“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Chola Dynasty (चोल राजवंश पर एमसीक्यू)

Q. शिव का नर्तक स्वरूप, चिदंबरम स्थित प्रख्यात नटराज मूर्ति का निर्माण किसने किया था?
(a) कुषाण वंश
(b) गुप्त वंश
(c) चोल वंश
(d) मौर्य वंश
Answer- c 
Q. चोल राजवंश के अंतिम शासक कौन थे?
(a) राजराज चोल III
(b) राजेन्द्र चोल III
(c) विजयालय चोल
(d) कुलोतुंग चोल III
Answer- b
Q.निम्नलिखित में से किस चोल शासक को चोल गंगम नामक वृहद कृत्रिम झील बनवाने का श्रेय दिया जाता है?
(a) राजेन्द्र
(b) राज राज प्रथम
(c) राजधिराज
(d) राजराज द्वितीय
Answer- a 
Q.नवीं शताब्दी ई. में निम्नलिखित में से किसके द्वारा चोल साम्राज्य की नींव डाली गयी?
(a) कृष्ण 1
(b) विजयालय
(c) परांतक
(d) राजराज चोल
Answer- b 
Q. चोल राजवंश द्वारा निर्मित बृहदेश्वर मंदिर में शिव का कौन-सा रूप सर्वाधिक विशिष्ट है?
(a) भैरव
(b) हरिहर
(c) रूद्र
(d) त्रिपुरांटक
Answer- b

 Q.चोल वंश, भारत के किस भाग में अधिकतर शासन करते थे?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Answer- d 
Q.चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार _____________ को किसी विद्यालय के रख-रखाव की भूमि कहा जाता था|
(a) वेल्लनवगाई
(b) ब्रम्हदेय
(c) शालाभोग
(d) देवदान
Answer- c
Q. चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार _____________ को जैन संस्थानों को दान में दी गई भूमि कहा जाता था|
(a) वेल्लनवगाई
(b)ब्रम्हदेय
(c) शालाभोग
(d) पल्लिच्चंदम
Answer- d 
Q.चोल राजवंश से उभरने वाला पहला महत्वपूर्ण शासक ___________ था |
(a) विजयालय
(b) राजराज चोल
(c) राजेंद्र चोल
(d) राजाधिराज चोल
Answer- b 
Q. चोल राज्य को निम्न में से किस राष्ट्रकूट शासक के आक्रमण को झेलना पड़ा था?
(a) ध्रुव
(b) गोविंद III
(c) कृष्ण III
(d) अमोघवर्ष
Answer- c 

Q.चोलों के समय का ‘बृहदेश्वर मंदिर’ कहां स्थित है?
(a) मैसूर
(b) महाबलीपुरम
(c) तंजावुर
(d) कन्याकुमारी
Answer- c 
Q. किस भारतीय राजा ने पूर्व-एशिया के कुछ हिस्सों की जीतने के लिए नौसैनिक शक्ति का इस्तेमाल किया था?
(a) अकबर
(b) कृष्णदेव राय
(c) राजेन्द्र चोल
(d) शिवाजी
Answer- c
Q. कौन से चोल राजा ने मालदीव के द्वीपों पर दरियाई विजय पाई थी?
(a) करीकाला
(b) राजराज
(c) महेंद्रा
(d) विक्रमा
Answer- b
Q. बृहदेश्वर मंदिर शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर जो तमिलनाडु के भारतीय राज्य में तंजापुर में स्थित है | यह ___________ के सिहासन की शोभा बढ़ाने के लिए बनाया गया था |
