“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

Latest Post -:

 आचार्य विनोबा भावे जन्मदिवस 🌸महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस🌸प्रेरक प्रसंग  !! दर्जी की सीख !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! वास्तविक चरित्र !!🌸प्रेरक प्रसंग !! प्रकृति की नियति !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! दया पर संदेह !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! चूहे दानी !!🌸प्रेरणा प्रसंग अविद्या क्या है!🌸प्रेरक प्रसंग  !! राजा की चिंता !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! दूसरों के पीछे मत भागो !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! बुद्धिमत्ता की परीक्षा !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! तीन मूर्तियाँ !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! मधुर व्यवहार !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! समस्या !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! एक रुपये का सिक्का !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! पेड़ों की समस्या !!🌸 प्रेरक प्रसंग  !! बूढ़े गिद्ध की सलाह !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! मानव चरित्र !!🌸प्रेरक प्रसंग  : परख !!🌸प्रेरणा प्रसंग : जैसा खाओ अन्न, वैसा होवे मन

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.
 आचार्य विनोबा भावे जन्मदिवस 🌸महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस🌸प्रेरक प्रसंग  !! दर्जी की सीख !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! वास्तविक चरित्र !!🌸प्रेरक प्रसंग !! प्रकृति की नियति !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! दया पर संदेह !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! चूहे दानी !!🌸प्रेरणा प्रसंग अविद्या क्या है!🌸प्रेरक प्रसंग  !! राजा की चिंता !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! दूसरों के पीछे मत भागो !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! बुद्धिमत्ता की परीक्षा !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! तीन मूर्तियाँ !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! मधुर व्यवहार !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! समस्या !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! एक रुपये का सिक्का !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! पेड़ों की समस्या !!🌸 प्रेरक प्रसंग  !! बूढ़े गिद्ध की सलाह !!🌸प्रेरक प्रसंग  !! मानव चरित्र !!🌸प्रेरक प्रसंग  : परख !!🌸प्रेरणा प्रसंग : जैसा खाओ अन्न, वैसा होवे मन

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Indus Valley Civilization Part-1

Q.हड़प्पा सभ्यता में लाजवर्द मणि का आयात किस क्षेत्र से होता था-
(a) बलूचिस्तान
(b) बदख्शां
(c) औरंगाबाद
(d) दैमाबाद
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1992]
Q.हड़प्पा सभ्यता की दो नवीनतम खोजों का निर्धारण कीजिए-
1. कुन्तासी
2. धौलावीरा
3. रोपण
4. मांडा
(a) 3, 4
(b) 1, 2
(c) 1, 4
(d) 2, 3
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1992]
Q.हड़प्पा मोहनजोदड़ो का ह्रास कब से शुरू हुआ-
(a)2000 ई. पूर्व
(b)2200 ई. पूर्व
(c)1750 ई. पूर्व
(d)1500 ई. पूर्व
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 1991]

Q.किस स्थान पर, हड़प्पन समय के रथ की एक प्रतिमा प्राप्त हुई थी?
(a) लोथल
(b) बनावली
(c) दैमाबाद
(d) कालीबंगा
Answer- c [SSC CPO 2017]
Q.निम्नलिखित में से कौन सी सभ्यता अपने नगर नियोजन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) सिंधु घाटी सभ्यता
(b) मेसोपोटामियाई सभ्यता
(c) फारस सभ्यता
(d) मिस्र सभ्यता
Answer- a [SSC CPO 2017]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता में, कालीबंगा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) चट्टान कटौती की वस्तुकला
(b) बंदरगाह
(c) कपास की खेती
(d) मिट्टी के पात्र
Answer- d [SSC CPO 2017]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता में, लोथल निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध था?
(a) चट्टान से निर्मित स्थापत्य
(b) बंदरगाह
(c) कपास की खेती
(d) मिट्टी के पात्र
Answer- b [SSC CPO 2017]
Q.निम्नलिखित में से कौन एक सिंधु घाटी सभ्यता के खोजकर्ता थे?
(a) लॉर्ड वूली
(b) दयाराम साहनी
(c) वी. एस. अग्रवाल
(d) ए. एल. बाशम
Answer- b [SSC CPO 2017]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता में, धौलावीरा निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) चट्टान से निर्मित स्थापत्य
(b) बंदरगाह
(c) जल संरक्षण
(d) मिट्टी के पात्र
Answer- c [SSC CPO 2017]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता में, वृहत स्नानागार या विशाल स्नानागार निम्नलिखित में से किस नगर में पाया गया है?
(a) लोथल
(b) मोहनजोदड़ो
(c) मिताथल
(d) कालीबंगा
Answer- b [SSC CPO 2017]
Q.शतुघई (सिंधु घाटी सभ्यता) किस देश में है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) तिब्बत
Answer- c [SSC CPO 2017]
Q.मोहनजोदड़ो का स्थानीय नाम__था|
(a) रेगिस्तान का टीला
(b) नदीमुख-भूमि का टीला
(c) मृतकों का टीला
(d) जीवन का टीला
Answer- c [SSC CPO 2017]
Q.निम्नलिखित में से कौन सी धातु हड़प्पन सभ्यता में नहीं पायी गई थी?
(a) सोना
(b) तांबा
(c) चांदी
(d) लोहा
Answer- d [SSC CPO 2017]
Q.नर्तकी की मूर्ति (कॉंसा) निम्नलिखित में से किस सभ्यता में पाई गई है?
(a) मेसोपोटामियाई सभ्यता
(b) सिंधु घाटी सभ्यता
(c) फारस सभ्यता
(d) मिस्त्र सभ्यता
Answer- b [SSC CPO 2017]
Q.निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल के भवन निर्माण के लिए कच्ची ईंटों का प्रयोग बहुतायत में किया गया था?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) कालीबंगा
(d) चन्हूदड़ो
Answer- c [SSC CHSL 2017]
Q.पुरातात्विक अवशेष के रूप में निम्नलिखित में से कौन से तत्व कालीबंगा से नहीं पाये गये?
(a) काले रंग की चूड़ियां
(b) अग्निकुंड
(c) हल से जूते खेत
(d) युगल शवाधान
Answer- d [SSC CHSL 2017]
Q.निम्न में से कौन-सा तत्व पुरातात्विक अवशेष के रूप में लोथल से नहीं पाए गये?
(a) युगल शवाधान
(b) फारस की मुहरें
(c) बंदरगाह
(d) उत्तम किस्म के जौ
Answer- d [SSC CHSL 2017]
Q.निम्न में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में स्थित नहीं था?
(a) लोथल
(b) दैमाबाद
(c) सुरकोतदा
(d) धौलावीरा
Answer- b [SSC CHSL 2017]
Q.निम्न में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से एक युग्म शवाधन मिला था?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) चन्हुदाड़ो
(d) लोथल
Answer- d [SSC CHSL 2017]
Q.’भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है?
