“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQ On Interior Structure of the Earth (पृथ्वी की आंतरिक संरचना)

Q.भूपर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में से कौन-सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) सिलिकॉन
(c) एल्यूमिनियम
(d) कैल्शियम
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन सा धातु पृथ्वी की भूपर्पटी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(a) मैग्नीशियम
(b) लोहा
(c) तांबा
(d) एल्युमीनियम
Ans- d
Q. पृथ्वी की पपड़ी में मुख्य रूप से ________ शामिल है|
(a) बॉक्साइट
(b) मैगनीज
(c) सिलिका
(d) आयरन
Ans- c
Q. पृथ्वी की पपड़ी का प्रमुख अंश मुख्य रूप से _________ से गठित होता है|
(a) ऑक्सीजन और आयरन
(b) ऑक्सीजन और सिलिकॉन
(c) सिलिकॉन और आयरन
(d) सिलिकॉन और एल्युमिनियम
Ans- b
Q. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है?
(a) जिंक
(b) तांबा
(c) एल्युमीनियम
(d) लोहा
Ans- c
Q.पृथ्वी का सर्वाधिक आयतन और द्रव्यमान पाया जाता है।
(a) मेंटल में
(b) भू पर्पटी में
(c) बाह्य क्रोड में
(d) आन्तरिक क्रोड में
Ans- a
Q. पृथ्वी की भूपर्पटी की प्लेटों की सीमाएं दुर्बल क्षेत्र होती है जिन्हें ________ क्षेत्र भी कहा जाता है|
(a) कॉस्मिक
(b) भूकंपी
(c) फोरमिक
(d) अनेमिक
Ans- b
Q. पृथ्वी की की प्लेटों की सीमाएं दुर्बल क्षेत्र होती है जिन्हें भूकंपी क्षेत्र अथवा भ्रंश क्षेत्र भी कहा जाता है|
(a) भूपर्पटी
(b) क्रोड़
(c) कर्नेल
(d) सतह
Ans- a

