“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions On Parliament of India

(1)भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है?
(a)अमेरिकी संविधान
(b)रूसी संविधान
(c)ब्रिटिश संविधान
(d)स्विस संविधान
Ans-c
(2)भारतीय संसद के कितने अंग हैं?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)1
Ans-b
(3)संसद में शामिल है-
(a)राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा
(b)लोकसभा और राज्यसभा
(c)लोकसभा और विधानसभा
(d)विधान सभा, विधान परिषद और लोकसभा
Ans-a
(4)भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए|
(a)राज्यसभा और विधानसभा
(b)लोकसभा और विधानपरिषद
(c)राज्यसभा और विधान परिषद
(d)लोकसभा और विधानसभा
Ans-d
(5)निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है?
(a)राष्ट्रपति
(b)उपराष्ट्रपति
(c)लोकसभा
(d)राज्यसभा
Ans-b
(6)संसद के दो सत्रों के बीच निम्नलिखित में से अधिक से अधिक कितने समय का अंतराल दिया जा सकता है?
(a)4 मास
(b)6 मास
(c)8 मास
(d)9 मास
Ans-b
(7)संसद के दोनों सदनों में किसी धनेतर (Non-money)विधेयक संबंधी असहमति होने पर-
(a)विधेयक रद्द हो जाएगा
(b)राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से उस बिल का कानून बनाया जा सकता है
(c)राष्ट्रपति बिल पर विचार करने हेतु दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकते हैं
(d)राष्ट्रपति दोनों सदनों से पुनर्विचार के लिए कह सकते हैं
Ans-c
(8)संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है-
(a)लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
(b)भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(c)भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d)राज्यसभा के अध्यक्ष द्वारा
Ans-a
(9)भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है-
(a)विपक्षी दल का नेता
(b)लोकसभा का अध्यक्ष
(c)लोकसभा का उपाध्यक्ष
(d)राज्यसभा का अध्यक्ष
Ans-a
(10)निम्न में से कौन सी समिति संसद की स्थायी समिति नहीं है?
(a)लोक लेखा समिति
(b)प्राक्कलन समिति
(c)लोक उपक्रम समिति
(d)वित्त मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति
Ans-d
(11)अग्रलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जो संसद सदस्य नहीं है, लेकिन जिसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
(a)भारत का अटॉर्नी जनरल
(b)भारत का सॉलिसिटर जनरल
(c)भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(d)मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Ans-a
(12)संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अंदर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?
(a)15 दिनों में
(b)1 महीने में
(c)2 महीने में
(d)3 महीने में
Ans-b
(13)नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है?
(a)चुनाव आयोग
(b)राष्ट्रपति
(c)संसद
(d)संसद और विधान सभाएं
Ans-c
(14)संसद के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है यदि वह बिना सदन को सूचित किए अनुपस्थित रहता है-
(a)60 दिन
(b)90 दिन
(c)120 दिन
(d)150 दिन
Ans-a
(15)यह कौन तय करता है कि संसद में रखा जाने वाला कोई विधेयक, विशेष धन विधेयक है या नहीं ?
(a)राष्ट्रपति
(b)अध्यक्ष, राज्यसभा
(c)अध्यक्ष, लोकसभा
(d)मंत्रिमंडल
Ans-c
(16)निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?
(a)अनुच्छेद 104
(b)अनुच्छेद 105
(c)अनुच्छेद 82
(d)अनुच्छेद 117
Ans-b
(17)संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन कब बुलाया जाता है?
(a)केवल राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में
(b)जब एक सदन द्वारा पारित विधेयक दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार कर दिया जाय
(c)विधेयक में किए जाने वाले संशोधनों के संदर्भ में दोनों सदन असहमत हों
(d)विकल्प (b) और (c)दोनों
Ans-d
(18)भारत की संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकें किसलिए आयोजित की जाती है?
(a)भारत के राष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए
(b)भारत के उपराष्ट्रपति को निर्वाचित करने के लिए
(c)संविधान संशोधन विधेयक को अंगीकार करने के लिए
(d)उन विधेयक पर विचार करने तथा उसे पारित करने के लिए, जिसपर दोनों में मतभेद हो
Ans-d
(19)संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है?
(a)लोकसभा अध्यक्ष
(b)राष्ट्रपति
(c)प्रधानमंत्री
(d)राज्यसभा का अध्यक्ष
Ans-b
(20)भारत में संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है?
