“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

Latest Post -:

Daily Current Affairs-News Headlines 02.05.2025🌸2 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 01.05.2025🌸1 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸25 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸23 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸22 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸21 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸20 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸18 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.04.2025🌸17 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.04.2025🌸16 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.
Daily Current Affairs-News Headlines 02.05.2025🌸2 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 01.05.2025🌸1 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸25 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸23 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸22 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸21 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸20 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸18 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.04.2025🌸17 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.04.2025🌸16 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Objective Questions on (गुलाम वंश) / Slave Dynasty

Q. दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक _____था।
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अलाउददीन खिलजी
Ans- c 
Q. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) बलबन
Ans- a  
Q. दास/गुलाम वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) महमूद गजनवी
(c) मोहम्मद गौरी
(d) रजिया सुल्तान
Ans- a 
Q.गुलाम वंश की स्थापना कब की गई?
(a) 1206 ई.
(b) 1204 ई.
(c) 1210 ई.
(d) 1208 ई.
Ans- a
Q.दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले कुतुबुद्दीन ऐबक कहाँ का गवर्नर था?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) लाहौर
(d) शाहदरा
Ans- b
Q.दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले कुतुबुद्दीन ऐबक ने किस शासक के अधीन ‘मलिक एवं सिपहसालार’ के पद पर कार्य किया था?
(a) मोहम्मद गौरी
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद-बिन-कासिम
(d) मुबारक शाह
Ans- a
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक को निम्नलिखित में से किस शासक ने उपराजसी शक्तियाँ एवं मलिक की उपाधि प्रदान की|
(a) मोहम्मद गौरी
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद-बिन-कासिम
(d) मुबारक शाह
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से किसने कुतुबुद्दीन ऐबक को घुड़सवारी और धनुविद्या सिखाई?
(a) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(b) मुहम्मद गौरी
(c) ताजुद्दीन याल्दोज
(d) फखरुद्दीन अब्दुल अजीज कूफी
Ans- d
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्याभिषेक 24 जून, 1206 ई. में कहाँ हुआ था?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) लाहौर
(d) शाहदरा
Ans- c
Q. दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1106 ईसवी
(b) 1206 ईसवी
(c) 1306 ईसवी
(d) 1406 ईसवी
Ans- b 

Q. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी ?
(a) दिल्ली
(b) लाहौर
(c) अजमेर
(d) लखनौती
Ans- b  
Q. फर्रूखमुद्दीर एवं हसन निजामी किस सुल्तान के दरबार के प्रसिद्ध विद्वान थे?
(a) फिरोज शाह तुगलक
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) कुअली कुतुब शाह
Ans- b
Q. प्रारम्भ में कुरान पढना सीख जाने के कारण निम्नलिखित में से कौन ‘कुरान कुरानख्वां’ के नाम से प्रसिद्ध हुआ?
(a) बलवन
(b) इल्तुमिश
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans- d
Q. दिल्ली सल्तनत का कौन सा सुल्तान लाख बख्श के नाम से जाना जाता है-
(a) बलवन
(b) इल्तुमिश
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans- d  
Q. दिल्ली के किस सुल्तान को उसकी उदारता के कारण ‘लाखबख्श’ पुकारा जाता था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- b  
Q. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान को दानशीलता एवं उदारता के कारण मिनहाज के द्वारा ‘हातिम द्वितीय’ की संज्ञा दी गई थी?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा निर्मित नहीं कराया गया था?
(a) कुतुब मीनार
(b) कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद
(c) अढ़ाई दिन का झोपड़ा
(d) अलाई दरवाजा
Ans- d 
Q. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद का निर्माण किसने किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मुहम्मद गोरी
(c) आराम शाह
(d) इल्तुतमिश
Ans- a  
Q. ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ मस्जिद में प्रयुक्त प्रस्तर खण्डों में निम्न में से किस नाटक के अंश अंकित हैं?
(a) प्रबोध चन्द्रोदय
(b) सारिपुत्र प्रकरण
(c) मालती -माधव
(d) हरकेलि
Ans- d  
Q. “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” मस्जिद कहाँ स्थित है ?
(a) आगरा
(b) अजमेर
(c) अहमदाबाद
(d) माउंट आबू
Ans- b  
Q. अजमेर में “अढ़ाई दिन का झोंपड़ा” किसने बनवाया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Ans- a
Q. ‘कुव्वत-उल-इस्लाम’ मस्जिद (दिल्ली) का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद आदिलशाह
Ans- a 
Q. दिल्ली की कुव्वतुल इस्लाम मस्जिद के प्रांगण में प्रसिद्ध लौह स्तम्भ किसकी स्मृति में है?
(a) चन्द्र
(b) अशोक
(c) हर्ष
(d) अनंगपाल
Ans- a  
Q. इण्डो-इस्लामिक कला का सबसे पहला उदाहरण है-
(a) कुव्वत-उल-इस्लाम
(b) कुतुबमीनार
(c) निजामुद्दीन औलिया की दरगाह
(d) फतेहपुर सीकरी का पंचमहल
Ans- a  
Q. कुतुब मीनार जो दुनिया की सबसे उँची ईटों की मीनार है इसका निर्माण 1193 में दिल्ली सल्तनत के संस्थापक किसके आदेशों के तहत किया गया था?
(a) फिरोज शाह तुगलक
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) कुअली कुतुब शाह
Ans- b  

