“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

विश्व के पर्वत, पठार एवं मैदान 

🔴 सथलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने % भाग पर पर्वतों का विस्तार है ?
🔵 26%

🔴 पर्वत की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है ?
🔵 दवितीय श्रेणी

🔴 विश्व की कितने % जनसंख्या पर्वतों पर निवास करती है ?
🔵 1%

🔴 ‘रेडियो सक्रियता’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
🔵 जॉली नें

🔴 रडियो सक्रियता का सिद्धांत किससे संबंधित है ?
🔵 पर्वतों की उत्पत्ति से

🔴 पर्वत निर्माणक भू-सन्नति सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
🔵 कोबर ने

🔴 विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ?
🔵 30

🔴 नवीनतम् पर्वतमाला कौन-सी है ?
🔵 यराल

🔴 हिमालय पर्वत किसके अन्तर्गत आता है ?
🔵 नवीन वलित पर्वत

🔴 हिमालय पर्वत की उत्पत्ति किस भू-सन्नति से हुई ?
🔵 टथिस

🔴 दक्षिणी आल्टस पर्वत श्रेणी कहाँ स्थित है ?
🔵 नयूजीलैंड में

🔴 कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजनक के रूप में जाना जाता है ?
🔵 रॉकीज

🔴 विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है ?
🔵 एडीज

🔴 एडीज पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?
🔵एकांकागुआ

🔴 विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट किस देश में है ?
🔵 नपाल में

🔴 उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?
🔵 माउंट मैकिन्ले

🔴 सथलमंडल के कितने % भाग पर पठार पाये जाते है ?
🔵 33%

🔴 विश्व की कितनी जनसंख्या पठारों पर निवास करती है ?
🔵 9%

🔴 जो पठार चारों ओर से पर्वतमाला से घिरे होते हैं, क्या कहलाते हैं ?
🔵 अतरापर्वतीय पठार

🔴 विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
🔵 तिब्बत का पठार

🔴 पोटवार पठार किस देश में स्थित है ?
🔵 पाकिस्तान में

🔴 लोयस पठार कहाँ है ?
🔵 चीन में

🔴 तिब्बत का पठार कहाँ स्थित है ?
🔵 हिमालय पर्वत और क्यूनलून पर्वत के मध्य

🔴 किस पठार को ‘दुनिया की छत’ कहा जाता है ?
🔵 पामीर का पठार

🔴 किस पठार से टिन धातु का सर्वाधिक उत्खन्न किया जाता है ?
🔵 बोलीविया के पठार से

🔴 सथलमंडल के कुल क्षेत्रफल के कितने % भाग पर मैदान है ?
🔵 41%

🔴 विश्व में फसलों और खाद्य और वस्तुओं का कितने % भाग मैदानों में उगाया जाता है ?
🔵 85%

🔴 विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भाग मैदानों में निवास करता है ?
🔵 90%

🔴 ‘सभ्यता का पालना’ किसे कहा जाता है ?
🔵 पहाड़ को

🔴 उत्तर-पश्चिमी चीन का मैदान किस प्रकार से बना है ?
🔵 रत व धूल कणों के जमाव से

🔴 सम्प्राय मैदान का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
🔵 नदी

🔴 पडीप्लेन मैदान का निर्माण किसके द्वारा होता है ?
🔵 पवन

🔴 डरेकेन्सबर्ग पर्वत कहाँ है ?
🔵 दक्षिणी अफ्रीका में

🔴 मदान की गणना किस श्रेणी के स्थलों में की जाती है ?
🔵 दवितीय श्रेणी

🔴 बलैक हिल नामक पहाड़ी किस देश में हैं ?
🔵 सयुक्त राज्य अमेरिका

🔴 पिरनीज पर्वत किन दो देशों के मध्य स्थित हैं ?
🔵 फरांस और स्पेन

🔴 विंध्य पठार कहाँ स्थित है
🔵 भारत में

🔴 मसौरी का पठार कहाँ स्थित है
🔵 अमेरिका में

🔴 मसेटा का पठार किस-किस के मध्य है ?
🔵 सपेन व पुर्तगाल के मध्य

🔴 कास्र्ट मैदानों में यत्र-तत्र स्थित अवशिष्ट टीलों को क्या कहा जाता है ?
🔵 हयूंस

🔴 राँची का पट पठार क्या है ?
🔵 एक उत्थित पेनीप्लेन

🔴 कषेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा पठार कौन-सा है ?
🔵 तिब्बत का पठार

🔴 टलीग्राफिक पठार कहाँ स्थित है ?
🔵 उत्तरी अटलांटिक महासागर में

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post