“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Lakes of India (भारत की झीलों पर एमसीक्यू)

Q. कौन-सी भारतीय झील भारत के लैगून झील के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) कंजिया झील
(b) आगरा झील
(c) मनसर झील
(d) चिल्का झील
Ans- d
Q. ‘चिल्का झील’ किस राज्य में स्थित है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
Ans- c
Q. भारत की सबसे बड़ी तटीय झील “चिल्का झील” जहाँ स्थित है, वह है-
(a) मालाबार तट
(b) कर्नाटक तट
(c) कोंकण तट
(d) उत्तरी सरकार तट
Ans- d
Q. भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) बिहार में
Ans- c
Q. भारत की सबसे लंबी झील कौन-सी है?
(a) पेंगोंग झील
(b) पुलीकट झील
(c) केलैरू झील
(d) बेम्बानड झील
Ans- d
Q.  बेम्बानड झील है-
(a) केरल में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) तमिलनाडु में
Ans- a

Q. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
झील – राज्य
(a) लोनार – गुजरात
(b) पुलीकट – तमिलनाडु
(c) कोलेरू – आन्ध्र प्रदेश
(d) लोकटक – मणिपुर
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) लोकटक – मेघालय
(b) बेम्बानड – केरल
(c) डल – कश्मीर
(d) पुलिकट – आंध्र प्रदेश
Ans- a
Q. निम्नांकित में से कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील हैं?
(a) कोल्लेरु
(b) चिल्का
(c) लोनार
(d) पुलिकट
Ans- d
Q. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है –
(a) महानदी के मुहाने के समीप
(b) चिल्का झील के समीप
(c) पुलिकट झील के समीप
(d) गोदावरी के मुहाने के समीप
Ans- c
Q.  निम्नलिखित में किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?
(a) डोडीताल झील
(b) जोर पोखरी झील
(c) रूपकुण्ड झील
(d) रेड हिल्स झील
Ans- c
Q. रूपकुण्ड झील (कंकाल झील) जो एक हिम झील है, वह उत्तराखंड राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) अल्मोड़ा
(c) चमोली
(d) चम्पावत
Ans- c
Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सुमेलित नहीं हैं?
(a) पुलीकट – राजस्थान
(b) लूनार – महाराष्ट्र
(c) चिल्का – उड़ीसा
(d) कोलेरू – आंध्र प्रदेश
Ans- a
Q. निम्न में से कौन सही सुमेलित है?
(झील) (अवस्थिति)
(a) नक्की – गुजरात
(b) लोनार – मध्य प्रदेश
(c) कोलेरू – आन्ध्र प्रदेश
(d) पुलिकट – केरल
Ans- c
Q. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन-सी है?
(a) वुलर
(b) गोविंद सागर
(c) राणा प्रताप सागर
(d) बैकॉल
Ans- b
Q. गोविंद सागर झील जो सबसे बड़ी मानव निर्मित/कृत्रिम झील है इसका नाम सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह के नाम पर रखा गया है यह हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) चंबा
(b) शिमला
(c) बिलासपुर
(d) सोलन
Ans- c
Q. गोविंद सागर झील सतलज नदी पर ______________ बांध के निर्माण के कारण बनी थी|
(a) चेमेराई
(b) पांग
(c) टेहरी
(d) भाखड़ा
Ans- d
Q. मुम्बई की मीठी नदी निम्नलिखित में से किस झील से निकलती है?
(a) विहार झील
(b) तुलसी झील
(c) पोवई झील
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
Q. निम्नांकित झीलों में से कौन-सी मीठे पानी की हैं?
(a) ढेबर झील
(b) सांभर झील
(c) फलोदी
(d) डिडवाना
Ans- a
Q. महाराणा जयसिंह द्वारा बनवायी गई “ढेबर झील या जयसमंद झील” राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) धौलपुर
(b) भरतपुर
(c) हनुमानगढ़
(d) उदयपुर
Ans- d
Q.  भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील “वूलर झील” किस राज्य में स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) राजस्थान
Ans- c