(a) चोला साम्राज्य
(b) मौर्य साम्राज्य
(c) गुप्त साम्राज्य
(d) मुगल साम्राज्य
Answer- a
Q. पूर्व चोला राजाओं में से किसे सबसे महान माना जाता है?
(a) पुलकेशी II
(b) राजसिम्हा
(c) करीकाल
(d) नंदीवर्मन
Answer- c
Q. निम्नलिखित में से किस राजा ने गंगैकोंडा चोलापुरम मंदिर का निर्माण किया था?
(a) राजेंद्र चोला I
(b) कुलोतुंग चोला III
(c) राजराज चोला III
(d) विक्रम चोला
Answer- a 

Q. भारत के इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए – शब्द विवरण
1. एरिपत्ति : भूमि, जिससे मिलने वाला राजस्व अलग से ग्राम जलाशय के रख-रखाव के लिए निर्धारित कर दिया जाता था
2. तनियूर : एक अकेले ब्राह्मण अथवा एक ब्राह्मण – समूह को दान में दिए गए ग्राम
3. घटिका : प्रायः मंदिरों के साथ संबद्ध विद्यालय
उपर्युक्त में से कौन-सा/से युग्म सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3
Answer- d 

Q. कुशल ग्रामीण प्रशासन के लिए प्रसिद्ध राजवंश था-
(a) राष्ट्रकूट
(b) चोल
(c) चालुक्य
(d) पल्लव
Answer- b 
Q.चोल शासक का नाम बताइये जिसने श्रीलंका के उत्तरी भाग पर विजय प्राप्त की-
(a) राजेन्द्र प्रथम
(b) राजराज प्रथम
(c) परान्तक प्रथम
(4) आदित्य प्रथम
Answer- b 
Q. किस चोल राजा ने जल सेना प्रारम्भ की थी?
(a) परांतक प्रथम
(b) राजेन्द्र चोल
(c) राजराज द्वितीय
(d) राजराज प्रथम
Answer- d
Q.उत्तरमेरूर शिलालेख से किसके प्रशासन से संबंधित जानकारी मिलती है?
(a) पल्लव
(b) चोल
(c) चालुक्य
(d) सातवाहन
Answer- b 
Q. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी?
(a) उरैयुर
(b) कावेरीपूमपट्टीनम
(c) तंजावुर
(d) मदुरई
Answer- a
Q.किस चोल शासक ने नई राजधानी ‘गंगईकोंडा चोलपुरम्’ का निर्माण किया?
(a) राजेंद्र I
(b) विजयलाला
(c) आदित्य
(d) राजराज I
Answer- a 
Q. चोल शासकों के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौन सा वारियम् उद्यान प्रशासन का कार्य देखता था?
(a) एरि वारियम्
(b) पान वारियम्
(c) टोट्ट वारियम्
(d) सम्वत्सर वारियम्
Answer- c 
Q. गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कौन-सा था?
(a) राजराजा चोल
(b) महेंद्र
(c) राजेंद्र चोल
(d) परांतक
Answer- c 
Q. चोल राजाओं का शासन था-
(a) तमिलनाडु पर
(b) आंध्र प्रदेश पर
(c) केरल पर
(d) बंगाल पर
Answer- a
Q. निम्नलिखित में से किस एक चोल शासक ने रामानुज को उत्पीड़ित किया था तथा उन्हें अपने राज्य से बाहर निकाल दिया था?
(a) कुलोत्तुंग II
(b) कुलोत्तुंग I
(c) अधिराजेन्द्र
(d) राजराज I
Answer- a 
Q.वह श्री विजय शासक, जिसने राजराज I के काल में अपने पिता द्वारा नागपट्टना में आरम्भ किये गये बौद्ध विहार के निर्माण कार्य को पूरा किया, कौन था?
(a) बालपुत्रदेव
(b) समराग्रवीर
(c) मारविजयोत्तुंग वर्मन
(d) त्रैलोक्यराज
Answer- c 
Q. वह श्री विजय शासक, जिसने राजराज I के काल में अपने पिता द्वारा नागपट्टना में आरम्भ किये गये बौद्ध विहार के निर्माण कार्य को पूरा किया, कौन था?
(a) बालपुत्रदेव
(b) समराग्रवीर
(c) मारविजयोत्तुंग वर्मन
(d) त्रैलोक्यराज
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द चोल के शाही सैन्य दल के लिए था?
(a) कैक्कोलर
(b) कटटुपड्डी
(c) भ्रतका
(d) कड़गम
Answer- c 
Q. चोल काल में निम्नलिखित में से कौन-सा कर शैक्षणिक उद्देश्य के लिये था?
(a) सलभोग
(b) देवदान
(c) ब्रह्मदेव
(d) सर्वमान्य
Answer- a 
Q.चोल शासकों ने इस उद्देश्य से भूमि का विस्तृत मापन (सर्वे) कराया-
(a) सरकार के राजस्व भाग को निश्चित करने हेतु
(b) स्वामित्व का अधिकार निश्चित करने हेतु
(c) अनाज का उत्पादन
(d) सिंचाई के स्रोतों की सीमा
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से किस चोल शासक ने नागपट्टम में एक बौद्ध विहार के निर्माण में शैलेन्द्र सम्राट मर्विजयोतुंग-वर्मन के साथ सहयोग किया था?
