“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions on Mughal Emperor Babar

(1) बाबर का जन्म 24 फरवरी, 1483 ई. को कहां हुआ था?
(a) परगना
(b) कंधार
(c) काबुल
(d) गजनी
Ans- a
(2) बाबर के पिता का नाम क्या था?
(a) ख्वांद मीर
(b) शेख मुबारक
(c) अब्दुल्लाह खाँ
(d) उमर शेख मिर्जा
Ans- d
(3) बाबर की माता का नाम क्या था?
(a) फातमा सुल्तान आगा
(b) मखद सुल्तान बेगम
(c) मिवेह-जान
(d) कूतलुग निगार खानम
Ans- d
(4) बाबर की तीन पत्नियां थी| निम्नलिखित में से कौन उसकी पत्नी नहीं थी?
(a) गुलरुस
(b) माहम
(c) गुलबदन
(d) दिलबर
Ans- c
(5) _____________ ने जब 8 जून, 1494 ई. में फरगाना राज्य का उत्तराधिकार प्राप्त किया तब उसकी उम्र केवल 12 वर्ष की थी|
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) बाबर
Ans- d
(6) बाबर ने 1507 ई. में ‘पादशाह’ की पदवी कहाँ धारण की थी-
(a) परगना में
(b) काबुल में
(c) दिल्ली में
(d) समरकंद में
Ans- b
(7) बाबर ने किस विजय के उपरांत ‘पादशाह’ की उपाधि धारण की थी?
(a) खानवा का युद्ध
(b) घाघरा का युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) काबुल की विजय
Ans- d
(8) ‘पादशाहनामा’ का लेखक कौन है?
(a) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(b) निजामुद्दीन अहमद
(c) अबुल फजल
(d) अब्दुल हमीद लाहौरी
Ans- d
(9) बाबर ने काबुल में चांदी का सिक्का किस नाम से चलाया था?
(a) शाहरुख
(b) रुपिया
(c) टंका
(d) दिरहम
Ans- a
(10) बाबर ने ‘बाबरी’ नामक चांदी के सिक्के कहां चलाए थे?
(a) कंधार में
(b) काबुल में
(c) सिंध में
(d) आगरा में
Ans- a
(11) बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहां होकर भारत में प्रवेश किया?
(a) कश्मीर
(b) सिंध
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
Ans- c
(12) भारत पर आक्रमण हेतु किसने बाबर को निमंत्रण नहीं भेजा था?
(a) राणा सांगा
(b) आलम खाँ
(c) दौलत खाँ लोदी
(d) शेरशाह सूरी
Ans- d
(13) बाबर ने भारत पर किस वर्ष आक्रमण किया था?
(a) 1530
(b) 1520
(c) 1526
(d) 1550
Ans- c
(14) भारत का प्रथम मुगल बादशाह कौन था?
(a) शाहजहाँ
(b) हुमायूँ
(c) बाबर
(d) अकबर
Ans- c
(15) भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मुहम्मद ने ____ नाम रखा |
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) बहादुरशाह
Ans- a

