“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

Latest Post -:

Daily Current Affairs-News Headlines 02.05.2025🌸2 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 01.05.2025🌸1 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸25 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸23 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸22 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸21 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸20 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸18 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.04.2025🌸17 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.04.2025🌸16 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.
Daily Current Affairs-News Headlines 02.05.2025🌸2 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 01.05.2025🌸1 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸25 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸23 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸22 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸21 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸20 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸18 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.04.2025🌸17 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.04.2025🌸16 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQ On Volcano (ज्वालामुखी)

Q. निम्नलिखित द्वीपों में से कौनसा एक, ज्वालमुखीय मूल का है?
(a) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(b) रीयूनियन द्वीप
(c) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(d) मालदीव
Ans- b
Q. निम्नांकित ज्वालामुखीय उद्गारों में से कौन सा सर्वाधिक विस्फोटक है?
(a) स्ट्रम्बोलियन
(b) हवाइयन
(c) वलकेनियन
(d) विदर
Ans- c
Q. एक ज्वालामुखी के मुहाने पर स्थित एक वृत्ताकार दबाव को ____________ कहा जाता है?
(a) ज्वालामुखी
(b) धुंध
(c) पपड़ी
(d) डेल्टा
Ans- a
Q.एक ऐसी ज्वालामुखी जिसके फिर से फटने की उम्मीद नहीं है, उसे ____________ कहा जाता है|
(a) सिन्डर कोन
(b) मोरेन
(c) लावा
(d) विलुप्त ज्वालामुखी
Ans- d
Q. ‘अग्नि-वलय’ निम्नलिखित में से किसके वितरण से सम्बन्धित है?
(a) गर्म सागरीय धारा
(b) ज्वालामुखी
(c) पेट्रोलियम
(d) वैश्विक ऊष्मण
Ans- b
Q. मिश्र ज्वालामुखी शंकु को स्तरी शंकु भी किस कारण कहा जाता है?
(a) लावा प्रवाह की असम धाराओं का होना
(b) लावा की प्रत्यावर्ती परतें और पाइरोक्लास्टी पदार्थ का होना
(c) पलयात्मक उद्गार का होना
(d) विदर से लावा प्रवाह का उद्गार होना
Ans- b
Q. ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते हैं?
(a) उद्गम केंद्र
(b) अधिकेंद्र
(c) क्रेटर
(d) सिंडर शंकु
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है?
(a) फुजियामा पर्वत
(b) कोटोपैक्सी पर्वत
(c) इत्ना पर्वत
(d) किलिमंजारो पर्वत
Ans- b
Q.विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है?
(a) जापान
(b) फिलिपींस
(c) इक्वेडोर
(d) हवाई द्वीप
Ans- c Q.निम्नलिखित में से किसको ‘ज्वालामुखी’ पर्वतमाला कहा जाता है?
(a) परि-प्रशान्त कटिबन्ध
(b) मध्य महाद्वीपीय कटिबंध
(c) हिन्द महासागर कटिबंध
(d) आन्ध्र महासागर कटिबंध
Ans- a
Q. निम्नलिखित ज्वालामुखियों में से किसे ‘भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ’ कहा जाता है-
(a) पेली
(b) एटना
(c) स्ट्राम्बोली
(d) विसुवियस
Ans- c
Q.स्ट्रॉम्बोली है, एक-
(a) जागृत ज्वालामुखी
(b) प्रसप्त ज्वालामुखी
(c) निर्वापित ज्वालामुखी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
Q.पृथ्वी के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी ___________ में पाये जाते है।
(a) यूरोप
(b) प्रशांत महासागर
(c) अफ्रीका
(d) दक्षिण अमेरिका
Ans- b
Q. ज्वालामुखी की सक्रियता अधिक पाई जाती है-
(a) हवाई में
(b) जापान में
(c) कोलंबिया में
(d) न्यूजीलैंड में
Ans- a
Q. मौनालोआ एक सक्रिय ज्वालामुखी है –
(a) अलास्का का
(b) हवाई द्वीप समूह का
(c) इटली का
(d) जापान का
Ans- b
Q. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है –
(a) फ्यूजीयामा
(b) कोटोपैक्सी
(c) किलायू
(d) वेसुवियस
Ans- c
Q. मौनालोआ’ उदाहरण है-
(a) प्रसुप्त ज्वालामुखी का
(b) सक्रिय ज्वालामुखी का
(c) निर्वपित ज्वालामुखी का
(d) ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का
Ans- b