Q. निम्नलिखित में से किसकी स्मृति में प्रसिद्ध कुतुबमीनार कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा बनवाया गया था?
(a) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(b) मुहम्मद गौरी
(c) ताजुद्दीन याल्दोज
(d) फखरुद्दीन अब्दुल अजीज
Ans- a
Q.निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans- c
Q. कुतुब मीनार ____________ में स्थित है|
(a) दिल्ली
(b) गाजियाबाद
(c) नोएडा
(d) गुरुग्राम
Ans- a 
Q.किस शताब्दी में, दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था?
(a) 12वीं शताब्दी
(b) 13वीं शताब्दी
(c) 14वीं शताब्दी
(d) 11वीं शताब्दी
Ans- a  
Q.कुतुबमीनार के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) यह इल्तुतमिश द्वारा पूरी की गई |
(b) यह एक चार मंजिली संरचना है
(c) ऊपर की ओर इसकी परिधि क्रमश: कम होती गई है
(d) प्रारम्भिक तीन मंजिलों की अधियोजना में भिन्नता है
Ans- b 
Q. कुतुब मीनार के पास स्थित महरौली पिलर प्राथमिक रूप से किस कारण प्रसिद्ध है?
(a) लोकप्रसिद्ध ऊंचाई के कारण
(b) पत्थर पर हुई कटाई की कारीगिरी के कारण
(c) उत्कृष्ट गुणवत्ता की इस्पात के कारण
(d) शीर्ष पर बुद्ध की मूर्ति के कारण
Ans- c 

Q. लौह स्तंभ कहाँ स्थित है?
(a) कुतुबमीनार भवन-समूह
(b) हुमायूं का मकबरा
(c) लाल किला भवन-समूह
(d) महाबोधि मंदिर भवन-समूह
Ans- a  
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा मध्यकालीन दिल्ली में ‘सात शहरों’ की स्थापना कहाँ की गई?
(a) तुगलकाबाद
(b) सिरि
(c) मेहरौली
(d) हौज-खाज
Ans- c  
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक का सहायक सेनापति कौन था?
(a) बख्तियार खिलजी
(b) ताजुद्दीन याल्दौज
(c) इख्तियारुद्दीन
(d) नासिरुद्दीन कुबाचा
Ans- a
Q. 13वीं सदी में बख्तियार खिलजी ने बंगाल के किस राजा को पराजित किया था?
(a) महिपाल
(b) लक्ष्मण सेन
(c) शशांक
(d) गृहवर्मन
Ans- b  
Q. नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट करने वाला मुस्लिम साहसिक था-
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) मुहम्मद बिन बख्तियार
(d) मुहम्मद बिन कासिम
Ans- c  
Q. निम्नलिखित में से किसने पंजाब के लिए कुतुबुद्दीन ऐबक से संघर्ष किया?
(a) ताजुद्दीन याल्दौज
(b) इख्तियारुद्दीन
(c) नासिरुद्दीन कुबाचा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a  
Q. पोलो या चौगन खेलते समय निम्नलिखित में से किस सुल्तान की मृत्यु हुई?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) नसरुद्दीन मोहम्मद
Ans- a  
Q.कुतुबुद्दीन ऐबक को कहाँ दफनाया गया?
(a) तुर्किस्तान
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) लाहौर
Ans- d