(a) जॉन मार्शल
(b) अलेक्जेंडर कनिंघम
(c) मॉर्टिमर व्हीलर
(d) जेम्स प्रिंसेप
Answer- b [MPPSC (Pre) 2017]
Q.सूची-I(हड़प्पा स्थल) को सूची-II (आधुनिक नाम) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I सूची-II
A. धौलावीरा 1. सौराष्ट्र
B. राखीगढ़ी 2. हिसार
C. भिरड़ाना 3. कादिर टापू (द्वीप)
D. भोगावो 4. हरियाणा
कूट:
(a) A-1, B-4, C-2, D-3
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Answer- c [UPSC CDS 2017]
Q.हड़प्पा संस्कृति के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इसमें दायी ओर से बायीं ओर को लिखी जाने वाली लिपि के प्रथम उपयोग का संकेत है |
(b) यह उपमहाद्वीप में प्रारंभिक नगरों की साक्षी रही |
(c) इसमें मूर्ति बनाने की कला के एक माध्यम के रूप में लोह के सबसे आरंभिक ज्ञात उपयोग का प्रमाण है |
(d) इसमें मूर्ति बनाने की कला के एक माध्यम के रूप में पत्थर के सबसे आरंभिक ज्ञात उपयोग का प्रमाण मिलता है|
Answer- c [UPSC CDS 2017]
Q.निम्न में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘हल’ का टेराकोटा प्राप्त हुआ?
(a) बनावली
(b) धौलावीरा
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Answer- a [BPSC (Pre) 2017]

Q.निम्नलिखित का मेल कीजिए|
(A) मोहनजोदड़ो (1) स्टेच्यू ऑफ प्रीस्ट
(B) हड़प्पा (2) पत्तन
(C) कालीबंगन (3) हल के चिन्ह
(D) लोथल (4) ग्रेट बाथ
(a) A-4,B-1,C-3,D-2
(a) A-3,B-2,C-4,D-1
(a) A-2,B-3,C-1,D-4
(a) A-1,B-4,C-2,D-3
Answer- a [SSC CGL 2016]
Q.पुरालेख शास्त्र किसका अध्ययन है?
(a) सिक्के
(b) शिलालेख
(c) मंदिर
(d) पक्षी
Answer- b [SSC CGL 2016]
Q.सिंधु घाटी की सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?
(a) विष्णु
(b) पशुपति
(c) इंद्र
(d) ब्रह्मा
Answer- b [SSC CGL 2016]
Q.निम्नलिखित में से किस सभ्यता को विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक माना जाता है?
(a) मेसोपोटामिया सभ्यता
(b) मिस्र सभ्यता
(c) हड़प्पा सभ्यता
(d) चीनी सभ्यता
Answer- a [SSC CPO 2016]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता एक _ युग की सभ्यता थी|
(a) रजत
(b) टिन
(c) स्वर्ण
(d) कांस्य
Answer- d [SSC CHSL 2016]
Q.सिधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी?
(a) वस्तु विनिमय प्रणाली
(b) स्थानीय परिवहन प्रणाली
(c) ईंट के बने भवन
(d) प्रशासनिक प्रणाली
Answer- c [RRB NTPC 2016]
Q.हड़प्पा के लोग निम्नलिखित भगवान में से किसकी पूजा नहीं करते थे?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) कबूतर
(d) स्वास्तिक
Answer- b [RRB NTPC 2016]
Q.धौलाविरा, एक पुरातात्विक स्थान, किस समयावधि से जुड़ा हुआ है?
(a) गुप्ता अवधि
(b) मगध अवधि
(c) सिंधु घाटी सभ्यता
(d) चालुक्या अवधि
Answer- c [RRB NTPC 2016]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था-
(a) कालीबंगा
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो
Answer- c [UPPCS (Main) 2016]
Q.निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन-सा नगर तीन भागों में विभाजित है?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) चन्हूदड़ो
(d) धौलावीरा
Answer- d [ Chhattisgarh PCS (Pre) 2016]
Q.निम्नलिखित में से किस पुरातत्त्वज्ञ ने पूर्व-हड़प्पा संस्कृति और परिपक्व हड़प्पा संस्कृति के बीच समानताओं को सर्वप्रथम अभिज्ञात किया?
(a) राखालदास बनर्जी
(b) अमलानंद घोष
(c) दयाराम सहनी
(d) सर जॉन मार्शल
Answer- b [UPSC CDS 2016]
Q.भारत में हड़प्पा का बृहत् स्थल है-
(a) धौलावीरा
(b) राखीगढ़ी
(c) कालीबंगन
(d) लोथल
Answer- b [Jharkhand PSC (Pre) 2016]

Q.विशाल स्नानागार (ग्रेट बाथ) कहाँ मिला था?
(a) हड़प्पा
(b) लोथल
(c) चन्हूदड़ो
(d) मोहनजोदड़ो
Answer- d [SSC CHSL 2015]
Q.चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था-
(a) जे. एच. मैके ने
(b) जॉन मार्शल ने
(c) आर. ई. एम. ह्वीलर ने
(d) ऑरेल स्टाइन ने
Answer- a [UP Lower (Pre) 2015]
Q.हड़प्पा सभ्यता की उत्पत्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
(a) मॉर्टिमर ह्वीलर – पश्चिमी एशिया से ‘सभ्यता के विचार’ का प्रवसन
(b) ई. जे. एच. मैके – सुमेर से लोगों का पलायन
(c) अमलनंदा घोष – हड़प्पा सभ्यता का उद्भव पूर्व-हड़प्पा सभ्यता की परिपक्वता के परिणामस्वरूप हुआ
(d) एम. रफीक मुगल – हड़प्पा सभ्यता ने मेसोपोटामिया सभ्यता से प्रेरणा ली|
Answer- d [RAS/RTS (Pre) 2015]
Q.निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदड़ो के उत्खनन से सम्बन्धित नहीं थे?
(a) के. एन. दीक्षित
(b) आर. डी. बनर्जी
(c) एम. एस. वत्स
(d) वी. ए. स्मिथ
Answer- d [BPSC (Pre) 2015]
Q.सिंधु अर्थव्यवस्था की ताकत थी-
(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) चाक पर बनाए गए मिट्टी के बर्त्तन
(d) बढ़ईगिरी
Answer- a [SSC CHSL 2014]
Q.हाथी दाँत का पैमाना हड़प्पीय संदर्भ में मिला है?
(a) लोथल में
(b) कालीबंगा में
(c) धौलावीरा में
(d) बाणावली में
Answer- a [UP RO/ARO (Mains) 2014]
Q.परिपक्व हड़प्पा शिल्प की प्रमुख विशेषता के रूप में मनका बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?
(a)पुरातत्वज्ञों ने मनके बनाने वाली दुकानों को अपरिष्कृत वस्तुओं के जमाव के आधार पर पहचाना है
(b)हड़प्पा के मनके सोने, तांबे, शंखों, लाजवर्दो, हाथीदाँतों तथा विभिन्न प्रकार के उपरत्नों से बने थे
(c)चन्हूदड़ो में औजार, भट्ठी एवं तैयारी के विभिन्न चरणों में मनके पाये गये हैं
(d)बनावली में संरचना में बहुत सारे मनके परिष्कृत, अर्ध-परिष्कृत एवं अपरिष्कृत दशाओं में प्राप्त हुए हैं|
Answer- d [UPSC CAPF 2014]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि कौन-सी है?
(a) तमिल
(b) खरोष्ठी
(c) अज्ञात
(d) ब्राह्मी
Answer- c [SSC CHSL 2013]
Q.हड़प्पा सभ्यता का कौन-सा स्थल हरियाणा में स्थित है?
(a) रोपड़
(b) कालीबंगा
(c) धौलावीरा
(d) वणावली
Answer- d [UPPSC 2013]
Q.पुरातात्विक स्थल संघोल स्थित है-
(a) पंजाब में
(b) हरियाणा में
(c) राजस्थान में
(d) उत्तर प्रदेश में
Answer- a [UPPSC AFC Exam 2013]
Q.निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन-सा नगर तीन भागों में विभाजित है?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) चन्हूदड़ो
(d) धौलावीरा
Answer- d [UP RO/ARO (M) 2013]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता से संबंधित स्थल नहीं है?
