“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Banking GK in Hindi for Competitive Exams

  1. भारत में कितने सार्वजनिक संस्था बैंक हैं?

(A) 27

(B) 29

(C) 25

(D) अन्य

Ans: A

  1. बैंक प्रदान करती हैं?

(A) केन्द्रीय सेवाएँ

(B) प्रत्यक्ष सेवाएँ

(C) वित्तीय सेवाएँ

(D) अन्य

Ans: C

  1. भारतीय रिज़र्व बैंक कब स्थापित हुआ?

(A) 1 April 1935

(B) 25 March 1947

(C) 17 December 1937

(D) अन्य

Ans: A

  1. भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?

(A) नागपुर

(B) दिल्ली

(C) मुंबई

(D) भोपाल

Ans: C

  1. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 2 September 1950

(B) 19 March 1947

(C) 1 January 1949

(D) 26 January 1950

Ans: C

  1. भारतीय रिज़र्व बैंक का बैंक दर कितना हैं?

(A) 6 %

(B) 7.75 %

(C) 7 %

(D) 5 %

Ans: B

  1. भारतीय महिला बैंक का स्थापना कब हुआ?

(A) 19 November 2013

(B) 15 August 2014

(C) 26 January 2013

(D) अन्य

Ans: A

  1. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था?

(A) 1 April 1935

(B) 1 January 1949

(C) 17 December 1951

(D) July 1, 1955

Ans: D

  1. भारत का सबसे पहला बैंक है?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक

(B) बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी

(C) भारतीय स्टेट बैंक

(D) आन्ध्रा बैंक

Ans: B

  1. बैंक ऑफ़ हिन्दुस्तानी बैंक का स्थापना कब हुआ था?

(A) 1805

(B) 1915

(C) 1770

(D) 1750

Ans: C

  1. भारत में केन्द्रीय बैंक व्य्वसाय कार्य किस बैंक द्वारा प्रस्तुत किया जाता है?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

(D) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Ans: A

  1. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) वाशिंगटन डी. सी. में

(B) जेनेवा में

(C) हेग में

(D) पेरिस में

Ans: A

  1. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ निम्नलिखित में से किस संस्था का प्रकाशन है?

(A) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष

(B) विश्व व्यापर संगठन

(C) विश्व बैंक

(D) अंकटाड

Ans: C

  1. भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस दर का निर्धारण नहीं करता है?

(A) बैंक दर

(B) रिवर्स रेपो दर

(C) आयकर दर

(D) रेपो दर

Ans: C

  1. ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किसके पास जाते हैं?

(A) साहूकार

(B) आरबीआई

(C) नाबार्ड

(D) विदेशी बैंक

Ans: A

  1. चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन सा है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?

(A) न्यू बैंक ऑफ इंडिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. भारत में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?

(A) आईसीआईसीआई बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?

(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans:  A

  1. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन सा है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. भारतीय रिजर्व बैंक किस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए सहायता करता है?

(A) एक्जिम बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. किस भारतीय बैंक की सबसे अधिक शाखाएँ हैं?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. सन् 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक कौन सा है?

(A) बैंक ऑफ इंडिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. भारत के किस पब्लिक सेक्टर बैंक की विदेशों में सर्वाधिक शाखाएँ हैं?

(A) बैंक ऑफ बरोडा

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. किस समिति के सिफारिश के आधार पर NABARD की स्थापना की गई थी?

(A) शिवरामन समिति

(B) रघुराजन समिति

(C) देवमार्ग समिति

(D) सोहन लाल समिति

Ans: A

  1. एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) मनीला में

(B) चीन में

(C) पाकिस्तान में

(D) स्विट्जरलैंड में

Ans: A

  1. भारतीय स्टेट बैंक के बाद किस भारतीय बैंक की सबसे अधिक शाखाएँ हैं?

(A) पंजाब नेशनल बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. किस भारतीय व्यावसायिक बैंक का स्वामित्व एवं प्रबन्धन पूर्णतः भारतीयों के पास था?

(A) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. सन् 1956 से पहले भारतीय स्टेट बैंक किस नाम से जाना जाता था?

(A) इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. भारतीय स्टेट बैंके के किस सहायक बैंक का सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक में विलय हुआ?

(A) स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा खोलने वाली भारतीय बैंक कौन सी है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. FEMA का पुराना नाम क्या था?

(A) FERA

(B) FEAR

(C) EFAR

(D) None of these.

Ans: A

  1. एक्सिस बैंक का पुराना नाम क्या है?

