“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on King Harshavardhana (राजा हर्षवर्द्धन पर MCQs)

Q. कुंभ मेला को प्रारंभ करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त II
(c) हर्षवर्धन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- c
Q. गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया?
(a) प्रभाकरवर्धन
(b) राज्यवर्धन
(c) हर्षवर्धन
(d) शशांक
Answer- c
Q. हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था?
(a) कृष्णदेवराय
(b) पुलकेशिन II
(c) मयूरवर्मा
(d) चिक्कादेवराज वोडेयार
Answer- b
Q. पांचवी बौद्ध परिषद का आयोजन किसने किया था?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) हर्ष
(d) बिंदुसार
Answer- c
Q. आज भी भारत में ह्येनसांग को याद करने का मुख्य कारण है-
(a) हर्ष के प्रति सम्मान
(b) नालंदा में अध्ययन
(c) बौद्ध धर्म में आस्था
(d) ‘सी-यू-की’ रचना
Answer- d

Q. संस्कृत नाटक ‘नागानंद’ की रचना किस शासक द्वारा की गई थी?
(a) प्रभाकरवर्धन
(b) हर्षवर्धन
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय
(d) बिंदुसार
Answer- b 
Q. ‘नागानंद’, ‘रत्नावली’, एवं ‘प्रियदर्शिका’ नाटकों के रचनाकार थे-
(a) वाणभट्ट
(b) विशाखादत्त
(c) वात्स्यायन
(d) हर्षवर्धन
Answer- d
Q. किसके शासनकाल में ह्येन-त्सांग भारत आया था?
(a) जलाऊद्दीन
(b) हर्षवर्धन
(c) जहांगीर
(d) पाण्ड्य
Answer- b 
Q. हर्षवर्धन की वल्लभी विजय निम्नलिखित शिलालेखों में से किस में पाया गया है?
(a) ऐहोल स्तंभ शिलालेख
(b) जूनागढ़ शिलालेख
(c) नवसारी ताम्रपत्र शिलालेख
(d) दामोदरपुर ताम्रपत्र शिलालेख
Answer- c 

Q. राजा हर्ष ने अपनी राजधानी ____________ से ___________ स्थानांतरित की थी?
(a) थानेसर, कन्नौज
(b) दिल्ली, देवगिरी
(c) कंबोज, कन्नौज
(d) वालाभी, दिल्ली
Answer- a 
Q. राजा हर्षवर्धन ने किस शासक को पराजित करके कन्नौज को अपनी राजधानी बनाया था?
(a) देवगुप्त
(b) पुलकेशिन-II
(c) शशांक
(d) भटार्क
Answer- c
Q. थानेश्वर तथा कन्नौज क्रमशः किस राज्य में स्थित है?
(a) हरियाणा, उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश, हरियाणा
(c) पंजाब, हरियाणा
(d) बिहार, उत्तर प्रदेश
Answer- a
Q. चालुक्य शासक पुलकेशिन की हर्ष पर विजय का वर्ष था-
(a) ईस्वी 618
(b) ईस्वी 612
(c) ईस्वी 622
(d) ईस्वी 634
Answer- a 
Q. निम्नलिखित शासकों में से किसने हर्षवर्धन को पराजित किया था?
(a) विक्रमादित्य द्वितीय
(b) कीर्तिवर्मन द्वितीय
(c) पुलकेशिन प्रथम
(d) पुलकेशिन द्वितीय
Answer- d
Q. चालुक्य शासक पुलकेशिन II ने किस नदी के किनारे हर्षवर्धन को परास्त किया था?
(a) महानदी के
(b) ताप्ती के
(c) नर्मदा के
(d) गोदावरी के
Answer- c
Q. ‘सी-यू-की’ नामक यात्रा विवरण निम्नलिखित में से किससे जुड़ा है?
(a) अलबरूनी
(b) फाहियान
(c) मेगस्थनीज
(d) ह्वेनसांग
Answer- d