(a) रोपड़
(b) कालीबंगन
(c) पाटलिपुत्र
(d) लोथल
Answer- c [MPPSC (Pre) 2013]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा/से लक्षण सिंधु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है/करते हैं?
1. उनके विशाल महल और मंदिर होते थे |
2. वे देवियों और देवताओं, दोनों की पूजा करते थे |
3. वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचे गये रथों का प्रयोग करते थे |
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए|
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
Answer- a [IAS (Pre) 2013]
Q.हड़प्पा स्थलों में व्यापक रूप से अनाज का पाया जाना यह इंगित करता है कि-
(a) हड़प्पावासी अपने खेतों में बीजों की छिटका बुआई करते थे
(b) हड़प्पावासी अपने खेतों में हल चलाते थे
(c) हड़प्पा स्थलों में कृषि का व्यापक प्रचलन था
(d) हड़प्पा काल में खाद्यान्न जैसी थोक मदों में व्यापार सुस्थापित था
Answer- c [UPSC CAPF 2013]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों की गलियां थी-
(a) चौड़ी और सीधी
(b) तंग और मैली
(c) फिसलन वाली
(d) तंग और टेढ़ी
Answer- a [SSC FCI 2012]
Q.मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?
(a) विशाल स्नानागार
(b) धान्यागार
(c) सस्तंभ हॉल
(d) दो मंजिला मकान
Answer- b [SSC FCI 2012]
Q.देवी माता की पूजा संबंधित थी-
(a) आर्य सभ्यता के साथ
(b) भूमध्यसागरीय सभ्यता के साथ
(c) सिंधु घाटी सभ्यता के साथ
(d) उत्तर वैदिक सभ्यता के साथ
Answer- c [SSC FCI 2012]
Q.हड़प्पा का स्थल किस नदी के तट पर अवस्थित है?
(a) सिंधु
(b) सरस्वती
(c) व्यास
(d) रावी
Answer- d [UPSC CDS 2012]
Q.सिंधु सभ्यता के निम्नलिखित शहरों में से कौन-सा एक जल प्रबंधन के लिए जाना जाता था?
(a)मोहनजोदड़ो
(b)लोथल
(c)हड़प्पा
(d)धौलावीरा
Answer- d [UPSC CDS 2012]
Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I(हड़प्पीय स्थल) सूची-II (स्थिति)
A. मांडा 1. राजस्थान
B. दैमाबाद 2. हरियाणा
C. कालीबंगा 3. जम्मू-कश्मीर
D. राखीगढ़ी 4. महाराष्ट्र
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-1, C-2, D-3
Answer- c [UPPCS (Pre) 2012]
Q.निम्नलिखित में से वह कौन सी नदी है जिससे लोथल का गोदी क्षेत्र एक नहर के द्वारा जुड़ा हुआ है?
(a) भोगवा
(b) भारावी
(c) चित्रा
(d) चक्रा
Answer- a [UPPCS (Main) 2012]
Q.मोहनजोदड़ो निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है?
(a) भारत के पंजाब राज्य में
(b) भारत के गुजरात राज्य में
(c) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में
(d) अफगानिस्तान में
Answer- c [MPPSC (Pre) 2012]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह प्रमुखत: लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व, यद्यपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं था |
2. उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाए जाते थे |
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer- c [IAS (Pre) 2011, MPPSC (Pre) 2012]
Q.हड़प्पा के काल में तांबे के रथ की खोज हुई थी-
(a) राखीगढ़ी में
(b) कुनाल में
(c) दैमाबाद में
(d) बनवाली में
Answer- c [Chhattisgarh PSC (Pre) 2012]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तननगर(बंदरगाह) कौन-सा है?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो
Answer- b [SSC Stenographer 2011]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
(a) लोथल
(b) सिकन्दरिया
(c) महास्थानगढ़
(d) नागपत्तनम
Answer- a [BPSC (Pre) 2011]
Q.निम्नलिखित वाक्य हड़प्पा सभ्यता के एक स्थल को वर्णित करते हैं-‘यह बस्ती दो अनुभागों में बँटी है, एक अपेक्षाकृत छोटा किंतु उच्चतर और दूसरा काफी बड़ा किंतु निम्नतर | पुरातत्वविद इन्हें क्रमशः नगर-दुर्ग और निचले नगर के रूप में अभिहित करते हैं| दोनों ही प्राचीर युक्त थे| अनेक भवन चबूतरों पर बने थे जो आधार के रूप में काम आते हैं|’ यह निम्नलिखित में से किस स्थल को निर्दिष्ट करता है?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) कालीबंगान
Answer- b [UPSC CAPF 2011]
Q.हड़प्पा की सभ्यता वर्तमान दक्षिण एशिया के विस्तृत क्षेत्र में फैली थी| जिन भौगोलिक स्थानों में यह सभ्यता फैली थी, उनमें कौन-कौन से स्थान शामिल है?
(a) पंजाब, सिंध, उत्तर-पश्चिमी सीमांत और कश्मीर
(b) कश्मीर, पंजाब, सिंध और उत्तर-पूर्वी सीमांत
(c) पंजाब, सिंध और उत्तर-पश्चिमी सीमांत का एक भाग
(d) पंजाब, सिंध, उत्तर-पश्चिमी सीमांत का एक भाग, कठियावाड़ और गंगा-यमुना दोआब का एक भाग
Answer- d [UPSC CAPF 2011]

Q.लोथल का गोदीवाड़ा अच्छी तरह जुड़ा हुआ था-
(a) भोगवा नदी से
(b) भीमा नदी से
(c) नर्मदा नदी से
(d) ताप्ती नदी से
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
Q.निम्नलिखित में से किस प्रारंभिक हड़प्पाई स्थल से दुर्गीकरण के साक्ष्य मिलते हैं ?
(a) कालीबंगन
(b) कोटदिजी
(c) रोपड़
(d) कोटदिजी एवं रोपड़ दोनों
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
Q.हड़प्पा संस्कृति के निम्नलिखित में से कौन से स्थल हरियाणा में स्थित है?
1. बनावली
2. कालीबंगा
3. राखीगढ़ी
4. रोपड़
निम्नलिखित कूट से अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए-
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 3
(d) 3 एवं 4
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
Q.ऋग्वेदिक आर्य और हड़प्पा संस्कृति के लोग एक ही थे|’ इस सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है?
(a) रोमिला थापर
(b) आर. एस. शर्मा
(c) बी. बी. लाल
(d) एच. डी. सांकलिया
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
Q.सिंधु सभ्यता के लोग किससे परिचित नहीं थे-
1. बाघ
2. अश्व
3. हाथी
4. अज
5. शेर
कूट:
(a) सिर्फ 5 से
(b) सिर्फ 2 से
(c) 1, 3 व 4 से
(d) 2 और 3 से
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
Q.सैन्धव मुद्राओं का सर्वाधिक प्रचलित अभिप्राय निम्नलिखित में से कौन है?
(a) वृषभ
(b) गज
(c) गैंडा
(d) एकश्रृंग पशु
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2010]
Q.निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन-सा नगर तीन भागों में विभाजित है?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) चन्हूदड़ो
(d) धौलावीरा
Answer- d [UPPCS (Main) 2010]
Q.मोहनजोदड़ो स्थित है-
(a) गुजरात में
(b) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में
(c) पंजाब में
(d) अफगानिस्तान में
Answer- b [MPPSC (Pre) Optional History 2010]
Q.लोथल कहाँ है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पाकिस्तान
(d) हरियाणा
Answer- b [MPPSC (Pre) Optional History 2010]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता में अग्नि पूजा, किस स्थान पर खोजी गई अग्निवेदी से सिद्ध होती है?