 

Q.कुतुबुद्दीन ऐबक के पुत्र का क्या नाम था?
(a) इल्तुतमिश
(b) नसीरुद्दीन
(c) रुक्नुद्दीन
(d) आरामशाह
Ans- d
Q. आरामशाह कितने महीने तक सिंहासन पर रहा?
(a) 6 महीने
(b) 8 महीने
(c) 10 महीने
(a) 7 महीने
Ans- b
Q. आरामशाह की हत्या किसने की?
(a) इल्तुतमिश
(b) नसीरुद्दीन कुवाचा
(c) इख्तियारुद्दीन
(d) ताजुद्दीन याल्दौज
Ans- a

Q. सुल्तान बनने से पूर्व इल्तुतमिश कहाँ का सूबेदार था?
(a) बदायूँ
(b) अजमेर
(c) ग्वालियर
(d) बयाना
Ans- a
Q. इल्तुतमिश कब गद्दी पर बैठा?
(a) 1210 ई.
(b) 1211 ई.
(c) 1209 ई.
(d) 1212 ई.
Ans- b
Q.निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला प्रभुता-संपन्न सुल्तान कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलवन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इल्तुतमिश
Ans- d  
Q. दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मोहम्मद गोरी
(d) बलबन
Ans- a 
Q. निम्नलिखित में से कौन सी इल्तुतमिश के राज्यकाल में सल्तनत की राजधानी थी?
(a) लाहौर
(b) आगरा
(c) बदायूँ
(d) दिल्ली
Ans- d
Q. सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने सर्वप्रथम अपनी राजधानी दिल्ली स्थानांतरित की थी?
(a) बलबन
(b) आराम शाह
(c) इल्तुतमिश
(d) कुतुब-उद्-दीन-ऐबक
Ans- c  
Q. नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) आलम शाह
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश
Ans- d  
Q. उत्तर- भारत में चाँदी का सिक्का ‘टंका’ जारी करने वाला कौन मध्यकालीन शासक था?
(a) रजिया
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद तुगलक
Ans- b  

Q. सल्तनतकाल के दो प्रमुख सिक्को, टंका और जीतल का प्रचलन किसने किया था?
(a) सुल्तान इल्तुतमिश
(b) मोहम्मद तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans- a 
Q. 175 ग्रेन के चाँदी के टंका चलाने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था?
(a) रुकुनउद्दीन फीरोज
(b) इल्तुमिश
(c) नासिरुद्दीन मुहम्मद
(d) बलबन
Ans- b 
Q.चांदी का सिक्का ‘टंका’ किसने चलाया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) बहराम खान
Ans- b 
Q. ‘टंको’ पर टकसाल का नाम अंकित करने की प्रथा का प्रारम्भ किसने किया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(b) मुइज्जुद्दीन ने
(c) इल्तुतमिश ने
(d) रजिया ने
Ans- c  
Q.सर्वप्रथम शुद्ध अरबी सिक्का किसने चलवाया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) बहराम खान
Ans- b
Q. ख्वाजामुइउद्दीन चिश्ती की दरगाह को किसने बनवाया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) बहराम खान
Ans- b
Q. इल्तुतमिश ने कौन-सी उपाधि धारण की?
(a) नासिर अमीर उल मोमिन की
(b) उलुग खाँ की
(c) हातिमताई II की
(d) लाखबख्श
Ans- a
Q.निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक ने भारत में सर्वप्रथम ‘इक्ता’ प्रारंभ किया था?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खलजी
(d) रजिया
Ans- b 
Q. दिल्ली में ‘मदरसाए मुइज्ज’ नामक मदरसे की स्थापना किसने की?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) नसीरुद्दीन महमूद
(d) बलबन
Ans- a