Q. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस शासक के समय भारत की यात्रा की थी?
(a) हर्ष
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) धनदेव
(d) स्कन्दगुप्त
Answer- a
Q. उस चीनी यात्री का नाम क्या था जो हर्षवर्धन के दरबार में आया था?
(a) ह्वेनसांग
(b) इत्सिंग
(c) फाह्यान
(d) यूविली
Answer- a 
Q. ‘हर्षचरित’ के लेखक कौन थे?
(a) बाणभट्ट
(b) अमर सिंह
(c) कालिदास
(d) हरिसेन
Answer- a 
Q. भारत की यात्रा करने वाले चीनी यात्री युआन च्वांग (ह्वेनसांग) ने तत्कालीन भारत की सामान्य दशाओं और संस्कृति का वर्णन किया है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/है?
1. सड़क और नदी मार्ग लूटमार से पूरी तरह सुरक्षित थे।
2. जहाँ तक अपराधी के लिए दण्ड का प्रश्न है, अग्नि, जल व विष द्वारा सत्यपरीक्षा किया जाना ही किसी भी व्यक्ति की निर्दोषता अथवा दोष के निर्णय के साधन थे।
3.व्यापारियों को नौघाटों और नाकों पर शुल्क देना पड़ता था।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।-
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer- a
Q. ‘तीर्थयात्रियों का राजकुमार’ किसे माना जाता है?
(a) प्लूटार्च
(b) ह्वेनसांग
(c) फा-ह्यान
(d) ई-त्सिंग
Answer- b 
Q. हर्षवर्धन की आरंभिक राजधानी कहाँ थी-
(a) प्रयाग
(b) कन्नौज
(c) थानेश्वर
(d) मथुरा
Answer- c 
Q. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस शासक के समय भारत की यात्रा की थी?
(a) हर्ष
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) धनदेव
(d) स्कन्दगुप्त
Answer- a 
Q. अपनी समृद्धि एवं ऐश्वर्य के लिए किस प्राचीन नगर को ‘महोदय-नगर’ कहा जाता था?
(a) कान्यकुब्ज (कन्नौज)
(b) पाटलिपुत्र
(c) उज्जयिनी
(d) काशी
Answer- a 
Q. निम्नलिखित चीनी यात्रियों में से किसने हर्षवर्धन और कुमार भास्कर वर्मा के राज्यों की यात्रा की थी?
(a) फाह्यान
(b) इत्सिंग
(c) ह्वेनसांग
(d) शुन शुयुन
Answer- c 
Q. ह्वेनसांग किसके शासनकाल के दौरान भारत आया था?
(a) चंद्रगुप्त प्रथम
(b) चंद्रगुप्त द्वितीय
(c) हर्षवर्धन
(d) रूद्रदमन
Answer- c 
Q. ‘प्रिंस ऑफ पिलग्रिम्स’ नाम किसे प्रदान किया गया था?
(a) फाह्यान
(b) इत्सिंग
(c) ह्वेनसांग
(d) मेगस्थनीज
Answer- c 
Q. हर्षवर्धन को किसने पराजित क्या था ?
(a) प्रभाकर वर्धन
(b) पुलकेशिन II
(c) नरसिंह वर्मन पल्लव
(d) शशांक
Answer- b 
Q. हर्ष ने क्या उपाधि प्रहण की थी?
(a) परमादित्य भक्त
(b) परम भागवत
(c) परम सौगात
(d) परम माहेश्वर
Answer- d 
Q. गुप्तोत्तर काल के निम्नलिखित में से किस न्यायवेत्ता ने घोषित किया कि शूद्र प्रकृति से दास नहीं है?
(a) विज्ञानेश्वर
(b) मेधातिथि
(c) नारद
(d) जीमूतवाहन
Answer- b 
Q. गुप्तोत्तर काल में कारा-शासन था-
(a) किसानों से अधिग्रहित एक अतिरिक्त कर
(b) एक प्रकार का भूमि-चार्टर
(c) ग्रामीणों द्वारा दी जाने वाली एक विशेष सेवा
(d) राजा को सैनिक सेवा प्रदान करने से सम्बन्धित राजाज्ञा
Answer- b 
Q. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कथन (A) : बौद्ध ग्रन्थों की खोज में ह्वेनसांग लगभग दो वर्ष कश्मीर में रहा।
कारण (R): उस समय कश्मीर बौद्ध विद्या का एक प्रसिद्ध केन्द्र था|
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नही है
(b) (A) और (R) दोनों सही है तथा (A) की सही व्याख्या (R) है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Answer- b 
Q. हर्ष को बौद्धधर्म की ओर किसने उन्मुख किया?
(a) ह्वेनसांग
(b) भिक्षु महाकश्यप
(c) थेर नागसेन
(d) दिवाकरमित्र
Answer- a 
Q. गुप्तोत्तर काल में स्वर्ण सिक्कों की क्रमशः अनुपस्थिति एवं सिक्कों का क्षरण दर्शाता है कि-
(a) स्वर्ण अनुपलब्ध था
(b) वस्तुएँ सस्ती थी, स्वर्ण सिक्के आवश्यक नहीं थे
(c) मुद्रा आर्थिकी शिथिल पड़ चुकी थी
(d) व्यापार का ह्रास हो गया था
Answer- d
Q. निम्नलिखित में से किसकी उपाधि ‘परम सौगत’ थी?
(a) शशांक
(b) भास्करवर्मन्
(c) राज्यवर्धन-II
(d) हर्ष
Answer- c
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. ह्वेनसांग का उल्लेख है कि गन्ना और गेहूं उत्तर-पश्चिम भारत में उगाए जाते थे और धान मगध में।
2. ह्वेनसांग का उल्लेख है कि हर्षवर्धन ने अपने राज्य की आय को चार हिस्सों में बांटा; एक चौथाई सरकारी खर्चे के लिए, दूसरी चौथाई राज्य कर्मचारियों के वेतन के लिए, तीसरी चौथाई बौद्धिक उपलब्धियों को पुरस्कृत करने के लिए और अंतिम चौथाई दान के लिए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer- c 