(a) परान्तक प्रथम
(b) विजयालय
(c) राजराजा प्रथम
(d) राजेन्द्र प्रथम
Answer- c 
Q.चोल काल में ‘कुर्रम’ क्या थे?
(a) ग्राम संघ
(b) संगीतकार
(c) राज्याधिकारी
(4) मंदिर निर्माण शिल्पी
Answer- a 
Q.चोल काल के पेरुवली किसे निरूपित करते थे?
(a) उच्च न्यायपालिका
(b) प्रमुख मार्ग
(c) कृषि भूमि
(4) ग्राम घासस्थलियाँ
Answer- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, चोल सेना का भाग नहीं था?
(a) युद्ध प्रयोज्य हाथी
(b) नौसेना
(c) रथ
(d) पैदल सेना
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मन्दिर चोलों से सम्बन्धित नहीं है?
(a) कोरंगनाथ
(b) बृहदीश्वर
(c) कैलाशनाथ
(d) ऐरावतेश्वर
Answer- c 
Q. किसके काल से गंगैकोंडचोलपुरम चोल साम्राज्य की राजधानी बनी?
(a) राजेन्द्र I
(b) परान्तक I
(c) कुलोत्तुंग I
(d) विक्रम चोल
Answer- a
Q. किसके काल से गंगैकोंडचोलपुरम चोल साम्राज्य की राजधानी बनी?
(a) राजेन्द्र I
(b) परान्तक I
(c) कुलोत्तुंग I
(d) विक्रम चोल
Answer- a 
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा मन्दिर चोलों से सम्बन्धित नहीं है?
(a) कोरंगनाथ
(b) बृहदीश्वर
(c) कैलाशनाथ
(d) ऐरावतेश्वर
Answer- c 
Q.चोलकालीन सर्वाधिक प्रसिद्ध कांस्य प्रतिमा किसकी है?
(a) नटराज
(b) मुरुगन
(c) वेंकटेश्वर
(d) विष्णु
Answer- a 

Q. अधिकांश चोलकालीन मंदिर किस देवी/देवता को समर्पित हैं?
(a) विष्णु
(b) शिव
(c) ब्रह्मा
(d) दुर्गा
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से किस चोल राजा ने लंका (सिंहल) को पहले जीता था?
(a) आदित्य प्रथम
(b) राजराज प्रथम
(c) राजेंद्र
(d) विजयालय
Answer- b 
Q.किस चोल शासक के विषय में कहा जाता है कि उसकी हत्या क्रुद्ध भीड़ ने कर दी थी?
(a) कुलोत्तुंग द्वितीय
(b) कुलोत्तुंग प्रथम
(c) अधिराजेन्द्र
(d) राजेन्द्र तृतीय
Answer- c
Q. निम्नलिखित में से किस चोल शासक की उपाधि ‘पंडित चोल’ थी?
(a) राजेन्द्र I
(b) राजराज I
(c) राजाधिराज I
(d) कुलोत्तुंग I
Answer- a 
Q. निम्नलिखित चोल शासकों में जिसने बंगाल की खाड़ी को ‘चोल झील’ का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था?
(a) राजेन्द्र प्रथम
(b) राजराज प्रथम
(c) अधिराज
(d) कुलोतुंग
Answer- a
Q. निम्नलिखित में से किसकी उपाधि ‘त्याग-समुद्र’ था?
(a) हर्ष
(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) जयसिंह सिद्धराज
(d) विक्रम चोल
Answer- d 
Q. किस चोल शासक के विषय में कहा जाता है कि उसकी हत्या क्रुद्ध भीड़ ने कर दी थी?
(a) कुलोत्तुंग द्वितीय
(b) कुलोत्तुंग प्रथम
(c) अधिराजेन्द्र
(d) राजेन्द्र तृतीय
Answer- c 
Q. निम्नलिखित में से किस चोल शासक की उपाधि “पंडित चोल’ थी?
(a) राजेन्द्र I
(b) राजराज I
(c) राजाधिराज I
(d) कुलोत्तुंग I
Answer- a
Q.‘गंगेकोण्डचोलपुरम’ की स्थापना किसने की थी?