(A) यू टी आई बैंक

(B) इम्पीरियल बैंक

(C) हाउसिंग बैंक

(D) यु. बी. आई. बैंक

Ans: A

  1. SEBI का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) मुंबई में

(B) जयपुर में

(C) कानपुर में

(D) कलकत्ता में

Ans: A

  1. SEZ का पूरा रूप क्या है?

(A) Special Economy Zone

(B) Special Eligibility Zone

(C) Special E Zone

(D) Super Economy Zone

Ans: A

  1. बैंक दर से आप क्या समझते हैं?

(A) वह ब्याज दर जिस पर केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों को ऋण देता है

(B) वह ब्याज दर जिस पर राजकीय बैंक दूसरे बेंको को उधार देता हैं

(C) वह ब्याज दर जिस पर बैंक ऋण लेता हैं

(D) वह ब्याज दर जिस पर बैंक लोगों को ऋण देता हैं

Ans: A

  1. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या था?

(A) इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: A

  1. बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(A) सेवा क्षेत्र

(B) कर क्षेत्र

(C) आय क्षेत्र

(D) ऋण क्षेत्र

Ans: A

  1. लाभांश आमतौर पर किसके प्रतिशत के रूप में भुगतान किए जाते है?

(A) शुद्ध लाभ

(B) अधिकृत शेयर पूंजी

(C) प्रदत्त पूंजी

(D) मांगी गई पूंजी

Ans: प्रदत्त पूंजी

  1. भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?

(A) कनाड़ा

(B) फ्रांस

(C) अमेरिका

(D) इग्लैण्ड

Ans: कनाड़ा

  1. विजया बैंक’ और ‘देना बैंक’ का विलय निम्न में से किस बैंक में किया गया था?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(B) इलाहाबाद बैंक

(C) बैंक ऑफ बड़ोदा

(D) यूनियन बैंक

Ans: बैंक ऑफ बड़ोदा

  1. ‘इण्डिया बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया?

(A) इलाहाबाद बैंक

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) यूको बैंक

(D) इंडियन बैंक

Ans: इलाहाबाद बैंक

  1. निम्न में से बैंकिंग लोकपाल योजना की शुरूआत किसने की?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(C) पंजाब नेशनल बैंक

(D) यूनियन बैंक

Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

  1. यूनाइटेड बैंक’ का विलय किस बैंक में किया गया?

(A) कॉरपोरेशन बैंक

(B) इंडिया बैंक

(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(D)  पंजाब नेशनल बैंक

Ans: पंजाब नेशनल बैंक

  1. भारतीय महिला बैंक की स्थापना कब की गई थी?

(A) नवम्बर 2013

(B) मई 2015

(C) जुलाई 2018

(D) मार्च 2008

Ans: नवम्बर 2013

  1. निम्न में से वर्ल्ड बैंक की सी.ई.ओ. कौन है?

(A) अतुल कुमार सहाय

(B) गीता गोपीनाथ

(C) क्रिस्टीना जॉर्जिया

(D) ताकेहिको नकाओ

Ans:  क्रिस्टीना जॉर्जिया

  1. यूनाइटेड बैंक’ का विलय किस बैंक में किया गया?

(A) कॉरपोरेशन बैंक

(B) इंडिया बैंक

(C) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans: पंजाब नेशनल बैंक

  1. विश्व बैंक का मुख्याल कहां पर स्थित है?

(A) मनीला

(B) वाशिंगटन डीसी

(C) न्यूयार्क

(D) जेनेवा

Ans: वाशिंगटन डीसी

  1. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?

(A) 1 जुलाई से 1 जून

(B) 1 अप्रैल से 30 मार्च

(C) 1 जुलाई से 30 जून

(D) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

Ans: 1 जुलाई से 30 जून

  1. देश की सरकार एवं केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी नोट व सिक्के कौन-सी मुद्रा होती है?

(A) वैध मुद्रा

(B) सन्निकट मुद्रा

(C) वैधानिक मुद्रा

(D) स्वीकार्य मुद्रा

Ans: वैध मुद्रा

  1. कौन-सा बैंक पहले इम्पीरियल बैंक के नाम जाना जाता था?

(A) इलाहाबाद बैंक

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

  1. इनमें से कौन भारत सरकार का मुख्य बैंकर है?

(A) बैंक ऑफ इंडिया

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(D) पंजाब नेशनल बैंक

Ans: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

  1. सिंडिकेट बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया है?