(a) आलमगीरपुर
(b) सुरकोतदा
(c) कालीबंगा
(d) चान्हूदड़ो
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 2010]
Q.किस स्थान से हड़प्पा सभ्यता से संबंधित पक्की मिट्टी का हल मिला है?
(a) नागेश्वर कब्रिस्तान
(b) बनवाली
(c) लोथल
(d) कोटदीजी
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2010]
Q.किस हड़प्पा स्थल से चावल उगाने का साक्ष्य सूचित हुआ है?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) रंगपुर
(d) बनवाली
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 2010]
Q.हड़प्पा सभ्यता का उत्कर्ष काल था-
(a) 2250 – 1750 ई. पू.
(b) 1000 – 600 ई. पू.
(c) 1500 – 1000 ई. पू.
(d) 1200 – 800 ई. पू.
Answer- a [RAS/RTS (Pre) Optional History 2010]
Q.कांसे की ‘नर्तकी’ की मूर्ति उत्खनन द्वारा प्राप्त हुई है-
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) चान्हूदड़ो
(d) कालीबंगा
Answer- b [RAS/RTS (Pre) Optional History 2010]
Q.हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
(a) स्वर्ण
(b) ताँबा
(c) चाँदी
(d) लोहा
Answer- d [Chhattisgarh PSC (Pre) 2010-11]
Q.सूची-I(हड़प्पा संस्कृति की बस्ती) को सूची-II (जिस नदी पर अवस्थित है) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I सूची-II
A. हड़प्पा 1. भोगवा
B. कालीबंगा 2. घग्घर
C. लोथल 3. रावी
D. रोपड़ 4. सतलज
कूट:
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-3, B-2, C-1, D-4
(c) A-4, B-2, C-3, D-1
(d) A-1, B-3, C-2, D-4
Answer- b [UP UDA/LDA (Main) 2010]
Q.नीचे दो वाक्यांश दिये हैं-
कथन (A) : मोहनजोदड़ो तथा हड़प्पा नगर अब विलुप्त हो गये हैं|
कारण (R) : वह खुदाई के दौरान प्रकट हुये थे|
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है?
(a) A और R दोनों सही है, किंतु R सही स्पष्टीकरण नहीं है A का
(b) A और R दोनों सही है, और R सही स्पष्टीकरण है A का
(c) A सही है, किन्तु R गलत
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
Answer- a [UPPCS (Pre) 2009]
Q.निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन-सा नगर तीन भागों में विभाजित है?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) चन्हूदड़ो
(d) धौलावीरा
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
Q.चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था-
(a) जे. एच. मैके ने
(b) जॉन मार्शल ने
(c) आर. ई. एम. ह्वीलर ने
(d) ऑरेल स्टाइन ने
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
Q.निम्नलिखित में से किसकी पूजा हड़प्पा संस्कृति में नहीं होती थी?
(a) मातृ देवी
(b) शिव
(c) पीपल
(d) विष्णु
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
Q.सिंधु सभ्यता के लोग किससे परिचित नहीं थे-
1. बाघ
2. अश्व
3. हाथी
4. अज
5. शेर
कूट:
(a) सिर्फ 5 से
(b) सिर्फ 2 से
(c) 1, 3 व 4 से
(d) 2 और 3 से
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
Q.सैन्धव मुद्राओं का सर्वाधिक प्रचलित अभिप्राय निम्नलिखित में से कौन है?
(a) वृषभ
(b) गज
(c) गैंडा
(d) एकश्रृंग पशु
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2009]
Q.निम्नलिखित में से क्या हड़प्पावासियों को ज्ञात नहीं था?
(a) स्तंभों का निर्माण
(b) कूपों का निर्माण
(c) नालियों का निर्माण
(d) मेहराबों का निर्माण
Answer- d [MPPSC (Pre) 2009]
Q.निम्नलिखित में से किन हड़प्पाई स्थलों पर घोड़े के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) कालीबंगा, माण्डा और सुरकोटदा
(b) सुरकोटदा, कालीबंगा और धौलावीरा
(c) सुरकोटदा, धौलावीरा और माण्डा
(d) सुरकोटदा और कालीबंगा
Answer- d [MPPSC (Pre) Optional History 2009]
Q.इनमें से कहाँ विशिष्ट प्रकार के अग्निकुण्डों की श्रृंखला और धार्मिक स्नान की व्यवस्था का पता चलता है?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
Answer- c [MPPSC (Pre) Optional History 2009]
Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I सूची-II
A. मोहनजोदड़ो 1. युग्म शवाधान
B. लोथल 2. पट्टेदार जलनिकास
C. बनवाली 3. खाँचे/जुता खेत
D. कालीबंगा 4. हल की पकी मिट्टी की प्रतिकृति
कूट:
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-2, B-1, C-3, D-4
Answer- a [MPPSC (Pre) Optional History 2009]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल घग्घर और उसकी सहायक नदियों की घाटी में स्थित है?
(a) लोथल
(b) आलमगीरपुर
(c) मोहनजोदड़ो
(d) बनवाली
Answer- d [RAS/RTS (Pre) 2009]
Q.लोथल कहाँ है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पाकिस्तान
(d) हरियाणा
Answer- b [Uttarakhand PCS (Pre) 2009]
Q.उत्तर-हड़प्पा काल की ताम्र-निधि संस्कृति निम्नलिखित में से किस एक मृदभांड प्रकार से अंतरिम रूप से पहचानी गई है?
(a) गेरूवर्णी मृदभांड
(b) सोठी मृदभांड
(c) चित्रित धूसर मृदभांड
(d) उत्तरी काली पालिश वाले मृदभांड
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 2009]
Q.निम्नलिखित में से वह कौन सी नदी है जिससे लोथल का गोदी क्षेत्र एक नहर के द्वारा जुड़ा हुआ है?
(a) भोगवा
(b) भारावी
(c) चित्रा
(d) चक्रा
Answer- a [IAS (Pre) Optional History 2009]
Q.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. मोहनजोदड़ो में आवास निर्माण में कभी चूना गारा का प्रयोग नहीं हुआ|
2. धौलावीरा में आवास निर्माण में कभी पत्थर का प्रयोग नहीं हुआ |
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही हैं/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 2009]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में, निम्नलिखित पशुओं पर विचार कीजिए:
1. बैल
2. हाथी
3. गैंडा
उपर्युक्त में से किस पशु/किन पशुओं की आकृति/आकृतियाँ सिंधु मुद्राओं पर पाई जाती है?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 2009]
Q.पुरास्थल जूनी-कुराल से किस निर्माण के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) जलाशय
(b) बंदरगाह-गोदी
(c) अन्नभंडार गृह
(d) स्टेडियम
Answer- d [MPPSC (Pre) Optional History 2008]
Q.सिंधु घाटी की सभ्यता की अधिकतर मुहरें किस पदार्थ से निर्मित की गयी थी?
(a) अकीक से
(b) सेलखड़ी से
(c) पकी मिट्टी से
(d) तांबे से
Answer- b [MPPSC (Pre) Optional History 2008]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा पुरास्थल हिंदूकुश पर्वतश्रृंखला के उत्तर में स्थित है?