Q.निम्नलिखित में से कौन सक्रिय ज्वालामुखी हैं?
1. अकांकागुआ
2. कोटोपैक्सी
3. एटना
4. फ्यूजीयामा
Q.नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:
(a) 3 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 2, 3 एवं 4
Ans- d
Q.विश्व के 80 प्रतिशत सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcanoes) निम्नलिखित में से किन पेटियों (Belts) में पाए जाते हैं
I. अंध महासागरीय पेटी (Atlantic Ocean belt)
II. मध्य-महाद्वीपीय पेटी (Mid-continental belt)
III. परि-प्रशांत पेटी (Circum-Pacific belt)
IV. हिन्द महासागरीय पेटी (Indian Ocean belt)
(a) I और II
(b) II और III
(c) III और IV
(d) I और II
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन से क्रियाशील ज्वालमुखी हैं?
1. एकांकागुआ
2. एटना
3. किलिमंजारो
4. वेसुवियस
नीचे दिए गए कूट से सहीं उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1 तथा 3
(b) 1 तथा 2
(c) 2 तथा 3
(d) 2 तथा 4
Ans- d
Q.माउन्ट एटना है –
(a) एक पर्वत शिखर
(b) एक पर्वत
(c) एक ज्वालामुखी
(d) एक पठार
Ans- c
Q. विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहाँ स्थित है?
(a) अटलांटिक महासागर के आस-पास
(b) प्रशांत महासागर के आस-पास
(c) हिंद महासागर के आस-पास
(d) आर्कटिक महासागर के आस-पास
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रसुप्त ज्वालमुखी है?
(a) माउंट स्ट्रोम्बोली
(b) माउंट किलिमंजारों
(c) माउंट एट्ना
(d) माउंट मेयोन
Ans- b
Q. किलिमनजारो (Kilimanjaro) है एक-
(a) द्वीप
(b) आग्नेयगिरि (Volcano)
(c) श्रृंग (Peak)
(d) नदी
Ans- b
Q.निम्नलिखित में से कौन ज्वालामुखी पर्वत का उदाहरण नहीं है?
(a) माउंट एटना
(b) माउंट फ्यूजीयामा
(c) माउंट ब्लैक
(d) माउंट किलिमंजारो
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) शांत ज्वालामुखी – देमवंद
(b) जाग्रत ज्वालामुखी – स्ट्राम्बोली
(c) प्रसुप्त ज्वालामुखी – क्राकाटाओ
(d) निष्क्रिय ज्वालामुखी – एटना
Ans- d
Q. ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलन्स कहां स्थित है?
(a) जापान
(b) चिली
(c) फिलीपीन्स
(d) संयुक्त राज्य अमरीका
Ans- d
Q. ज्वालामुखी उद्गार (Volcanic Eruptions) नहीं होते हैं-
(a) काला सागर में
(b) बाल्टिक सागर में
(c) कैरिबियन सागर में
(d) कैस्पियन सागर में
Ans- b
Q. ज्वालामुखी माउंट गमकोनोरा, हल्माहेड़ा द्वीप का उच्चतम शिखर जो जुलाई, 2007 में फूटा था, किस देश में स्थित है?
(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) रूस
(d) फ्रांस
Ans- b
Q.निम्नलिखित में से कौन सा ज्वालामुखी-क्रिया से सम्बन्धित नहीं है?
(a) लैपिली
(b) लहर
(c) टेफ्रा
(d) टालस
Ans- d
Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये –
सूची-I सूची-II
(ज्वालामुखी) (देश)
A. सबनकाया 1. इटली
B. माउण्ट 2. पेरू
C. कोलिमा 3. इण्डोनेशिया
D. मेरापी 4. मैक्सिको
कूट :
(a) A-3, B-2, C-1, D-4
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- c
Q.सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (ज्वालामुखी पर्वत) सूची-II (देश)
A. माउन्ट रेनियर 1. इटली
B. एटना 2. मेक्सिको
C. पैरिकुटिन 3. फिलीपीन्स
D. टाल 4. यू. एस. एस.
कूट :
(a) A-4, B-1, C-2, D-3
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a
Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये:
सूची-I सूची-II
A. एटना 1. रास द्वीप
B. विसुवियस 2. इक्वेडोर
C. येरिबस 3. इटली
D. कोटोपैक्सी 4. सिसिली
कूट :
(a) A-4, B-3, C-1, D-2
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-4, C-2, D-1
(d) A-4, B-3, C-2, D-1
Ans- a
Q.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (ज्वालामुखी) सूची-II (देश)
A. असामा 1. इण्डोनेशिया
B. क्राकाटाऊ 2. फिलीपीन्स
C. लाकी 3. जापान
D. टॉल 4. आइसलैण्ड
कूट :
(a) A-3, B-2, C-4, D-1
(b) A-3, B-1, C-4, D-2
(c) A-4, B-1, C-2, D-3
(d) A-1, B-4, C-3, D-2
Ans- b
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(ज्वालामुखी का प्रकार) (अवस्थिति)
A. गुम्बदी (शील्ड) ज्वालामुखी 1. इन्डोनेशिया
B. मिश्र ज्वालामुखी 2. भारत
C. ज्वालामुखी कुंड 3. हवाई
D. पूर-बेसाल्ट क्षेत्र 4. फिलीपीन्स
कूट :
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-2, B-4, C-1, D-3
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Ans- d

