“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions on Vedic Culture Part-3

 

(1)‘मनुस्मृति’ मुख्यतया संबंधित है-
(a)समाज व्यवस्था से
(b)कानून से
(c)राज्य कार्य पद्धति से
(d)अर्थशास्त्र से
Ans-a
(2)न्यायदर्शन को प्रचारित किया था-
(a)चार्वाक ने
(b)गौतम ने
(c)कपिल ने
(d)जैमिनी ने
Ans-b
(3)किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रुप से उदित हुई?
(a)ऋग्वेदिक काल में
(b)उत्तर-वैदिक काल में
(c)उत्तर-गुप्त काल में
(d)धर्मशास्त्र के काल में
Ans-d
(4)प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे-
(a)स्वर्ण आभूषण
(b)गायें
(c)तांबे के सिक्के
(d)चांदी के सिक्के
Ans-a
(5)धर्मशास्त्रों में भूराजस्व की दर क्या है?
(a)1/3
(b)1/4
(c)1/6
(d)1/8
Ans-c
(6)800 ईसा पूर्व से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?
(a)ब्राह्मण युग
(b)सूत्र युग
(c)रामायण युग
(d)महाभारत युग
Ans-a
(7)पतंजलि कौन था?
(a)योगाचार संप्रदाय का एक दार्शनिक
(b)आयुर्वेद पर एक पुस्तक का लेखक
(c)माध्यमिका संप्रदाय का एक दार्शनिक
(d)पाणिनि के संस्कृत व्याकरण का एक टीकाकार
Ans-d
(8)शतपथ ब्राह्मण से संबंधित राजा विदेद्य माधव से संबंधित ऋषि थे-
(a)ऋषि भारद्वाज
(b)ऋषि वशिष्ठ
(c)ऋषि विश्वामित्र
(d)ऋषि गौतम रहुगण
Ans-d
(9)प्राचीनतम व्याकरण ‘अष्टाध्यायी’ के रचनाकार है-
(a)गौतम
(b)कपिल
(c)पतंजलि
(d)पाणिनी
Ans-d
(10)कौन सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों से संबंध रखता है?
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)अथर्ववेद
Ans-b(यजुर्वेद)
(11)‘ऋग्वेद में सबसे प्रमुख देवता कौन है?
(a)इंद्र
(b)अग्नि
(c)पशुपति
(d)विष्णु
Ans-a(इंद्र)
(12)निम्नलिखित में से कौन सा वेद वेदत्रयी का भाग नहीं है?
(a)ऋग्वेद
(b)यजुर्वेद
(c)सामवेद
(d)अथर्ववेद
Ans-d
(13)प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध-दाशराज युद्ध-किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(a)गंगा
(b)ब्रह्मपुत्र
(c)कावेरी
(d)परुष्णी
Ans-d
(14)भारत के राज्य चिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a)मुंडक उपनिषद
(b)कठ उपनिषद
(c)ईश उपनिषद
(d)बृहदारण्यक उपनिषद
Ans-a
(15)ऋग्वेद के किस मंडल में शुद्र का उल्लेख पहली बार मिलता है ?
(a)7वें
(b)8वें
(c)9वें
(d)10वें
Ans-d

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post