दैनिक करंट अफेयर्स, समाचार सुर्खियाँ 23.02.2025
Daily Current Affairs, News Headlines 23.02.2025
National Updates
प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 के लिए 1500से अधिक नामांकन प्राप्त हुए
•दिल्ली विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
•जम्मू-कश्मीर में फरवरी 2021 के युद्धविराम समझौते को बरकरार रखेंगे भारत और पाकिस्तान
•6वें भारत-जापान संयुक्त सैन्य-अभ्यास के लिए जापान रवाना हुआ भारतीय-सेना का दल
•भारतीय रिजर्व बैंक ने सिटी बैंक पर 29 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया
International Updates
•अमरीका: डोनल्ड ट्रम्प प्रशासन ने देश के सैन्य नेतृत्व में बड़ा बदलाव करते हुए शीर्ष जनरल और नौसेना प्रमुख को किया बर्खास्त
•अमरीकाः भारतीय-मूल के काश पटेल ने एफबीआई के 9वें निदेशक के रूप में शपथ ली
Sports Updates
•एथलेटिक्सः हांग्झो एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता गुलवीर सिंह ने पुरुषों की पांच हजार मीटर की इन्डोर दौड़ में 13 मिनट की बाधा को तोड़कर इतिहास रचा
•पुणे ओपन चैलेंजर टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स फाइनल में आज भारत की जोड़ी का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी से होगा
•महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में आज शाम बेंगलुरु में यूपी वॉरियर्स का सामना डेल्ही कैपिटल्स से होगा
•आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में पाकिस्तान के लाहौर में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होगा
•एफआईएच प्रो लीग हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष टीम ने भुवनेश्वर में आयरलैंड को 3-1 से हराया
•तुर्किये में डब्ल्यूटीटी फीडर कप्पाडोसिया टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत के आकाश पाल और पोयमंती बैस्य ने मिक्स डबल्स का रजत पदक जीता
Click Here To Read Article On Today In History