Q.इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था?
(a) नासिरूद्दीन महमूद
(b) ऐवाज
(c) अलीमर्दान
(d) मलिक-जानी
Ans- d  
Q. निम्नलिखित में से किसने तुर्कान-ए-चिहालगानी (चालीस गुलाम सरदारों का गुट) का गठन किया था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a  
Q. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने ईरान की राजतंत्रीय परम्पराओं को ग्रहण किया तथा उन्हें भारतीय वातावरण में समन्वित किया?
(a) रुकनुद्दीन फिरोज
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) गियासुद्दीन तुगलक
Ans- b 
Q.निम्न में से किस सुल्तान ने खलीफा से खिलअत प्राप्त किया?
(a) सुल्तान इल्तुतमिश
(b) सुल्तान कुतुबुद्दीन
(c) सुल्तान रजिया
(d) सुल्तान ग्यासुद्दीन बलबन
Ans- a  
Q. प्रथम सुल्तान जिसने दोआब की आर्थिक क्षमता समझी, कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) रुक्नुद्दीन फिरोजशाह
(d) बलबन
Ans- a  
Q. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने इल्तुतमिश को भारत में मुस्लिम राज्य का वास्तविक संस्थापक माना है?
(a) के.ए. निजामी
(b) आर. पी. त्रिपाठी
(c) मोहम्मद अजीज मुहम्मद
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Ans- b  
Q.निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने लिखा है कि “इल्तुतमिश सभी गुलाम सुल्तानों में महान” था?
(a) के.ए. निजामी
(b) आर. पी. त्रिपाठी
(c) मोहम्मद अजीज मुहम्मद
(d) वूल्जले हेग
Ans- d
Q.निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन एक इल्तुतमिश की संतान नहीं था, किन्तु उसके वंश का अंतिम उत्तरााधिकारी था?
(a) रजिया
(b) रुक्नुद्दीन फिरोज
(c) मुईज्जुद्दीन बहराम शाह
(d) नासिरुद्दीन महमूद
Ans- d 
Q. “भारत अरब नहीं है, इसे दारुल इस्लाम में परिवर्तित करना व्यावहारिक रूप से सम्भव नहीं है।” यह कथन किससे जुड़ा है?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद तुगलक
Ans- b  
Q. दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खाँ का समकालीन था?
(a) रजिया
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खलजी
Ans- b 
Q. चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोलों ने भारत में किसके समय में आक्रमण किया था?
(a) फिरोज तुगलक
(b) बल्बन
(c) इल्तुतमिश
(d) बाबर
(e) मुहम्मद बिन तुगलक
Ans- c  

Q. मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खाँ भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था-
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) ऐबक
Ans- a  
Q. चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) नासिरुद्दीन खुसरो
Ans-b  
Q. इल्तुतमिश ने एल्दौज को तराईन के मैदान में कब पराजित किया?
(a) 1216 ई.
(b) 1215 ई.
(c) 1211 ई.
(d) 1217 ई.
Ans- b
Q. निजामुद्दीन जुनेदी वजीर था-
(a) कुत्बुद्दीन ऐबक का
(b) मुइजुद्दीन गोरी का
(c) इल्तुतमिश का
(d) बलबन का
Ans- c 

Q. दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मिनास-उस-सिराज
(c) इल्तुतमिश
(d) गयासुद्दीन बलबन
Ans- c  
Q. ‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मो. गौरी
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश
Ans- d 
Q. प्रथम इल्बारी शासक कौन था?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) गियासुद्दीन तुगलक
Ans- b  
Q. सुल्तान इल्तुतमिश के शासनकाल में न्याय चाहने वाले व्यक्ति को पहनना पड़ता था-
(a) लाल वस्त्र
(b) काला वस्त्र
(c) श्वेत वस्त्र
(d) हरा वस्त्र
Ans- a  
Q. कुतुबमीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans-b  
Q. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने मिनहाज और इसामी जैसे विद्वानों को राज्याश्रय प्रदान किया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- b
Q. मिन्हाज-उस-सिराज किन शासकों का समकालीन था?
(a) तुगलकवंशीय शासकों का
(b) दासवंशीय शासकों का
(c) लोदीवंशीय शासक का
(d) इनमें से किसी का नहीं
Ans- b  
Q. तबकात-ए-नासिरी के लेखक हैं –
(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) मिनहाज-उस-सिराज
(c) अमीर खुसरो
(d) मेंहदी हुसैन
Ans- b
Q. __________ ई. को बानियान जाते समय इल्तुतमिश की मृत्यु हुई?
(a) 1236 ई. में
(b) 1236 ई. में
(c) 1236 ई. में
(d) 1236 ई. में
Ans- a
Q. किस विश्व विरासत स्थल में इल्तुतमिश की कब्र है?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर
Ans-c 

