“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions on Mughal Emperor Muhammad Shah (मुगल सम्राट मुहम्मद शाह)

(1)किस मुगल बादशाह का मूल नाम रोशन अख्तर था?
(a)फर्रूखसियर
(b)शाहजहाँ द्वितीय
(c)मुहम्मद शाह
(d)जहाँदार शाह
Ans-c
(2)रोशन अख्तर सैयद बंधुओं के सहयोग से कब ‘मुहम्मद शाह’ की उपाधि के साथ मुगल राज सिंहासन पर बैठा?
(a)1718 ई. में
(b)1719 ई. में
(c)1720 ई. में
(d)1721 ई. में
Ans-b
(3)कौन सा मुगल बादशाह ‘रंगीला’ के नाम से जाना जाता है?
(a)रफी-उद्-दराजत
(b)फर्रूखसियर
(c)मुहम्मदशाह
(d)रफी-उद्-दौला
Ans-c
(4)निम्न में से किस शासक ने उर्दू को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था?
(a)जहाँगीर
(b)शाहजहाँ
(c)औरंगजेब
(d)मुहम्मद शाह
Ans-d
(5)निम्नलिखित में से किसने फतेहचंद को ‘जगत सेठ’ की उपाधि प्रदान की थी?
(a)सिराजुद्दौला
(b)अलीवर्दी खाँ
(c)मीर जाफर
(d)मुहम्मद शाह
Ans-d
(6)अवध, हैदराबाद, भरतपुर, रूहेलखंड एवं फर्रुखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए?
(a)फर्रूखसियर
(b)शाहजहाँ द्वितीय
(c)मुहम्मद शाह
(d)जहाँदार शाह
Ans-c
(7)किस मुगल बादशाह ने 1733 ई. में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की?
(a)शाह आलम-II
(b)मुहम्मद शाह
(c)बहादुरशाह-I
(d)बहादुरशाह-II
Ans-b
(8)किस पेशवा ने मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीला को मराठा शक्ति की एक झलक दिखाने के लिए 1737 ई. में दिल्ली पर आक्रमण किया और मुहम्मदशाह को मलवा की सूबेदारी पेशवा
के नाम करने के लिए विवश किया?
(a)बाजीराव I
(b)बालाजी विश्वनाथ
(c)बालाजी बाजीराव
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-a
(9)मुहम्मद शाह ने चिनकिलिच खाँ अथवा निजामुलमुल्क को वजीर के पद पर कब नियुक्त किया?
(a)1721 ई.
(b)1722 ई.
(c)1723 ई.
(d)1724 ई.
Ans-b
(10)सन् 1724 ई. में चिनकिलिच खाँ ने दक्कन में स्वतंत्र _____________ राज्य की स्थापना की|
(a)भरतपुर
(b)मथुरा
(c)हैदराबाद
(d)फर्रुखाबाद
Ans-c
(11)मुहम्मद शाह ने निम्न में से किसे ‘आसफजाह’ की उपाधि प्रदान की थी?
(a)मुर्शिद कुली खाँ
(b)सादुतुल्ला खाँ
(c)सआदत खाँ
(d)चिनकिलिच खाँ
Ans-d
(12)1733 ई. में ‘जीजा मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रों संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक हैं-
(a)आम्बेर के राजा भारमल
(b)जोधपुर के दरबार जसवंत सिंह
(c)जयपुर के सवाई जयसिंह
(d)उदयपुर के महाराणा अमर सिंह
Ans-c
(13)औरंगजेब की मृत्यु के उपरांत सर्वाधिक समय तक शासन करने वाला बादशाह कौन था?
(a)बहादुरशाह
(b)फर्रूखसियर
(c)बहादुरशाह जफर
(d)मुहम्मद शाह
Ans-d
(14)मयूर सिंहासन (‘तख्त-ए-ताऊस’) पर बैठनेवाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था?
(a)शाहा आलम I
(b)मुहम्मद शाह ‘रंगीला’
(c)बहादुर शाह
(d)जहाँदारशाह
Ans-b
(15)निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध मुगल राजसिंहासन ‘तख्त-ए-ताऊस’ तथा मुगल ताज में लगे विश्व के सबसे महंगे हीरे ‘कोहिनूर’ को भी अपने साथ ले गया |
(a)अहमद शाह अब्दाली
(b)नादिर शाह
(c)वीर दाऊद
(d)सूरजमल
Ans-b
(16)नादिरशाह का आक्रमण किस मुगल सम्राट के काल में हुआ?
(a)मुहम्मद शाह
(b)बहादुर शाह
(c)अहमद शाह
(d)जहाँदार शाह
Ans-a
(17)नादिरशाह ने भारत पर कब आक्रमण किया?
(a)13 फरवरी, 1738 ई.
(b)18 फरवरी, 1739 ई.
(c)13 फरवरी, 1739 ई.
(d)14 फरवरी 1737 ई.
Ans-c
(18)नादिरशाह का सेनापति कौन था?
(a)हुसैन अली खाँ
(b)अब्दुला खाँ
(c)अहमदशाह अब्दाली
(d)मुर्शिद कुली खाँ
Ans-c
(19)भारत पर आक्रमण करनेवाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है?
(a)नादिरशाह
(b)तैमूर लंग
(c)मुहम्मद-बिन-कासिम
(d)अहमदशाह अब्दाली
Ans-a
(20)निम्नलिखित में से किस स्थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी?
(a)लाहौर
(b)करनाल
(c)दिल्ली
(d)कन्नौज
Ans-d
(21)निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिल्ली में नादिरशाह के सैन्य अभियान की सफलता के लिए संभव कारण नहीं था?
(a)कमजोर मुगल सम्राट
(b)उत्तर-पश्चिम सीमांत में मजबूत रक्षा का अभाव
(c)दिल्ली की रक्षा के लिए विलंब से तैयारी
(d)आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग
Ans-d
(22)नादिरशाह की मृत्यु कब हुई?
(a)1747 ई.
(b)1745 ई.
(c)1739 ई.
(d)1743 ई.
Ans-a
(23)अहमदशाह अब्दाली के प्रथम आक्रमण के समय मुगल सम्राट कौन था?
(a)फर्रूखसियर
(b)शाहजहाँ द्वितीय
(c)मुहम्मद शाह
(d)शाह आलम-II
Ans-c
(24)मुगल-साम्राज्य के किस भाग को अहमदशाह अब्दाली ने सबसे पहले विजित किया?
(a)पंजाब
(b)दिल्ली
(c)राजस्थान
(d)सिंध
Ans-a
(25)निम्नलिखित में से किसे दुर्रे-दुर्रानी (युग का मोती) कहा गया है?
(a)अहमद शाह अब्दाली
(b)नादिर शाह
(c)वीर दाऊद
(d)सूरजमल
Ans-a
(26)किसने 1749 ई. में पंजाब पर आक्रमण कर सूबेदार मुइनुमुल्क को पराजित किया?
(a)वीर दाऊद
(b)नादिर शाह
(c)अहमद शाह अब्दाली
(d)सूरजमल
Ans-c
(27)अहमदशाह अब्दाली के भारत पर आक्रमण और पानीपत की तीसरी लड़ाई लड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?
(a)वह मराठों द्वारा लाहौर से अपने वायसराय तैमूरशाह के निष्कासन का बदला लेना चाहता था
(b)उसे जालंधर के कुंठाग्रस्त राज्यपाल अदीना वेग खाँ ने पंजाब पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया
(c)वह मुगल प्रशासन को चहार महल (गुजरात, औरंगाबाद, सियालकोट तथा पसरुर) के राजस्व का भुगतान न करने के लिए दंडित करना चाहता था
(d)वह दिल्ली की सीमाओं तक के पंजाब के सभी उपजाऊ मैदानों को हड़पकर अपने राज्य में विलय करना चाहता था
Ans-a
(28)26 अप्रैल, 1748 ई. को मुहम्मद शाह की मृत्यु के पश्चात अगला मुगल बादशाह कौन हुआ?
(a)शाहजहाँ द्वितीय
(b)रफीउल-दरजत
(c)अहमद शाह
(d)आलमगीर द्वितीय
Ans-c