Q. एक महान रोमानी नाटक कादम्बरी का लेखक कौन था?
(a) बाणभट्ट
(b) हर्षवर्धन
(c) भास्करवर्धन
(d) बिंदुसार
Answer- a 
Q. हर्ष के सोने के सिक्के के पृष्ठभाग पर किसका अंकन है?
(a) मैत्रेय
(b) गौतम बुद्ध
(c) शिव-पार्वती
(d) सूर्य
Answer- c
Q. निम्नलिखित में से कौन सती प्रथा के विषय में अपनी आलोचना के लिए विख्यात है?
1.कालिदास
2. बाण
3. मेधातिथि
4. माधव
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer- a 
Q. हर्ष के दरबार में ह्वेनसांग को एक दूत के रूप में किसने भेजा था?
(a) तुंग-कुआन
(b) ताई सुंग
(c) कृ येन-यू
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer- d 
Q. ह्वेनसांग के अनुसार नालन्दा विश्वविद्यालय में कितने विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करते थे?
(a) 10000
(b) 8,000
(c) 12,000
(d) 15,000
Answer- a 
Q. हर्ष के माने जाने वाले सोने के सिक्कों के पृष्ठ भाग पर किसका अंकन है?
(a) तारा
(b) अवलोकितेश्वर
(c) सूर्य
(d) शिव-पार्वती
Answer- d 
Q. उत्तर प्रदेश में स्थित वह स्थल जहाँ हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था-
(a) प्रयाग
(b) काशी
(c) अयोध्या
(4) सारनाथ
Answer- a 
Q. नर्मदा नदी पर सम्राट हर्ष के दक्षिणवर्ती आगमन को रोका-
(a) पुलकेशिन द्वितीय ने
(b) पुलकेशिन प्रथम ने
(c) विक्रमादित्य प्रथम ने
(d) विक्रमादित्य द्वितीय ने
Answer- a 
Q. ‘हर्षचरित्र’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) वाणभट्ट
(b) कालिदास
(c) वाल्मीकि
(d) व्यास
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से वह अंतिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान विद्वान और लेखक था?
(a) कनिष्क
(b) अशोक
(c) बिंबिसार
(d) हर्षवर्धन
Answer- d 
Q. निम्नलिखित में से कौन सती प्रथा के विषय में अपनी आलोचना के लिए विख्यात है?
1. कालिदास
2. बाण
3. मेधातिथि
4. माधव
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट:
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer- a
Q. उस चीनी यात्री का नाम क्या था जो हर्षवर्धन के दरबार में आया था?
(a) ह्येनसांग
(b) इत्सिंग
(c) फाह्यान
(d) मेगास्थनीज
Answer- a 
Q. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कथन (A) : हर्षवर्धन ने प्रयाग संसद आयोजित की थी|
कारण (R) : वह बौद्ध धर्म की केवल महायान शाखा को लोकप्रिय बनाना चाहता था।
कूट:
(a) A और R दोनों अलग-अलग सही है, परन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(b) A और R दोनों अलग-अलग सही है तथा A की सही व्याख्या R है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
Answer- a 
Q.  अपनी समृद्धि एवं ऐश्वर्य के लिए किस प्राचीन नगर को ‘महोदय-नगर’ कहा जाता था?
(a) कान्यकुब्ज (कन्नौज)
(b) पाटलिपुत्र
(c) उज्जयिनी
(d) काशी
Answer- a 
Q. उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हो गया था, __ था|
(a) काँची
(b) तक्षशिला
(c) नालंदा
(d) बल्लभी
Answer- c 

