“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

मेथी पाउडर के फायदे व कैसे उपयोग करें | Fenugreek Powder 

Q: मेथी पाउडर कैसे बनाएं ?

A: एक कटोरी मेथी दाना ले लीजिए। इसे गैस पर धीमी आंच पर थोड़ी देर भूनें जिससे मेथी हल्का भूरा (Golden brown) रंग का हो जाए। इसके बाद मेथी दानों को थोड़ी देर ठंडा होने रख दें, फिर ग्राइन्डर से महीन पीसें। इस मेथी का पाउडर को किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें।

मेथी में Lecithin नाम का तत्व होता है जोकि बालों की बढ़िया कन्डिशनिंग करता है, इसलिए बालों में मेथी पाउडर लगाने से अच्छी शाइनिंग (चमक), सॉफ़्टनेस आती है। बालों में मेथी लगाने के लिए आप रात भर मेथी के बीज पानी में भिगो दें, सुबह पीसकर बालों में लगायें। तुरंत लगाना है तो मेथी पाउडर का उपयोग भी आसान तरीका है।

बालों की ड्राईनेस, खुजली के लिए मेथी

प्रदूषण व धूल, पसीने की वजह से सिर में खुजली, बालों का रूखापन व बाल टूटना की प्रॉब्लम होती है। इसे ठीक करने के लिए 1-2 चम्मच मेथी पाउडर को 2-3 चम्मच सेब का सिरका में मिलाइए। दोनों को अच्छी तरह मिलाकर अपनी उंगलियों से सिर की स्किन (स्कैल्प) व बालों की जड़ों में लगा लीजिए। 15-20 सूखने के बाद किसी हर्बल शैम्पू से धो लीजिए।

मेथी बालों की प्रॉब्लम दूर करने और अच्छी ग्रोथ के लिए

मेथी पाउडर का उपयोग असरदार है। महीने में 4-5 बार मेथी पाउडर बालों में लगाने से दोमुंहे बाल, ड्राईनेस, बाल झड़ना (गंजापन) ठीक होता जाता है। इसके लिए मेथी पाउडर 2 चम्मच, 1 नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनायें और बालों में लगायें। 30-45 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धोकर छुड़ा लीजिए।

मेथी पाउडर कैसे लगायें
मेथी पाउडर या मेथी चूर्ण के लाभ

मेथी बालों का असमय सफेद होना रोके

मेथी में पाए जाने वाला पोटैशियम बालों का समय से पहले सफेद होना ठीक करता है। ताजे आंवले का जूस में मेथी पाउडर मिक्स करके पेस्ट बनाइये और बालों की जड़ में लगायें। 45 मिनट बाद पानी से बाल धोएं। हफ्ते में 2-3 बार यह उपाय करें। ताजे आंवले का रस न मिले तो 1-2 चम्मच आंवला पाउडर को पानी में भिगोकर 1-2 घंटा छोड़ दें, फिर इस पानी का उपयोग करें।

डैंड्रफ ठीक करने के लिए मेथी पाउडर

इसके लिए खट्टी दही या छाछ में मेथी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनायें और सिर की स्किन, पूरे बालों में लगायें। 30 मिनट बाद बाल पानी से धोएं, फिर किसी माइल्ड शैम्पू से हेयर वॉश करें। आप चाहें तो केवल मेथी पाउडर और पानी मिक्स करके बना पेस्ट भी बालों में लगा सकते हैं।

चेहरे के लिए मेथी पाउडर के फायदे व कैसे लगायें | Fenugreek Powder for Skin 

चेहरे की स्किन पर मेथी पाउडर लगाने से स्किन का टोन सही होता है। मेथी पाउडर से चेहरे के दाग-धब्बे (Pigmentation), फुंसी (Pimple), मुहाँसे निकलने की प्रॉब्लम ठीक होती है। मेथी में एंटी-ऐजिंग गुण होते हैं इसलिए यह झुर्रियाँ, महीन लाइन और उम्र से पहले ही बढ़ती उम्र का असर दिखना कम करता है।

