“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Agriculture of India (भारत की कृषि पर एमसीक्यू)

Q. एजोला ___________ के लिए मृदा उर्वरता को बढ़ाता है|
(a) मक्का की खेती
(b) गेहूं की खेती
(c) जौ की खेती
(d) चावल की खेती
Ans- d
Q. बासमती चावल के दाने पकाने पर लम्बे हो जाते हैं, क्योंकि उसमें बाहुल्य है –
(a) एमाइलोज का
(b) लाइसिन का
(c) शर्करा का
(d) तेल का
Ans- a
Q. बासमती चावल की रोपाई हेतु उपयुक्त बीज-दर है –
(a) 20-30 किग्रा./हेक्टेयर
(b) 45-50 किग्रा./हेक्टेयर
(c) 15-20 किग्रा./हेक्टेयर
(d) 5-10 किग्रा./हेक्टेयर
Ans- c
Q. धान के लिये सामान्यतः प्रयोग होने वाला खरपतवार नाशक है-
(a) डालापान
(b) डी डी टी
(c) 24-डी
(d) अमोनियम सल्फामेट
Ans- c
Q. मक्के की खेती की जा सकती है –
(a) रबी के मौसम में
(b) खरीफ के मौसम में
(c) जायद के मौसम में
(d) वर्ष भर
Ans- d
Q. शक्तिमान-I और शक्तिमान-II आनुवंशिक परिवर्तित फसलें हैं-
(a) चावल की
(b) कपास की
(c) मक्का की
(d) गेहूँ की
Ans- c
Q. Mon 863 मक्का की एक किस्म है। यह निम्नलिखित किस एक कारण से समाचारों में थी?
(a) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसमें नाशी जीव प्रतिरोधी क्षमता है
(b) यह जननिक परिवर्तित बौनी किस्म है जिसमें सूखे को सहन करने की प्रतिरोधी क्षमता है
(c) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसमें साधारण मक्का फसल की तुलना में दस गुना अधिक प्रोटीन पाई जाती है
(d) यह जननिक परिवर्तित किस्म है जिसका इस्तेमाल मात्र जैव ईंधन के उत्पादन में किया जाता है
Ans- a
Q. भारत के निम्नलिखित राज्यों को उनके मक्का के उत्पादन के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. आन्ध्र प्रदेश
2. बिहार
3. कर्नाटक
4. राजस्थान
कूट :
(a) 1,2, 3, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 1, 3, 4, 2
Ans- d
Q. चाय की खेती होती है-
(a) पर्वत पर
(b) पठार पर
(c) पर्वतीय घाटी पर
(d) पहाड़ी ढाल पर
Ans- d
Q. भारत के एक ढलानदार पर्वतीय भू-भाग में 200 सेमी. से अधिक वार्षिक वर्षा होती है। वहां निम्नलिखित में से कौन-सी फसल की बढ़िया खेती हो सकती है?
(a) कपास
(b) जूट
(c) तंबाकू
(d) चाय
Ans- d
Q. निम्न राज्यों में से किस राज्य में सबसे ज्यादा चाय के बागान है ?
(a) असम
(b) बिहार
(c) मेघालय
(d) अरुणाचल प्रदेश
Ans- a
Q. निम्नांकित में से कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है-
(c) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- b
Q. दक्षिण भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला राज्य है-
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Ans- d
Q. किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता?
(a) असम
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) छत्तीसगढ़
Ans- d
Q. भारत में सर्वोत्तम चाय कहां पैदा होती है?
(a) जोरहाट
(b) नीलगिरी
(c) दार्जिलिंग
(d) कूचबिहार
Ans- c
Q. इनमें से किसकी खेती में काट-छाँट अनिवार्य अंग होती है?
(a) रबड़
(b) तम्बाकू
(c) कॉफी
(d) चाय
Ans- d
Q. कॉफी (कहवा) होती है एक-
(a) उपोष्ण क्षुप (झाड़ी)
(b) उष्ण शीतोष्ण झाड़ी
(C) उष्ण कटिबंधीय झाड़ी
(d) ठण्डी शीतोष्ण झाड़ी
Ans- c
Q. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा (Coffee) बागान लगाए गए थे-
(a) कुर्ग जनपद में
(b) चिकमंगलूर जनपद में
(c) नीलगिरि जनपद में
(d) वायनाड जनपद में
Ans- b
Q. भारत में उगाई जाने वाली, अधिकतर कॉफी की किस्म है-
(a) ओल्ड चिक्स
(b) कुर्गस
(c) अरैबिका
(d) केन्ट्स
Ans- c
Q. रोबस्टा एक प्रकार का/की __________ है, जो अफ्रीका में उत्पन्न होता/होती है।
(a) कॉफी
(b) केला
(c) तम्बाकू
(d) कोकोआ
Ans- a
Q. भारत में कॉफी (कहवा) का अधिकतम उत्पादन वाला राज्य __________है |
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Ans- a
Q. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य देश का 70% से अधिक कॉफी अकेले पैदा करता है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी का अधिक उत्पादन होता है?