(a) सुतकागेंडोर
(b) चान्हूदड़ो
(c) मांडा
(d) शोर्तुगाई
Answer- d [MPPSC (Pre) Optional History 2008]
Q.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
1. मोहनजोदड़ो, हड़प्पा, रोपड़ एवं कालीबंगा सिंधु घाटी सभ्यता के प्रमुख स्थल है|
2. हड़प्पा के लोगों ने सड़कों तथा नालियों के जाल के साथ नियोजित शहरों का विकास किया |
3. हड़प्पा के लोगों को धातुओं के उपयोग का पता नहीं था |
कूट:
(a) 1 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 2 एवं 3 सही है
(d) 1, 2 एवं 3 सही है
Answer- b [MPPSC (Pre) G.S 2008]
Q.हड़प्पीय स्थलों को खुदाइयों में ऊंट की हड्डियाँ कहाँ से प्राप्त हुई है?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) हड़प्पा
(d) रोपड़
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
Q.हड़प्पा संस्कृति में किस प्रकार की मुहरें सर्वाधिक लोकप्रिय थी?
(a) अण्डाकार
(b) बेलनाकार
(c) गोलाकार
(d) चौकोर
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
Q.मोहनजोदड़ो में वृहत स्नानागार परिसर के तालाब में सीढ़ियाँ थीं-
1. उत्तरी पार्श्व में
2. दक्षिणी पार्श्व में
3. पूर्वी पार्श्व में
4. पश्चिमी पार्श्व में
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 एवं 2
(d) 3 एवं 4
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
Q.हड़प्पा संस्कृति के निम्नलिखित में से कौन-से स्थल कच्छ प्रदेश में स्थित हैं?
1. देसलपुर
2. धौलावीरा
3. लोथल
4. रोज्दी
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) 3 और 4
(b) 1 और 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2008]
Q.हड़प्पा सभ्यता स्थल – लोथल, स्थित है-
(a) पंजाब में
(b) गुजरात में
(c) राजस्थान में
(d) सिन्ध में
Answer- b [UPPCS (Main) 2008]
Q.निम्न स्थानों में किस एक स्थान पर सिंधु-घाटी सभ्यता से सम्बद्ध विख्यात वृषभ- मुद्रा प्राप्त हुई थी?
(a) चान्हूदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो
Answer- d [RAS/RTS (Pre) 2008]
Q.कालीबंगा स्थित है-
(a) पंजाब (पाकिस्तान)
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
Answer – c [RAS/RTS (Pre) Optional History 2008]
Q.मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है?
(a) कालीबंगा से
(b) बनावली से
(c) लोथल से
(d) सुरकोटड़ा से
Answer- c [UP Lower (Pre) 2008]
Q.किस हड़प्पीय स्थल से चावल का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
(a) लोथल
(b) चन्हूदड़ो
(c) मोहनजोदड़ो
(d) मुंडिगाक
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2007]
Q.निम्नलिखित में से कौन प्राक्-हड़प्पा/प्रारंभिक हड़प्पा संस्कृति से संबंधित है ?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) रोपड़
(d) आलमगीरपुर
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2007]
Q.भारत में रेशम का प्राचीनतम साक्ष्य किस पुरातत्व स्थल से प्राप्त होता है?
(a) नेवासा
(b) भगवानपुरा
(c) रंगपुर
(d) रोपड़
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2007]
Q.सैन्धव सभ्यता के महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुए हैं-
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) कालीबंगा
Answer- b [Uttarakhand UDA/LDA (M) 2007]
Q.मोहनजोदड़ो के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?
(a) कुल्हाड़ियाँ, छेनी, छुरियाँ व मछली पकड़ने के कांटे, यह सब लोहे के बने होते थे
(b) गृहनिर्माण तराशे व ओपयुक्त (पालिशदार) पत्थरों से होता था
(c) स्नानागार का फर्श पकी हुई ईटों का बना था
(d) वहाँ के निवासियों को स्वर्ण आभूषणों का ज्ञान नहीं था
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 2007]
Q.सूची-I(हड़प्पा बस्तियां) को सूची-II (नदियां) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I सूची-II
A. मोहनजोदड़ो 1. सिंधु
B. रोपड़ 2. घग्घर
C. कालीबंगा 3. सतलज
D. हड़प्पा 4. रावी
कूट:
(a) A-2, B-4, C-1, D-3
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-1, B-4, C-2, D-3
(d) A-2, B-3, C-1, D-4
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2007]
Q.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. हड़प्पा के निवासी कपास उगाते थे तथा उसको उपयोग में लाते थे |
2. हड़प्पा के निवासियों को ताँबा व काँस्य का कोई ज्ञान नहीं था
3. मानक हड़प्पा मुद्रा मिट्टी की बनी होती थी|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है?
(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 तथा 3
(d) 1, 2 तथा 3
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 2007]
Q.लोथल नामक स्थान पर, निम्नोक्त सभ्यताओं में से किसका जहाजी मालघाट था?
(a) सिंधु घाटी
(b) मेसोपोटामियाई
(c) मिस्त्री
(d) फारसी
Answer- a [SSC Section Officer 2006]
Q.सिंधु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति थी?
(a) नटराज
(b) नृत्य करती हुई बालिका
(c) बुद्ध
(d) नरसिम्हा
Answer- b [SSC Combined matric level Exam 2006]
Q.हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
(a) धौलावीरा
(b) कालीबंगा
(c) कोटडीजी
(d) आम्री
Answer- a [UPPCS (Pre) 2006]
Q.हड़प्पाकालीन ताम्र रथ प्राप्त हुआ था-
(a) राखीगढ़ी से
(b) कुनाल से
(c) दैमाबाद से
(d) बनवाली से
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2006]
Q.निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कथन (A): हड़प्पीय धर्म के एक लक्षण के रूप में मातृदेवी की पूजा हड़प्पा संस्कृति के सभी प्रमुख नगरों में प्रचलित थी |
कारण (R): हड़प्पा और मोहनजोदड़ो से पकी मिट्टी की आकृतियाँ बड़ी संख्या में प्राप्त हुई हैं|
(a) A और R दोनों सही हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R है
(c) A सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है, किन्तु R सही है
Answer-d [UPPCS (Pre) Optional History 2006]
Q.हड़प्पा का उत्खनन करने वाला प्रथम पुरातत्वविद जो इसके महत्व को समझ पाया था-
(a) सर जॉन मार्शल
(b) ए. कनिंघम
(c) मॉर्टिमर ह्वीलर
(d) जॉर्ज एफ. डेल्स
Answer- a [UPPCS (Main) 2006]
Q.निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) लोथल – एस. आर. राव
(b) हड़प्पा – दयाराम साहनी
(c) सुरकोटदा – जे. पी. जोशी
(d) धौलावीरा – बी. के. थापड़
Answer- d [UPPCS (Main) 2006]
Q.किसने ‘सिंधु सभ्यता’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था?
(a) सर मॉर्टिमर ह्वीलर
(b) सर जॉन मार्शल
(c) अर्नेस्ट मैके
(d) एम. एस. वत्स
Answer- b [UP UDA/LDA 2006]
Q.अधिसंख्य हड़प्पा स्थल स्थित है-
(a) गंगा घाटी में
(b) सिंधु घाटी में
(c) सरस्वती घाटी में
(d) नर्मदा घाटी में
Answer- b [UP UDA/LDA 2006]
Q.हड़प्पा संस्कृति के स्थल एवं उनकी स्थिति सम्बन्धी निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) वणावली – हरियाणा
(b) आलमगीरपुर – उत्तर प्रदेश
(c) दैमाबाद – महाराष्ट्र
(d) राखीगढ़ी – राजस्थान
Answer- d [UP UDA/LDA 2006]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पा कालीन स्थल गुजरात में पाया गया?