(A) आंध्रा बैंक

(B) यूनियन बैंक

(C) केनरा बैंक

(D) येस बैंक

Ans: केनरा बैंक

  1. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(A) रमेश भण्डारी

(B) नटवर सिंह

(C)  कृष्ण मेनन

(D) विजयलक्ष्मी पंडित

Ans: विजयलक्ष्मी पंडित

  1. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव किस समिति ने दिया था?

(A) रमेश समिति

(B) विजय केलकर समिति

(C) एन सिंह समिति

(D) केके समिति

Ans: विजय केलकर समिति

  1. बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिये लाइसेंस किसके द्वारा दिया जाता है?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय बैंक संघ

(C) आर.बी.आई.

(D) राज्य सरकार

Ans: आर.बी.आई.

  1. भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) नाबार्ड

Ans: वित्त मंत्रालय

  1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ किस बैंक का विलय किया जायेगा?

(A) आंध्रा बैंक

(B) कॉर्पोरेशन बैंक

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: उपर्युक्त दोनों

  1. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा एस.डी.आर. के मूल्य की गणना में शामिल नहीं की जाती है?

(A) येन

(B) युआन

(C) रूपया

(D) पौंड स्टर्लिंग

Ans: रूपया

  1. भारत में रूपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया था?

(A) 1949

(B) 1966

(C) 1991

(D) 1955

Ans: 1949

  1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरूआत कब हुई?

(A) 2014

(B) 2015

(C) 2016

(D) 2017

Ans: 2015

  1. चीन में सबसे पहले अपनी शाखा खोलने वाला भारतीय बैंक कौन-सा है?

(A) भारतीय स्टेट बैंक

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: भारतीय स्टेट बैंक

  1. चालू वित्तीय वर्ष के परिणामों को आधार मानकर अगले वर्ष का बजट तैयार करना क्या कहलाता है?

(A) जीरो आधारित बजट

(B) परिणाम बजट

(C) निष्पादन बजट

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: निष्पादन बजट

  1. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) मनीला

(B) चीन

(C) पाकिस्तान

(D) स्विट्जरलैंड

Ans: मनीला

  1. भारत में करेंसी नोटों का मुद्रण और आपूर्ति की जाती है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक, दिल्ली

(B) सिक्यूरिटी प्रेस, नोएडा

(C) सिक्यूरिटी प्रेस, मुंबई

(D) सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक

Ans: सिक्यूरिटी प्रेस, नासिक

  1. पब्लिक सेक्टर के किस बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हुआ?

(A) न्यू बैंक ऑफ इंडिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: न्यू बैंक ऑफ इंडिया

  1. बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?

(A) प्रतिमाह

(B) तिमाही

(C) अर्ध वार्षिक

(D) वार्षिक

Ans: तिमाही

  1. भारत सरकार ने देश के 14 बैंको का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया था?

(A) जुलाई 1969

(B) अगस्त 1971

(C) मार्च 1981

(D) अप्रैल 1991

Ans: जुलाई 1969

  1. केनरा बैंक’ का मुख्यालय कहां है?

(A) बेंगलूरू

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) दिल्ली

Ans: बेंगलूरू

  1. ओरिएंटल बैंक आॅफ काॅमर्स का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

(A) मुम्बई

(B) कोलकाता

(C) बेंगलुरू

(D) गुरूग्राम

Ans: गुरूग्राम

  1. अगर सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके, तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है?

(A) साख अनुदान

(B) अनुपूरक अनुदान

(C) लेखा अनुदान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: लेखा अनुदान

  1. निम्न में से भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?

(A) अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) कनाड़ा

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: कनाड़ा

  1. निम्नलिखित में से मियादी जमा पर ब्याज दिया जाता है?

(A) मासिक आधार

(B) तिमाही आधार

(C) अर्धवार्षिक आधार

(D) वार्षिक आधार

Ans: तिमाही आधार

  1. सन् 1919 में किस बैंक का उद्वघाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?

(A) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

(B) पंजाब बैंक

(C) महाराष्ट्र बैंक

(D) सिंध बैंक

Ans: यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया

  1. भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां पर है?

(A) नई दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) मुम्बई

Ans: मुम्बई

  1. 1980 में बैंको के राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में कितने बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया?

(A) चार

(B) पांच

(C)  छह

(D) सात

Ans: छह

  1. हाल ही में सरकार द्वारा बैंकों के विलय की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या कितनी हो गई है?