(a) कुर्ग
(b) मैसूर
(c) हुबली
(d) बेल्लारी
Ans- a
Q. यद्यपि कॉफी और चाय दोनों की खेती पहाड़ी ढलानों पर की जाती है, तथापि इनकी कृषि के सम्बन्ध में इन दोनों में कुछ अंतर पाया जाता है। इस संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. कॉफी के पौधे को उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की उष्ण और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है, जबकि चाय की खेती उष्णकटिबंधीय और उपोष्ण दोनों क्षेत्रों में की जा सकती है।
2. कॉफी बीजों के द्वारा प्रवर्धित की जाती है, लेकिन चाय केवल डाली कलम के द्वारा प्रवर्धित की जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- c [IAS (Pre) 2010]
Q. जूट सबसे अधिक कहां होती है?
(a) मुंबई
(b) कर्नाटक
(c) बंगाल का डेल्टाई क्षेत्र
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- c
Q. जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) ओडिशा
Ans- a
Q. भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- d
Q. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है-
(a) बिहार
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- d
Q. रेशे वाली फसलें कौन-सी हैं?
(a) पटसन, गन्ना, अलसी और चावल
(b) कपास, मकई, तम्बाकू और केला
(c) कपास, सनई, पटसन और मेस्टा
(d) सनई, कपास, मकई और केसर
Ans- c
Q. BT बीज का संबंध है-
(a) चावल से
(b) गेहूं से
(c) कपास से
(d) तिलहन से
Ans- c
Q. Bt कपास जैसी किसी आनुवंशिक रूपान्तरित फसल की पैदावार के लिए जिस आनुवंशिकी प्रौद्योगिकी अनुमोदन समिति की अनुमति लेनी पड़ती है, वह अधीनस्थ है-
(a) पर्यावरण तथा वन मन्त्रालय के
(b) कृषि मन्त्रालय के
(c) वाणिज्य तथा उद्योग मन्त्रालय के
(d) ग्रामीण विकास मन्त्रालय के
Ans- a
Q.  भारत में जेनेटिक रूप से परिवर्तित किस फसल को व्यापारिक उत्पादन के लिए अनुशासित किया गया है?
(a) धान
(b) सरसो
(c) बी.टी. कॉटन
(d) गेहूं
Ans- c
Q. विश्व की सर्वोत्तम कपास की किस्म को क्या कहते हैं?
(a) सी-आईलैण्ड
(b) अपलैण्ड अमेरिकन
(c) मिस्री (इजिप्टियन)
(d) छोटे रेशे वाली भारतीय
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी दशायें कपास की कृषि के लिए अनुकूल हैं-
(a) गर्म, आर्द्र तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
(b) ठंडा, आर्द्र तथा लघु ग्रीष्मकाल
(c) गर्म, शुष्क तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
(d) शुष्क, उष्ण तथा दीर्घ ग्रीष्मकाल
Ans- a
Q. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक है-
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Ans- b
Q. महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से कौन-सी एक फसल ‘श्वेत स्वर्ण’ के नाम से जानी जाती है?
(a) मक्का
(b) गेहूँ
(c) कपास
(d) गन्ना
Ans- c
Q. महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है –
(a) क्षेत्र की जलवायु में सामान्य परिवर्तन
(b) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
(c) कि सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है
(d) देश में चीनी की बढ़ती माँग और ऊँची कीमत
Ans- c
Q. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा कपास का अधिकतम मात्रा में उत्पादन करता है?
(a) उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी भारत
(b) उत्तर-पश्चिमी भारत और गंगा क्षेत्रीय पश्चिमी बंगाल
(c) पश्चिमी और दक्षिणी भारत
(d) उत्तरी भारत के मैदान
Ans- a
Q. व्यापारिक रूप से महत्वपूर्ण सूती रेशे हैं-
(a) स्तंभो के वल्कल रेशे
(b) बीजों के अधिचर्मी रोम
(c) जड़ों के काष्ठीय रेशे
(d) जड़ों के फ्लोएम रेशे
Ans- b

Q. भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अंतर्गत सबसे अधिक भूमि है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
Ans- a
Q. देश में सर्वाधिक गन्ने का उत्पादक है-
(a) महाराष्ट्र
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- d
Q. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
(a) उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान
(b) बिहार एवं उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश एवं जम्मू-कश्मीर
(d) पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश
Ans- b
Q. भारत सबसे बड़ा उत्पादक है –
(a) गन्ना का
(b) कहवा का
(c) तिलहन का
(d) तम्बाकू का
Ans- a
Q. गन्ने के उत्पादन में राज्यवार घटते क्रम (Descending Order) में है-
(a) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, आन्ध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु
Ans- c
Q. भारत में चार गन्ना उत्पादक राज्यों का घटते हुए (Decreasing Order) क्रम में सही अनुक्रम है –
(a) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु
Ans- a
Q. भारत की निम्न फसलों में से किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत है?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c)तिलहन
(d) गन्ना
Ans- d
Q. भारत के प्रथम तीन सर्वाधिक चीनी उत्पादक राज्य है-
(a) उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र
(b) बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक
(d) बिहार, उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश
Ans- c
Q. भारत के किस राज्य को ‘चीनी का कटोरा’ (शुगर बाउल) कहा जाता है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) आंध्र प्रदेश
(d) बिहार
Ans- a
Q. भारत में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-
(a) कर्नाटक
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- c
Q. निम्न में से किस प्रान्त में ‘सोयाबीन’ खेती के अन्तर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans- c
Q. सबसे अधिक प्रोटीन पाई जाती है –
(a) अरहर के दाने में
(b) उड़द के दाने में
(c) मटर के दाने में
(d) सोयाबीन के दाने में
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से किस फसल के क्षेत्र और उत्पादन में मध्य प्रदेश का भारत में प्रथम स्थान है?