इसके लिए आप यह मेथी पाउडर फेस मास्क लगायें। 1 कप दही में 2 चम्मच मेथी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाइये। यह हेस्ट चेहरे व गले पर लगा लीजिए। पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो तो थोड़ा पानी मिलाइये। चेहरे पर लगाकर 20 मिनट सूखने दीजिए, इसके बाद ठंडे पानी से यह फेस मास्क धो लीजिए।

ड्राई, रूखी स्किन के लिए मेथी फेस मास्क

हफ्ते में कम से कम 3 बार ये फेसक मास्क लगाने से अच्छा असर दिखता है। 1 कप के बराबर दूध की क्रीम, 1 चम्मच दही, 1 चम्मच मेथी पाउडर, तीनों को मिलाकर अच्छा पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट रुकें, पूरा सूखना जरूरी नहीं है। फिर पानी से चेहरा धोकर फेस मास्क छुड़ा लीजिए। चेहरा धोने के बाद कोई मॉइस्चराइजर लगा लीजिए। ये उपाय एक्ज़िमा स्किन प्रॉब्लम में भी फायदा करता है।

मेथी और दूध से डल स्किन में ग्लो लाएं

1 चम्मच मेथी पाउडर और दूध मिक्स करके पेस्ट बनाइये। यह फेस मास्क बेजान त्वचा में अच्छा ग्लो लाता है।

मेथी पाउडर फेस स्क्रब

मेथी दाने के बीज रात भर भीगे रहने दें, सुबह बीज महीन पीसकर पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगाकर उंगलियों से गोल-गोल हल्की मालिश कीजिए। इससे स्किन की डीप क्लीनिंग हो जाती है और एक्स्ट्रा ऑयल भी निकल जाता है। आप मेथी पाउडर पानी में मिक्स करके भी प्रयोग कर सकते हैं।

डार्क स्पॉट और डार्क सर्कल के लिए मेथी फेस मास्क

मेथी में पाए जाने वाले विटामिन C और विटामिन K चेहरे के डार्क स्पॉट, डार्क सर्कल ठीक करता है और चेहरे के रोम छिद्र (Pores) की गंदगी निकाल बाहर करता है। इसके लिए मेथी पाउडर और दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगायें। इसे पूरी तरह सूखने दें फिर सामान्य पानी से धोएं।

मेथी चूर्ण खाने के फायदे वजन कम करने के लिए

1 चम्मच मेथी दाने रात को 2 गिलास पानी में भिगो दें। सुबह मेथी के बीज छानकर, खाली पेट बचा हुआ पानी पी जायें। यह उपाय वजन कम करने और पाचन सही करने में भी लाभदायक है। पानी के साथ मेथी पाउडर लेने से भी बढ़ता हुआ वजन कम होता है, शरीर का कोलेस्टेरॉल लेवल घटता है।

मेथी पाउडर किड्नी और हार्ट रोग के खतरे कम करता है। मेथी पाउडर शरीर के टॉक्सिन बाहर करता है और शरीर में रोगों से लड़ने की ताकत (इम्यूनिटी) बढ़ाता है।

Q: मेथी दाना कितने दिन तक खाना चाहिए?

A: 21 दिन से लेकर 3 महीने तक खा सकते हैं लेकिन रोज 1 टीस्पून से ज्यादा नहीं खाना चाहिए।

शुगर में मेथी कैसे खाएं | डायबिटीज में मेथी पाउडर

इसका सेवन फायदा करता है। शुगर के रोगी को अपने भोजन में मेथी का उपयोग जरूर करना चाहिए। मेथी में जो अमीनो ऐसिड पाया जाता है, वो पैन्क्रीयस में इंसुलिन बनाने में मदद करता है। इंसुलिन से डायबिटीज रोगी का ब्लड शुगर लेवल कम होता है। इसके अलावा मेथी में पाए जाने वाला Galactomannan तत्व खून में शुगर और कार्बोहाइड्रेट मिलने से रोकता है।

Q: शुगर में मेथी का पानी कैसे पिए?

A: रात के समय 1 गिलास गरम पानी में 1 चम्मच मेथी दाने भिगो दें। सुबह खाली पेट बीज छानकर पानी पी जायें। आप 1 चम्मच मेथी पाउडर (Fenugreek Powder) हल्के गरम पानी के साथ भी पी सकते हैं।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post