“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

Latest Post -:

Daily Current Affairs-News Headlines 01.05.2025🌸1 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸25 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸23 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸22 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸21 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸20 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸18 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.04.2025🌸17 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.04.2025🌸16 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸10 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸10 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.
Daily Current Affairs-News Headlines 01.05.2025🌸1 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸25 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸23 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸22 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸21 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸20 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸18 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.04.2025🌸17 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.04.2025🌸16 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸10 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸10 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQ On Desert | मरुस्थल

(1) निम्नलिखित में से किसका दैनिक तापमान में अंतर सर्वाधिक होता है?
(a) मरुस्थल
(b) पर्वत
(c) पठार
(d) महासागर
Ans- a
(2) मरुस्थल परिभाषित किया जाता है, उस क्षेत्र के रूप में जहाँ
(a) कोई पादप न पाया जाता हो।
(b) तापमान 42° C से अधिक रहता हो।
(c) वार्षिक वर्षा 25 से.मी. से कम होती हो।
(d) बालू के टीलों की प्रधानता हो।
Ans- c
(3) आंतरिक अपवाह द्वारा चिह्नित क्षेत्र है-
(a) पठार
(b) मैदान
(c) मरुस्थल
(d) पर्वत
Ans- c
(4) एशिया के सबसे बड़े मरुस्थल का नाम बताइए|
(a) थार
(b) गोबी
(c) टकला मकान
(d) काराकुम
Ans- b
(5) गोबी (Gobi) मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) सोमालिया
(b) मेक्सिको
(c) मिस्त्र
(d) मंगोलिया
Ans- d
(6) ‘गोबी का मरुस्थल’ है-
(a) पश्चिम अफ्रीका में
(b) चीन में
(c) दक्षिणी आस्ट्रेलिया में
(d) दक्षिण अमेरिका में
Ans- b
(7) गोबी मरुस्थल एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है| इसका एक भाग निम्नलिखित में से किस देश में आता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) सऊदी अरेबिया
(c) मंगोलिया
(d) मेडागास्कर
Ans- c
(8) गोबी मरुस्थल एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है| यह दक्षिण मंगोलिया के प्रदेशों तथा __________ के उत्तरी प्रदेशों को आच्छादित करता है|
(a) रूस
(b) चीन
(c) भारत
(d) म्यांमार
Ans- b
(9) निम्न में से कौन उष्णकटिबंधीय मरुस्थल नहीं है?
(a) अरबिया
(b) अटाकामा
(c) गोबी
(d) कालाहारी
Ans- c
(10) दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल है-
(a) कोलोरेडो
(b) आटाकामा
(c) कालाहारी
(d) थार
Ans- d
(11) संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरुस्थल है-
(a) गोबी
(b) सहारा
(c) थार
(d) कालाहारी
Ans- c
(12) भारतीय मरुस्थल को कहते हैं-
(a) गोबी
(b) सहारा
(c) थार
(d) अटाकामा
Ans- c
(13) भारत के थार मरूस्थल का कितना भाग राजस्थान में है?
(a) 62%
(b) 40%
(c) 80%
(d) 90%
Ans- a
(14) निम्मोक्त में से कौन-सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है?
(a) कोटा
(b) बाड़मेर
(c) जैसलमेर
(d) चुरू
Ans- a
(15) भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापान्तर पाया जाता है?
(a) छत्तीसगढ़ मैदान के आन्तरिक क्षेत्रों में
(b) पूर्वी तटीय प्रदेश
(c) अंडमान द्वीपों में
(d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में
Ans- d
(16) निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में ‘शीत मरुस्थल’ की सही अवस्थिति को अभिव्यक्त करता है-
(a) पीर पंजाल श्रेणी के पश्चिम में
(b) काराकोरम श्रेणी के उत्तर-पूर्व में
(c) शिवालिक श्रेणी के दक्षिण में
(d) अरावली श्रेणी के पश्चिम में
Ans- b
(17) निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है?
(a) अरेबियन
(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) थार
Ans- c
(18) विश्व में सबसे विशाल मरुभूमि कौन-सी है?
(a) सहारा मरुभूमि
(b) थार मरुभूमि
(c) गोबी मरुभूमि
(d) ग्रेट सेंडी मरुभूमि
Ans- a
(19) इसमें विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन-सा है?
(a) गोबी
(b) कालाहारी
(c) सहारा
(d) थार
Ans- c
(20) ‘तकला मकान’ मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) तुर्कमेनिस्तान
(b) कजाकिस्तान
(c) उज्वेकिस्तान
(d) चीन
Ans- d