Mughal Emperor Ahmad Shah (मुगल सम्राट अहमदशाह)

(1)अहमदशाह मुगल राजसिंहासन पर कब बैठा?
(a)1748
(b)1747
(c)1749
(d)1746
Ans-a
(2)अहमदशाह ने 1748 ई. में अवध के सूबेदार सफदरजंग को किस पद पर नियुक्त किया था?
(a)मीर बख्शी
(b)अवध का सूबेदार
(c)साम्राज्य का वजीर
(d)सूबा बिहार का दीवान
Ans-c
(3)किसके शासन में हिंजड़ों तथा महिलाओं के एक वर्ग का प्रभुत्व था?
(a)अहमद शाह (1748-54)
(b)मुहम्मद शाह (1719-48)
(c)आलमगीर (1754-59)
(d)शाह आलम द्वितीय (1759-1806)
Ans-a
(4)अहमद शाह ने हिजडों के सरदार जावेद खाँ को कौन-सी उपाधि प्रदान की थी?
(a)बिला-ए-आलम
(b)नवाब बहादुर
(c)आसफजाह
(d)गुण समंदर
Ans-b
(5)किस मुगल शासक के शासनकाल में सेना को वेतन देने के लिए शाही समान तक बेचना पड़ा?
(a)रफी-उद् -दौला
(b)रफीउल-दरजत
(c)मुहम्मद शाह
(d)अहमद शाह
Ans-d
(6)राजमाता उधमबाई के नाम से प्रसिद्ध महिला को अहमदशाह ने कौन-सी उपाधि प्रदान की थी?
(a)इतमाद-उद-दौला
(b)बिला-ए-आलम
(c)बादशाह बेगम
(d)रहमत-उन-निसा
Ans-b
(7)2 जून, 1754 ई. को _____________ ने मराठों के सहयोग से अहमदशाह को अपदस्थ कर जहाँदारशाह के पुत्र अजीजुद्दीन को ‘आलमगीर द्वितीय’ की उपाधि के साथ मुगल बादशाह बनाया|
(a)जुल्फीकार खाँ
(b)हुसैन अली खाँ
(c)वजीर इमाद
(d)सादुतुल्ला खाँ
Ans-c

