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था अनुसार निजी भवनों के ऊपर राष्ट्रीय झंडे को फहराना ___________ के तहत हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।
(a) संविधान का अनुच्छेद 14
(b) संविधान का अनुच्छेद 19(1)(a)
(c) संविधान का अनुच्छेद 21
(d) संविधान का अनुच्छेद 25
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- b [BPSC (Pre) 2016]
Q. संविधान का कौनसा अनुच्छेद दोषसिद्ध के सम्बन्ध में अभियुक्तों को दोहरे दण्ड एवं स्व-अभिशंसन से संरक्षण प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 20
Ans- d [Uttarakhand PCS (Pre) 2009]
Q. किसी अपराध के अभियुक्त को स्वयं अपने विरुद्ध गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, भारतीय संविधान के जिस अनुच्छेद में प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 20 में
(b) अनुच्छेद 21 में
(c) अनुच्छेद 22 में
(d) अनुच्छेद 74 में
Ans- a [UP Lower (Pre.) 2004]
Q. “किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दण्डित नहीं किया जाएगा” अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में उपरोक्त संरक्षण किस अनुच्छेद के अंतर्गत दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22
Ans- b [UPUDA/LDA Special (Main) 2010]
Q.निजता का अधिकार किसके अधीन आता है?
(a) अनुच्छेद-19
(b) अनुच्छेद-20
(c) अनुच्छेद-21
(d) अनुच्छेद-18
Ans- c [SSC CGL 2016]
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘प्राण तथा दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण’ का वर्णन है?
(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 30
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 350
Ans- c [SSC CPO 2017, SSC MTS 2019, RAS/RTS (Pre.) 2006]
Q. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद व्यक्ति की विदेश यात्रा के अधिकार का संरक्षण प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Pre.) 1997]
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में यथा-विचारित ‘प्राण और दैहिक स्वतंत्रता’ की परिधि पिछले वर्षों में काफी विस्तृत हुई है। निम्नलिखित में से किस एक को अब भी इस संरक्षण का विषय नहीं कहा जा सकता?
(a) अच्छे स्वास्थ्य का अधिकार
(b) बन्धुआ मज़दूर का मुक्ति के बाद पुनर्स्थापन का अधिकार
(c) किसी समझौते के अधीन, बोनस अथवा महँगाई भत्ते पर दावे का अधिकार
(d) ऐसे साधनों के माध्यम से आजीविका का अधिकार जो अवैध, अनैतिक अथवा लोकनीति के विरुद्ध न हों
Ans- c [IAS (Pre) 2010]
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धान्त को शामिल किया गया है?
(a) 11
(b) 16
(c) 21
(d) 26
Ans- c [UPPCS (Main) 2014]
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन होता है यदि-
(a) अभियुक्त पर मुकदमा चलाने में राज्य असाधारण विलम्ब करता है।
(b) किसी प्रमाणित पागल को कारावास का दण्ड दिया जाता है।
(c) किसी नागरिक का पासपोर्ट अनिश्चितकाल के लिए जब्त किया जाता है।
(d) उपरोक्त सभी
Ans- d [UPPCS (Pre) 2000]

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post