(A) 12

(B) 15

(C) 18

(D) 10

Ans: 12

  1. वर्ष 2017 में ‘‘भारतीय स्टेट बैंक’ में ‘‘भारतीय महिला बैंक’ के साथ कुल कितने बैंकों का विलय हुआ?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

Ans: 6

  1. अगर मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है, तो

(A) धन की क्रयशक्ति बढ़ती है

(B) धन की क्रयशक्ति घटती है

(C) धन का मूल्य बढ़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: धन की क्रयशक्ति घटती है

  1. बैंक बचत जमा पर ब्याज दिया जाता है?

(A) प्रतिमाह

(B) तिमाही

(C) अर्धवार्षिक

(D) वार्षिक

Ans: अर्धवार्षिक

  1. राष्ट्रीयकृत बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक (प्रतिशत शेयरधारण में) हैं?

(A) आरबीआई

(B) नाबार्ड

(C) भारत सरकार

(D) एलआईसी

Ans: भारत सरकार

  1. जीएसटी परिषद् में सम्मिलित कुल कितने सदस्य हैं?

(A) 25

(B) 26

(C) 33

(D) 22

Ans: 33

  1. निम्नलिखित में से किसे मुद्रा बाजार लिखत नहीं माना जाता है?

(A) ट्रेजरी बिल

(B) पुनः क्रय करार

(C) वाणिजिय पत्र

(D) शेयर और बांड

Ans: शेयर और बांड

  1. रिजर्व बैंक के नोट निगम विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष रहना चाहिए?

(A) 85 करोड़

(B) 115 करोड़

(C) 200 करोड़

(D) 300 करोड़

Ans: 115 करोड़

  1. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष कब से कब तक होता है?

(A) 1 जुलाई से 1 जून

(B) 1 अप्रैल से 30 मार्च

(C) 1 जुलाई से 30 जून

(D) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर

Ans: 1 जुलाई से 30 जून

  1. भारतीय रिजर्व बैंक के पहले भारतीय मूल के गवर्नर कौन थे?

(A) ओसबर्न स्मिथ

(B) सी. राजगोपालाचारी

(C) एल.के.झा

(D) सी.डी. देशमुख

Ans: सी.डी. देशमुख

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थान विश्व बैंक समुदाय का हिस्सा नहीं है?

(A) IBRD

(B) WTO

(C) IDA

(D) IFC

Ans: WTO

  1. 100 रू. के नोट पर किसका चित्र अंकित है?

(A) लाल किला

(B) मंगलयान

(C) सूर्य मंदिर

(D) रानी की वाव

Ans: रानी की वाव

  1. भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है?

(A) वित्त मंत्रालय

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय

(D) नाबार्ड

Ans: वित्त मंत्रालय

  1. रिजर्वं बैंक ऑफ इण्डिया का कौन-सा कार्य नहीं है?

(A) करेंसी नोटो का निर्गमन

(B) सरकारी बैंकर का काम

(C) बैंकों के बैंका का काम

(D) सरकार को वित्तीय सलाह देना

Ans: सरकार को वित्तीय सलाह देना

  1. भारत का पहले बैंक की स्थापना कब की गई थी?

(A) 1770

(B) 1870

(C) 1857

(D) 1935

Ans: 1770

  1. निम्नलिखित में से पूर्ण रूप से भारत का पहला बैंक कौन-सा है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

(B) पंजाब नेशनल बैंक

(C) विजया बैंक

(D) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

Ans: पंजाब नेशनल बैंक

  1. निम्न में से किस आयोग की सलाह पर भारतीय रिजर्व बैंक का गठन किया गया था?

(A) चैम्बरलिन कमीशन

(B) हिल्टन यंग कमीशन

(C) कीन्स कमीशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans: हिल्टन यंग कमीशन

  1. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के ‘लोगो’में कौन से पेड़ का चित्र बना है?

(A) ताड़

(B) पीपल

(C) बरगद

(D) खजूर

Ans: ताड़

  1. शक्तिकांत दास रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के गवर्नर हैं?

(A) 16वें

(B) 21वें

(C) 27वें

(D) 25वें

Ans: 25वें

  1. आरबीआई के चार क्षेत्रीय मुख्यालय में से एक है?

(A) हैदराबाद

(B) जयपुर

(C) मुम्बई

(D) देवास

Ans: मुम्बई

  1. भारत का जीएसटी किस देश के मॉडल पर आधारित है?

(A) अमेरिका

(B) कनाडा

(C) फ्रांस

(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans: कनाडा

  1. भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय कहां हैं?

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) चेन्नई

(D) मुम्बई

Ans: मुम्बई

  1. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या है?

(A) 10

(B) 11

(C) 27

(D) 4

Ans: 27

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post