Q. भारत की प्रथम महिला शासक कौन थी?

(a) नूरजहां
(b) रजिया सुल्तान
(c) रानी रुद्रमा देवी
(d) रानी दिद्दा
Ans- b 
Q. दिल्ली सल्तनत की एकमात्र महिला शासक कौन थी?
(a) चांदबीबी
(b) नूरजहां
(c) रजिया सुल्तान
(d) मुमताज महल
Ans- c 
Q. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक थी-
(a) रजिया सुल्तान
(b) मुमताज
(c) नूरजहाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a  
Q.निम्नलिखित में से वह अकेली रानी कौन थी जिसने दिल्ली पर शासन किया?
(a) रजिया सुल्तान
(b) चाँदबीबी
(c) मेहरून्निसा
(d) हजरत महल
Ans- a  
Q. निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?
(a) चाँदबीबी
(b) रजिया सुल्तान
(c) दुर्गावती
(d) नूरजहाँ
Ans- b  
Q. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?
(a) इल्तुतमिश की
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक की
(c) नसीरुद्दीन की
(d) बलबन की
Ans- a  
Q. रजिया सुल्तान किस वर्ष शासक बनी?
(a) सन् 1240 ई. में
(b) सन् 1236 ई. में
(c) सन् 1266 ई. में
(d) सन् 1210 ई. में
Ans- b  
Q. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सिक्कों पर ‘उमदत्उल निस्वाँ’ का विरुद धारण किया था?
(a) रजिया
(b) बलवन
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- a  
Q. रजिया ने किसको अमीर-ए-आखूर (अश्वशाला का प्रधान) नियुक्त किया?
(a) मलिक हसन गौरी
(b) जमालुद्दीन याकूत
(c) कबीर खाँ
(d) नासिरुद्दीन महमूद
Ans- b
Q. रजिया ने किसे तबरहिंद (भटिंडा) का अक्तादार नियुक्त किया?
(a) मलिक हसन गौरी
(b) अल्तुनिया
(c) कबीर खाँ
(d) नासिरुद्दीन महमूद
Ans- b
Q. रजिया सुल्तान का विवाह किसके साथ हुआ?
(a) मलिक हसन गौरी
(b) अल्तुनिया
(c) कबीर खाँ
(d) जियाउद्दीन जुनैदी
Ans- b
Q. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?
(a) मंगोलों का
(b) अफगानों का
(c) तुर्कों का
(d) अरबों का
Ans- c  
Q. रजिया ने कैसी वस्त्र पहनकर जनता से न्याय माँगी?
(a) लाल वस्त्र
(b) काला वस्त्र
(c) श्वेत वस्त्र
(d) हरा वस्त्र
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से किसने रजिया की हत्या 13 अक्टूबर, 1240 ई. को डाकुओं के द्वारा कैथल के पास करा दी?
(a) मुईजुद्दीन बहरामशाह
(b) अल्तुनिया
(c) कबीर खाँ
(d) जियाउद्दीन जुनैदी
Ans- a

  

Q. रजिया को अपदस्थ कर तुर्की सरदारों ने किसे दिल्ली की गद्दी पर बैठाया?
(a) नासिरुद्दीन महमूद
(b) रुकुनुद्दीन फिरोजशाह
(c) मुईजुद्दीन बहरामशाह
(d) कुतुबुद्दीन
Ans- c
Q. मुईजुद्दीन बहरामशाह दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 1236 ई.
(b) 1240 ई.
(c) 1242 ई.
(d) 1246 ई.
Ans- b
Q. सुल्तान बहरामशाह के समय तुर्क मलिकों व अमीरों ने सुल्तान का अधिकार कम करने के लिए कौन-सी नये पद का गठन किया गया?
(a) नाइब-ए-मुमलिकत
(b) अमीर-ए-हाजिब
(c) बन्दगान-एखास
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
Q. सुल्तान बहरामशाह के समय ‘नाइब-ए-मुमलिकत’ के पद पर किसको नियुक्त किया गया था?
(a) बदरुद्दीन सुनकार
(b) इख्तियारुद्दीन आइतिगिन
(c) निजाम-उल-मुल्क
(d) तुगर खाँ
Ans- b
Q. सुल्तान बहरामशाह के समय ‘अमीर-ए-हाजिब’ के पद पर किसको नियुक्त किया गया था?
(a) बदरुद्दीन सुनकार
(b) इख्तियारुद्दीन आइतिगिन
(c) निजाम-उल-मुल्क
(d) तुगर खाँ
Ans- a
Q. दिल्ली के तुर्क सरदारों द्वारा बंदी बनाकर बहरामशाह की हत्या कब की गई?
(a) मई 1242 ई.
(b) मई 1246 ई.
(c) जून 1240 ई.
(d) मार्च 1242 ई.
Ans- a

