“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQ On Strait |जलडमरूमध्य

(1) एक जलसंयोगी (स्ट्रेट)/जलडमरूमध्य/ जलसंधि क्या है?
(a) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
(b) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(c) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
(2) दो सागरों अथवा जलाशयों को जोड़ने वाली संकरी जल-पट्टी को क्या कहते हैं?
(a) खाड़ी
(b) जलडमरूमध्य
(c) प्रायद्वीप
(d) स्थल-संयोजक (इस्थमस)
Ans- b
(3) एक स्थलडमरूमध्य (isthmus) क्या है?
(a) दो भूभागों को अलग करने वाला एक जल निकाय
(b) दो जल निकायों को अलग करने वाला भूमि की एक संकरी पट्टी
(c) भूमि में एक जल निकाय का गहरा प्रवेश
(d) इनमें से कोई नहीं है
Ans- b
(4) किसके द्वारा भारत-श्रीलंका से अलग होता है-
(a) पाक जलडमरूमध्य
(b) स्वेज नहर
(c) खम्भात की खाड़ी
(d) कच्छ की खाड़ी
Ans- a
(5) पाक जलडमरूमध्य निम्न में से किनको अलग करता है?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और म्यांमार
(c) भारत और श्रीलंका
(d) भारत और अफगानिस्तान
Ans- c
(6) भारत और _________ के बीच में छोटा समुद्री रास्ता पाक जलसंधि तथा मन्नार की खाड़ी है|
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Ans- a
(7) निम्नलिखित में से कौन-से देश ‘पाल्क स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं?
(a) भारत एवं श्रीलंका
(b) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया
(c) पाकिस्तान एवं चीन
(d) ब्रिटेन एवं फ्रांस
Ans- a
(8) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य किन को जोड़ता है?
(a) लाल सागर-भूमध्य सागर
(b) लाल सागर-अरब सागर
(c) अटलांटिक महासागर-भूमध्य सागर
(d) भूमध्य सागर-काला सागर
Ans- c
(9) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य से होकर प्रवेश किया जा सकता हैं-
(a) हिन्द महासागर में
(b) लाल सागर में
(c) भूमध्य सागर में
(d) अटलांटिक महासागर में
Ans- c
(10) जिब्राल्टर जल-संयोजी कहाँ पर स्थित है?
(a) इबेरियन प्रायद्वीप
(b) भारतीय प्रायद्वीप
(c) अरबी प्रायद्वीप
(d) केपयॉर्क प्रायद्वीप
Ans- a
(11) कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक् करती है?
(a) जिब्राल्टर
(b) बास्पोरस
(c) डोवर
(d) बेरिंग
Ans- a
(12) मलक्का जलडमरूमध्य किन दो भूभागों को अलग करता है?
(a) मलय प्रायद्वीप तथा इंडोनेशिया का द्वीप सुमात्रा
(b) अफ्रीका तथा यूरोप
(c) भारत तथा श्रीलंका
(d) उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका
Ans- a
(13) मलक्का जलसंयोजक (Malakka Strait) में आने-जाने की सुविधाएं हैं-
(a) लाल सागर से भूमध्य सागर तक
(b) हिन्द महासागर से चीन सागर तक
(c) अटलांटिक महासागर से प्रशान्त महासागर तक
(d) भूमध्य सागर से काला सागर तक
Ans- b
(14) मलक्का के जलडमरूमध्य में से यात्रा करते हुए निम्नलिखित में से किस एक से होकर गुजर सकते हैं?
(a) ब्रुनेइ
(b) बाली
(c) जावा
(d) सिंगापुर
Ans- d
(15) सिंगापुर द्वीप मलय प्रायद्वीप से अलग किया जाता है।
(a) जोहोर जलसंधि द्वारा
(b) मलक्का जलसंधि द्वारा
(c) सुन्डा जलसंधि द्वारा
(d) मोलुक्का जलसंधि द्वारा
Ans- a
(16) हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि (Strait) जोड़ती है?
(a) होरमूज
(b) बाब-अल-मनदेब
(c) बास्पोरस
(d) मलक्का
Ans- b
(17) निम्न में से कौन सी समुद्रसंधि अफ्रीका से एशिया को अलग करती है?
(a) मालक्का
(b) होरमुज़
(c) बाब-अल मंदेब
(d) बोस्फोरुस
Ans- c
(18) एशिया और अफ्रीका को पृथक् करती है-
(a) पनामा नहर
(b) स्वेज नहर
(c) कील नहर
(d) बकिंघम नहर
Ans- b
(19) एशिया तथा उत्तरी अमेरिका किसके द्वारा पृथक होते हैं?
(a) बास जलडमरूमध्य
(b) डोवर जलडमरूमध्य
(c) बेरिंग जलडमरूमध्य
(d) कुक जलडमरूमध्य
Ans- c
(20) निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है?
(a) बेरिंग जलडमरूमध्य
(b) मलक्का जलडमरूमध्य
(c) फ्लोरिडा का जलडमरूमध्य
(d) जिब्राल्टर का जलडमरूमध्य
Ans- a
(21) आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है-
(a) टोरेस
(b) बेरिंग
(c) डोवर
(d) मलक्का
Ans- b
(22) वे दो देश कौन-से हैं जो समुद्री सुरंग द्वारा जुड़े हुए हैं?
