“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

प्रमुख पुरुस्कार एवं सम्मान से सम्बंधित Important Questions & Answers

Q. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है-

  • साहित्‍य

Q. ‘अर्जुन पुरस्‍कार’ किससे संबंधित है-

  • खेलकूद

Q. किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार दिया जाता है-

  • विज्ञान

Q. ग्रैमी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है-

  • संगीत

Q. ‘नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है

  • कृषि

Q. राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है-

  • नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार

Q. ‘रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार’ किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है-

  • फिलीपींस

Q. पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-

  • पत्रकारिता

Q. कलिंग पुरस्‍कार दिया जाता है-

  • विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

Q. किन उपलब्धियों के लिए ‘ग्‍लोबल 500’ पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं-

  • पर्यावरण प्रतिरक्षा

Q. धन्‍वन्‍तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-

  • चिकित्‍सा क्षेत्र

Q. ‘सरस्‍वती सम्‍मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है-

  • साहित्‍य

Q. नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी-

  • स्‍वीडन

Q. तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया है-

  • मध्‍य प्रदेश

Q. ‘ज्ञानपीठ पुरस्‍कार’ कब से प्रदान किया जा रहा है-

  • 1965 से

Q. खेल प्रशिक्षकों के लिए ‘द्रोणाचार्य पुरस्‍कार’ किस वर्ष स्‍थापित किया गया-

  • 1985 ई.

Q. ‘नोबेल पुरस्‍कार’ कब आरंभ किए गए-

  • 1901 ई.

Q. भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब हुआ-

  • 1954 में

Q. सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार मिला था-

  • 1930 में

Q. दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला-

  • श्रीमति देविका रानी

Q. अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था-

  • स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

Q. ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी-

  • आशापूर्णा देवी

Q. के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई-

  • सरस्‍वती सम्‍मान

Q. ‘व्‍यास सम्‍मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है

  • साहित्‍य

Q. ‘मैग्‍सेसे पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय है-

  • आचार्य विनोबा भावे

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post