Mughal Emperor Shah Alam II (मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय)

(1)किस मुगल शासक का वास्तविक नाम अली गौहर था?
(a)शाह आलम-II
(b)मुहम्मद शाह
(c)आलमगीर -II
(d)शाहजहाँ द्वितीय
Ans-a
(2)निम्नलिखित में से किस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को दीवानी प्रदान की थी?
(a)शाह आलम प्रथम
(b)फर्रूखसियर
(c)शाह आलम द्वितीय
(d)शुजाउद्दौला
Ans-c
(3)सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की-
(a)18 अगस्त, 1765
(b)12 अगस्त, 1765
(c)29 अगस्त, 1765
(d)21 अगस्त, 1765
Ans-b
(4)किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शहंशाह शाह आलम द्वारा बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिये गये?
(a)लॉर्ड कार्नवालिस
(b)लॉर्ड क्लाइव
(c)लॉर्ड वेलेजली
(d)लॉर्ड विलियम बेंटिक
Ans-b
(5)अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की ‘दीवानी’ का अनुदान 1765 ई. में किसके साथ हुई संधि से प्राप्त हुआ था?
(a)मीरकासिम
(b)शाह आलम द्वितीय
(c)सिराजुद्दौला
(d)फ्रांसिस जोसेफ डूप्ले
Ans-b
(6)अंग्रेजों का पेंशनर बनाने वाला प्रथम मुगल बादशाह था-
(a)शाहजहाँ द्वितीय
(b)शाह आलम-II
(c)फर्रूखसियर
(d)अकबर-II
Ans-b
(7)निम्न में से कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद में जीवन पर्यंत मराठों का पेंशनभोगी रहा?
(a)शाहआलम II
(b)बहादुरशाह II
(c)आलमगीर II
(d)अकबरशाह II
Ans-a
(8)निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया?
(a)आलमगीर द्वितीय
(b)शाह आलम द्वितीय
(c)अकबर द्वितीय
(d)बहादुरशाह द्वितीय
Ans-b
(9)बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(a)औरंगजेब
(b)शाह आलम I
(c)बहादुरशाह ‘जफर’
(d)शाह आलम II
Ans-d
(10)सन् 1764 ई. में अंग्रेजो के विरुद्ध लड़े गये बक्सर के युद्ध में पराजित होने के बाद शाहआलम द्वितीय को अंग्रेजों से कौन सी संधि करनी पड़ी?
(a)सालाबाई की संधि
(b)सूरत की संधि
(c)इलाहाबाद की संधि
(d)बसीन की संधि
Ans-c
(11)इलाहाबाद की संधि किन्होंने निष्पादित की थी?
(a)रॉबर्ट क्लाइव, मीरकासिम, बलवंत सिंह
(b)रॉबर्ट क्लाइव, शुजाउद्दौला, शाह आलम
(c)रॉबर्ट क्लाइव, नज्मुद्दौला, शुजाउद्दौला
(d)रॉबर्ट क्लाइव, मीरजाफर, शुजाउद्दौला
Ans-b
(12)क्लाइव एवं मुगल बादशाह शाह आलम-II के बीच हुए इलाहाबाद की प्रथम संधि (12 अगस्त 1765) के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए-
1. शाह आलम-II को कड़ा व इलाहाबाद के जिले दिये गये |
2. हैदराबाद के उत्तर के जिलों उत्तरी सरकार को अंग्रेजों के जागीर के रूप में मान्यता दी गई |
3. कंपनी को 26 लाख रूपये सालाना के बदले बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की ‘दीवानी’ स्थायी रूप से मिली |
इन कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(a)केवल 1
(b)केवल 2
(c)1 और 2
(d)1, 2 और 3
Ans-d
(13)निम्न प्रश्न में दो वक्तव्य हैं, एक को कथन (a) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है| इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इसका उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से
चुनिए-
कथन (A): शाह आलम द्वितीय ने सम्राज्य के प्रारंभिक वर्ष में अपनी राजधानी से दूर व्यतीत किए|
कारण (R): उत्तर-पश्चिम सीमांत में विदेशी आक्रमण का भय लगा रहता था|
कूट:
(a)A और R दोनों सही हैं किंतु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b)A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c)A सही है, लेकिन R गलत है
(d)A गलत है, लेकिन R सही है
Ans-a
(14)कौन-सा मुगल बादशाह विषम परिस्थितियों के कारण 12 वर्ष दिल्ली से दूर निर्वासित के रूप में जीवन बिताया और फिर मराठों की सहायता से दिल्ली की राजगद्दी पर पुन:स्थापित हुआ?
(a)शाह आलम-II
(b)मुहम्मद शाह
(c)आलमगीर -II
(d)शाहजहाँ द्वितीय
Ans-a
(15)वर्ष 1771 में दिल्ली की गद्दी पर शाहआलम-II को पुनर्स्थापित करनेवाला मराठा सरदार था-
(a)महदाजी सिंधिया
(b)नाना फडणवीस
(c)मल्हारराव होल्कर
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-a
(16)अहमदशाह अब्दाली ने भारत पर कुल 7 बार आक्रमण किए, जिनमें सर्वाधिक 3 बार आक्रमण किस मुगल शासक के समय में हुए?
(a)शाह आलम-II
(b)मुहम्मद शाह
(c)आलमगीर -II
(d)शाहजहाँ द्वितीय
Ans-a
(17)रुहेला सरदार गुलाम कादिर द्वारा शाहआलम द्वितीय की हत्या कब की गई?
(a)1780
(b)1806
(c)1803
(d)1805
Ans-b
(18)शाहआलम द्वितीय की मृत्यु के पश्चात उसका पुत्र अकबरशाह द्वितीय अंग्रेजों के संरक्षण में बनने वाला ____________ मुगल बादशाह था |
(a)द्वितीय
(b)तृतीय
(c)प्रथम
(d)इनमें से कोई नहीं
Ans-c
(19)निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने राजा राममोहन राय को अपने दूत के रूप में लंदन भेजा था?
(a)शाह आलम II
(b)आलमगीर II
(c)अकबर शाह II
(d)बहादुर शाह II
Ans-c
(20)राम मोहन राय को ‘राजा’ की उपाधि से किसने विभूषित किया?
(a)रॉबर्ट क्लाइव
(b)औरंगजेब
(c)महात्मा गांधी
(d)मुगल सम्राट अकबरशाह द्वितीय
Ans-d

