“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Easy Pronunciation

उच्चारण को आसान कैसे बनाये ?

अग्रेजी सीखना हो या कोई भी अन्य भाषा उच्चारण का सही होना तो अति आवश्यक हैं निचे कुछ पॉइंट दिए हैं जिसकी सहायता से आप अपने उच्चारण को आसान बना सकते हैं –

निम्न कुछ शब्दों की स्पेलिंग की तुलना करें.

  • रमेश- Ramesh
  • शरद- Sharad
  • समीर- Sameer
  • महेश- Mahesh
  • विकास-Vikash
  • राम-Ram
  • अभिषेक- Abhishek
  • आनंद-Anand
  • रमन- Raman
  • मनोहर-Manohar
  • कमल- Kamal
  • नरेश- Naresh

ऊपर आपने देखा कि ‘रमेश’ के ‘र’ के लिये ra आया, लेकिन समीर के ‘र’ के लिये सिर्फ r आया. ‘शरद’ के ‘श’ के लिये sha आया और ‘महेश’ के ‘श’ के लिये सिर्फ sh. ‘सचिन’ के ‘स’ के लिये sa और ‘विकास’ के ‘स’ के लिये सिर्फ s

इससे पता लगता है कि शब्द के प्रारंभ में ‘क, ख, ग, घ, .’ हो तो अंग्रेज़ी में ka, kha, ga, gha…. आएगा. लेकिन क, ख, ग, घ,…… शब्द के अंत में हो तो तब अंग्रेज़ी में साधारणतः सिर्फ k, kh, g, gh. आएगा. जैसे पुनः

घनश्याम = Ghanshyam. यहाँ ‘घ’ के लिये gha आया.

लेकिन अमोघ = Amogh. यहाँ ‘घ’ के लिये gh आया. यहाँ ‘घनश्याम’ शब्द से हमें एक और बात समझ में आती है कि जैसे ‘नरेश, नर्मदा, नकुल, …… लिखते समय हम अंग्रेजी में ‘न’ के लिये na लिखते हैं, वैसे हमने

‘घनश्याम’ लिखते समय ‘न’ के लिये na नहीं लिखा. सिर्फ n लिखा है.

‘घनश्याम’ में दो स्वतंत्र भाग स्पष्ट हैं- घन और श्याम और ‘घनश्याम’ में ‘न’ पहले भाग के ‘अंत में’ आया है. ऐसे समय में ‘न’ के लिये साधारणतः सिर्फ n आएगा. लेकिन प्रसंगानुसार ऐसे ‘न’ के लिये na भी आ सकता है. यदि इस ‘न’ का उच्चारण लंबा हो रहा हो तो na आएगा.

देखिये – घनश्याम = Ghanshyam.

अब अगले उदाहरणों का अध्ययन कर उनके स्पेलिंग पुनः स्वयं लिखकर जाँचें.

  • शबनम- Shabnam
  • कटकट- katkat
  • कटाकटा katakata
  • ज्ञानेश्वर-Gyaneshwar
  • महाराष्ट्र Maharashtra
  • मन्माड- Manmad
  • भारत-Bharat
  • श्रावण- Shravan
  • प्रकाश- Prakash
  • झाँसी- Jhansi
  • नारायणराव- Narayanrao

 

नोट: हमने सीखी हुई जानकारी के अनुसार ‘नारायणराव, रामराव, वसंतराव’ के ‘राव’ का स्पेलिंग rav भी लिखा जा सकता है और देखा जाए तो ‘राव’ का स्पेलिंग rav लिखने में कुछ गलत नहीं है. क्योंकि rav का उच्चारण भी ‘राव’ ही होगा. लेकिन ‘राव’ का स्पेलिंग rao इसी तरह लिखा जाता है. इसलिये क्या प्रचलित है, इस ओर भी ध्यान रखना चाहिये.

यहाँ तक हमने किस हिंदी अक्षर के लिये अंग्रेज़ी में सामान्यतः कौन सा अक्षर आता है इसके बारे में जाना. 

उच्चारण को आसान कैसे बनाये ? यह जानकारी आपको जरुर पसन्द आया होगा इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं|

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post