Q. भारत की निम्न झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?

(a) कोलेरू झील
(b) हमीरसर झील
(c) सला झील
(d) चपनाला झील
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी झील ‘हनीमून लेक’ कहलाती है?
(a) न्यासा
(b) चैड
(c) टिटिकाका
(d) टोबा
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी काल्डेरा झील है?
(a) पुलिकट झील
(b) चिल्का झील
(c) टोबा झील
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
Q. किसी झील की तली में अवरुद्ध जल को क्या कहते हैं?
(a) अधिसर
(b) मध्यतापस्तर
(c) मध्यसर
(d) अधःसर
Ans- d
Q.  समय के साथ विसर्प लूप नदी से कट जाते हैं और एक अलग झील बनाते हैं जिसे ______________ भी कहते हैं|
(a) चापझील
(b) मरू उद्यान
(c) खलीज
(d) विवर्तनिक
Ans- a
Q. चापाकार झील की रचना तब होती है जब नदी ____________होती है|
(a) तेजी से बह रही
(b) तिखी ढलान पर
(c) बहुत कम ढलान पर
(d) उद्गम बिंदु के निकट
Ans- c
Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) लैगून : पुलीकेट
(b) ज्वालामुखी झील : लोनार
(c) रॉकफॉल : लुन्करनरसर
(d) हिमानी झील : वेरीनाग
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य) सही सुमेलित है?
(a) उदय सागर – आंध्र प्रदेश
(b) लोकटक – मणिपुर
(c) डिडवाना – हरियाणा
(d) कोलेरु – उड़ीसा
Ans- b
Q. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I (झील) सूची-II (राज्य)
A. पुलीकट 1. महाराष्ट्र
B. लोनार 2. उत्तरान्चल
C. साम्भर 3. तमिलनाडु
D. नौकुचिया 4. राजस्थान
कूट :
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Ans- d
Q. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची-II
(झीलें) (अवस्थिति)
A. अष्टामुडी 1. हरियाणा
B. पुलिकट 2. केरल
C. रूपकुण्ड 3. तमिलनाडु
D. सूरजकुण्ड 4. उत्तराखण्ड
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-2, C-3, D-1
(d) A-1, B-4, C-2, D-3
Ans- a
Q. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (झील प्रकार) सूची-II (झील)
(A) गोखुर 1. चिल्का
(B) प्लाया 2. लोनार
(C) क्रेटर 3. सुरहा ताल
(D) लैगून 4. सॉभर
कूट :
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-2, B-3, C-1, D-4
Ans- b
Q. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (झील का नाम) सूची-II (जिला)
A. नक्की तालाब 1. जैसलमेर
B. साम्भर 2. उदयपुर
C. पिचोला 3. सिरोही
D. गड़सिसर 4. जयपुर
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans- d
Q. सूची – I में दी गई झीलों का सुमेलन सूची – II में दिए गए स्थानों से करिये और नीचे दिये गये कोड से सही उत्तर बताइए:
सूची – I सूची – II
A. सात ताल 1. काशीपुर
B. द्रोण सागर ताल 2. उत्तरकाशी
C. डोडी ताल 3. नैनीताल
D. बिरही ताल 4. चमोली
कूट :
(a) A-3, B-1, C-2, D-4
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-4, B-2, C-1, D-3
Ans- a