Mughal Emperor Bahadur Shah II (मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर/बहादुरशाह द्वितीय)

(1)अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर/ बहादुरशाह द्वितीय था | उनके पिता का नाम था-
(a)अकबर शाह I
(b)अकबरशाह II
(c)औरंगजेब
(d)शाहजहाँ
Ans-b
(2)बहादुरशाह जफर के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a)वह बिना युद्ध के अनुभव का योद्धा था
(b)वह बिना साम्राज्य के सम्राट था
(c)हसन अस्करी उसका आध्यात्मिक मार्गदर्शक था
(d)1845 में उसे उत्तराधिकार प्राप्त हुआ था
Ans-d
(3)निम्नलिखित कथनों में से कौन बहादुरशाह जफर के बारे में सही नहीं है?
(a)इब्राहिम जौक और असद अल्लाह खाँ गालिब उसके कविता के शिक्षक थे|
(b)वह बिना साम्राज्य का सम्राट था|
(c)हसन अस्करी उसके आध्यात्मिक निर्देशक थे|
(d)वह एकलाख रूपये से कम प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता था|
Ans-d
(4)बहादुरशाह जफर के दोनों बेटों का सिर कलम करके चांदी की तश्तरी में उपहार के रूप में उसके पास किस क्रूर ब्रिटिश अधिकारी ने भेजा था?
(a)जनरल नील
(b)जनरल हैवलॉक
(c)जनरल हडसन
(d)सर कैम्पवेल
Ans-c
(5)कौन मुगल बादशाह एक बड़ा शायर भी था, जिसके द्वारा अपने आखिरी समय में कहा गया यह शेर विख्यात है: ‘कितना है बदनसीब जफर के दफन के लिए/ दो गज जमीं भी न मिली
कू-ए-यार में’ ?
(a)शाह आलम-II
(b)मुहम्मद शाह
(c)बहादुरशाह-I
(d)बहादुरशाह-II
Ans-d
(6)1857 के विद्रोह में विद्रोहियों का साथ देने के कारण अंग्रेज सरकार ने बहादुरशाह द्वितीय को निर्वासित कर कहाँ भेजा?
(a)ग्वालियर
(b)रंगून
(c)औरंगाबाद
(d)लाहौर
Ans-b

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post