(a) मिलेट
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) सोयाबीन
Ans- d
Q. भारत में ‘पीत क्रांति’ का संबंध है-
(a) धान के उत्पादन के साथ
(b) तिलहन के उत्पादन के साथ
(c) चाय के उत्पादन के साथ
(d) फूलों के उत्पादन के साथ
Ans- b
Q. भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- a
Q. सरसों के बीज का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
Ans- b
Q. राजस्थान किस वस्तु का प्रमुख उत्पादक है?
(a) सरसों
(b) चना
(c) कपास
(d) गेहूँ
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है?
(a) लोबिया
(b) मसूर
(c) सूर्यमुखी
(d) बरसीम
Ans- c
Q. निम्नलिखित राज्य समूहों में से कौन-सा सूरजमुखी का प्रमुख उत्पादक है?
(a) केरल, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु, हरियाणा और राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़
(d) कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- b
Q. ‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है-
(a) कपास
(b) चना
(c) मूंगफली
(d) गेहूँ
Ans- c
Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (फसल) सूची-II (राज्य)
A. मूंगफली (Groundnut) 1. आन्ध्र प्रदेश
B. सरसों (Mustard) 2. राजस्थान
C. सोयाबीन (Soyabean) 3. मध्य प्रदेश
D. नारियल (Coconut) 4. केरल
कूट :
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- c
Q. भारत में उत्पादित मुख्य तिलहन निम्नलिखित हैं-
1.तिल
2. सरसों
3. मूंगफली
4. सोयाबीन
निम्नलिखित में कौन-सा एक अवरोही क्रम में इनके उत्पादनों की मात्रा का सही अनुक्रम है?
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 4, 3, 2, 1
Ans- d
Q. भारत की निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिए :
1. लोबिया
2. मूंग
3. अरहर
उपर्युक्त में से कौन-सा/से दलहन, चारा और हरी खाद के रूप में प्रयोग होता है/होते हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- b
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. भारत में मूंगफली प्रधानत: वर्षा-प्रधान फसल के रूप में उगाई जाती है।
2. भारत में तिल उत्तरी राज्यों में खरीफ फसल के रूप में उगायी जाती है किन्तु दक्षिण में यह सामान्यतः रबी के मौसम के दौरान उगाई जाती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश भारत में खाद्य तेल का सबसे अधिक उत्पादन करता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
Ans- a
Q. निम्न में से असम्बद्ध उत्पाद को बाहर कीजिए-
(a) मूंगफली
(b) तिल
(c) अरण्डी
(d) सरसों
Ans- c
Q. भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है –
(a) कॉफी
(b) दाले
(c) चीनी
(d) खाने योग्य तेल
Ans- d
Q. भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) बिहार
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Ans- c
Q. भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन-सी फसल उगाई जाती है?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) उड़द
(d) गन्ना
Ans- c
Q. भारतीय दलहन शोध संस्थान स्थित है-
(a) आगरा में
(b) फैज़ाबाद में
(c) कानपुर में
(d) झांसी में
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा रेशा सबसे मजबूत प्राकृतिक रेशे के रूप में जाना जाता है?
(a) कपास
(b) पटसन
(c) ऊन
(d) रेशम
Ans- d
Q. रेशम कीट अपने जीवन चक्र में किस चरण में वाणिज्यिक प्रयोग का तंतु पैदा करता है?
(a) लार्वा
(b) अंडा
(c) प्यूपा
(d) पूर्ण कीट
Ans- c
Q.  मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है-
(a) बिहार में
(b) असम में
(c) कर्नाटक में
(d) तमिलनाडु में
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत के संपूर्ण रेशम उत्पादन का आधा भाग उत्पन्न करता है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) जम्मू-कश्मीर
Ans- a
Q. भारत का तीन-चौथाई से अधिक कच्चा रेशम प्राप्त होता है-
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल से
(b) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से
(c) कर्नाटक एवं असम से
(d) पश्चिम बंगाल एवं मणिपुर से
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से भारत में उत्पादित रेशम की सबसे ज्यादा उत्पादित की जाने वाली किस्म कौन-सी है?
(a) टसर
(b) मलबेरी
(c) एरी
(d) मुगा
Ans- b
Q. रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Ans- a
Q. 1966 ई. में ओक फलोरा की खोज ने भारतीय रेशम उत्पादन के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक ओक टसर रेशम का अग्रणी उत्पादक है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) उड़ीसा
Ans- c
Q. निम्नलिखित में कौन युग्म सुमेलित है?
(a) मूंगा रेशम – अरुणाचल प्रदेश
(b) ईरी रेशम – असम
(c) शहतूत रेशम – झारखण्ड
(d) टसर रेशम – कर्नाटक
Ans- b
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
1. भारत में कर्नाटक कच्चे रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है।
2. भारत में आन्ध्र प्रदेश शहतूत रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है।
3. भारत में झारखण्ड टशर रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक
4. भारत में मेघालय इरी रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है।
कूट:
(a) 2 एवं 3 केवल
(b) 1 एवं 2 केवल
(c) 1 एवं 3 केवल
(d) 2 एवं 4 केवल
Ans- c
Q. निम्न भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- b
Q. भारत में प्राकृतिक रबर का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
Ans- a
Q. वाणिज्यिक स्तर पर रबड़ का उत्पादन भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य-समूह में होता है?
(a) महाराष्ट्र-गुजरात-मध्य प्रदेश
(b) केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक
(c) सिक्किम-अरुणाचल प्रदेश-नगालैंड
(d) उड़ीसा-मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र
Ans- b
Q. घरेलू और औद्योगिक प्रयोजनों के लिए संश्लिष्ट रबर ने प्राकृतिक रबर का स्थान ले लिया है। इसके पीछे निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुख्य कारण है?