(a)दोनों सदनों द्वारा निर्वाचित व्यक्ति
(b)परिषद का अध्यक्ष
(c)अध्यक्ष, लोकसभा
(d)उपाध्यक्ष, लोकसभा
Ans-c
(21)संसद के दोनों सदनों की ‘संयुक्त बैठक’ को भेजे गए विधेयक का पारित होना होता है-
(a)उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
(b)कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
(c)उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से
(d)उपस्थित सदस्यों के 3/4 बहुमत से
Ans-a
(22)निम्न विधेयकों में से किसका एक भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है?
(a)साधारण विधेयक
(b)धन विधेयक
(c)वित्त विधेयक
(d)संविधान संशोधन विधेयक
Ans-d
(23)संसद के कुल सदस्यों का कितना भाग वैधानिक चेंबर की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है?
(a)1/10
(b)1/6
(c)1/4
(d)1/3
Ans-a
(24)कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधान सभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है ?
(a)42वां संशोधन अधिनियम
(b)52वां संशोधन अधिनियम
(c)62वां संशोधन अधिनियम
(d)32वां संशोधन अधिनियम
Ans-b
(25)सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवादों का फैसला कौन करता है?
(a)सर्वोच्च न्यायालय
(b)चुनाव आयोग
(c)चुनाव आयोग से परामर्श लेकर प्रधानमंत्री
(d)चुनाव आयोग से परामर्श ले कर राष्ट्रपति
Ans-d
(26)संविधान में संशोधन की कार्यवाही आरंभ की जा सकती है_____________________.
(a)यदि भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावना की जाए
(b)यदि राज्यसभा में विधेयक को पेश किया जाए
(c)राज्यों के राज्यपालों द्वारा
(d)यदि संसद के किसी भी सदन में विधेयक पेश किया जाए
Ans-d
(27)भारतीय संसद की सबसे बड़ी कमेटी कौन-सी है?
(a)लोकलेखा समिती
(b)प्राक्कलन समिति
(c)सार्वजनिक उपक्रम समिति
(d)संयुक्त संसदीय समिति
Ans-b
(28)भारत की संचित निधि से ‘धन निर्गम’ पर किसका नियंत्रण है?
(a)महानियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(b)भारत के वित्त मंत्री
(c)अधिकृत मंत्री
(d)संसद
Ans-d
(29)भारत में किस संसदीय समिति की सामान्यत: अध्यक्षता विपक्ष के प्रमुख सदस्य द्वारा की जाती है?
(a)सरकारी आश्वासन संबंधी समिति
(b)प्राक्कलन समिति
(c)विशेषाधिकार समिति
(d)लोक लेखा समिति
Ans-d
(30)भारतीय संविधान के अधीन विधान की अवशिष्ट शक्तियां किसमें निहित होती है?
(a)राष्ट्रपति
(b)प्रधानमंत्री
(c)संसद
(d)राज्य
Ans-c
(31)भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है?
(a)राष्ट्रपति
(b)उच्चतम न्यायालय
(c)प्रधानमंत्री
(d)संसद
Ans-d
(32)अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की शक्ति किसे प्राप्त है?
(a)उच्चतम न्यायालय
(b)संसद
(c)मंत्रिपरिषद
(d)प्रधानमंत्री
Ans-b
(33)निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है?
(a)राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद
(b)उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
(c)राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन
(d)लोकसभा और राज्यसभा
Ans-c
(34)संसदीय शब्दावली में ‘समापन’ से क्या आशय है?
(a)संसद के सत्र का अंत
(b)किसी प्रस्ताव की चर्चा पर रोक
(c)दैनंदिन कार्यवाही का अंत
(d)उक्त में कोई नहीं
Ans-a
(35)विधायिका को किस प्रकार की सरकार में कार्यपालिका से अधिक प्राथमिकता मिलती है?
(a)संसदीय सरकार
(b)संघीय सरकार
(c)राष्ट्रपति सरकार
(d)अधिकारवादी सरकार
Ans-a
(36)निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य नहीं होता है?
(a)प्रधान मंत्री
(b)वित्त मंत्री
(c)राष्ट्रपति
(d)रेलवे मंत्री
Ans-c
(37)लोकसभा व राज्यसभा की संयुक्त बैठक कब होती है?
(a)राष्ट्रपति जब बुलाए
(b)लोकसभा एवं राज्यसभा में मतभेद होने पर
(c)संसद का सत्र शुरू होने पर
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-b
(38)भारतीय संविधान के अनुसार, संसद के दोनों सदनों का अधिवेशन एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार बुलाना जरूरी है?