Q. अलाउद्दीन मसूदशाह दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 1236 ई.
(b) 1240 ई.
(c) 1242 ई.
(d) 1246 ई.
Ans- c
Q.किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतबुद्दीन ऐबक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अलाउद्दीन मसूद शाह
Ans- d  
Q. अलाउद्दीन मसूदशाह ने अपना अमीरे हाजिब किसे नियुक्त किया था?
(a) गियासुद्दीन बलबन
(b) इख्तियारुद्दीन आइतिगिन
(c) निजाम-उल-मुल्क
(d) तुगर खाँ
Ans- a
Q. बलबन ने षडयंत्र के द्वारा 1246 ई. में अलाउद्दीन मसूदशाह को सुल्तान के पद से हटाकर किसे सुल्तान बना दिया?
(a) शिहाबुद्दीन उमर
(b) नासिरुद्दीन महमूद
(c) रुकुनुद्दीन फिरोजशाह
(d) इख्तियारुद्दीन आइतिगिन
Ans- b

Q.नासिरुद्दीन महमूद दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 1236 ई.
(b) 1240 ई.
(c) 1242 ई.
(d) 1246 ई.
Ans- d
Q. सुल्तान घरी किसका मकबरा है?
(a) रुकनुद्दीन फिरोज
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) नसीरुद्दीन महमूद
(d) कैकुबाद
Ans-c  
Q. 1265 ई. में नासिरुद्दीन महमूद की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?
(a) गियासुद्दीन बलबन
(b) इख्तियारुद्दीन आइतिगिन
(c) निजाम-उल-मुल्क
(d) तुगर खाँ
Ans- a

Q. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम _________ बलबन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) जलालुद्दीन
(c) गियासुद्दीन
(d) कुतुबुद्दीन
Ans- c  
Q. गियासुद्दीन बलबन दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 1266 ई.
(b) 1246 ई.
(c) 1265 ई.
(d) 1242 ई.
Ans- a
Q. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था?
(a) नासिरुद्दीन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बहराम शाह
(d) अराम शाह
Ans-a 
Q. रजिया सुल्तान के शासनकाल में बलबन कौन-सा पद पर था?
(a) अमीर-ए-शिकार
(b) अमीर-ए-आखूर
(c) नायब-ए-मामलिकात
(d) अक्तादार
Ans- a
Q. दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन को किस सुल्तान ने अपना अमीरे हाजिब बनाया?
(a) नासिरुद्दीन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मसूद शाह
(d) अराम शाह
Ans- c
Q. बलबन अपने को किसका वंशज मानता था?
(a) महमूद गजनवी का
(b) चंगेज खां का
(c) अब्बासी खलीफा का
(d) अफरासियाब का
Ans- d  
Q. सुल्तान बलबन ने अपने दरबार का गठन किया-
(a) फारसी पद्धति पर
(b) अरबी पद्धति पर
(c) तुर्की पद्धति पर
(d) भारतीय पद्धति पर
Ans- a 
Q. अपनी शक्ति को संगठित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की –
(a) कैसर-ए-हिन्द
(b) तूती-ए-हिन्द
(c) जिल्ले-इलाही
(d) दीने-इलाही
Ans- c  
Q. किस सुल्तान ने स्वयं को ‘नाइब-इ-खुदाई’ कहा?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खलजी
(d) गियासुद्दीन तुगलक
Ans- a 
Q. नासिरुद्दीन महमूद ने बलबन को कौन-सी उपाधि प्रदान की थी?
(a) नासिर अमीर उल मोमिन की
(b) उलुग खाँ की
(c) हातिमताई II की
(d) लाखबख्श
Ans- b
Q.निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?
(a) कैकुबाद
(b) बलबन
(c) जलालुद्दीन खिलज़ी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b  
Q. निम्नलिखित इमारतों में से किस एक में पहली मौजूद सही मेहराब (टु आर्क) पाई गई है ?
(a) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
(b) अढ़ाई दिन का झोंपड़ा
(c) सुल्तान बलबन का मकबरा
(d) अलाई दरवाजा
Ans- c 
Q. प्रथम वास्तविक मेहराब किस सल्तनतकालीन स्मारक में दृश्यतीत् है?
(a) बलबन का मकबरा
(b) इल्तुतमिश का मकबरा
(c) अलाई दरवाजा
(d) कूवतुल इस्लाम मस्जिद
Ans- a  
Q. भारत में प्रथम मकबरा जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ, था –
(a) बलबन का मकबरा
(b) हुमायूँ का मकबरा
(c) ऐबक का मकबरा
(d) अलाउद्दीन का मकबरा
Ans- a 