(a) प्राकृतिक रबर केवल उष्णकटिबंधीय देशों में उगाया जाता है।
(b) प्राकृतिक रबर विभिन्न उद्योगो की बढ़ती हुई मांग की पूर्ति करने में अक्षम है
(c) संश्लिष्ट रबर के लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध है
(d) प्राकृतिक रबर टिकाऊ नही होता
Ans- b

Q.  भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य युग्म तम्बाकू का प्रमुख उत्पादक है?
(a) कर्नाटक और मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश और गुजरात
(c) महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश और राजस्थान
Ans- b
Q. भारत में तम्बाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans- c
Q. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अंतर्गत वृहत्तम क्षेत्र (2010) है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) गुजरात
Ans- c
Q. भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक क्षेत्र और उत्पादन प्राप्त होता है-
(a) गुजरात से
(b) आन्ध्र प्रदेश से
(c) कर्नाटक से
(d) उत्तर प्रदेश से
Ans- b
Q. साधारणतः ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है-
(a) चना के खेत में
(b) तम्बाकू के खेत में
(c) धान के खेत में
(d) गेहूँ के खेत में
Ans- b
Q. भारत के किस राज्य में कहवा, रबड़ तथा तम्बाकू की कृषि की जाती है?
(a) मेघालय
(b) कर्नाटक
(c) गोवा
(d) महाराष्ट्र
Ans- b
Q. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन फूलों की खेती में अग्रणी है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) कनार्टक
(d) तमिलनाडु
Ans- c
Q. भारत में एकमात्र राज्य जो केसर का उत्पादन करता है-
(a) असम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) मेघालय
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- c
Q. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश
Ans- c
Q. केरल राज्य विश्व भर में निम्न में से किसके संवर्धन के लिये जाना जाता है?
(a) गन्ना
(b) रबड
(c) गरम मसाले
(d) चावल
Ans- c
Q. कौन सा मसाला भारत में “काला सोना’ के रूप में जाना जाता है-
(a) इलायची
(b) काली मिर्च
(c) लौंग
(d) केसर
Ans- b
Q. इलायची का एक महत्त्वपूर्ण उत्पादक इडुक्की, अवस्थित है-
(a) केरल में
(b) आंध्र प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) तमिलनाडु में
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इलायची के उत्पादन के लिए पहचान नहीं रखता है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
Ans- d
Q. वह ‘पुष्प-कलिका’, जिसे मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, किससे प्राप्त होती है?
(a) दालचीनी
(b) इलायची
(c) लौंग
(d) धनिया
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से वह मसाला-पदार्थ कौन-सा है, जो जड़ो से प्राप्त होता है?
(a) लौंग
(b) दालचीनी
(c) हल्दी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- c
Q. भारत की निर्यात मद के रूप में कौन-से मसाले की मूल्य में सर्वोच्च स्थिति है?
(a) मिर्च
(b) सूखी लाल मिर्च
(c) हल्दी
(d) इलायची
Ans- b
Q. निम्न में से कौन-सा प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans- c
Q. नीली क्रांति (ब्लू रिवोल्युशन) संबंधित है-
(a) मछली उत्पादन से
(b) दुग्ध उत्पादन से
(c) तेल उत्पादन से
(d) खाद्यान्न उत्पादन से
Ans- a
Q. निम्नलिखित राज्यों की मत्स्य उत्पादन का सही अवरोही क्रम बताइए –
(a) केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु
(b) गुजरात, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) पीत क्रांति-तिलहन उत्पादन
(b) नीली क्रांति-मत्स्य उत्पादन
(c) भूरी क्रांति-ताप-विद्युत उत्पादन
(d) हरित क्रांति-खाद्यान्न उत्पादन
Ans- c
Q. ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किससे है?
(a) गेहूं उत्पादन
(b) दुग्ध उत्पादन
(c) बाल नियंत्रण
(d) मत्स्य उत्पादन
Ans- b
Q. भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाते हैं-
(a)डॉ. वी. कुरियन
(b)श्री एस. एस. राव
(c)श्री एस. के. भारद्वाज
(d)श्री मोरारजी देसाई
Ans-a
Q. ‘ऑपरेशन फ्लड’ किस कार्य से संबंधित है?
(a) दुग्ध उत्पादन
(b) गेहूं उत्पादन
(c) बाढ़ नियंत्रण
(d) जल संचयन
Ans- a
Q. भारत में दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- d
Q. भारत में सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी की नस्ल है-
(a) जमुनापारी
(b) बरबरी
(c) काली बंगाली
(d) बीतल
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शहतूत कीटपालन में अग्रणी है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) कश्मीर
(d) तमिलनाडु
Ans- b
Q. भारत में कच्चे ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक है-
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) जम्मू एवं कश्मीर
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Ans- d
Q. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है-
(a) गन्ना
(b) कपास
(c) जूट
(d) गेहूं
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से किसको भारत में नकदी फसल माना जाता है?