(a) इंग्लैण्ड और फ्रांस
(b) फ्रांस और डेनमार्क
(c) आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड
(d) स्पेन और इटली
Ans- a
(23) निम्नलिखित जलडमरूमध्यों में से किस एक में से निकाली गई सुरंग यूनाईटेड किंगडम और फ्रांस को जोड़ती है ?
(a) डेन्मार्क जलडमरूमध्य
(b) डेविस जलडमरूमध्य
(c) डोवर जलडमरूमध्य
(d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य
Ans- c
(24) डोवर जलसन्धि जोड़ती है –
(a) बिस्के की खाड़ी एवं इंग्लिश चैनल को
(b) बाल्टिक सागर एवं बोथनिया की खाड़ी को
(c) इंग्लिश चैनल एवं उत्तरी सागर को
(d) सोल्टिक सागर एवं आइरिश सागर को
Ans- c
(25) निम्नलिखित में से इंग्लिश चैनल का संकीर्णतम हिस्सा किसके बीच स्थित है?
(a) पोर्ट्माउथ एवं ले हाव्र
(b) डोवर एवं कैले
(c) हल एवं रॉटरडम
(d) प्लाइमाउथ एवं ब्रेस्ट
Ans- b
(26) हारमुज जल सन्धि पाई जाती है-
(a) फारस की खाड़ी तथा ओमान की खाड़ी के बीच
(b) काला सागर तथा मारमारा सागर के बीच
(c) अरब सागर एवं लाल सागर के बीच
(d) लाल सागर एवं भूमध्य सागर के बीच
Ans- a
(27) निम्नलिखित खाड़ी-युग्मों में से किसे हारमुज जलडमरूमध्य जोड़ता है?
(a) ओमान खाड़ी – अदन खाड़ी
(b) फारस खाड़ी – अदन खाड़ी
(c) फारस खाड़ी – अकाबा खाड़ी
(d) फारस खाड़ी – ओमान खाड़ी
Ans- d
(28) सुंडा जलडमरूमध्य किनके बीच स्थित है?
(a) सुमात्रा और बोर्नियो
(b) जावा तथा बोर्नियों
(c) जावा तथा सुमात्रा
(d) सुलावेसी तथा जावा
Ans- c
(29) चिली से ब्राजील तट के साथ-साथ जाने वाले एक व्यक्ति को पार करना होगा-
(a) कुक जलडमरूमध्य
(b) बॉस जलडमरूमध्य
(c) मैगेलेन जलडमरूमध्य
(d) टारस जलडमरूमध्य
Ans- c
(30) निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है-
(a) मलक्का जलसंधि- मलेशिया एवं सुमात्रा के मध्य
(b) जोहोर जल संधि- सिंगापुर एवं सुमात्रा के मध्य
(c) सुण्डा जलसंधि- सुमात्रा एवं जावा के मध्य
(d) मकस्सर जलसंधि- कालीमंचन एवं सुलेवासी के मध्य
Ans- b
(31) मुख्य समुद्र से संकीर्ण पट्टी द्वारा आंशिक रुप से या पूरी तरह अलग किए गए समुद्री जल के विस्तार को क्या कहते हैं?
(a) खाड़ी
(b) जल संयोजक
(c) लैगून
(d) जलडमरूमध्य
Ans- c
(32) निम्नांकित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बाँस जलडमरूमध्य ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैण्ड के मध्य स्थित है
(b) कुक जलडमरूमध्य न्यूजीलैण्ड के उत्तरी एवं दक्षिणी द्वीपों के मध्य स्थित है
(c) फोविक्स जलडमरूमध्य स्टुआर्ट द्वीप तथा न्यूजीलैण्ड के उत्तरी द्वीप के मध्य स्थित है
(d) टारस जलडमरूमध्य न्यूगिनी एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य स्थित है
Ans- a
(33) सर्वोत्तम आन्तरिक जलमार्ग पाये जाते हैं-
(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) अफ्रीका में
(c) यूरोप में
(d) उत्तरी अमेरिका में
Ans- c
(34) निम्नलिखित में से किस के द्वारा भारत और पूर्वी एशिया के बीच नौसंचालन समय (नेविगेशन टाइम) और दूरी अत्यधिक कम किए जा सकते हैं?
1. मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच मलक्का जलडमरूमध्य को अधिक गहरा बना कर।
2. सियाम खाड़ी और अंडमान सागर के बीच का भूसंधि जलडमरूमध्य के पार नई नहर खोल कर।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- a
(35) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(जलडमरूमध्य) (जलाशय)
A. होरमुज जलडमरूमध्य 1. जावा सागर
B. बाब-एल-मान्देब जलडमरूमध्य 2. अंडमान सागर
C. मलाका जलडमरूमध्य 3. लाल सागर
D. सुन्डा जलडमरूमध्य 4. फारस की खाड़ी
कूट:
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- d
(36) सुमेलित कीजिए –
A. जिब्राल्टर जलसंधि i. इण्डोनेशिया व मलेशिया के मध्य
B. मलक्का जलसंधि ii. फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य
C. बेरिंग जलसंधि iii. अफ्रीका व यूरोप के मध्य
D. हॉरमूज जलसंधि iv. एशिया व उत्तरी अमेरिका के मध्य
कूट:
(a) A-iii, B-i, C-iv, D-ii
(b) A-iii, B-iv, C-i, D-ii
(c) A-iv, B-iii, C-ii, D-i
(d) A-iv, B-ii, C-iii, D-i
Ans- a

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post