“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Sports General Knowledge in Hindi

Q 1. भारत का कौन सा राज्य वर्ष 2022 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी (Host) करेगा?

Ans. मेघालय

Q 2. भारत ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में कब भाग लिया था?

Ans. 1934 में

Q 3. घुडसवारी (Horse riding) का खेल परिसर क्या कहलाता है?

Ans. एरीना

Q 4. खेल के क्षेत्र में दिए जाने वाले अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत कब हुई थी?

Ans. 1961 में

Q 5. वह क्रिकेट अंपायर कौन हैं जिसने ‘Finding the Gaps’ नमक पुस्तक लिखी है?

Ans. Simon Taufel

Q 6. इंटरनेशनल टेबल टेनिस एसोसिएशन (ITTA) की स्थापना किस वर्ष हुयी थी?

Ans. 1926 में

Q 7. Olympic flag में जो पाँच छल्ले होते हैं वह किसके प्रतीक हैं?

Ans. पाँच महाद्वीपों के

Q 8. हॉकी का पहला विश्वकप 1971 ईस्वी में कहाँ हुआ था?

Ans. बार्सिलोना में

Q 9. भारत में फेडरेशन कप किस खेल से संबंधित है?

Ans. फुटबॉल खेल से

Q 10. ‘पैनल्टी कानर्र’ का संबंध किस गेम्स से है?

Ans. हॉकी से

Q 11. ‘चाइना कप’ किस खेल से संबंधित है?

Ans. जिमनास्टिक से

Q 12. Volleyball को ओलंपिक में कब शामिल किया गया था?

Ans. 1964 में

Q 13. प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले कौन-से देश से सम्बधं हैं?

Ans. ब्राजील से

Q 14. अमेरिका के Carl Lewis किस खेल के नामी खिलाड़ी हैं?

Ans. Athletics के

Q 15. भारत ने आखिरी बार ओलंपिक खेलों में हॉकी का स्वर्ण पदक कब जीता था?

Ans. 1980 में (मॉस्को)

Q 16. ‘टू हेल विद हॉकी’ नामक पुस्तक की रचना किस हॉकी खिलाड़ी ने की है?

Ans. असलम शेर खाँ

Q 17. A Shot at History नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Ans. अभिनव बिंद्रा

Q 18. Davis Cup का सम्बन्ध किस खेल से है?

Ans. टेनिस से

Q 19. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?

Ans. Muthiah Muralitharan

Q 20. ‘Wellington Trophy’ किस खेल से संबंध रखती है?

Ans. नौकायन से

Q 21. एक दिवसीय मैचो में तीन दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाडी कौन हैं?

Ans. Rohit Sharma

Q 22. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. 29 अगस्त को 

Q 23. क्रिकेट के खेल के T-20 का सबसे पहला वर्ल्ड कप कौन से वर्ष में हुआ था?

Ans. सन 2007 में

Q 24. वह पहले भारतीय क्रिकेट खिलाडी कौन हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट मैचो में 300 लिए हैं?

Ans. Anil Kumble

Q 25. प्रथम एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन था?

Ans. वेस्टइंडीज

Q 26. भारत का पहला फुटबॉल क्लब कौन – सा है?

Ans. मोहन बागान

Q 26. ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा किस वर्ष से शुरू हुई है?

Ans. 1928 . (एम्सटर्डम ओलम्पिक)

Q 27. My Best Game of Chess नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

Ans. Vishwanathan Anand

Q 28. भारत में शुरू हुई क्रिकेट की T-20 प्रतियोगिता IPL का पहला खिताब कौन सी टीम ने जीता था?

Ans. Rajasthan Royals ने

Q 29. टेनिस में प्रथम अर्जुन पुरुस्कार किसे मिला था?

Ans. Ramanathan Krishnan (1961)

Q 30. ओलम्पिक खेलों का TV पर प्रसारण कब से शुरू हुआ?

Ans. 1960 से

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post