“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

Latest Post -:

Daily Current Affairs-News Headlines 02.05.2025🌸2 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 01.05.2025🌸1 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸25 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸23 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸22 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸21 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸20 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸18 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.04.2025🌸17 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.04.2025🌸16 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.
Daily Current Affairs-News Headlines 02.05.2025🌸2 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 01.05.2025🌸1 मई इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸25 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸23 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸22 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸21 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸20 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸18 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 17.04.2025🌸17 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs-News Headlines 16.04.2025🌸16 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸11 अप्रैल इतिहास के पन्नों में - आज के दिन - Today in History🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 11.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025🌸Daily Current Affairs - News Headlines 10.04.2025

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQ On Frontogenesis and Cyclones (वाताग्र उत्पत्ति और चक्रवात)

(1) ‘चक्रवात’ निम्नलिखित में से किस कारण से आता है?
(a) निम्न दाब
(b) उच्च दाब
(c) निम्न तापमान
(d) उच्च घनत्व
Ans- a
(2) निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक, चक्रवात के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) यह एक क्षेत्र के मौसम की स्थिति में अचानक बदलाव लाता है
(b) यह केन्द्र में कम दाब वाला एक पवन परिसंचरण तंत्र है
(c) एक चक्रवात के निम्न दाब केन्द्र की ओर पवन का संचलन उत्तरी गोलार्ध में दक्षिणावर्त है ।
(d) यह वेस्ट इंडीज में प्रभंजन (हरीकेन) कहलाता है
Ans- d
(3) किसी चक्रवात-अक्षि पर क्या होता है?
(a) अप्रसामान्य निम्न ताप और दाब
(b) अप्रसामान्य उच्च ताप और निम्नतम दाब
(c) निर्मल आकाश और न्यूनतम ताप
(d) घना मेघ-आच्छादन और निम्न दाब
Ans- b
(4) शीतोष्ण चक्रवात निम्नलिखित में से किसके द्वारा अभिलक्षित होते हैं?
(a) अपसारी पवन
(b) वाताग्र
(c) शुष्क पवन
(d) उष्ण पवन
Ans- b
(5) निम्नांकित में से किसने शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात की उत्पत्ति के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया?
(a) बर्कनीज
(b) एबरकाम्बी
(c) फिट्जराय
(d) लेम्फर्ट
Ans- a
(6) शीतोष्ण चक्रवात में, जब केन्द्र परिबद्ध अंतर्मुखी वायु परिसंचरण का अभिसारी प्रतिरूप हो जाता है, तो पवन को क्या होता है?
(a) पवन ऊपर की ओर आरोही हो बाहर की ओर फैलता है
(b) पवन केन्द्र पर पुंजित होता है।
(c) पवन नीचे की ओर अवरोही हो बाहर की ओर फैलता है
(d) पवन पहले आरोही एवं बाद में नीचे की ओर अवरोही होता है।
Ans- a
(7) निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य जाड़े की वर्षा शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से प्राप्त करता है?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- a
(8) उष्ण-कटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति की अधिकतम संभावना है-
(a) कर्क रेखा पर
(b) विषुवत रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) उष्ण-कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र में
Ans- d
(9) उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के संदर्भ में, निम्नलिखित वायुमंडलीय/महासागरी दशाओं पर विचार कीजिए:
1. उच्च सापेक्ष आर्द्रता
2. विषुवत रेखा से 5° अक्षांश दूर स्थिति
3. गर्म समुद्री तापमान
उपर्युक्त में से कौन-सा/से चक्रवात के विकास को प्रेरित करता है/करते /हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- d
(10) उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से संबद्ध सामान्य अभिलक्षणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. उष्णकटिबंधीय चक्रवातों महासागरों पर अत्यंत निम्न वेग से चलते हैं लेकिन स्थल क्षेत्रों पर उनका वेग प्रबल हो जाता
2. वे वर्ष की एक विशेष समयावधि तक सीमित रहते हैं (मुख्यत: गर्मियों में) और वे सामान्यतः पूर्व से पश्चिम की ओर संचलन करते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा से सही है/हैं?
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- a

(11) जब-जब उष्णकटिबन्धीय चक्रवात भूमि की ओर बढ़ता है, तो उसकी अधिकांश उग्रता कम हो जाती है। इसका क्या कारण है?
1. इसका आर्द्रता का स्रोत कट जाता है।
2. भूमि के ऊपर घर्षण उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों को नष्ट कर देता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- c
(12) उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) अक्षांशों में दक्षिणी अटलांटिक और दक्षिण-पूर्वी प्रशान्त क्षेत्रों में चक्रवात उत्पन्न नहीं होता इसका क्या कारण है?
(a) अन्त: उष्णकटिबंधीय अभिसारी क्षेत्र (इंटर-ट्रॉपिकल कन्वर्जेस जोन) बिरले ही होता है।
(b) समुद्री पृष्ठों के ताप निम्न होते हैं
(c) कोरिऑलिस बल अत्यन्त दुर्बल होता है
(d) उन क्षेत्रों में भूमि मौजूद नहीं होती
Ans- b
(13) निम्नलिखित में से किसके कारण उष्णकटिबन्धीय चक्रवात भूमध्यरेखा के निकट नहीं आते
(a) हल्की तथा परिवर्ती पवनें
(b) क्षीण कोरियालिस बल
(c) अत्यधिक आर्द्रता
(d) संवहनी क्रिया
Ans- b
(14) किन महीनों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बार-बार उष्णकटिबंधीय चक्रवात आते हैं?
(a) अक्टूबर-नवम्बर
(b) मई-जून
(c) जनवरी-फरवरी
(d) मार्च-अप्रैल
Ans- a
(15) बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्र में चक्रवात क्यों अधिक आते हैं?
(a) बंगाल की खाड़ी के पानी में रसायन चक्रवातों के बनने में सहायक होते हैं
(b) बंगाल की खाड़ी में अधिक गर्मी के कारण
(c) अण्डमान और निकोबार की लम्बी द्वीप श्रृंखला चक्रवातों के आरम्भ होने के कारण बनती है
(d) शंक्वाकार होने के कारण बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात उत्तर की ओर चलते हैं
Ans- d
(16) नवम्बर के महीने में एक शक्तिशाली चक्रवात बंगाल की खाड़ी में केन्द्रित है। निम्नलिखित में से किस पत्तन (बंदरगाह) को सबसे अधिक सचेत करना चाहिए?
(a) यांगोन
(b) चेन्नई
(c) पोर्ट ब्लेयर
(d) कोलकाता
Ans- b
(17) चक्रवात को विश्व के विभिन्न भागों में विभिन्न नामों से जाना जाता है| जापान और फिलिपींस में इसे _________ कहते हैं|
(a) फनल
(b) वर्लपूल
(c) ट्विस्टर
(d) टाइफून
Ans- d
(18) टाइफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में कौन-सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है?
(a) चीन सागर
(b) आस्ट्रेलिया
(c) एशिया
(d) अमरीका
Ans- a
(19) चीन सागर में आने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात का क्या नाम है?
(a) तूफान
(b) बवंडर
(c) ट्विस्टर
(d) टाइफून
Ans- d
(20) टाइफून प्रायः आते हैं-
(a) मेक्सिकन खाड़ी में
(b) हिंद महासागर में
(c) उत्तरध्रुवीय महासागर में
(d) चीन और जापान के समुद्रों में
Ans- d

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!