(a) संघोल
(b) बनावली
(c) मुडिआला कला
(d) सुरकोटदा
Answer- d [RAS/RTS (Pre) Optional History 2006]
Q.सिंधु सभ्यता के लोग किस धातु का प्रयोग नहीं करते थे?
(a) काँस्य
(b) लोहा
(c) स्वर्ण
(d) चाँदी
Answer- b [RAS/RTS (Pre) Optional History 2006]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
(a) लोथल
(b) सिकन्दरिया
(c) महास्थानगढ़
(d) नागपत्तनम
Answer- a [RAS/RTS (Pre) Optional History 2006]
Q.भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं-
(a) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(b) हड़प्पा संस्कृति से
(c) वैदिक संहिताओं में
(d) चाँदी के आहत सिक्कों में
Answer- b [Jharkhand PSC (Pre) 2006]
Q.सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे-
(a) इन्द्र और वरुण की
(b) पशुपति की
(c) ब्रह्मा की
(d) विष्णु की
Answer- b [Uttarakhand PCS (Main) 2006]
Q. बिना दुर्ग के एकमात्र सिंधु नगर कौन-सा था?
(a) कालीबंगन
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) चन्हुदड़ो
Answer- d [SSC CGL 2005]
Q.सिंधु सभ्यता के टेराकोटा में निम्नलिखित में से कौन-सा पालतू जानवर विद्यमान नहीं था?
(a) भैंस
(b) भेड़
(c) गाय
(d) सूअर
Answer- c [SSC CGL 2005]
Q.पुरातात्विक साक्ष्य से प्रकट हुआ है कि सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित प्राचीन सभ्यता से सम्बन्ध थे-
(a) ग्रीस
(b) चीन
(c) इराक
(d) श्रीलंका
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
Q.मोहनजोदड़ो की प्रसिद्ध पशुपति मुहर पर देवता किन पशुओं से घिरा है?
(a) चीता, सर्फ, गैंडा तथा बैल
(b) भैंसा, गैंडा, भेड़ तथा चीता
(c) सिंह, गैंडा, बैल तथा घड़ियाल
(d) चीता, गैंडा, भैंसा तथा हाथी
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I सूची-II
A. हड़प्पा 1. कर्मचारियों के निवास
B. लोथल 2. गोदी
C. कालीबंगा 3. नर्तकी की आकृति
D. मोहनजोदड़ो 4. जुता खेत
कूट:
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2005]
Q.एक जुते हुए खेत की खोज की गई थी-
(a) कालीबंगा में
(b) मोहनजोदड़ो में
(c) हड़प्पा में
(d) लोथल में
Answer- a [UPPCS (Main) 2005]

Q.हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1935
(b) 1942
(c) 1901
(d) 1922
Answer- d [SSC CGL 2004]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले हैं?
(a)कालीबंगा
(b)हड़प्पा
(c)लोथल
(d)मोहनजोदड़ो
Answer- d [UPPCS (Pre) 2004]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थान अब पाकिस्तान में है?
(a) हड़प्पा
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) आलमगीरपुर
Answer- a [UPPCS (Pre) Spl. 2004]
Q.निम्नलिखित में से किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?
(a) हाथी
(b) बैल
(c) घोड़ा
(d) भेड़
Answer- c [UPPCS (Main) 2004]
Q.भारत का सबसे बड़ा हड़प्पन पुरास्थल है-
(a) कालीबंगा
(b) आलमगीरपुर
(c) लोथल
(d) राखीगढ़ी
Answer- d [UPPCS (Main) 2004]
Q.सिंधु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी क्योंकि-
(a) इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी
(b) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएं थी
(c) इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का अभाव था|
(d) उपर्युक्त सभी
Answer- d [UPPCS (Main) 2004]
Q.अवेस्ता और ऋग्वेद में समानता है| अवेस्ता किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?
(a) ईरान से
(b) भारत से
(c) इजराइल से
(d) मिस्त्र से
Answer- a [UP Lower (Pre) 2004]
Q.हड़प्पा स्थल सनौली के अभी हाल के उत्खननों से प्राप्त हुए हैं-
(a) पशुओं के शवाधान
(b) मानव शवाधान
(c) आवासीय भवन
(d) रक्षा दीवार
Answer- b [UP Lower (Pre) 2004]
Q.निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन-सा नगर तीन भागों में विभाजित है?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) चन्हूदड़ो
(d) धौलावीरा
Answer- d [BPSC (Pre) 2004]
Q.भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था-
(a) हड़प्पा
(b) पंजाब
(c) मोहनजोदड़ो
(d) सिंध
Answer- a [SSC CPO 2003]
Q.पुरालेख विद्या का अभिप्राय है-
(a) सिक्कों का अध्ययन
(b) शिलालेखों का अध्ययन
(c) महाकाव्यों का अध्ययन
(d) भूगोल का अध्ययन
Answer- b [SSC CPO 2003]
Q.सिंधु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास के द्योतक निम्न में से कौन से हैं?
(a) मिट्टी के बर्तन
(b) मुद्राएं
(c) नावें
(d) मकान
Answer- b [SSC CPO 2003]
Q.निम्नलिखित में से किसने हड़प्पा संस्कृति के विघटन के लिए ‘इंद्र’ को उत्तरदायी माना था?
(a) सर मॉर्टिमर ह्वीलर
(b) सर जॉन मार्शल
(c) सर आरेल स्टीन
(d) एम. एस. वत्स
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
Q.घोड़े की हड्डियां कहाँ से प्राप्त हुई हैं?
(a) सुरकोटदा
(b) लोथल
(c) हड़प्पा
(d) आलमगीरपुर
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
Q.निम्नलिखित में से कौन पुरातात्विक स्थल सिंधु सभ्यता से सम्बद्ध नहीं है?
(a) हुलास
(b) दघेरी
(c) माण्डा
(d) बुर्जहोम
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
Q.मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति की मुहर पर निम्न में कौन अंकित नहीं है?
(a) गैंडा
(b) हाथी
(c) बाघ
(d) बैल
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
Q.निम्नलिखित में से मोहनजोदड़ो जाने वाला व्यक्ति कौन था?
(a)सर आरेल स्टीन
(b)राखालदास बनर्जी
(c)डी. आर. भंडारकर
(d)एन. जी. मजूमदार
Answer- b [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I सूची-II
A. हड़प्पा 1. शवाधान
B. लोथल 2. गोदी
C. कालीबंगा 3. नर्तकी की मूर्ति
D. मोहनजोदड़ो 4. जुता हुआ खेत
कूट:
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2003]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है-
1. अपने नगर नियोजन के लिए
2. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के लिए
3. अपने कृषि संबंधी कार्य के लिए
4. अपने उद्योगों के लिए
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2, 3 और 4
(d) उपर्युक्त सभी
Answer- d [Uttarakhand UDA (Pre) 2003]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता खोज निकालने में जिन दो भारतीयों का नाम जुड़ा है, वे हैं?
(a) जॉन मार्शल तथा ईश्वरी प्रसाद
(b) राखालदास बनर्जी तथा दयाराम सहनी
(c) आशीर्वादी लाल श्रीवास्तव तथा रंगनाथ राव
(d) माधोस्वरूप वत्स तथा वी. बी. राव
Answer- b [Chhattisgarh PSC (Pre) 2003]
Q.’अपवाह तंत्र’ का निर्माण सबसे पहले निम्नलिखित में से किस सभ्यता के लोगों ने किया था?