Q. दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने “रक्त और लौह” की नीति अपनायी थी?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) जलालुद्दीन फिरोज खलजी
(d) फिरोजशाह तुगलक
Ans- a  
Q. निम्न में से किस सुल्तान ने तुर्कान-ए-चिहालगनी (चालीस गुलाम सरदारों का गुट) का दमन किया?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) मोहम्मद तुगलक
Ans- a  
Q. निम्न में से किसको शक्तिशाली नोबलों के एक समूह ‘चिहालगनी’ के विनाश का श्रेय दिया गया था?
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) रजिया सुल्तान
Ans- a  
Q. चिहालगानी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) रजिया
Ans- b  
Q. निम्नलिखित में से किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार नौरोज को आरंभ करवाया?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- b  
Q.प्रसिद्ध फारसी त्योहार ‘नौरोज’ का प्रवर्तन किसने किया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज तुगलक
(d) बलबन
Ans- d  
Q. दिल्ली का प्रथम सुल्तान जिसने दरबार में गैर-इस्लामी प्रथाओं का प्रचलन किया, कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) बलबन
Ans- d 
Q. दिल्ली सल्तनत के शासकों में किसका राजत्व का सिद्धान्त प्रतिष्ठा, शक्ति और न्याय पर आधारित था?
(a) इल्तुतमिश
(b) रजिया
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- c  
Q. निम्नलिखित में से किसने ‘सिजदा’ (घुटनों पर बैठकर सीस नवाना) एवं ‘पैबोस’ (पाँव को चूमना) प्रथा प्रारंभ की?
(a) इल्तुतमिश
(b) रजिया
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- c
Q. ईरानी पद्धति “सिजदा” की शुरुआत की –
(a) रजिया
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद तुगलक
Ans- b 
Q. किस सल्तनत शासक ने सीमा विस्तार की नीति नहीं अपनाई?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोज शाह तुगलक
Ans- a  
Q. निम्नलिखित में से बलबन के काल में विद्रोह करने वाला, बंगाल का गवर्नर कौन था?
(a) अली मर्दान खाँ
(b) तुगरिल खाँ
(c) बुगरा खाँ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b  
Q.निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने पूरा एक वर्ष मेवों के दमन और दिल्ली के निकटवर्ती जंगल कटवाने में समर्पित कर दिया?
(a) नासिरूद्दीन महमूद
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) जलालुद्दीन खिलजी
Ans- c 
Q. बलबन की सार्वभौमिकता तथा राजकीय नीति को जानने के लिए मूल स्रोत है-
(a) इसामी
(b) बरनी
(c) इब्नबतूता
(d) मिनहाज-उस-सिराज
Ans- b  
Q. बलबन के द्वारा विजय के स्थान पर सुदृढ़ीकरण की नीति अपनाने के लिये, निम्नलिखित में से कौन एक कारण नहीं था?
(a) आन्तरिक विद्रोह
(b) विदेशी आक्रमण का भय
(c) भारतीय शासकों की तुर्की शासन को उखाड़ फेंकने की इच्छा
(d) उसका कमजोर स्वभाव
Ans- d  
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बलबन के संबंध में सही नहीं है?
(a) उसने इक्तादारी व्यवस्था का प्रारंभ किया
(b) उसने नियाबत-ए-खुदाई के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(c) उसने तुकान-ए-चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया
(d) उसने बंगाल के विद्रोह का दमन किया
Ans- a 
Q. फारसी के प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो तथा अमीर हसन किसके दरबार में रहते थे?
(a) नासिरूद्दीन महमूद
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) मुहम्मद गौरी
Ans- c
Q. निम्नलिखित फारसी के कवियों में से किसे ‘भारत का सादी’ कहा जाता है?
(a) अमीर खुसरो
(b) अमीर हसन
(c) शेख अबुल फैजी
(d) हुसैन सनाई
Ans- b  
Q.बलबन की मृत्यु कब हुई?
(a) 1266 ई.
(b) 1285 ई.
(c) 1265 ई.
(d) 1286 ई.
Ans- d
Q.निम्नांकित वक्तव्यों का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर-चुनिए-
कथन-A: बलबन ने विस्तार की नीति नहीं अपनाई।
कारण- R: बरनी निरन्तर हो रहे मंगोल आक्रमणों के भय का उल्लेख करता है।
कूटः
(a) A और R दोनों सही है किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(b) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है
(c) A सही है किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans- b  
Q.नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) एवं दूसरे कारण (R) चिन्हित किया गया है-
कथन-(A) : बलबन ने राजस्व सिद्धान्त परिभाषित किया था।
कारण (R): वह ताज की प्रतिष्ठा में वृद्धि करना चाहता था। उपरोक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
(a) A एवं R दोनों सही हैं किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है
(b) A एवं R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है
(c)A सही हैं किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है
Ans- b  
Q. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:
कथन (A) : बलबन ने दिवंगत खलीफ़ा की स्मृति में सिक्के टंकित कराये।
कारण (R) : बगदाद खिलाफ़त का अन्त मुस्लिम सत्ता की महानतम क्षति थी।
उपर्युक्त वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) (b) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (b) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(b) (b) और (R) दोनों सही हैं तथा (b) की सही व्याख्या (R)
(c) (b) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (b) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Ans- a  
Q. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है – कथन (A) : बलबन ने अपने शासन को शक्तिशाली बनाया और सारी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर ली।
कारण (R) : वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमण से सुरक्षित करना चाहता था।
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की समुचित व्याख्या (R) नहीं है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की समुचित व्याख्या (R) है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Ans- a

