“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

Latest Post -:

Daily Current Affairs-News Headlines 18.07.2025🌸18 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.07.2025🌸17 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸16 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.07.2025🌸15 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 15.07.2025🌸14 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 14.07.2025🌸13 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 13.07.2025🌸12 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 12.07.2025🌸11 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 11.07.2025🌸10 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 10.07.2025🌸09 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 09.07.2025

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.
Daily Current Affairs-News Headlines 18.07.2025🌸18 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.07.2025🌸17 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸16 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.07.2025🌸15 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 15.07.2025🌸14 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 14.07.2025🌸13 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 13.07.2025🌸12 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 12.07.2025🌸11 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 11.07.2025🌸10 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 10.07.2025🌸09 जुलाई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन🌸Daily Current Affairs-News Headlines 09.07.2025

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQ on River Dam (नदी बाँध)

(1) भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन-सा है?
(a) हीराकुंड बाँध
(b) भाखड़ा बाँध
(c) सरदार सरोवर बाँध
(d) टिहरी बाँध
Ans- d
(2) टिहरी बांध किस नदी पर बना हुआ है?
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) गंगा
(d) हुगली
Ans- b
(3) भागीरथी नदी पर कौन-सा बांध बनाया गया है?
(a) सरदार सरोवर
(b) श्रीशैल
(c) कोयना
(d) टेहरी
Ans- d
(4) टिहरी बांध किसके संगम पर स्थित है –
(a) अलकनन्दा एवं मन्दाकिनी के
(b) गंगा एवं यमुना के
(c) अलकनन्दा एवं भागीरथी के
(d) भागीरथी एवं भिलांगना के
Ans- d
(5) नदी जिस पर ‘कोटेश्वर’ बाँध निर्मित किया जा रहा है:
(a) धौली गंगा
(b) अलकनन्दा
(c) भागीरथी
(d) बिहारी गंगा
Ans- c
(6) ‘सरदार सरोवर बांध’ निम्नलिखित में से किस नदी पर है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) महानदी
Ans- c
(7) उच्चतम न्यायालय द्वारा, एक बहुमत-निर्णय के अनुसार, नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाँध का निर्माण किस ऊँचाई तक करने की अनुमति दी गई थी?
(a) 88 मीटर
(b) 90 मीटर
(c) 163 मीटर
(d) 120 मीटर
Ans- a
(8) इंदिरा सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
(e) गंगा
Ans- a
(9) निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नहीं है?
(a) इंदिरा सागर
(b) महेश्वर
(c) बरगी
(d) गाँधी सागर
Ans- d
(10) नागार्जुन सागर बांध किस नदी पर बना है?
(a) कावेरी
(b) कृष्णा
(c) गोदावरी
(d) सिंधु
Ans- b
(11) नागार्जुन सागर बाँध भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) उड़ीसा
Ans- a
(12) ‘अलमाट्टी बाँध’ किस नदी पर बना है?
(a) कावेरी
(b) सीलेरू
(c) कृष्णा
(d) तुंगभ्रदा
Ans- c
(13) सबसे विशाल चिनाई बाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
(a) कृष्णा
(b) रिहंद
(c) सतलज
(d) महानदी
Ans- a
(14) कृष्णा नदी पर निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध निर्मित किया गया है?
(a) कृष्णराज सागर बाँध
(b) उकाई बाँध
(c) श्रीशैलम बाँध
(d) मेत्तूर बाँध
Ans- c
(15) भारत में सबसे लंबा बांध है –
(a) भाखड़ा बांध
(b) नागार्जुन सागर बांध
(c) हीराकुंड बांध
(d) कोसी बांध
Ans- c
(16) ‘हीराकुंड’ बाँध किस नदी पर बना है?
(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) पेन्नार
(d) दामोदर
Ans- a
(17) निम्नलिखित नदियों में से किस एक पर, बहुउद्देशीय परियोजना के अन्तर्गत टीकरपारा और नरोंज बाँधों का निर्माण हुआ?
(a) कोसी
(b) दामोदर
(c) महानदी
(d) सतलुज
Ans- c
(18) निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बाँध है?
(a) ब्यास बाँध
(b) नांगल बाँध
(c) भाखड़ा बाँध
(d) हीराकुण्ड बाँध
Ans- c
(19) भाखड़ा-नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) सिन्धु
(b) रावी
(c) चेनाव
(d) सतलज
Ans- d
(20) ‘पोंग बाँध’ का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है?
(a) रावी पर
(b) ताप्ती पर
(c) ब्यास पर
(d) डोन पर
Ans- c