(a)4 बार
(b)3 बार
(c)2 बार
(d)1 बार
Ans-c
(39)संसद के किसी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए?
(a)3 महीने
(b)6 महीने
(c)9 महीने
(d)12 महीने
Ans-b
(40)निम्न में से कौन सा संसद से संबंधित नहीं है?
(a)आमुख
(b)स्थगन
(c)भंग करना
(d)बर्खास्त करना
Ans-d
(41)यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करें, तो उसे कहते हैं
(a)स्टैंडिंग समिति
(b)तदर्थ समिति
(c)संयुक्त समिति
(d)स्थायी समिति
Ans-b
(42)संसदीय प्रकार की सरकार की एक प्रमुख विशेषता है-
(a)कार्यपालिका का नियत कार्यकाल
(b)कार्यपालिका लोगों के प्रति उत्तरदायी होती है
(c)कार्यपालिका विधानमंडल से अलग होती है
(d)संसद के प्रति मंत्रिपरिषद का सामूहिक उत्तरदायित्व
Ans-d
(43)भारत में संसद की वित्तीय समितियां निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(I)लोक लेखा समिति
(II)प्राक्कलन समिति
(III)लोक उपक्रम समिति
(a)I तथा III
(b)I तथा II
(c)II तथा III
(d)I,II तथा III
Ans-d
(44)भारतीय संसद राज्य के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए सक्षम है, यदि-
(a)अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो|
(b)देश के दो या अधिक राज्यों की विधानसभा इसका अनुरोध करें |
(c)राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजें|
(d)(a) एवं (b) दोनों
Ans-d
(45)भारतीय संसद में कोई विधेयक प्रवर समिति को भेजा जा सकता है-
(a)प्रथम वाचन के बाद
(b)दूसरे वाचन के बाद
(c)दूसरे वाचन के दौरान सामान्य चर्चा के बाद
(d)अध्यक्ष के विवेक से किसी भी अवस्था में
Ans-c
(46)भारतीय संसद की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है कि-
(a)यह भारत में संघ विधानमंडल है
(b)इसमें राष्ट्रपति भी शामिल है
(c)यह द्विसदनी स्वरूप की है
(d)संसद का ऊपरी सदन कभी भंग नहीं होता
Ans-b
(47)संसद में अधिकारिक विपक्षी समूह के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए उसके कितने सदस्य होने चाहिए?
(a)कुल सदस्य संख्या का एक-तिहाई
(b)कुल सदस्य संख्या का एक-चौथाई
(c)कुल सदस्य संख्या का 1/6 भाग
(d)कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
Ans-d
(48)संसद के दोनों सदनों के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रस्तुत किया जाता है?
(a)अनुच्छेद-74
(b)अनुच्छेद-112
(c)अनुच्छेद-268
(d)अनुच्छेद-370
Ans-b
(49)भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता?
(a)संसद
(b)प्रधानमंत्री
(c)राष्ट्रपति
(d)उच्चतम न्यायालय
Ans-a
(50)भारतीय संविधान के अधिकांश उपबंधों का संशोधन किया जा सकता है-
(a)राज्य विधानसभाओं द्वारा एकसाथ मिलकर
(b)अकेली संसद द्वारा
(c)संसद और राज्य विधानसभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा
(d)आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही
Ans-b
(51)सांसदों के वेतन का निर्णय कौन करता है?
(a)संसद
(b)केंद्रीय मंत्रिमंडल
(c)राष्ट्रपति
(d)लोकसभा अध्यक्ष
Ans-a
(52)लोकसभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता है?
(a)राष्ट्रपति
(b)वेतन आयोग
(c)मंत्रिमंडल
(d)संसद
And-d
(53)भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारंभ में कब संबोधित करते हैं?
(a)प्रतिवर्ष
(b)लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(c)a एवं b दोनों
(d)न तो a और न ही b
Ans-c
(54)भारतीय संसद का जनता द्वारा निर्वाचित सदन निम्न में से कौन-सा है?
(a)राज्यसभा
(b)लोकसभा
(c)लोकसभा भी और राज्यसभा भी
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-b
(55)भारतीय संसद के कामकाज में ‘शून्य काल’ का अर्थ है-
(a)प्रश्न काल से पहले का समय
(b)सत्र का पहला घंटा
(c)प्रश्नकाल और अगली कार्यसूची के बीच का समय
(d)जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए|
Ans-c
(56)निम्न में से कौन-सा प्रशासन पर विधायी नियंत्रण के अंतर्गत नहीं आता?
