“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

लाइफ हैक्स

 

एक बोइलिंग पॉट के ऊपर के लकड़ी की चम्मच रख कर बबल को उबलने से रोकें: ये इसलिए काम करता है क्योंकि बबल और खौलते पानी से निकले फोम में स्टीम होती है | अगर वह बबल किसी ऐसी चीज़ के संपर्क में आते हैं जिसका तापमान 100°C से कम है तो स्टीम कंडेंस (वापस पानी बनना) हो जाएगी और बबल का सतह टूट जायेगा |

 

पैंट हेंगर को सस्ते कुकबुक होल्डर की तरह प्रयोग करें: ये सभी ने किया है: आप दिवाली पर सब के लिए खाना बना रही है, पर आप को बार बार कुकबुक में रेसिपी देखने जाना पड़ता है जिससे कई बार खाना जल जाता है | बचने के लिए, बस उस बुक को पैंट हैंगर में क्लिक करें, और किसी खुली अलमारी के हैंडल से इसको टांग दें |

 

किसी पेय को गीली पेपर टॉवल से ढकें और फ्रीज़र में रखें: उन पेपर टॉवल को धीरे से निचोड़ दें, ताकि पानी आपके फ्रीजर में नहीं गिरे | इस पेय को वहां 15 मिनट तक छोड़ दें, और उसके बाद वह बर्फ सा ठंडा हो जायेगा | ये तब उपयोगी साबित होता है जब आप बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं, या आपके पास फ्रीजर में बर्फ नहीं है |

 

पुरानी केचअप की बोतल में पैनकेक का बैटर रखें: जब आप का बैटर सुरक्षित रखा है, तो आपका काउंटर बिना गंदगी के रहेगा और बिना बाउल में ढक कर रखने के चरण के आप उसका सहज से इस्तेमाल कर सकते हैं | इससे आपके काउंटर और रेंज पर इसके छींटे नहीं गिरेंगे | पैनकेक बैटर को उस छोटी से छिद्र से निकालने के लिए फनल का इस्तेमाल करें |

 

बार्बीक्यू (BBQ) में मफिन टिन का इस्तेमाल कोंडीमेंट्स रखने के लिए करें: ये छोटे मफिन बेकर्स आपके कोंडीमेंट्स को एक दूसरे से दूर रखेंगे, तो मस्टर्ड और म्योनीज़ आपस में मिलेंगे नहीं | इससे आसानी से सफाई भी हो जाती है |

 

एक स्ट्रॉ की मदद से स्ट्रॉबेरीज की स्टेम को निकाल दें: ना सिर्फ ये तरीका आसान है बल्कि नतीजे भी सही होते हैं क्योंकि आप स्ट्रॉबेरी के जितने हिस्से को काट देते हैं वह वैसे ही बनी रहती है | नीचे से शुरू करें, और ऊपर तक तब तक पुश करें, जब तक स्टेम नहीं निकल जाए |

 

नींबू पानी बनाते समय, चिमटे से नींबू को पूरा निचोड़ लें: दोनों साइड के बीच में आधा नींबू रखें | दोनों साइड को ऐसे पास लायें की पूरा जूस निकल जाए | इसके बाद सही से सफाई कर लें |

केक, चीज़, रोल, और फोनडेंट जैसी नर्म चीज़ों को काटने के लिए डेंटल फ्लॉस को काम में लायें: इसमें मोजूद धारी काटने लायक पतली है | दोनों हाथों से कस के पकडें, और खींचें | ये उसी विचार का उपयोग करता है जिसमें वायर की मदद से क्ले को काटा जाता है |

 

वाटर बोतल के ढक्कन से ब्रेड को स्टेल होने से रोकें: किसी भी पानी की, या जूस की बोतल के ढक्कन को काटें | इसके बाद, जिस बोतल को आपने अभी काटा उसके ऊपर ब्रेड के बैग के उपरी हिस्से को लूप करें | बैग को बोतल के ऊपर फोल्ड करें और फिर ढक्कन लगा कर एक सील बना लें |

 

डाइटिंग करते समय, कम खाने के लिए छोटी प्लेट का प्रयोग करें: इससे आप इस बात पर नियंत्रण कर सकते हैं की आप को कितना खाना लेना है और दिमाग में ये विचार नहीं आता है की अभी और खाना है |

 

कॉफ़ी मेकर में नूडल्स बनाएं: पानी जल्दी ही उबलने लगेगा, और आपके नूडल्स नर्म हो जायेंगे जिससे आप उन्हें आसानी से पका सकते हैं | उन्हें उतनी ही देर पकाएं जितना आप पैन में पकाते हैं | लेकिन, कॉफ़ी मेकर में सॉस को कुक नहीं करें | ये हॉटडॉग्स के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है |