(16) दिल्ली में मुगल साम्राज्य की नींव निम्नलिखित में से किस लड़ाई के परिणामस्वरूप पड़ी?
(a) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(b) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(c) हल्दीघाटी की लड़ाई
(d) पानीपत की पहली लड़ाई
Ans- d
(17) वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) शेरशाह सूरी
(c) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- a
(18) पानीपत की प्रथम लड़ाई किन दो सेनाओं के बीच लड़ी गई थी?
(a) बाबर तथा लोदी साम्राज्य
(b) ब्रिटिश तथा बाबर
(c) अकबर तथा हेमू
(d) अकबर तथा मेवाड़ के राणा
Ans- a
(19) पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?
(a) उसकी घुड़सवार सेना
(b) उसकी सैन्य कुशलता
(c) तुलुगमा प्रथा
(d) अफगानों की आपसी फूट
Ans- b
(20) बाबर ने प्रसिद्ध ‘तुलुगमा नीति’ का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध (21 अप्रैल, 1526)
(b) खानवा का युद्ध (17 मार्च, 1527)
(c) चंदेरी का युद्ध (29 जनवरी, 1528)
(d) घाघरा का युद्ध (6 मई, 1529)
Ans- a
(21) किस युद्ध के विजयी के उपलक्ष्य में बाबर ने काबुल निवासियों को एक-एक चांदी के सिक्के दिए और इस उदारता के लिए उसे ‘कलंदर’ की उपाधि दी गई?
(a) खानवा का युद्ध
(b) घाघरा का युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) चंदेरी का युद्ध
Ans- c
(22) मध्यकालीन भारत में निम्नलिखित में से किसने पहली बार युद्ध में तोपों का इस्तेमाल किया?
(a) बाबर
(b) इब्राहिम लोदी
(c) शेरशाह सूरी
(d) अकबर
Ans- a
(23) बाबर के दो प्रसिद्ध तोपचियों का क्या नाम था?
(a) अब्दुल्लाह खाँ उजबेग एवं अबुल हसन
(b) उबैदुल्लाह खाँ एवं मंसूर
(c) मुस्तफा एवं उस्ताद अली कुली
(d) अबुल खैर खाँ एवं ख्वांद मीर
Ans- c
(24) मध्यकालीन इतिहास में वह पहला कौन-सा युद्ध था जो जल एवं थल दोनों पर लड़ा गया?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध (21 अप्रैल, 1526)
(b) खानवा का युद्ध (17 मार्च, 1527)
(c) चंदेरी का युद्ध (29 जनवरी, 1528)
(d) घाघरा का युद्ध (6 मई, 1529)
Ans- d
(25) खानवा के युद्ध (17 मार्च, 1527) में बाबर द्वारा पराजित किया जाने वाला राजपूत राजा था-
(a) राणा सांगा
(b) रूद्रदेव
(c) उदय सिंह
(d) राणा प्रताप सिंह
Ans- a
(26) किस युद्ध में बाबर ने ‘जिहाद’ (धर्मयुद्ध) का नारा दिया?
(a) खानवा का युद्ध
(b) घाघरा का युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) चंदेरी का युद्ध
Ans- a
(27) किस युद्ध में विजयी के उपरांत बाबर ने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की?
(a) खानवा का युद्ध
(b) घाघरा का युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) चंदेरी का युद्ध
Ans- a
(28) 29 जनवरी,1528 में__________ने चंदेरी में राजपूतों को हराया|
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) बाबर
Ans- d
(29) इनमें से किसने बाबर को 1502 ई. में ‘सर-ए-पुल’ के युद्ध में पराजित किया था?
(a) शैबानी खाँ
(b) अब्दुल्लाह खाँ उजबेग
(c) उबैदुल्लाह खाँ
(d) जानी बेग
Ans- a
(30) मध्य एशिया के किस शासक ने बाबर के विरुद्ध उजबेगों की युद्ध नीति ‘तुलगुमा’ पद्धति का प्रयोग किया था?
(a) शैबानी खाँ
(b) अब्दुल्लाह खाँ उजबेग
(c) उबैदुल्लाह खाँ
(d) जानी बेग
Ans- a