(a)शून्यकाल
(b)स्थगन प्रस्ताव
(c)बजट सत्र
(d)किसी विधेयक निरूपण
Ans-a
(57)भारतीय संसद द्वारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन-सी अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई है?
(a)प्रश्नकाल
(b)शून्यकाल
(c)संकल्प
(d)राष्ट्रपति का भाषण
Ans-b
(58)संसद और संविधान साधन नहीं है-
(a)विधिक न्याय के
(b)राजनीतिक न्याय के
(c)आर्थिक न्याय के
(d)सामाजिक न्याय के
Ans-a
(59)किसने कहा था “संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत”?
(a)जवाहरलाल नेहरू
(b)एम. के. गांधी
(c)डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(d)सरदार पटेल
Ans-c
(60)राज्य विधानमंडल के ‘अपर हाउस का सृजन या उन्मूलन करने की शक्ति निम्नलिखित में से किसमें निहित है?
(a)राज्यपाल में
(b)संसद में
(c)उच्च न्यायालय में
(d)राज्य विधानमंडल में
Ans-b
(61)निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है?
(a)राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद
(b)उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
(c)राष्ट्रपति और संसद के दो सदन
(d)लोकसभा और राज्यसभा
Ans-c
(62)भारत के संविधान में निम्नलिखित में से क्या कथित है?
(1)राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा
(2)संसद राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए
(a)कोई नहीं
(b)1 और 2 दोनों
(c)केवल 1
(d)केवल 2
Ans-d
(63)भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका ______________ के अधीन रहकर कार्य करती है-
(a)न्यायपालिका
(b)विधानपालिका
(c)चुनाव आयोग
(d)संघ लोक सेवा आयोग
Ans-a
(64)जब किसी संसद सदस्य को यह लगे कि किसी मंत्री ने मामले के तथ्यों को छुपाकर सदन का विशेषाधिकार भंग किया है, तो उसके द्वारा उठाया गया प्रस्ताव क्या कहलाता है?
(a)अविश्वास प्रस्ताव
(b)निंदा प्रस्ताव
(c)विशेषाधिकार प्रस्ताव
(d)कटौती प्रस्ताव
Ans-c
(65)कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार देता है?
(a)115
(b)183
(c)221
(d)249
Ans-d
(66)गैर-धन विधेयक के संसद के हर सदन में कितने वाचन होते हैं?
(a)2
(b)3
(c)4
(d)1
Ans-b
(67)संसद में ‘अविश्वास प्रस्ताव’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
1.संविधान में इसका कोई उल्लेख नहीं है|
2.एक ‘अविश्वास प्रस्ताव’ के बाद दूसरा ‘अविश्वास प्रस्ताव’ प्रस्तुत करने के लिए छ: माह की अवधि अवश्य होनी चाहिए|
3.सदन में प्रस्तुत करने से पहले कम-से-कम 100 व्यक्ति उस प्रस्ताव का समर्थन अवश्य करें|
4.यह केवल लोकसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है|
(a)2 और 4
(b)1 2 3 और 4
(c)1 2 और 3
(d)1 और 4
Ans-d
(68) जो व्यक्ति सांसद ना हो, क्या उसे मंत्री नियुक्त किया जा सकता है?
(a)नहीं
(b)हां
(c)हां, यदि संसद उसकी नियुक्ति का अनुमोदन कर दे
(d)हां, पर उसे 6 महीने के भीतर संसद सदस्य बनना होगा
Ans-d
(69)उन अवशिष्ट मामलों पर, जिनका केंद्रीय/राज्य/समवर्ती सूचियों में उल्लेख न हो, कौन विधि-निर्माण कर सकता है?
(a)अन्य रूप से केवल राज्य विधानमंडल
(b)केवल संसद
(c)राज्य विधानमंडलों के सहमत होने के बाद संसद
(d)सर्वोच्च न्यायालय द्वारा न्याय निर्णयन के अनुसार संसद अथवा राज्य विधानमंडल
Ans-b
(70)निम्न में से कौन सा प्रस्ताव संघीय बजट से संबंधित है?
(a)स्थगन
(b)निंदा
(c)कटौती
(d)उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans-c

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post