(a) मक्का
(b) चना
(c) प्याज
(d) गेहूं
Ans-c
Q. निम्नलिखित में से कौन एक नकदी फसल नहीं है?
(a) कपास
(b) मूंगफली
(c) चाय
(d) ज्वार
Ans- d
Q. निम्न में से नकदी फसल कौन-सी नहीं है?
(a) मूंगफली
(b) जूट
(c) ज्वार
(d) गन्ना
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किस समूह की फसलें नगदी हैं?
(a) चना, मटर, गेहूँ
(b) गेहूँ, मक्का, चावल
(c) कपास, गन्ना, केला
(d) चावल, चना, चाय
Ans- c
Q. सूरज धारा योजना सम्बन्धित है-
(a) बीज अदलाबदली
(b) ऋण सम्बन्धी
(c) टीकाकरण
(d) बीमा सम्बन्धी
(e) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
Q. ‘हापुस’ आम का मूल स्थान कौन सा है?
(a) रत्नागिरि
(b) बनारस
(c) माल्दा
(d) विजयवाड़ा
Ans- a
Q. भारत में ‘कुल्लू घाटी’ निम्नलिखित में से किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है?
(a) अंगूर
(b) आलू
(c) सेब
(d) स्ट्रॉबेरी
Ans- c
Q. तारपीन का तेल कहाँ से मिलता है?
(a) काजू का छिलका
(b) चीड़ का पेड़
(c) यूकेलिप्टस का पेड़
(d) सिनकोना का पेड़
Ans- b
Q.  सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा कौन-सा है?
(a) सुपारी
(b) आम
(c) यूकेलिप्टस
(d) नारियल
Ans- c
Q. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिक निवल क्षेत्र में बोआई की जाती है?
(a) पंजाब
(b) उड़ीसा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) मिजोरम
Ans- c
Q. भारत का वह राज्य, जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है, हैं –
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- d
Q. भारत में उत्तर प्रदेश जिनके उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है, वे हैं –
(a) गेहूँ और गन्ना
(b) चावल और गेहूँ
(c) चावल और गन्ना
(d) गेहूँ और दलहन
Ans- a
Q. उत्तर प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन होता है-
(a) रायबरेली जिले में
(b) प्रतापगढ़ जिले में
(c) सुल्तानपुर जिले में
(d) फैजाबाद जिले में
Ans- b
Q. भारत का वह राज्य जो कपास, मूंगफली, नमक व दूध के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है-
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
Ans- d
Q. दक्षिण भारत में उच्च कृषि उत्पादकता क्षेत्र पाया जाता है-
(a) तमिलनाडु तट में
(b) केरल तट में
(c) तेलंगाना में
(d) विदर्भ में
Ans- a
Q. भारत की निम्नलिखित फसलों पर विचार कीजिए:
1. मूंगफली
2. तिल
3. बाजरा
उपर्युक्त में से कौन-सा/से प्रमुखतया वर्षा आधारित फसल है/हैं?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d
Q. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य धारणीय रीति से देश के चुनिंदा जिलों में खेतीगत जमीन में बढ़ोत्तरी और उत्पादकता में वृद्धि लाकर कुछ फसलों की उत्पादकता में वृद्धि लाना है। ये फसलें कौन-कौन सी हैं?
(a) केवल चावल, गेहूँ और दलहन
(b) केवल चावल और गेहूँ।
(c) केवल चावल, गेहूँ, दहलन और तिलहन
(d) चावल, गेहूँ, दलहन, तिलहन और सब्जियाँ
Ans- a
Q. व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गई-
(a) वर्ष 1998 में
(b) वर्ष 1997 में
(c) वर्ष 1999 में
(d) वर्ष 2000 में
Ans- c
Q.  निम्न राज्यों में————— को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है।
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) सिक्किम
Ans- d
Q.  निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
(a) ग्लास हाउस में पौधे उगाना
(b) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
(c) शिफ्टिंग खेती
(d) जैविक खेती
Ans- d
Q. किसी कृषक के पास बिना सिंचाई की सुविधा वाली लगभग दो हेक्टेयर वर्षा सिंचित भूमि है। यह किस प्रकार की फसल उगाना पसंद करेगा?
1. जवार
2. कपास
3. अरहर
4. आलू
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 1 और 3
Ans- d
Q. भारतीय कृषि के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से सही है/हैं?
1. भारत में विश्व का सर्वाधिक फसल क्षेत्र है।
2. फसल के पैटर्न में धान्य फसल की प्रभाविता है।
3. भारतीय कृषि संक्रियाओं के लिए बहुत छोटा है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c
Q. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है-
(a) खैर
(b) साल
(c) बबूल
(d) साजा
Ans- a
Q. आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को जितने प्रमुख कृषि-जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया था, वह संख्या है-
(a) 15
(b) 10
(c) 20
(d) 25
Ans- a
Q. ‘विटीकल्चर’ किसे कहते हैं?
(a) अंगूर का उत्पादन
(b) वनों का संरक्षण
(c) कृषि का आदिम प्रकार
(d) गन्ने का उत्पादन
Ans- a
Q. सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं-
(a) पोमोलॉजी
(b) फ्लोरीकल्चर
(c) हॉर्टिकल्चर
(d) ओलरीकल्चर
Ans- d
Q.  भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है-
(a) सफेद मक्खी से
(b) माहू से
(c) फुदका से
(d) कवक से
Ans- a
Q. कृषि भूमि में किसके पौधे उगाने से भूमि का अपरदन अधिकतम तीव्रता से होता है?
(a) आलू
(b) सोर्घम
(c) गेंहूँ
(d) क्लोवर
Ans- b
Q. जहां तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितने कृषि-जलवायवी क्षेत्र है?
(a) 123
(b) 126
(c) 127
(d) 122
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी एक रोपण फसल नहीं है?