Q. वाणभट्ट निम्नलिखित में से किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे?
(a) विक्रमादित्य
(b) कुमारगुप्त
(c) हर्षवर्धन
(d) कनिष्क
Answer- c
Q. गुप्तोत्तरकालीन सामाजिक एवं सांस्कृतिक अवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जातियों की संख्या में वृद्धि
(b) भूमि अनुदानों की संख्या में वृद्धि हुई
(c) केन्द्रीय नियंत्रण में वृद्धि हुई
(d) तान्त्रिक क्रिया-कलापों में वृद्धि हुई
Answer- c 
Q. ह्वेनसांग की भारत में यात्रा के समय सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए सबसे प्रसिद्ध नगर था-
(a) मथुरा
(b) वाराणसी
(c) पाटलिपुत्र
(d) कांची
Answer- a
Q. हर्ष के समय की सूचनाएं किसकी पुस्तकों में निहित है-
(a) कल्हण
(b) हरिषेण
(c) कालिदास
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- d
Q. निम्न में से किसने नालन्दा विश्वविद्यालय का भ्रमण व वहां अध्ययन किया था –
(a) फाह्यान
(b) ह्वेनसांग
(c) मेगस्थनीज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- b 
Q. हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी-
(a) पाटलिपुत्र
(b) कन्नौज
(c) प्रयाग
(d) थानेश्वर
Answer- b
Q. गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था-
(a) उज्जैन
(b) कन्नौज
(c) धार
(d) देवगिरि
Answer- a 
Q. हर्षवर्धन के काल में खेतों की सिंचाई घटी- यंत्र के घड़ों द्वारा होती थी। यह निम्नांकित की रचना से ज्ञात होता है-
(a) बाण
(b) ह्वेनसांग
(c) सुबन्धु
(d) दण्डिन
Answer- a 
Q. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की थी-
(a) दिल्ली
(b) प्रयाग
(c) कन्नौज
(d) राजगृह
Answer- c 
Q. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस शासक के समय भारत की यात्रा की थी?
(a) हर्ष
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) धनदेव
(d) स्कन्दगुप्त
Answer- a 
Q. हर्ष का समकालीन शासक कौन था –
(a) भास्करवर्मा
(b) बिम्बिसार
(c) अजातशत्रु
(d) रुद्रसेन
Answer- a
Q. बंगाल का कौन सा शासक हर्ष का समकालीन था?
(a) शशांक
(b) पुलकेशिन II
(c) भास्कर वर्मा
(d) ध्रुव सेन
Answer- a
Q. किस चीनी यात्री को ‘वर्तमान शाक्य मुनि’ कहा जाता है?
(a) ह्येनसांग
(b) इत्सिंग
(c) फाह्यान
(d) मेगास्थनीज
Answer- a
Q. हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्वपूर्ण शहर कौन-सा था ?
(a) उज्जैन
(b) पाटलिपुत्र
(c) कन्नौज
(d) थानेश्वर
Answer- c
Q. हर्षवर्धन अपनी धार्मिक सभा कहां किया करता था?
(a) मथुरा
(b) पेशावर
(c) वाराणसी
(d) प्रयाग
Answer- d
Q. सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया था-
(a) कन्नौज व प्रयाग में
(b) प्रयाग व थानेश्वर में
(c) थानेश्वर व वल्लभी में
(d) वल्लभी व प्रयाग में
Answer- a
Q. पुष्यभूति/वर्धन वंश का संस्थापक कौन था?
(a) पुष्यभूति
(b) प्रभाकरवर्धन
(c) हर्षवर्धन
(d) राज्यवर्धन
Answer- a
Q. वर्धन वंश की राजधानी थी?
(a) थानेश्वर
(b) तंजौर
(c) प्रयाग
(d) वल्लभी
Answer- a
Q. गुप्त वंश के ह्रास के पश्चात उत्तर भारत मैं बड़े भाग का पुनर्गठन किसने किया?
(a) चालुक्य
(b) राजपूत
(c) हर्षवर्धन
(d) शक
Answer- c
Q. राजा हर्षवर्धन के दरबारी कवि कौन थे?
(a) तुलसीदास
(b) बाणभट्ट
(c) सूरदास
(d) रसखान
Answer- b 
Q. कवि बाणभट्ट निवासी था-
(a) पाटलिपुत्र का
(b) थानेश्वर का
(c) भोजपुर का
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer- b

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post