(21) बाणसागर बाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ था?
(a) नर्मदा
(b) केन
(c) इन्द्रावती
(d) सोन
Ans- d
(22) मेजा बाँध का निर्माण हुआ है-
(a) मन्सी नदी पर
(b) कोठारी नदी पर
(c) पार्वती नदी पर
(d) खारी नदी पर
Ans- b
(23) कालागढ़ बाँध किस नदी पर बना हुआ है?
(a) शारदा पर
(b) यमुना पर
(c) गंगा पर
(d) रामगंगा पर
Ans- d
(24) निम्नलिखित बांधों में एक सिंचाई के लिए नहीं है?
(a) शिव समुद्रम्
(b) भवानी सागर
(c) कृष्णराज सागर
(d) भाखड़ा नांगल
Ans- a
(25) ‘गोविन्द वल्लभ सागर’ स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) बिहार
(d) उड़ीसा
(e) पश्चिम बंगाल
Ans- a
(26) उन दो राज्यों के नाम बताइए जिन्होंने ‘किसाऊ बाँध परियोजना” पर हस्ताक्षर किए हैं-
(a) राजस्थान और उत्तराखंड
(b) उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश और राजस्थान
Ans- c
(27) फरक्का ‘बैराज’ का निर्माण हुआ है :
(a) बांग्लादेश में सिंचाई क्षमता वृद्धि हेतु
(b) पं. बंगाल में सिंचाई जल आपूर्ति हेतु
(c) हुगली में पर्याप्त जल प्रवाह बनाये रखने हेतु
(d) जल विद्युत उत्पादन हेतु
Ans- c
(28) तिलैया बाँध यह नदी पर निर्मित है-
(a) बराकर
(b) दामोदर
(c) कोनार
(d) उसरी
Ans- a
(29) मैथॉन, बेलपहाड़ी एवं तिलैया बांध किस नदी पर बनाए गए हैं?
(a) बराकर
(b) दामोदर
(c) कोनार
(d) बोकारो
Ans- a
(30) दामोदर घाटी निगम की परियोजना में कौन सा/से बाँध शामिल है/हैं?
(a) केवल मैथॉन और पनचेट
(b) केवल तिलैया
(c) केवल मैथॉन, कोनार और तिलैया
(d) पनचेट, मैथॉन, कोनार और तिलैया
Ans- d
(31) निम्नलिखित बाँधों में से कौन बेतवा नदी पर बनाया गया है?
(a) रिहन्द बाँध
(b) लव कुश बैराज
(c) शारदा बैराज
(d) राजघाट बाँध
Ans- d
(32) रानी लक्ष्मीबाई बाँध अवस्थित है –
(a) केन नदी पर
(b) बेतवा नदी पर
(c) रिहन्द नदी पर
(d) टोंस नदी पर
Ans- b
(33) रणजीत सागर बाँध अवस्थित है-
(a) चेनाब नदी पर
(b) ब्यास नदी पर
(c) झेलम नदी पर
(d) रावी नदी पर
Ans- d
(34) राणा प्रताप सागर बाँध का निर्माण निम्नलिखित में से किस नदी पर किया गया है?
(a) सतलज नदी पर
(b) चम्बल नदी पर
(c) नर्मदा नदी पर
(d) गंडक नदी पर
Ans- b
(35) निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय चम्बल नदी पर बना है?
(a) राणा प्रताप सागर
(b) नागार्जुन सागर
(c) विन्ध्य सागर
(d) रिहन्द
Ans- a

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!