(a) चाय
(b) कहवा (कॉफी)
(c) रबड़
(d) ईख
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) असम
(d) उड़ीसा
Ans- b
Q. तमिलनाडु के निम्नलिखित जिलों में कौन-सा जिला लवणता वृद्धि के कारण खेती के योग्य नहीं है?
(a) तिरुचिरापल्ली
(b) नागापट्टिनम
(c) रामनाथपुरम
(d) कोयंबटूर
Ans- a
Q. राल (धूना) किसका उत्पाद है?
(a) अंगूर
(b) कोनिफेरस (शंकुधारी) पेड़
(c) रबर का पेड़
(d) बरगद का पेड़
Ans- b
Q. भारत में सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फार्म कहाँ स्थित है?
(a) भोपाल
(b) अम्बाला
(c) सूरतगढ़
(d) जामनगर
Ans- c
Q. भारतीय सब्जी शोध संस्थान स्थित है-
(a) वाराणसी में
(b) लखनऊ में
(c) मैसूर में
(d) बेंगलुरु में
Ans- a
Q. भारतीय वानिकी संस्थान भारत के किस शहर में स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद
(c) देहरादून
(d) शिमला
Ans- c
Q. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है-
(a) बंगलुरु में
(b) चंडीगढ़ में
(c) लखनऊ में
(d) नागपुर में
Ans- a
Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
सूची-I                                सूची-II
A. कपास                  1. वर्षा 1000-1500 mm; तापमान 40°-60°C
B. फ्लैक्स                  2. वर्षा 1500-2000 mm; तापमान 25°-35°C
C. चुकन्दर                 3. वर्षा 600-800 mm; तापमान 5°-18°C
D. पटसन                  4. वर्षा 500-1000 mm; तापमान 18°-22°C
5. वर्षा 500-600 mm; तापमान 18-22°C
कूट :
(a) A-2, B-3, C-5, D-4
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-4, B-5, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-5, D-2
Ans- d
Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए- और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-
सूची-I (कृषि उत्पाद) सूची-II (अग्रणी उत्पादक)
A. कपास 1. मध्य प्रदेश
B. चना 2. गुजरात
C. काली मिर्च 3. पश्चिम बंगाल
D. अनान्नास 4. केरल
कूट :
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- b
Q.  सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
(उत्पाद) (प्रमुख उत्पादक)
(A) दलहन 1. उत्तर प्रदेश
(B) गेंहूँ 2. मध्य प्रदेश
(C) जौ 3. महाराष्ट्र
(D) ज्वार 4. राजस्थान
कूट :
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- b
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सुचियों के नीचे दिए कए कट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(फसल) (प्रमुख कृषि जिले)
A. अदरक 1. कुडप्पा एवं गुन्टूर
B. जूट 2. इदुक्की एवं वायानद
C. सरसों 3. गोआलपाडा एवं कामरूप
D. हल्दी 4. भरतपुर एवं गंगानगर
कूट :
(a) A-2, B-3, C-4, D-1
(b) A-1, B-4, C-3, D-2
(c) A-1, B-3, C-4, D-2
(d) A-2, B-4, C-3, D-1
Ans- a
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (फसल) सूची-II (प्रमुख उत्पादक)
A. मूंगफली 1. आन्ध्र प्रदेश
B. सरसों 2. राजस्थान
C. सोयाबीन 3. मध्य प्रदेश
D. नारियल 4. केरल
कूट :
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-1, B-3, C-2, D-4
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a
Q. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(कृषि उत्पाद) (उत्पादक राज्य)
(a) केसर 1. महाराष्ट्र
(b) ज्वार 2. जम्मू एवं कश्मीर
(c) अरण्डी बीज 3. राजस्थान
(d) तिल 4. आन्ध्र प्रदेश
कूट :
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- b
Q. निम्न का मिलान कीजिए और नीचे दिए गए विकल्पों से सही उत्तर चुनिए-
फसल पैदा करने वाला राज्य
(A) चाय (1) हिमाचल प्रदेश
(B) गन्ना (2) असम
(C) मूंगफली (3) उत्तर प्रदेश
(D) सेब (4) गुजरात
(a) A-2, B-4, C-1, D-3
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-4, B-3, C-1, D-2
Ans- b
Q.  सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :
सूची-II सूची-II
A. जूट 1. असम
B. चाय 2. केरल
C. रबर 3. पश्चिम बंगाल
D.गन्ना 4. उत्तर प्रदेश
कूट :
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-3, B-1, C-2, D-4
(c) A-2, B-4, C-3, D-1
(d) A-1, B-2, C-3, D-4
Ans- b
Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I(कृषि क्षेत्र) सूची-II (राज्य)
A. दोआब 1. असम
B. चाड़ 2. कर्नाटक
C. मैदान 3. पंजाब
D. तराई 4. उत्तर प्रदेश
कूट :
(a)A-3, B-1, C-2, D-4
(b)A-3, B-2, C-1, D-4
(c)A-4, B-1, C-2, D-3
(d)A-4, B-2, C-1, D-3
Ans-a

Q. बागानी कृषि के तहत श्रीलंका में पहली बार किस फसल की खेती की गई थी?
(a) कॉफी
(b) चाय
(c) रबर
(d) नारियल
Ans- a
Q. श्रीलंका की मुख्य फसल कौन सी है जिसमें देश आत्मनिर्भर है?
(a) चावल
(b) गन्ना
(c) रबड़
(d) कोको
Ans- a
Q. श्रीलंका में सबसे पुरानी खेती ___________ के रूप में जाना जाता है|
(a) लदांग
(b) चेना
(c) झुमिंग
(d) तमाराइ
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन सा फसल श्रीलंका के लिए प्रमुख विदेशी मुद्रा अर्जक है?