Q. विश्व की सर्वाधिक गहरी झील ____________ है|
(a) अरल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) बैकाल
(d) मृत सागर
Ans- c
Q. विश्व की निम्नलिखित झीलों में से किसका क्षेत्रफल अधिकतम है?
(a) टिटीकाका
(b) बैकाल
(c) चाड़
(d) निकारागुआ
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से किसको ‘पर्ल ऑफ साइबेरिया’ कहा जाता है?
(a) ग्रेट बेयर झील को
(b) बैकाल झील को
(c) करदा झील को
(d) लिंकनबर झील को
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन सी विश्व की दूसरी सबसे गहरी तथा सबसे लम्बी झील है?
(a) बैकाल झील
(b) टांगानिका झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ग्रेट बियर झील
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सबसे बड़ी झील है?
(a) लेक सुपीरियर
(b) कैस्पियन सागर
(c) लेक बैकाल
(d) लेक विक्टोरिया
Ans- b
Q. क्षेत्रफल और आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी झील है –
(a) कैस्पियन सागर
(b) अरब सागर
(c) बैकाल झील
(d) मिशीगन झील
Ans- a
Q. नीचे दिये गये कूट से निम्नलिखित झीलों को क्षेत्रफल की दृष्टि से सही अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
1. ग्रेट बियर
2. बैकाल
3. विक्टोरिया
4. सुपीरियर
कूट :
(a) 3, 2, 1, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 4, 2, 1, 3
(d) 3, 1, 4, 2
Ans- b
Q. निम्नलिखित में अफ्रीका महाद्वीप में कौन-सी झील भूमध्यरेखा पर स्थित है?
(a) टंगानिका
(b) विक्टोरिया
(c) न्यासा झील
(d) करीबा झील
Ans- b
Q. विश्व की सबसे बड़ी मीठे/ताजा पानी की झील है –
(a) विक्टोरिया
(b) सुपीरियर
(c) मिशिगन
(d) बैकाल
Ans- b
Q. संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील ‘लेक सुपीरियर’ कहाँ पर स्थित है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) कनाडा
(d) रूस
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर सुपीरियर झील पर स्थित है?
(a) बफैलो
(b) शिकागो
(c) डेट्रॉइट
(d) डुलुथ
Ans- d
Q.  निम्नलिखित में से कौन-सा झीलों का जोड़ा सू नहर द्वारा जुड़ता है?
(a) सुपीरियर और ह्यूरन
(b) सुपीरियर और मिशिगन
(c) ह्यूरन और ओन्टारियो
(d) ह्यूरन और एरी
Ans- a
Q. अफ्रीका में अस्वान डैम द्वारा बनाई गई झील है-
(a) चाड
(b) विक्टोरिया
(c) नैस्सार
(d) टांगानयिका
Ans- c
Q. निम्न में से किसे ‘झीलों की वाटिका’ कहते हैं?
(a) स्वीडन
(b) फिनलैण्ड
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) ग्रीनलैण्ड
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से किसे ‘एक हजार झीलों का देश’ कहा जाता है?
(a) स्वीडन
(b) फिनलैण्ड
(c) ग्रीनलैण्ड
(d) यू. एस. ए.
Ans- b
Q. हिमानी झील इटास्का निम्नलिखित नदियों में से किस एक का स्रोत है?
(a) मिसीसिपी
(b) मिसौरी
(c) रायो ग्राँ
(d) रेड रिवर
Ans- a
Q. निम्नलिखित झीलों में से कौन सी पूर्णतः यू. एस. ए. में स्थित है?
(a) ह्यूटन झील
(b) मिशीगन झील
(c) सुपीरियर झील
(d) ईरी झील
Ans- b