 

प्लास्टिक ढक्कन को कोस्टर की तरह प्रयोग करें: आपके पास हाथ में कोस्टर नहीं है? एक सादा सा ढक्कन आपका काम कर सकता है! बस अपने पेय या कप को उसके ऊपर रखें और आपको एक नया कोस्टर मिल गया | इस्तेमाल से पहले साफ़ करना नहीं भूलें |

 

बचे हुए पिज़्ज़ा को फ्राइंग पैन में गरम करें: इससे पिज़्ज़ा क्रस्ट रूखा नहीं होकर नर्म बना रहता है | अगर ठीक लगे, तो थोड़ा सा तेल डाल कें

 

जब सीरियल में दूध डालें, तो बाउल के अन्दर चम्मच को उल्टा रखें: इससे दूध सब जगह फैल कर आपके टेबल को गन्दा नहीं करेगा |

 

वाटर बोतल की सहायता से अंडे से योल्क निकालें: और हलके से बोतल को दबाएँ | उस ओपनिंग की योल्क के ऊपर रखें, और योल्क अचानक ही अन्दर खिंच जायेगा |
विधि3
बेड और बाथ लाइफ हैक

 

अपने हेयर ड्रायर को रखने के लिए अपने कैबिनेट दूर के पीछे मैगज़ीन होल्डर लगायें: ये एक उत्तम आकार होगा और हमेशा टिका रहेगा | एक और विकल्प के तौर पर, आप कमांड स्ट्रिप, या किसी और स्टिकी हुक जो सही से पकड़ लें उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

 

टॉवल रोड के बजाय कोट हुक पर शेयर्ड टॉवल टांगें: ये कम स्थान लेते हैं और वाकई में आपकी तौलियों को ज्यादा बेहतर तरीके से पकड़ते हैं | ऐसा करने से वह आसानी से सूख भी जाती हैं |

 

ट्वीज़ेर्, बॉबी पिंस, और अन्य मैग्नेटिक चीज़ों जैसे कॉस्मेटिक बरिश इत्यादि को रखने के लिए कैबिनेट दूर के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप लगायें: स्टिकी मैग्नेटिक का इस्तेमाल करें ताकि आपकी दीवार नहीं ख़राब हो | ऐसा करने से पहले देख लें की आपकी सभी क्लिप मैग्नेटिक हैं की नहीं |

 

अपने रीडर को एक ज़िपलॉक बैग में रख के आराम से पढ़ें: बाथटब में ऐसा करने से पहले, बैग के अन्दर एक कागज़ का टुकड़ा डालें, उसके बाद अन्दर डालें | अगर कागज़ गीला हो जाए तो बैग पूरा वाटरप्रूफ नहीं है, और इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए | ज़िपलॉक बैग्स सबसे सही काम में आते हैं |

 

अपने कोहनी को गंदगी से बचाने के लिए स्क्रब ब्रश को ड्रिल से लगाकर अपने पसंदीदा क्लीनर का इस्तेमाल करें: ये सब कुछ बहुत अच्छे से स्क्रब करेगा और इतनी मेहनत करेगा की आपको नहीं करनी पड़ेगी |

 

अगर आपका बेडरूम छोटा है, तो लैंप को टांगें: इससे साथ में बेडसाइड टेबल रखने की ज़रुरत नहीं होगी और ये ज्यादा रौशनी भी देगा | खुद से बनाने के लिए: थोड़ा क्राफ्ट वायर खरीदें | उसे प्लायर्स से मोड़ लें | उसमें दिवाली की लाइट लगा दें |

 

एक लो प्रोफाइल हैंगिंग हैंपर बनाएं: एक बोरिंग सा बनाने के बजाय, कई रंगों वाला कपड़ा लें और एम्ब्रायडरी हूप की सहायता से उसे सिल लें | एक सैक/ सैक बनाएं, और फिर उसके उपरी हिस्से को एम्ब्रायडरी हूप के आस पास व्रैप करें और सिल दें |

 

कमरे में पेंट करवाते समय, पेंट में एक टेबलस्पून वैनिला एक्सट्रेक्ट मिला दें: अच्छे से मिला कर पेंटिंग शुरू करें | हर आधा लीटर पेंट के लिए, एक टी स्पून वैनिला एसेंस या एक्सट्रेक्ट मिलाएं और पेंट मिक्सर से मिक्स करें | अंत में रूम में पेंट की बदबू के बजाय, पुरे वैनिला की खुशबू होगी |