(a) मिस्त्री सभ्यता के लोगों ने
(b) सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों ने
(c) चीनी सभ्यता के लोगों ने
(d) मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगों ने
Answer- b [SSC Combined matric level Exam 2002]
Q.निम्नलिखित में से किस द्रव्य का उपयोग हड़प्पा-काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रुप से किया गया था?
(a) सेलखड़ी
(b) कांसा
(c) तांबा
(d) लोहा
Answer- a [SSC Combined matric level Exam 2002]
Q.सूची-I(प्राचीन स्थल) को सूची-II (पुरातत्वीय खोज) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I सूची-II
A. लोथल 1. जुता हुआ खेत
B. कालीबंगा 2. गोदी-बाड़ा
C. धौलावीरा 3. पक्की मिट्टी की बनी हुई हल की प्रतिकृति
D. बनवाली 4. हड़प्पन लिपि के बड़े आकार के दस चिन्हों वाला एक शिलालेख
कूट:
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-2, B-1, C-3, D-4
Ans- c [IAS (Pre) 2002]

Q.सिंधु घाटी के घर किससे बनाए जाते थे?
(a) ईट
(b) बॉस
(c) पत्थर
(d) लकड़ी
Answer- a [SSC CGL 2001]
Q.हड़प्पा के निवासी-
(a) ग्रामीण थे
(b) शहरी थे
(c) खानाबदोश थे
(d) जनजातीय थे
Answer- b [SSC Combined matric level Exam 2001]
Q.हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे?
(a) मुद्राएं
(b) कांसे के औजार
(c) कपास
(d) जौ
Answer- c [SSC Combined matric level Exam 2001]
Q.हड़प्पा की सभ्यता किस युग की थी?
(a) कांस्य युग
(b) नवपाषाण युग
(c) पुरापाषाण युग
(d) लौह युग
Answer- a [SSC Combined matric level Exam 2001]
Q. सिंधु घाटी की सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था?
(a) व्यापार
(b) पशुपालन
(c) शिकार
(d) कृषि
Answer- d [SSC Combined matric level Exam 2001]
Q.हड़प्पा संस्कृति के निम्न स्थलों में से चावल के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) हड़प्पा
(d) राखीगढ़ी
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
Q.हड़प्पा संस्कृति के लोग लाजवर्द निम्नलिखित में से किस देश से प्राप्त करते थे?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) मिस्त्र
(d) अफगानिस्तान
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
Q.हड़प्पा संस्कृति से जुड़ा पुरास्थल सुत्कागेनडोर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) झेलम
(b) सिंधु
(c) सरस्वती
(d) दाश्क
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
Q.निम्नलिखित में से हड़प्पा संस्कृति के किस स्थल से कब्रिस्तान के प्रमाण नहीं मिले हैं?
(a) राखीगढ़ी
(b) हड़प्पा
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 2001]
Q.निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में मिली मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण नहीं हुआ था?
(a) हाथी
(b) गाय
(c) गैंडा
(d) बाघ
Answer- b [IAS (Pre) 2001]
Q.निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा संस्कृति के अध्ययन के साथ संबद्ध नहीं हैं?
(a) चार्ल्स मैसन
(b) कनिंघम
(c) एम. व्हीलर
(d) पी. एस. वत्स
Answer- d [SSC Combined matric level Exam 2000]
Q.मुहरों के अतिरिक्त हड़प्पा सभ्यता की लिपि के नमूने प्राप्त हुए हैं-
(a) मूर्तियों पर
(b) ईटों पर
(c) मृदभाण्डों पर
(d) मनकों पर
Answer- c [MPPSC (Pre) Optional History 2000]
Q.हड़प्पा के विशाल टीलों की ओर सर्वप्रथम ध्यान आकृष्ट किया था-
(a) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
(b) चार्ल्स मेसन ने
(c) सर जॉन मार्शल ने
(d) सर मॉर्टिनर ह्वीलर ने
Answer- b [MPPSC (Pre) Optional History 2000]
Q.माण्डा का पुरातात्त्विक स्थल, जो भारत की सीमा के अंतर्गत हड़प्पा संस्कृति के सबसे उत्तरी छोर को चिन्हित करता है, किस नदी पर स्थित है?
(a) झेलम
(b) सिन्धु
(c) चिनाब
(d) घग्घर
Answer- c [RAS/RTS (Pre) Optional History 2000]
Q.हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति_ थी|
(a) उचित समतावादी
(b) दास-श्रमिक आधारित
(c) वर्ण-आधारित
(d) जाति-आधारित
Answer- a [SSC CGL 1999]
Q.हड़प्पा की सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सी उक्ति सही है?
(a) उन्हें ‘अश्वमेघ’ की जानकारी थी
(b) गाय उनके लिए पवित्र थी
(c) उन्होंने ‘पशुपति’ का सम्मान करना आरंभ किया
(d) उनकी संस्कृति सामान्यत: स्थिर नहीं थी
Answer- c [SSC CGL 1999]
Q.पैमानों की खोज से यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तोल से परिचित थे| यह खोज कहां पर हुई?
(a) कालीबंगन
(b) हड़प्पा
(c) चन्हुदड़ो
(d) लोथल
Answer- d [SSC Combined matric level Exam 1999]
Q.कालीबंगन किस प्रदेश में विद्यमान है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) सिंध
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Answer- c [SSC Combined matric level Exam 1999]
Q.निम्नलिखित विद्वानों में से ‘हड़प्पा सभ्यता’ का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?
(a) सर जॉन मार्शल
(b) आर. डी. बनर्जी
(c) ए. कनिंघम
(d) दयाराम साहनी
Answer- d [SSC Combined matric level Exam 1999]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तननगर(बंदरगाह) कौन-सा है?
(a) कालीबंगन
(b) लोथल
(c) रोपड़
(d) मोहनजोदड़ो
Answer- b [SSC Combined matric level Exam 1999]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था-
(a) कालीबंगा
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) मोहनजोदड़ो
Answer- c [UPPCS (Pre) 1999]
Q.रंगपुर जहाँ हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, वह है-
(a) पूर्वी उत्तर प्रदेश में
(b) पंजाब में
(c) सौराष्ट्र में
(d) राजस्थान में
Answer- c [RAS/RTS (Pre) 1999]

Q.हड़प्पा संस्कृति के निम्न स्थलों में से चावल के प्रमाण कहाँ से मिले हैं?
(a) लोथल
(b) कालीबंगा
(c) हड़प्पा
(d) राखीगढ़ी
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 1998]
Q.निम्नलिखित कथन के रिक्त शब्द को इंगित कीजिए हड़प्पा, मोहनजोदड़ो तथा कालीबंगा में दुर्ग नगर के _________ में स्थित है|
(a) पश्चिम
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
Answer- a [UPPCS (Pre) Optional History 1998]
Q.युग्म शवाधान का साक्ष्य प्राप्त हुआ है-
(a) हड़प्पा से
(b) मोहनजोदड़ो से
(c) लोथल से
(d) रंगपुर से
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 1998]
Q.हड़प्पा संस्कृति का वह कौन सा पुरास्थल है, जहाँ दुर्ग तथा नीचे का नगर दोनों अलग-अलग प्राचीर से घिरे हुए हैं?