Q. ग्रेट साल्ट झील कहाँ स्थित है?
(a) यू.एस.ए. (संयुक्त राज्य अमेरिका)
(b) ईरान
(c) तुर्की
(d) भारत
Ans- a
Q. प्रसिद्ध ‘अंगुलिनुमा (फिंगर) झील क्षेत्र’ कहां स्थित है?
(a) आस्ट्रिया
(b) आस्ट्रेलिया
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(d) ब्रिटेन
Ans- c
Q.  निम्न में से संयुक्त राज्य अमेरिका का कौन सा नगर महान झीलों के तट पर स्थित नहीं है –
(a) पिट्सबर्ग
(b) डुलुथ
(c) शिकागो
(d) डेट्रायट
Ans- a
Q. संयुक्त राज्य अमेरिका की बृहत् झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम क्या है?
(a) सुपीरियर ऑन्टेरिओ-ईरी मिशिगन ह्यूरान
(b) ह्यूरान–मिशिगन ऑन्टेरिओ-सुपीरियर-ईरी
(c) ऑन्टेरिओ ईरी-ह्यूरान–मिशिगन सुपीरियर
(d) ईरी-ह्यूरान-मिशिगन ऑन्टेरिओ-सुपीरियर
Ans- c
Q. शिकागों निम्नलिखित में से किस झील के पश्चिमी किनारे पर स्थित है?
(a) अंटारियों
(b) इरी
(c) मिशिगन
(d) ह्यूरन
Ans- c
Q. न्याग्रा प्रपात निम्नलिखित झील-युग्मों में से किसके बीच में स्थित है?
(a) ह्यूरुरॉन झील तथा ईरी झील
(b) सुपीरियर झील तथा रॉन झील
(c) ईरी झील तथा ओंटेरियो झील
(d) ओंटेरियो झील तथा ह्यूरुरॉन झील
Ans- c
Q.  रूकवा झील क्षेत्र (तंजानिया) निम्नलिखित में से किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोयला
(b) अभ्रक
(c) लौह अयस्क
(d) सोना
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक झील तंजानिया और युगान्डा के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है –
(a) मलावी
(b) चाड
(c) विक्टोरिया
(d) जैम्बेजी
Ans- c [IAS (Pre) 2000]
Q. ठंड के कारण एक झील जमने लगती है। पहले यह जमेगी-
(a) मध्य भाग में
(b) तलहटी में
(c) सबसे ऊपरी तल पर
(d) पूरे जल में एक समान रूप से
Ans- c
Q. कड़े जाड़े में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है, किंतु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है?
(a) झील की सतह और वायु का तापमान एक-सा होने के कारण ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
(b) बर्फ ऊष्मा की कुचालक है
(c) जल की सघनता 4°C पर अधिकतम होती है
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) उर्मिला झील -ईरान
(b) टिटिकाका झील-बोलिविया -पेरू
(c) रेण्डीयर झील-रूस
(d) अथावास्का झील- कनाडा
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है-
(a) शिकागो-मिशिगन झील
(b) डुलुथ-सुपीरियर झील
(c) डेट्रॉयट-ह्यूरन झील
(d) टोरंटो-ओन्टोरियो झील
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) क्लेवलैण्ड : ईरी झील
(b) शिकागो : मिशिगन झील
(c) डेट्रायट : सुपीरियर झील
(d) टोरंटो : ओन्टारियो झील
Ans- c
Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) फाइव फ्लॉवर झील – मंगोलिया
(b) ब्वॉयलिंग झील – डोमिनिका
(c) रेड लैगून – बोलिविया
(d) ग्रेट स्लेव झील – कनाडा
Ans- a
Q.  निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) विश्व की सबसे बड़ी ताजे जल की झील-सुपीरियर झील
(b) विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात -टुगेला प्रपात
(c) विश्व की सबसे ऊँची नावगम्य झील – टिटीकाका झील
(d) विश्व की दूसरी सबसे गहरी झील – टांगानिका झील
Ans- b
Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित है?
नगर झील
(a) टोरन्टो – ओण्टारियो
(b) डुलुथ – झुरन
(c) मिलवाकी – इरी
(d) डेट्रायट – मिशिगन
Ans- a
Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची -I (झील) सूची -II (प्रान्त/क्षेत्र)
(a) ग्रेट बीयर झील 1. मैनीटोबा
(b) विनीपेग झील 2. सस्कैचवान
(c) रेडियर झील 3. न्यूफाउंडलैण्ड एवं लैब्राडोर
(d) मेलविल झील 4. उत्तर-पश्चिम क्षेत्र (नॉर्थ-वेस्ट टेरिटॅरि)
कूट:
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Ans- d
Q. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये-
सूची-I (झील) सूची-II (नगर)
A. इरी 1. डुलुथ
B. मिशीगन 2. डेट्रायट
C. ओण्टारियो 3. गैरी
D. सुपीरियर 4. हैमिल्टन
कूट :
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-2, C-3, D-1
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Ans- d

Q. झीलों के अध्ययन को कहते हैं-
(a) लिम्नोलॉजी
(b) पोटोमोलॉजी
(c) टोपोलॉजी
(d) हाइड्रोलॉजी
Ans- a
Q. कोलेरू झील किस भारतीय राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) आंध्रप्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
Ans- b
Q. उत्तरी-पूर्वी भारत में, __________ सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है।
(a) डलझील
(b) चिलिका झील
(c) लोकटक झील
(d) त्सोमोरिरी झील
Ans- c
Q. “लोकटक” झील भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
Ans- b
Q. ज्वालामुखी सक्रियता द्वारा किस प्रकार की झील बनती है?
(a) लैगून
(b) अलवणजल झील
(c) ज्वालामुखी झील
(d) कार्स्ट झील
Ans- c
Q. लोनार झील कहां स्थित है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Ans- c
Note: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में स्थित लोनार झील ज्वालामुखी उद्गार से बनी झील है|
Q. भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन-सी है?
(a) पुलीकट झील
(b) सांभर झील
(c) डीडवाना झील
(d) चिल्का झील
Ans- b
Q. सांभर लवण-झील कहाँ स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans- d
Q. सांभर झील (Sambhar Lake) राजस्थान के निम्नलिखित नगरों में से किसके निकटतम (Nearest) है?
(a) जयपुर
(b) भरतपुर
(c) जोधपुर
(d) उदयपुर
Ans- a

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post