(a) राजधिराज
(b) राजराज-I
(c) राजेन्द्र-I
(d) विजयादित्य
Answer- c 
Q. चोल प्रशासन में राज्य की भौगोलिक-प्रशासनिक इकाइयों का सही घटता क्रम क्या था?
(a) नाडु – मण्डलम् – कोट्टम् – कुर्रम
(b) मण्डलम् – कोट्टम् – नाडु – कुर्रम
(c) कोट्टम् – नाडु – मण्डलम् – कुर्रम
(d) कुर्रम – कोट्टम् – मण्डलम् – नाडु
Answer- b 
Q. चोल राजा राजेन्द्र ने निम्नलिखित में से कौन-सी पदवी धारण नहीं की थी?
(a) त्याग समुद्र
(b) गंगेकोण्ड
(c) मुडीकोंडा
(d) पंडित चोल
Answer- a 
Q. निमलिखित में से कौन चोलों के सिक्कों पर उत्कीर्ण नहीं है?
(a) धनुष
(b) मत्स्य
(c) चीता
(d) हाथी
Answer- d 
Q. वह कौन चोल नरेश था, जिसके शासन काल में तंजौर के बृहदीश्वर मन्दिर का निर्माण हुआ था?
(a) कुलोत्तुंग I
(b) राजेन्द्र I
(c) राजराज I
(d) राजाधिराज I
Answer- c
Q. चोल शासन में अधिकारियों का चयन करते समय निम्नलिखित में से किन प्रक्रियाओं का प्रयोग किया जाता था?
1. सभी भूस्वामियों की पात्रता
2. पद परिवर्तन
3. लाटरी द्वारा चयन
4. उम्मीदवारों का मनोनयन
निम्नलिखित कुट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 1 और 2
(b) 1 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2, 3 और 4
Answer- c
Q. चोल राज्य में निम्नलिखित प्रशासनिक इकाइयों पर विचार कीजिए-
1. कोट्टम
2. उरु
3. वलानाडु
आकार की दृष्टि से अवरोही क्रम में इनका सही अनुक्रम कौन-सा है?
(a) 3-1-2
(b) 1-3-2
(c) 2-1-3
(d) 3-2-1
Answer- a
Q.किस चोल शासक ने श्रीलंका के उत्तरी भाग को जीतकर अपने साम्राज्य का एक प्रांत बनाया था ?
(a) परांतक
(b) राजेंद्र प्रथम
(c) राजराज
(d) अधिराजेंद्र
Answer- c 
Q. निम्नलिखित मंदिरों में से किस एक का सम्बन्ध चोलों से है?
(a) एलोरा का कैलाश मंदिर
(b) खजुराहो का कंदरिया महादेव मंदिर
(c) भुवनेश्वर का लिंगराज मंदिर
(d) तंजौर का बृहदीश्वर मंदिर
Answer- d 
Q. चोल राजाओं के स्नानागार एवं भोजनालय का प्रबंध कौन देखता था?
(a) पुरुष
(b) स्त्रियाँ
(c) स्त्रियाँ तथा पुरुष दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer- c 
Q. ‘नटराज’ की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति एक उत्कृष्ट उदाहरण है-
(a) गन्धार कला का
(b) चोल कला का
(c) गुप्त कला का
(d) मौर्य कला का
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, चोल सेना का भाग नहीं था?
(a) युद्ध प्रयोज्य हाथी
(b) नौसेना
(c) रथ
(d) पैदल सेना
Answer- c 
Q.निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कथन (A) : चोल राजा कुलोत्तुंग ने शैलेन्द्र चूड़ामणि विहार को प्रदत्त ग्राम कर-मुक्त कर दिया
कारण (R) : कुलोत्तुंग कडारम को नष्ट करने का दावा करता
कूट:
(a) A और R दोनों सही है, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है |