(a) चावल
(b) वस्त्र
(c) चाय
(d) वस्त्र और चाय दोनों
Ans- d
Q. बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल क्या है?
(a) कटहल
(b) आम
(c) लीची
(d) शरीफा
Ans- a

Q. भारतीय जूट उद्योग के लिए प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कौन है?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) जापान
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा पड़ोसी देश अफीम का सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव
Ans- b
Q.  देशों के निम्नलिखित सेटों में से किसको ‘गोल्डन क्रैसेंट’ कहा जाता है, संसार में विशालतम अफीम उद्योग?
(a) म्यांमार, लाओस और थाईलैंड
(b) अफगानिस्तान, ईरान और इराक़
(c) अफगानिस्तान, पाकिस्तान और ईरान
(d) म्यांमार, मलेशिया और थाईलैंड
Ans- c
(260) निम्नलिखित में से कौन सी एक रोपण फसल नहीं है?
(a) गन्ना
(b) कॉफी
(c) गेहूँ
(d) रबड़
Ans- c
Q.  कौन-सा देश विश्व में गेहूं का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ब्राजील
(b) यूनाइटेड स्टेट्स
(c) फ्रांस
(d) चीन
Ans- d
Q. कौन-सा देश विश्व में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) यूनाईटेड स्टेट्स
(d) भारत
Ans- b
Q. चीन के किस प्रदेश को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है?
(a) यांगटिसी बेसिन
(b) हवांग हो घाटी
(c) सिंक्याग
(d) चुनकिंग
Ans- c
Q. संसार में गेहूँ तथा चावल दोनों का अग्रगण्य उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) चीन
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) फ्रांस
Ans- b
Q. विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा निर्यातक है:
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) यूक्रेन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans- d
Q. चीनी का प्रमुख उत्पादक कौन है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) क्यूबा
(c) भारत
(d) मॉरिशस
Ans- c
Q. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) जिम्बाम्बे
(b) कोलम्बिया
(c) मलेशिया
(d) भारत
Ans- d
Q.  कौन-सा देश अमरुद का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) ब्राजील
(b) चीन
(c) यूनाइटेड स्टेट्स
(d) भारत
Ans- d
Q. जेली बनाने हेतु निम्नलिखित में से कौन सा फल सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) पपीता
(b) आम
(c) अमरूद
(d) कैथ
Ans- c
Q.  विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान है-
(a) 25%
(b) 20%
(c) 10%
(d) 15%
Ans- d
Q. सब्जी उत्पादन में भारत का स्थान है –
(a) द्वितीय
(b) प्रथम
(c) चतुर्थ
(d) पंचम
Ans- a
Q. दुग्ध उत्पादन में संसार में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) चौथा
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) पहला
Ans- d
Q. निम्नलिखित देशों में से किसमें कृषि योग्य भूमि सर्वाधिक है?
(a) ब्राजील
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) भारत
Ans- d
Q. सर्वाधिक रबर की खेती होती है-
(a) चीन में
(b) भारत में
(c) अमेजन तथा जाइरे बेसिन में
(d) इंग्लैण्ड में
Ans- b
Q. विश्व के प्राकृतिक रबर का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) मलेशिया
(d) थाईलैण्ड
Ans- d
Q. विश्व का लगभग एक-तिहाई प्राकृतिक रबड़ का उत्पादन होता है-
(a) इंडोनेशिया में
(b) भारत में
(c) मलेशिया में
(d) थाईलैण्ड में
Ans- d
Q.  विश्व में प्राकृतिक रबड़ के दो बड़े उत्पादक हैं-
(a) वियतनाम एवं भारत
(b) ब्राजील एवं मलेशिया
(c) भारत एवं फिलीपीन्स
(d) थाईलैण्ड एवं इण्डोनेशिया
Ans- d
Q. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का अग्रणी आयातक है-
(a) कनाडा
(b) यू. एस.ए.
(c) रूस
(d) जर्मनी
Ans- b
Q. विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) इण्डोनेशिया
(d) फिलीपीन्स
Ans- c
Q.  निम्नलिखित में से कौन-सा देश चाय का निर्यातक नहीं है?
(a) श्रीलंका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) भारत
(d) केन्या
Ans- b
Q. संसार का सर्वाधिक चाय निर्यातक देश है-
(a) इण्डोनेशिया
(b) भारत
(c) केन्या
(d) श्रीलंका
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी चाय बगानों के लिए उपयुक्त है?