(31) निम्नलिखित राजाओं में से किसने सैनिक संगठन में श्रेणीप्रणाली का प्रचलन किया जिसमें छोटी टुकड़ी में 50 सैनिक होते थे?
(a) हुमायूँ
(b) बाबर
(c) शेरशाह
(d) इस्लाम शाह
Ans- b
(32) मुगलकाल की राजभाषा कौन थी?
(a) उर्दू
(b) हिंदी
(c) अरबी
(d) फारसी
Ans- d
(33) मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था-
(a) सेना अधिकारी
(b) विदेश विभाग का प्रमुख
(c) लोक आचरण अधिकारी
(d) पत्र-व्यवहार विभाग का अधिकारी
Ans- c
(34) मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है-
(a) चुंगी कर
(b) विद्वानों को दी जानेवाली राजस्वमुक्त अनुदत्त भूमि
(c) सैन्य अधिकारियों को दी जानेवाली पेंशन
(d) बुवाई कर
Ans- b
(35) मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था?
(a) अहार
(b) दस्तूर
(c) सूबा
(d) सरकार
Ans- d
(36) किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी?
(a) बाबर
(b) शेरशाह
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
Ans- a
(37) किस मुगल शासक ने भारत की वनस्पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद विवरण अपनी दैनन्दिन (डायरी) में दिया है?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) बाबर
(d) औरंगजेब
Ans- c
(38) किस मुगल शासक की उपवनों/उद्यानों में अत्यंत अभिरुचि के कारण ‘उपवनों का राजकुमार’ मालियों का मुकुट कहा गया?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहां
Ans- a
(39) भूमि मापने के लिए ‘गज-ए-बाबरी’ मापक का प्रयोग किसने किया?
(a) बाबर
(b) शेरशाह सूरी
(c) अकबर
(d) हुमायूं
Ans- a
(40) मस्नवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है?
(a) मुबायीन
(b) दीवान
(c) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(d) बाबरनामा
Ans- a
(41) मेहदी ख्वाजा कौन था?
(a) इब्राहिम लोदी का प्रधानमंत्री
(b) बिहार का शासक
(c) बाबर का बहनोई
(d) बाबर का भाई
Ans- c
(42) गुलबदन बेगम पुत्री थी-
(a) बाबर की
(b) हुमायूँ की
(c) शाहजहाँ की
(d) औरंगजेब की
Ans- a
(43) निम्नलिखित में से किसने लिखा है कि बाबर की मृत्यु विष देने से हुई?
(a) निजामुद्दीन अहमद
(b) अबुल फजल
(c) गुलबदन बेगम
(d) अब्बास खाँ सरवानी
Ans- c
(44) ‘मुबइयान’ नामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने ‘तुजुक-ए-बाबरी’ नामक अपने संस्करण किस भाषा में लिखे थे?
(a) मंगोल
(b) फारसी
(c) तुर्की
(d) अरबी
Ans- c

(45) बाबर ने अपनी आत्मकथा बाबरनामा की रचना तुर्की भाषा में की| बाद में उसका अनुवाद फारसी में किसने किया?
(a) अब्दुल रहीम खानखाना
(b) फैजी
(c) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(d) अबुल फजल
Ans- a
(46) बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है?
(a) गुजरात
(b) उड़ीसा
(c) मेवाड़
(d) कश्मीर
Ans- c
(47) ‘रिसल-ए-उसज’ की रचना किसने की थी?
(a) अब्दुल रहीम खानखाना
(b) फैजी
(c) अब्दुल कादिर बदायूंनी
(d) बाबर
Ans- d
(48) बाबर का भारत के विरुद्ध प्रथम अभियान यूसुफजाई जाति के विरुद्ध था जिसमें उन्होंने भारतीय क्षेत्र बाजौर और भेरा पर अधिकार कर लिया वह वर्ष था?
(a) 1519 ई.
(b) 1507 ई.
(c) 1526 ई.
(d) 1527 ई.
Ans- a
(49) बाबर की मृत्यु (1530 ई.)कहां हुई थी?
(a) आगरा
(b) काबुल
(c) लाहौर
(d) दिल्ली
Ans- a
(50) प्रारंभ में बाबर के शव को आगरा के ‘आरामबाग’ में दफनाया गया बाद में __________ में दफनाया गया|
(a) काबुल
(b) लाहौर
(c) फतेहपुर सिकरी
(d) पानीपत
Ans- a
(51) किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है?
(a) जहांगीर
(b) औरंगजेब
(c) हुमायूँ
(d) बाबर
Ans- d
(52) बाबर का मकबरा कहां स्थित है?
(a) काबुल
(b) लाहौर
(c) दिल्ली
(d) अयोध्या
Ans- a
(53) निम्न में से किस मुगल सम्राटों ने स्वयं अपनी आत्मकथा लिखी थी?
(a) शाह आलम और फरुखसियर
(b) बाबर और जहांगीर
(c) जहांगीर और शाहजहां
(d) अकबर और औरंगजेब
Ans- b

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post