(b) A और R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है।
Answer- a 
Q. वह दक्षिण भारतीय राज्य जो अपनी नौसैनिक शक्ति (Naval Power) हेतु प्रसिद्ध था –
(a) चोल
(b) चालुक्य
(c) होयसल
(d) पाण्ड्य
Answer- a 
Q. चोल साम्राज्य को अंततः किसने समाप्त किया?
(a) बख्तियार खिलजी ने
(b) महमूद गजनवी ने
(c) मुहम्मद गौरी ने
(d) मलिक काफूर ने
Answer- d 
Q. निम्नांकित राजवंशों में से किसके शासक अपने शासन काल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे?
(a) चोल
(b) चालुक्य
(c) कदम्ब
(d) कलचुरि
Answer- a 
Q. दक्षिणी भारत का प्रसिद्ध ‘तक्कोलम का युद्ध’ हुआ था-
(a) चोल एवं राष्ट्रकूटों के मध्य
(b) चोल एवं उत्तर चालुक्य के मध्य
(c) चोल एवं होयसल के मध्य
(d) चोल एवं पाण्ड्यों के मध्य
Answer- a 
Q.निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. चोलों ने पाण्ड्य तथा चेर शासकों को पराजित कर महाद्वीपीय भारत पर प्रारम्भिक मध्यकालीन समय में अपना प्रभुत्व स्थापित किया |
2. चोलों ने दक्षिण-पूर्वी एशिया के शैलेन्द्र सामाज्य के विरुद्ध सैन्य अभियान करके कुछ क्षेत्रों को विजित किया ।
इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 और 2
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- c

Q.श्रीलंका पर विजय प्राप्त करने वाला चोल वंश का सबसे प्रतापी राजा था-
(a) राजराज I
(b) राजेंद्र II
(c) राजेंद्र चोल
(d) गंगैकोंडचोल
Answer- c 
Q.निम्नलिखित में से किसने तंजौर में बृहदेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था?
(a) आदित्य चोल
(b) राजराज चोल
(c) राजेंद्र चोल
(d) करिकाल चोल
Answer- b 
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी थी?
(a) वांची
(b) तंजौर
(c) मदुरै
(d) त्रिचिरापल्ली
Answer- b 
Q.चोल काल में राशि (धान) के रूप में संग्रह किये जाने वाले भूमि राजस्व को किससे मापते थे?
(a) कलन्जु
(b) कलम
(c) कण्डम
(d) कुर्रम
Answer- b 
Q. तुजादुर के वृहदीश्वर मंदिर का निर्माण करवाया था-
(a) राजराज प्रथम ने
(b) पुलकेशिन द्वितीय ने
(c) विष्णुवर्धन ने
(d) वीर पाण्ड्य ने
Answer- a 
Q. चोल स्थानीय स्वशासन के लिए उत्तरदायी समितियों के सदस्यों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) वे चिट्ठी निकालकर चुने जाते थे
(b) ये मतदान द्वारा चुने जाते थे
(c) सदस्य बनने के लिए कतिपय शर्तों को पूरा करना होता था
(d) चोरी के अपराध में दण्डित कोई व्यक्ति सदस्य नहीं बन सकता था
Answer- b 
Q. निम्नोक्त राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिण-पूर्व एशिया को जीता?
(a) पांड्य
(b) चालुक्य
(c) चोल
(d) राष्ट्रकूट
Answer- c 
Q.चोल राज्य में ‘नाट्ट विनियोगम’ शब्द का क्या अभिप्राय था?
(a) एक नाडु की मुद्रा
(b) एक नाडु का कार्यालय
(c) नाडु के खर्च के लिए एक कर
(d) अनेक नाडुओं का एक मण्डल
Answer- c 
Q.चोलों के अन्तर्गत ‘तट्टोलि’ कर अदा करते थे-
(a) नगाड़ा बजाने वाले
(b) कृषक
(c) सुनार
(d) भेड़ चराने वाले
Answer- c 
Q.पुहार नगर की नींब किस चोल शासक ने रखी थी?
(a) राजेन्द्र चोल
(b) एल्लारा
(c) सेनगुत्तवन
(d) करिकाल
Answer- d
Q.निम्नलिखित में से प्रथम भारतीय शासक कौन था जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की?