(a)मोहनजोदड़ो
(b)हड़प्पा
(c)कालीबंगा
(d)उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 1998]
Q.मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा की पुरातात्त्विक खुदाई के प्रभारी थे-
(a) सर जॉन मार्शल
(b) लॉर्ड मैकाले
(c) क्लाइव
(d) कर्नल टॉड
Answer- a [RAS/RTS (Pre) 1998]
Q.किस स्थल से युगल स्त्री-पुरुषों के शवाधानों का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
(a) हड़प्पा का कब्रिस्तान
(b) कालीबंगा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) लोथल
Answer- d [UPPCS (Pre) Optional History 1997]
Q.किस स्थल पर हड़प्पा संस्कृति के लोगों को घोड़े का ज्ञान था?
(a) कोटदीजी
(b) रोपड़
(c) सुरकोटदा
(d) राखीगढ़ी
Answer- c [UPPCS (Pre) Optional History 1997]
Q.सिंधु सभ्यता सम्बन्धित है-
(a) आद्य-ऐतिहासिक काल
(b) प्रागैतिहासिक युग से
(c) ऐतिहासिक युग से
(d) उत्तर-ऐतिहासिक युग से
Answer- a [UPPCS (Pre) 1996]
Q.निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है?
(a) लोथल – गुजरात
(b) आलमगीरपुर – उत्तर प्रदेश
(c) कालीबंगा – हरियाणा
(d) रोपड़ – पंजाब
Answer- c [UPPCS (Pre) 1996]
Q.हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है-
(a) पक्की मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(b) शिलालेख
(c) पुरातात्विक खुदाई
(d) उपरोक्त सभी
Answer- c [UPPCS (Pre) 1996]
Q.सिंधु घाटी की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है वहां पाई गई-
(a) बर्तन, जेवर, हथियार, औजार
(b) मुहरें
(c) नगरों के अवशेष
(d) लिपि
Answer – c [RAS/RTS (Pre) 1996]
Q.सैन्धव सभ्यता के महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुए हैं-
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) कालीबंगा
Answer- b [RAS/RTS (Pre) Optional History 1996]
Q.हड़प्पा सभ्यता के लोग निम्न में से किसकी पूजा करते थे?
(a) विष्णु
(b) ब्रह्मा
(c) पशुपति
(d) गणेश
Answer- c [RAS/RTS (Pre) Optional History 1996]
Q.हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यत: किस रंग का उपयोग हुआ था?
(a) नीला-हरा
(b) लाल
(c) पाण्डु
(d) नीला
Answer- b [BPSC (Pre) 1995]
Q.सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
Answer- c [UPPCS (Pre) 1995]
Q.निम्न में से किस पशु की आकृति जो मुहर पर मिली है, जिससे ज्ञात होता है, कि सिंधु घाटी एवं मेसापोटामिया के मध्य व्यापारिक सम्बन्ध थे?
(a) गधा
(b) घोड़ा
(c) बैल
(d) हाथी
Answer- c [RAS/RTS (Pre) 1995]
Q.निम्नलिखित में किस पुरातात्विक स्थल में जुते हुए खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
(a) कालीबंगा
(b) धौलावीरा
(c) लोथल
(d) रंगपुर
Answer- a [RAS/RTS (Pre) Optional History 1994]
Q.सिंधु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग के अंतर्गत आती है?
(a) प्रागैतिहासिक काल
(b) ऐतिहासिक काल
(c) उत्तर-ऐतिहासिक काल
(d) आद्य-ऐतिहासिक काल
Answer- d [BPSC (Pre) 1994]
Q.निम्नांकित में से कौन हड़प्पा संस्कृति पर प्रकाश डालता है-
(a) टेराकोटा मुद्राओं में अंकित लेख
(b) शिलालेख
(c) पुरातात्विक खुदाइयाँ
(d) उपर्युक्त सभी
Answer- c [UPPCS (Pre) 1994]
Q.सिंधु घाटी सभ्यता के लोग-
(a) ताम्र सिक्के का प्रयोग करते थे
(b) सुमेरिया के साथ व्यापारिक संबंध रखते थे
(c) किसी धर्म का अनुसरण नहीं करते थे
(d) दास-प्रथा अपनाते थे
Answer- b [MPPSC (Pre) Optional History 1994]
Q.भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं-
(a) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(b) हड़प्पा संस्कृति से
(c) वैदिक संहिताओं में
(d) चाँदी के आहत सिक्कों में
Answer- b [IAS (Pre) 1994]

Q.हड़प्पा संस्कृति के स्थलों का सर्वाधिक सकेंद्रण निम्नांकित के किनारे प्राप्त हुआ है-
(a) सिंधु
(b) सतलज
(c) घग्घर-हाकरा
(d) रावी
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1993]
Q.हड़प्पा में प्रमुख अंत्येष्टि प्रथा थी-
(a) राख को कलश में रखकर गाड़ना
(b) दाह-संस्कार
(c) मृत्तिका-पात्र के साथ शरीर का विस्तारित शवाधान
(d) स्थल के निर्देश के लिए स्मारक बनाना
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1993]
Q.सूची-I(हड़प्पा संस्कृति के संभव स्रोत) को सूची-II(स्थानों से प्राप्त वस्तुएं) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये-
सूची-I सूची-II
A. तांबा 1. दक्कन
B. शंख 2. राजस्थान
C. लाजवर्द मणि 3. कच्छ
D. स्वर्ण 4. अफगानिस्तान
कूट:
(a) A-1, B-3, C-2, D-4
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-2, B-3, C-1, D-4
(d) A-2, B-3, C-4, D-1
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 1993]
Q.निम्नलिखित हड़प्पीय फसलों में से किनका पश्चिमी एशिया से प्रसार माना जाता है-
1. गेहूं
2. चावल
3. कपास
4. यव
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2 एवं 4
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1993]
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता पर प्रकाश डालता है?
(a) पुरातत्व संबंधी खुदाई
(b) शिलालेख
(c) बर्तनों की मुहरों पर लिखावट
(d) धार्मिक ग्रंथ
Answer- a [UPPCS (Pre) 1993]
Q.सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे-
(a) कर्मकाण्ड में
(b) आत्मा और ब्रह्म में
(c) यज्ञ प्रणाली में
(d) मातृ शक्ति में
Answer- d [RAS/RTS (Pre) 1993]
Q.सिंधु सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है-
(a) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
(b) नगरों में नालियों की सुदृढ़ व्यवस्था थी
(c) मातृदेवी की उपासना की जाती थी
(d) लोग लोहे से परिचित थे
Answer- d [UPPCS (Pre) 1992]
Q.सैन्धव सभ्यता के महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुए हैं-
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) कालीबंगा
Answer- b [UPPCS (Pre) 1992]
Q.मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है-
(a) उत्तर वैदिककाल
(b) पूर्व आर्य
(c) मौर्यकाल
(d) कुषाण काल
Answer- b [UPPCS (Pre) 1992]
Q.हड़प्पा सभ्यता में पक्की मिट्टी की मूर्तियों का निर्माण किस विधि से किया गया-
(a) दो साँचा पद्धति
(b) एक साँचा पद्धति
(c) चिकीटी पद्धति
(d) जोड़कर
Answer- c [IAS (Pre) Optional History 1992]
Q.हड़प्पा सभ्यता में कच्ची ईटों की किलेबंदी किस काल की है-
(a) उत्तर हड़प्पा
(b) प्राक्-हड़प्पा
(c) चित्रित धूसर पात्र परंपरा
(d) झोव
Answer- b [IAS (Pre) Optional History 1992]
Q.हड़प्पा सभ्यता के अन्तर्गत गोदावरी घाटी में विकसित सभ्यता क्षेत्र कौन था-
(a) रंगपुर
(b) नासिक
(c) औरंगाबाद
(d) दैमाबाद
Answer- d [IAS (Pre) Optional History 1992]

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post