- उत्तराखण्ड में न्यूनतम महिला साक्षरता ;वाला जिला कौन सा है – टिहरी गढ़वाल (61.77%)
- उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे का अंतिम स्टेशन कौन सा है –देहरादून
- उत्तराखण्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या कितनी है – 254
- उत्तराखण्ड में प्राचीन काल में शिक्षा के दो प्रमुख केन्द्र कौन से थे – बद्रिकाश्रम एवं कण्वाश्रम
- उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहा स्थित है – haldwani (नैनीताल )
- उत्तराखण्ड में दून विश्वविध्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई –2004
- राज्य में 2004 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना कहा की गयी थी – ऋषिकेश
- उत्तराखण्ड में अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा )का मुख्यालय कहा स्थित है –अल्मोड़ा
- उत्तराखण्ड विधुत निगम का गठन कब किया गया –अप्रैल 2001
- उत्तराखण्ड में कागज उध्योग का मुख्य केन्द्र कह स्थित है – उधमसिंह नगर
- उत्तराखण्ड में टिहरी हाइड्रो पावर डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किस वर्ष किया गया – जुलाई 1988
- उत्तराखण्ड में टिहरी हाइड्रो पावर डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किस वर्ष किया गया –जुलाई 1988
- उत्तराखण्ड में सड़को की सर्वाधिक लंबाई किस मण्डल में है –गढवाल मण्डल
- उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध स्थल गंगोत्री किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर है –राजमार्ग संख्या 108
- उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कब शुरू की गयी थी –1884
- उत्तराखण्ड में प्रथम रेल लाइन कहा से कहा तक बिछाई गयी थी – किच्छा से काठगोदाम
- उत्तराखण्ड में सबसे छोटी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन किस स्थान पर है – टनकपुर (चंपावत )
- उत्तराखण्ड में सबसे पुरानी सूती वस्त्र इकाई कहा स्थित है –काशीपुर (उधमसिंह नगर )
- उत्तराखण्ड में गोरी देवी कन्या धन योजना के तहत कितनी धनराशि प्रदान की जाती है – 25 हजार रुपए
- उत्तराखण्ड में सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जिला कौन सा है– पिथौरागढ़
- उत्तराखण्ड में वनों की नीलामी के लिए किस वर्ष आंदोलन किया गया –1977
- कुमाऊँ का पहला जिला कौन सा बना – गढ़वाल (वर्ष 1839 में )
- उत्तराखण्ड में लोहारीनाग पाला जल विधुत परियोजना किस नदी पर है – भागीरथी नदी पर
- उत्तराखण्ड में उत्यासू बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है – अलकनंदा
- उत्तराखण्ड में वनों का वैज्ञानिक प्रबंधन कब शुरू हुआ –1884
- उत्तराखण्ड में किस स्थान पर वन्य जन्तु रक्षक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया – कालागढ
- उत्तराखण्ड में सबसे पहली वन पंचायत नियमावली किस वर्ष बनी –1931
- उत्तराखण्ड में जड़ी- बूटी शोध संस्थान स्थित है – गोपेश्वर
- उत्तराखण्ड में नया लोकायुक्त कानून किस वर्ष बना – नवम्बर 2011
- उत्तराखण्ड में मूल्य वर्धित कर (VAT )किस वर्ष लागु किया गया था – 1 अप्रैल 2005
- उत्तराखण्ड में कुल कितने केन्द्रीय विश्वविध्यालय है – 1 (एक)
- उत्तराखण्ड में कुमाऊँ विश्विविधालय की स्थापना किस वर्ष की गयी– 1973
- उत्तराखण्ड में गांधी जी ने देहरादून की यात्रा किस वर्ष की थी- 1916
- उत्तराखण्ड में गढ़वाल नाम कब अस्तित्व में आया – 1515 ई में
- उत्तराखण्ड में डिबेटिंग क्लब की स्थापना किस वर्ष की गयी थी –1870
- गाँधी जी ने गढ़वाल क्षेत्र की यात्रा वर्ष की –16 -24 अकटूबर (1929
- उत्तराखण्ड में रूपकुण्ड ताल किस जिले में स्थित है – चमोली
- उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर अंडाकार है –भेँकताल
- उत्तराखण्ड में विनयोग माउंटेन क्लेव वन्य जीव विहार की स्थापना किस वर्ष हुई थी-1993
- राज्य में बेलीडान की खेती कुमाऊँ क्षेत्र में कब शुरू की गई थी – 1903 में
- उत्तराखण्ड में समन्वित डेयरी विकास परियोजना कब शुरू की गयी थी – 2002 -2003 में
- उत्तराखण्ड में कौन सी नदी रूपिन -सुपिन हिमनद से निकलती है –टोंस नदी
- उत्तराखण्ड में श्री-ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल के नेतृत्व में दिल्ली में पृथक राज्य की मांग हेतु प्रदर्शन किस वर्ष किया गया – 1968
- उत्तराखण्ड में क्रान्ति दल का विभाजन किस वर्ष हुआ था – 1987 में
- उत्तराखण्ड में “सुसवा” किसकी सहायक नदी है –सौंग नदी
- रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितनी है – 600 किमी
- “युगवाणी ” समाचार पत्रिका देहरादून से किस वर्ष शरू किया गया– 1941 में
- उत्तराखण्ड में “खटीमा काण्ड” किस वर्ष हुआ था – 1994
- उत्तराखण्ड के किस ताल का आकर पंचभुजाकार है – नल – दमयंती ताल
- उत्तराखण्ड में किस ताल के निकट नन्दा देवी मंदिर स्थित है – लिंगताल
Advertisements