Q.निम्नलिखित में से किसे ‘प्रकृति का सुरक्षा वाल्व’ कहा जाता है?(a) भूकंप
(b) ओजोन गैस
(c) ज्वालामुखी
(d) नदियाँ
Ans- c
Q. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है?
(a) हीलियम
(b) जलवाष्प
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans- b
Q.ज्वालामुखियों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(a) आस-पास के क्षेत्र उच्चभूमि, लावा रिज (कटक) अथवा मेसा रह जाते हैं।
(b) त्वरित ज्वालामुखी लावास्तर को उत्पन्न करते हैं, जो आरंभ में घाटियों का अनुसरण करता है, किन्तु अपरदन काअत्यधिक प्रतिरोधी है।
(c) हवाई गुम्बदी ज्वालामुखी धाराओं द्वारा अपरदित होते हैं,जिससे खड़ी ढलान के शीर्ष वाली गहरी उत्कीर्ण घाटियाँ बनती हैं।
(d) किसी विच्छेदित ज्वालामुखी शंकु पर धाराओं का निकाय एक अरीय अपवाह प्रतिरूप नहीं होता है।
Ans- d
Q.“पेले अश्रु” (Pele’s Tear) की उत्पत्ति कब होती है?
(a) भूकंप के समय
(b) प्लेट विवर्तनिकी के समय
(c) ज्वालामुखी उद्गार के समय
(d) पर्वत निर्माण के समय
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन भारत में ज्वालामुखी द्वीप है?
(a) लिटिल निकोबार
(b) लिटिल अण्डमान
(c) ग्रेट निकोबार
(d) बैरेन द्वीप
Ans- d
Q.निम्नलिखित में से कौन भारत की सीमा में स्थित एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है?
(a) बैरन द्वीप
(b) नरकौण्डम
(c) मिनिकाय द्वीप
(d) अमीनदीपी द्वीप
Ans- a
Q. भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन आइलैंड कहां स्थित है?
(a) अंडमान द्वीपसमूह
(b) निकोबार द्वीपसमूह
(c) लक्ष्यद्वीप
(d) मिनिकॉय
Ans- b
Q.भारतीय क्षेत्र में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप है:______________|
(a) कवारत्ती एवं न्यूमूर
(b) पम्बन एवं बैरन
(c) बैरन एवं नारकोंडम
(d) ग्रेट अंडमान व लिटिल निकोबार
Ans- c

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!