Q.सिविक असातत्य (Discontinuity) अलग करती है-
(a) मैंटिल तथा एस्थेनोस्फीयर को
(b) ऊपरी मैंटिल (प्रावार) तथा निचली पर्पटी (Crust) को
(c) आन्तरिक ठोस क्रोड तथा बाह्य द्रव क्रोड को
(d) कोर (Core) तथा मैटिल को
Ans- b [IAS (Pre) 2005, UPPCS (Pre) 2004]
Q. पृथ्वी के भूपर्पटी तथा मैंटल के बीच की सीमा _________ है|
(a) मोहो असातत्य(Moho discontinuity)
(b) लेहमैन असातत्य(Lehman discontinuity)
(c) कॉनरेड असातत्य(Conrad discontinuity)
(d) गुटेनबर्ग असातत्य(Gutenberg discontinuity)
Ans- a
Q. गुटेनबर्ग असंबद्धता विलग करती है-
(a) ऊपरी मैन्टल को निचले मैन्टल से
(b) क्रस्ट को ऊपरी मैन्टल से
(c) निचले मैन्टल को बाह्य कोर से
(d) बाह्य कोर को आंतरिक कोर से
Ans- c
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(असांतत्य) (असांतत्य से संबद्ध भूगर्भ की परतें)
A. वाइचर्ट-गुटेनबर्ग 1. बाहरी क्रोड और भीतरी क्रोड असांतत्य
B. मोहरोविसिक (मोहो) 2. निचला मैंटिल और बाहरी क्रोड असांतत्य
C. लेहमेन असांतत्य 3. ऊपरी मैंटिल एवं निचला मैंटिल
D. कोनराड असांतत्य 4. निचली पर्पटी एवं ऊपरी मैटिल
5. पर्पटी के अन्दर सिएल और सिमै का विभाजन
कूट:
(a) A-2, B-1, C-3, D-5
(b) A-5, B-1, C-3, D-2
(c) A-2, B-4, C-1, D-5
(d) A-5, B-4, C-1, D-2
Ans- c
Q. पृथ्वी के कोर (केंद्रीय भाग) को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्थलमंडल
(b) मेसोस्फीयर
(c) गुरुमंडल
(d) परितारक केंद्र (सेन्ट्रोस्फीयर)
Ans- c
Q.पृथ्वी की सबसे पतली परत है।
(a) मैन्टल
(b) आउटर कोर
(c) क्रस्ट
(d) इनर कोर
Ans- c
Q. पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के नीचे क्रोड़ निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(a) क्रोमियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) लोहे
(d) सिलिकॉन
Ans- c
Q. पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहे की प्रचुरता है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans- c
Q.पृथ्वी तथा बाह्य अंतरिक्ष के बीच अंतिम रेखा ________ कहलाती है|
(a) मैग्नेटोस्फेयर
(b) आयनमंडल
(c) मेसोपॉस
(d) मैग्नेटोपॉस
Ans- d
Q. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है?
(a) बेसाल्ट
(b) लेकोलिथ
(c) लावा
(d) मेगमा
Ans- d
Q.पृथ्वी के वातावरण में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला तत्व कौन-सा है?
(a) आर्गन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) क्रिप्टन
Ans- b
Q.‘स्थलमंडल’ शब्द किससे संबंध रखता है?
(a) पादप और जंतु (प्राणी)
(b) पृथ्वी का आंतरिक क्षेत्र
(c) पृथ्वी का पटल (भूपृष्ठ)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
Q. स्थलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वतों का विस्तार पाया जाता है?
(a) लगभग 26-27%
(b) लगभग 30-31%
(c) लगभग 33-34%
(d) लगभग 41-42%
Ans- a
Q. पृथ्वी की सतह का कितना हिस्सा जल से ढका हुआ है?
(a) एक-तिहाई
(b) एक चौथाई
(c) दो-तिहाई
(d) आधा
Ans- c
Q. पृथ्वी की सतह के __________% भाग पर जल है|
(a) 95
(b) 75
(c) 55
(d) 35
Ans- b
Q. भूपृष्ठ के कुल क्षेत्रफल का लगभग _______ प्रतिशत भाग भूमि है|
(a) 20%
(b) 30%
(c) 35%
(d) 40%
Ans- b
Q.पृथ्वी जिस समय सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है उस समय उसकी स्थिति क्या होती है?
(a) एफेलियन
(b) एंटीपोड
(c) पेरिहेलियन
(d) एल्डीएट
Ans- a [SSC CGL 2016]
Q. महाद्वीप अलग कैसे हुए?
(a) विवर्तनिक क्रिया से
(b) ज्वालामुखी फूटने से
(c) चट्टानों के वलन और पेंशन से
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.- a

Q.पृथ्वी की सतह की सबसे ऊपरी परत को _________ कहते हैं|
(a) मैंटल
(b) क्रोड
(c) भूपर्पटी
(d) बहिर्मंडल
Ans- c
Q. पृथ्वी की सबसे बाहरी परत को _________ कहा जाता है|
(a) स्फीयर
(b) पपड़ी
(c) आवरण
(d) केंद्र
Ans- b
Q. पृथ्वी के भीतर की सबसे ऊपरी सतह जिसे कहा जाता है, में गहराई की गड़बड़ के कारण भूस्पंद आते हैं|
(a) क्रोड़
(b) कर्नेल
(c) सतह
(d) भूपर्पटी
Ans- d
Q.पृथ्वी की भूपर्पटी के प्रत्येक टुकड़े को _________ कहते हैं|
(a) प्लेन
(b) प्लेट
(c) प्लैटर
(d) खंड
Ans- b
Q.अधिकांश भू-पर्पटी किस शैल से बनी है?
(a) आग्नेय
(b) कायांतरित
(c) अवसादी
(d) कार्बोनेट
Ans- a
Q.पृथ्वी की सतह पर शैलों के टूटने से _________ की क्रिया होती है|
(a) अपरदन
(b) अपक्षय
(c) संघर्षण
(d) अपघर्षण
Ans- b

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post