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) जलोढ़
(d) रेगुर
Ans- b
Q. विश्व का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश कौन-सा है?
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) पेरू
(d) अर्जेंटीना
Ans- b
Q. विश्व में कुल कहवा (Coffee) उत्पादन के प्रतिशत की दृष्टि से शीर्षस्थ देश है –
(a) ब्राजील
(b) कोलम्बिया
(c) भारत
(d इथियोपिया
Ans- a
Q.  ब्राजील में विशाल कहवा (Coffee) बागानों/वृहत् कॉफी रोपण को कहा जाता है:
(a) इस्टेंसियाज
(b) इस्टेट
(c) कलखोजेस
(d) फजेण्डा
Ans- d
Q. विश्व में कहवा (Coffee) के दो अग्रगण्य उत्पादक हैं –
(a) ब्राजील तथा वियतनाम
(b) ब्राजील तथा कोलम्बिया
(c) मेक्सिको तथा भारत
(d) इथोपिया तथा मेक्सिको
Ans- a
Q. निम्नलिखित देशों में से कौन सा विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश है?
(a) कोलम्बिया
(b) इण्डोनेशिया
(c) वियतनाम
(d) ब्राजील
Ans- a
Q. यू. एस. ए. के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कॉफी का उत्पादन होता है?
(a) कैलिफोर्निया
(b) फ्लोरिडा
(c) हवाई
(d) एरिजोना
Ans- c
Q. ‘मोका’ कॉफी जहां उगाई जाती है, वह है –
(a) ब्राजील
(b) ईराक
(c) अर्जेन्टीना
(d) यमन
Ans- d
Q. श्रीलंका में कॉफी की कृषि किस रोग के कारण बंद कर दी गई?
(a) पर्ण चित्ती (Leaf spot)
(b) पर्ण शीणता (Leaf bright)
(c) पर्ण किट्ट
(d) विगलन (Rot)
Ans- c
Q. कोकोआ के उत्पादन में कौन-सा देश सबसे आगे है?
(a) घाना
(b) ब्राजील
(c) आइवरी कोस्ट
(d) नाइजीरिया
Ans- a
Q. अफ्रीका में सबसे घनी आबादी और प्रचुर तेल वाला देश है-
(a) नाइजीरिया
(6) युगांडा
(c) केन्या
(d) सूडान
Ans- a
Q. ऑस्ट्रेलिया की सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल क्या है?
(a) मक्का
(b) जौ
(c) गेहूं
(d) चावल
Ans- c
Q. निम्नलिखित देशों में से किसमें कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन (2014) विश्व में सर्वाधिक है?
(a) मेक्सिको
(b) इजरायल
(c) पाकिस्तान
(d) ऑस्ट्रेलिया
Ans- d
Q. यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी?
(a) जर्मन
(b) स्पेनिश
(c) डच
(d) पुर्तगीज
Ans- b
Q. भारत ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सीखकर तम्बाकू कसावा (टैपियोका)/अनन्नास की खेती करना शुरू किया था?
(a) पैसिफिक द्वीप समूह
(b) अफ्रीका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) चीन
Ans- c
Q. द्रुमावशेष (स्लैश) और बर्न कृषि को ‘मिल्पा’ के नाम से कहाँ जाना जाता है?
(a) वेनेजुएला
(b) ब्राजील
(c) सेंट्रल अफ्रीका
(d) मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका
Ans- d
Q. विश्व का कौन-सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है?
(a) नावें
(b) यू.एस.ए.
(c) स्वीडन
(d) कनाडा
Ans- d
Q. कौन-सा देश सबसे अधिक टिंबर पैदा करता है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्राजील
(c) नाइजीरिया
(d) स्वीडन
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश विश्व में ईधन काष्ठ का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) रूस
(b) इण्डोनेशिया
(c) भारत
(d) चीन
Ans- c
Q. कागज लुग्दी बनाने हेतु, कौन-सा काष्ठीय कच्चा पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है?
(a) पोपलर
(b) पेपारिन
(c) खोई (बगासे)
(d) चावल तृण
Ans- a
Q. विश्व में सबसे अधिक कपास का उत्पादन कहाँ होता है?
(a) मिस्त्र
(b) भारत
(c) अमरीका
(d) रूस
Ans- c
Q. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है-
(a) भारत
(b) मिस्त्र
(c) यू.एस.ए.
(d) चीन
Ans- c
Q. वह देश कौन-सा है जिस में ड्रिप सिंचाई का प्रयोग अधिक कुशलता से किया जाता है?
(a) भारत
(b) इजराइल
(c) श्रीलंका
(d) इंग्लैंड
Ans- b
Q. अनेक प्रकार की शराब और शैम्पेन के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है-
(a) पूर्वी यूरोप
(b) पश्चिमी यूरोप
(c) भूमध्य सागर
(d) ग्लास लैंड
Ans- c

Q. निम्नलिखित तालिकाओं को जोड़िए तथा दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए-
तालिका-I तालिका-II
फसल संसार में प्रथम
(A) चावल (i) ब्राजील
(B) मक्का (ii) मलेशिया
(C) रबड़ (iii) चीन
(D) गन्ना (iv) संयुक्त राज्य अमेरिका
(a) A-ii, B-i, C-iii, D-iv
(b) A-i, B-iii, C-iv, D-ii
(c) A-iii, B-iv, C-ii, D-i
(d) A-iv, B-ii, C-i, D-iii
Ans- c
Q. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (अग्रणी उत्पादक) सूची-II (पदार्थ)
A. चीन 1. प्राकृतिक रबर
B. भारत 2. दूध
C. सऊदी 3. लौह-अयस्क
D. थाइलैण्ड 4. पेट्रोलियम
कूट:
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-2, B-3, C-1, D-4
Ans- c
Q. निम्न में सही ढंग का जोड़ा कौन-सा है?
1. उत्तरी चीन – चावल
2. दक्षिणी चीन – गेहूं
3. कैंडी बेसिन – कॉफी
4. मलेशिया – प्राकृतिक रबड़
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans- d

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post