Q. दिल्ली के कोतवाल मलिक फखरुद्दीन के निर्देशन पर बुगरा खाँ का पुत्र ‘कैकुबाद’ को दिल्ली का सुल्तान कब बनाया गया?

(a) 1287 ई.
(b) 1240 ई.
(c) 1242 ई.
(d) 1246 ई.
Ans- a
Q.‘कैकुबाद’ कितने वर्ष की आयु में दिल्ली का सुल्तान बना?
(a) 15 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Ans- c
Q. सुल्तान ‘कैकुबाद’ ने कौन-सी उपाधि धारण की?
(a) मुइजुद्दीन
(b) उलुग खाँ
(c) नासिर अमीर उल मोमिन
(d) हातिमताई II
Ans- a
Q. सुल्तान ‘कैकुबाद’ का सेनापति कौन था?
(a) निजामुद्दीन
(b) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(c) राजकुमार मुहम्मद
(d) बुगरा खाँ
Ans- b
Q.___________ ने सुल्तान कैकुबाद की हत्या कर उसे यमुना नदी में फ़ेंक दिया|
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(b) शिहाबुद्दीन उमर
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) बख्तियार खिलजी
Ans- a
Q.गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) कैकुबाद
(b) शम्मसुद्दीन कायूमार्स
(c) राजकुमार मुहम्मद
(d) निजामुद्दीन
Ans- b
Q. कैकुबाद का पुत्र सुल्तान ‘शम्मसुद्दीन’ को कौन-सी उपाधि दी गई थी?
(a) कायूमार्स
(b) उलुग खाँ
(c) नासिर अमीर उल मोमिन
(d) हातिमताई II
Ans- a
Q. इनमें कौन सा गुलाम वंश (Slave dynasty) का नहीं था?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इब्राहिम लोदी
Ans- d  
Q. दिल्ली सुलतानों के शासनकाल में ‘बन्दगान-एखास’ किसे निर्दिष्ट करता था?
(a) शाही गुलाम
(b) भठियारा
(c) डाक-वाहक
(d) राज्य अस्तबल के पहरेदार
Ans- a  

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!