अपने जूतों को वाटरप्रूफ बनाएं: बीसवैक्स (लुब्रिकेटिंग प्रकार) लें, और उस अपने जूतों पर रगड़ें | ये ध्यान रहे की जूते का हर हिस्सा अच्छे से ढक गया हो और अगर बीस वैक्स निकल रहा हो तो उसे टच अप कर लें | ब्लो ड्रायर या किसी और गर्माहट के स्रोत्र से वैक्स की सतह को पिघला लें, ताकि वह किसी को दिखाई नहीं दे |

 

हेयर स्ट्रेटनर को कर्लिंग आयरन की तरह इस्तेमाल करें: पूरी आयरन को निकाल कर, उसके गरम होने का इंतजार करना और फिर सब कुछ हटा कर रखने से बेहतर है इस तरीके का इस्तेमाल करना | अपनी प्रेमिका/बहन/पत्नी/बेटी के स्ट्रेटनर उधार लें, या फिर पास की दुकान से एक सस्ता सा खरीद लें |

 

रेड वाइन स्टेन निकालने के लिए वाइट वाइन की मदद लें: वाइट वाइन में डूबे कपड़े से उसको हलके से ब्लॉट कर के स्टेन निकालें | पहले एक बेकार कपड़े पर टेस्ट कर लें कहीं उससे आपके कपड़े ज्यादा स्टेन नहीं हो जाएँ |

 

विनडो क्लीनर से पेटेंट लेदर शूज को सामान्य करें: विंडो क्लीनर की मदद से पेटेंट शूज की चमक वापस ला सकते हैं | प्रभावित हिस्से पर उसे स्प्रे करें, और धीरे से तब तक पोंछे जब तक दाग/धब्बा निकल नहीं जाए |

 

धोने से पहले मोजों के जोड़े को सेफ्टी पिन से साथ जोड़ दें: इससे आप पूरे घर में एक मोजा ढूँढने के कष्ट से बच जायेंगे | सेफ्टी पिन उया ऐसी कोई चीज़ इस्तेमाल करें जो पानी में ख़राब नहीं हो और इधर उधर फैंकने पर ख़राब नहीं हो |
विधि5
ओर्गेनाइज़िंग और क्लीनिंग लाइफ हैक्स

 

एक साफ़ डस्टपैन से एक ऐसा डब्बे को भरें जो सिंक में नहीं आता: बाल्टी या ऐसे किसी बड़े डब्बे को सिंक के ठीक सामने फर्श पर रख दें | सिंक के अन्दर डस्टपैन का बड़ा हिस्सा रखें, ताकि उसमें पानी आसानी से आ जाये | सिंक के बाहर हैंडल निकालें ताकि पानी सीधा बाल्टी में आ कर गिरे |

अपनी चाबियों को पहचानने के लिए नेल पोलिश के अलग रंगों का इस्तेमाल करें: लोहार के पास जा कर चाबियों की अलग रंगों की कॉपी बनाने के बजाय क्यों नहीं ज्यादा चमकीली, रंगीन, और मुफ्त चाबियाँ घर पर ही बनायीं जाएँ? नेल पोलिश किसी भी पेंट से बेहतर रहती है | जेल नेल पोलिश अच्छी रहेगी, पर आप किसी और प्रकार की नेल पोलिश भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

अपने क्लीनिंग सप्लाइज को ओर्गानायिज़ करने के लिए स्कार्फ/शू हंगेर का इस्तेमाल कर बच्चों से इन्हें बचाएँ: बोतल इसमें आसानी से आ जाएँगी और, यफी आपके पास जेब वाला या मेश वाला है, तो लेबल देखना भी आसान होगा | सबसे बेहतरीन बात ये है, की ये कोई जगह नहीं लेगा |

टूथपेस्ट से कार की हेज़ी हेडलाइट साफ़ करें: एक कपड़े पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगा, कर गोल गोल लगायें, जब तक पूरी हेडलाइट ढक नहीं जाये| अगर आप वैक्स, या ओप्टी कोट, क्लियर कोट या सीलेंट लगाकर यू वी रेज़ को अपनी हेडलाइट को हेज़ी होने से रोक सकें तो ठीक नहीं तो टूथपेस्ट से, ये असर 2-4 महीने तक चल जायेगा | टूथपेस्ट एक माइल्ड अब्रसिव होता है, इसलिए ये छोटे खरोंच भरने में और चीज़ों को पोलिश करने में काम आता है | लेकिन हर टूथपेस्ट जैसे कुलिंग क्रिस्टल वाला इत्यादि नहीं इस्तेमाल करें क्योंकि उससे सतह बुरी तरह से ख़राब हो जाएगी | साधारण सफेदी देने वाला टूथपेस्ट उत्तम रहेगा |