(a) राजराज-I
(b) राजेंद्र-I
(c) राजाधिराज-I
(d) कुलोतुंगा-I
Answer- a

Q. चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
Answer- c 
Q. निमलिखित में से कौन गंगैकोण्ड विरुद से सम्मानित था?
(a) राजराज प्रथम
(b) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(c) राजेन्द्र प्रथम
(d) कुलोत्तुंग प्रथम
Answer- c
Q. निम्नलिखित में से कौन परागमन शुल्क समाप्त करने के कारण ‘सुंगन-दविर्त’ विरुद से सम्मानित था?
(a) राजेन्द्र प्रथम
(b) राजराज प्रथम
(c) कुलोत्तुंग प्रथम
(d) महेन्द्रवर्मन प्रथम
Answer- c 
Q. चोल देशों में वीर-पत्तनों का तात्पर्य था-
(a) वीरो का नगर
(b) वीर वलंजू व्यापारियों की बस्तियां
(c) नगर रक्षक की बस्तियां
(d) काफिला रक्षकों की बस्तियां
Answer- b 
Q.निम्नलिखित में से कौन चोल राजा नहीं है?
(a) आदित्य प्रथम
(b) करिकाल
(c) कोक्किल विक्रमादित्य
(d) परान्तक प्रथम
Answer- c 
Q.निम्नलिखित में कौन चोल प्रशासन की विशेषता थी-
(a) ग्राम प्रशासन की स्वायत्तता
(b) साम्राज्य का मण्डलम में विभाजन
(c) राज्य के मंत्रियों को समस्त अधिकार
(d) कर संग्रह प्रणाली का सस्ता व उचित होना
Answer- a 
Q. चोल शासकों के समय बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई?
(a) संगमरमर की प्रतिमाएं
(b) पत्थर की प्रतिमाएं
(c) विष्णु भगवान की पत्थर शिलाओं पर अंकित प्रतिमाएं
(d) नटराज शिव की कॉसे की प्रतिमाएं
Answer- d 
Q. निम्न में से दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौ सैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था-
(a) चेर
(b) चोल
(c) पल्लव
(d) राष्ट्रकूट
Answer- b 
Q. चोल युग प्रसिद्ध था निम्न के लिए-
(a) ग्रामीण सभाएँ
(b) धार्मिक विकास
(c) राष्ट्रकूटों से युद्ध
(d) लंका से व्यापार
Answer- a 
Q. निम्नलिखित में से किस को दक्षिण भारत के विशेषकर चोल युग के स्थापत्यों की विश्व में श्रेष्ठतम प्रतिमा-रचना माना जाता है?
(a) नटराज
(b) महिषासुरमर्दिनी
(c) राम
(d) सोमस्कन्द
Answer- a 
Q. चोलों के अधीन ग्राम प्रशासन के बहुत से ब्यौरे जिन शिलालेखों में हैं वे कहाँ है?
(a) उरैयूर
(b) थंजावूर
(c) कांचीपुरम्
(d) उत्तर मेरुर
Answer- d 
Q. कोप्पम की लड़ाई निम्नांकित के बीच हुई थी-
(a) पश्चिमी चालुक्य और चोल
(b) पश्चिमी चालुक्य और पल्लव
(c) चोल और होयसल
(d) पांड्य और सीलोन के शासक
Answer- a
Q.प्राचीन भारत का वह राज्य जो नौ सेना के लिये प्रसिद्ध था-
(a) चोल
(b) चालुक्य
(c) पाण्ड्य
(d) होयसल
Answer- a
Q. चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था-
(a) मालाबार तट
(b) विजयनगर क्षेत्र
(c) डोयएल
(d) कोरोमण्डल तट, दक्कन के कुछ भाग
Answer- d
Q.किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था-
(a) चालुक्य
(b) चेर
(c) चोल
(d) वातापी
Answer- c 
Q. मण्डलम्, बलनाडु और नाडु किस राज्य से सम्बन्धित हैं-
(a) चालुक्य
(b) चोल
(c) पल्लव
(d) पांड्य
Answer- b 
Q. प्राचीन भारत के राज्यवंशों में चोल को ही क्यों महत्वपूर्ण समझा जाता है –
(a) इस वंश का शासन काल कला और स्थापत्य का शासन काल था
(b) इस वंश के वृहत्तर भारत के साथ राजनीतिक एवं वाणिज्यिक सम्बन्धों के कारण
(c) साम्राज्य की विशालता के कारण
(d) इस वंश के शासन में अत्यन्त प्रभावी स्वायत्त प्रणाली का होना
Answer- d 

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post