(21) निम्नलिखित द्रोणियों में से किस एक में तकलामकन मरुस्थल अवस्थित है?
(a) लोपनोर द्रोणी
(b) तरीम द्रोणी
(c) केरूलिन द्रोणी
(d) रेड द्रोणी
Ans- b
(22) निम्नलिखित में से किस मरुस्थल को ‘चाँद की घाटी (Valley of the Moon)’ कहा जाता है?
(a) गोबी मरूस्थल
(b) कालाहारी मरुस्थल
(c) अटाकामा मरुस्थल
(d) मोजावे मरुस्थल
Ans- c
(23) पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है –
(a) अटाकामा मरुस्थल
(b) अरब का मरुस्थल
(c) गोबी मरुस्थल
(d) थार मरुस्थल
Ans- a
(24) अटाकामा रेगिस्तान कहाँ पर है?
(a) दक्षिणी अमेरिका
(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) उत्तरी अमेरिका
Ans- a
(25) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अटाकामा के बारे में सही नहीं है?
(a) वह संसार का सबसे शुष्क मरुस्थल है
(b) वह दक्षिण अमेरिका में एक मरुस्थल है
(c) वह दक्षिणी चिली में अवस्थित है
(d) उसमें नाइट्रेट के प्रचुर भण्डार हैं
Ans- c
(26) निम्नलिखित में से कौन सा एक वस्तुतः वर्षा विहीन स्थान है?
(a) सहारा मरुस्थल
(b) कालाहारी मरुस्थल
(c) अटाकामा मरुस्थल
(d) गिब्सन मरुस्थल
Ans- c
(27) निम्नलिखित में से किस देश में कालाहारी मरुस्थल स्थित है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) बोत्सवाना
(d) केन्या
Ans- c
(28) निम्नलिखित में से कौन-सा मरुस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है?
(a) गोबी
(b) कालाहारी
(c) चिहुआहुआन
(d) सहारा
Ans- b
(29) निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
कालाहारी एक मरुस्थल है क्योंकि यह-
(a) पर्वत के प्रतिपवन दिशा पर है
(b) उष्णकटिबन्ध में स्थित है
(c) उच्च दाब कोष्ठ के अधःस्थ है
(d) केवल स्थल पवनों को प्राप्त करता है
Ans- c
(30) कालाहारी मरुस्थल अवस्थित है –
1. बोत्सवाना
2. नामीबिया
3. जैरे
4. जाम्बिया
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 एवं 2
(d) 3 एवं 4
Ans- c
(31) निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय मरुस्थल है?
(a) अटाकामा मरुस्थल
(b) अरब मरुस्थल
(c) कालाहारी मरुस्थल
(d) पैटागोनियन मरुस्थल
Ans- d
(32) ग्रेट विक्टोरियन मरुस्थल कहाँ स्थित है?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) मिस्त्र
(d) उत्तर अफ्रीका
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- b
(33) निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
मरुस्थल – देश
(a) तकलामाकन – चीन
(b) सोनोरन – संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) काराकुम – तुर्कमेनिस्तान
(d) गिब्सन – ब्राजील
Ans- d
(34) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(महाद्वीप) (मरुस्थल)
A. एशिया 1. अटाकामा
B. अफ्रीका 2. मोजावे
C. उत्तरी अमेरिका 3. कालाहारी
D. दक्षिणी अमेरिका 4. गोबी
कूट :
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- c
(35) निम्न रेगिस्तानों के उनके स्थानों के अनुसार सही ढंग से जोड़े बनाइए:
रेगिस्तान स्थान
(A) कालाहारी 1. दक्षिण अमेरिका
(B) अटाकामा 2. ऑस्ट्रेलिया
(C) थार 3. अफ्रीका
(D) ग्रेट विक्टोरिया 4. एशिया
कूट
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- d
(36) महाद्वीपों के पश्चिमी उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में विस्तृत मरुस्थल पाए जाते हैं, क्योंकि-
(a) पूर्वी व्यावसायिक पवन चलते हैं
(b) पश्चिमी तटों पर महासागर की ठण्डी धाराएं बहती हैं।
(c) पूर्वी व्यापारिक पवन चलते हैं और पश्चिमी तटों पर महासागर की ठण्डी धाराएं बहती हैं
(d) पश्चिमी सीमांत क्षेत्रों में वाष्पीकरण की दर अधिक है।
Ans- c
(37) मरुस्थलीय पौधों की जड़ लम्बी होती है, क्योंकि –
(a) जड़ें पानी की तलाश में लम्बी हो जाती हैं
(b) भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है
(c) भूमि में पानी नहीं होता। अत: यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है जिससे वे लम्बी हो जाती हैं
(d) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं
Ans- a
(38) अफ्रीकी और यूरेशियाई मरूस्थली क्षेत्र के निर्माण का/के मुख्य कारण क्या/क्या-क्या हो सकता है/सकते हैं?
1. यह उपोष्ण उच्च दाब कोशिकाओं (हाई प्रेशर सेल) में अवस्थित है।
2. यह उष्ण महासागर धाराओं के प्रभाव क्षेत्र में पड़ता है।
इस संदर्भ में उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- b
(39) मरुस्थलीभवन को रोका जा सकता है –
(a) अवनालिकाओं को प्लग करके
(b) अतिचारण को रोक कर
(c) सम्मोच्चरेखीय जुताई द्वारा
(d) रक्षक मेखलाएं बना कर
Ans- d

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!