शार्पी हटाना: हर प्रकार की वस्तु के लिए अलग तरीके के रिमूवर का इस्तेमाल करना:
फैब्रिक के लिए: हैण्ड सैनिटायिज़र
त्वचा के लिए: रब्बिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें |
दीवारों के लिए: हेअरस्प्रे या टूथपेस्ट
लकड़ी के लिए: रब्बिंग अल्कोहल
कार्पेट के लिए: वाइट विनेगर
ड्राई एरेज़ बोर्ड के लिए: वाइट बोर्ड मार्कर से ढक दें
फर्नीचर के लिए: दूध का इस्तेमाल करें
सिरेमिक या ग्लास के: 1 हिस्सा टूथपेस्ट और एक हिस्सा बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें |

टेनिस बॉल की सहायता से एक आसान की होल्डर बनाएं: एक टेनिस बॉल में एक लम्बा कट लगायें | आंखें बनाएं, और फिर दीवार में हुक वेल्क्रो लगा कर टेनिस बॉल वहां लगा दें | आप इसे टॉवल, पेन या लैटर होल्डर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

अपने टूथपेस्ट के ख़तम होते समय, एक बाइंडर क्लिप लगा कर पूरा टूथपेस्ट प्रयोग में लायें: इससे ज्यादा टूथपेस्ट बर्बाद नहीं होगा औराप पूरा टूथपेस्ट प्रयोग कर पायेंगे |

रूखे पेंट ब्रशेस को आधे घंटे के लिए विनेगर में डूबा कर रखें: इसमें मोजूद रसायन ब्रिस्ल को नर्म बना देते हैं |

प्लास्टिक गैलन दूध के जग से डस्ट पैन बनाएं: सबसे पहले, जग का निचला हिस्सा काट दें | फिर जग के हैंडल ठीक नीचे से एक लम्बा स्लिट काटें, उसके बाद स्लिट के दोनों ओर से जग को ऐसे काटें की स्कूप बन जाए | अगर आपका डस्टपैन खो गया है या आपको एक मुफ्त (लगभग) डस्टपैन चाहिए तो ये बहुत उपयोगी है |

जब बच्चे क्रिब के इस्तेमाल के लिए बढ़े हो जाएँ तो उसे डेस्क में बदल दें: उसका गद्दा निकाल दें | फिर, एक साइड निकाल दें, या फिर इसे किसी दूसरे बच्चे के लिए रखें नहीं तो फैंक दें | गद्दे की साइज़ नापें, और उतना बढ़ा चॉकबोर्ड ढूँढें | साथ ही ज़रुरत के हुक और सप्लाइज लगायें |

बच्चों को बाथरूम में खुद को बंद करने से रोकें: चटकनी पर रबर बंद बांध दें | आठ का आकार बना कर हर नॉब पर लगायें |

आपके बच्चों के पैर ट्रामपोलीन स्प्रिंग से घायल नहीं हो, उन्हें पूल नूडलज़ से ढक दें: हर पूल नूडल को एक चौथाई में काटें, और उसके बाद नूडल की हर साइड को काटें | ज़रूरी नहीं की सीधा कटे, लेकिन अगर हो जाए तो बेहतर रहेगा | इससे आपका ट्रामपोलीन भी सुन्दर लगेगा!

जब आपका बच्चा बाथ टब में हो तो छोटे छेदों वाली लांड्री बास्केट साथ में रख कर खिलोनों को इधर उधर जाने से रोकें: इससे आपके बच्चे को एक बेक रेस्ट भी मिलेगा और पकड़ने के लिए सहारा भी |

प्ले टेबल पर आयल क्लॉथ डाल कर वाटर रेसिस्टेंट आउटडोर पिकनिक टेबल बनाएं: आयल क्लॉथ या प्लास्टिक का रोल खरीदें, और टेबल से टेप कर दें |

एक चद्दर और हूला हूप से फोर्ट या मकेशिफ्ट चेंजिंग रूम बनाएं: चद्दर को आधे में मोड़ें, और हूला हूप के ऊपर उसे लूप करें | वह बार बार नहीं उठे इसके लिए इसे पेड़ से बाँध दें |

बच्चों को दवाई पिलाने के लिए ड्रॉपर को पसिफिएर के साथ जोड़ें: बच्चा उसको चूसना चाहेगा और उसे पता नहीं चलेगा, की इसमें दवाई है | ध्यान रहे की बच्चे तो दोबारा पसिफिएर देने से पहले उसे अच्छे से साफ़ कर लें |

चद्दर से बच्चे के लिए हैमक बनाएं: चद्दर को डायिगानली पलटें, और छोरों को टेबल के दोनों तरफ बाँध दें | बाकि के दोनों छोरों को बच्चे के ऊपर बाँध दें ताकि वह गिरे नहीं |

अपने बच्चे के लिए अपने फोन नंबर का ब्रेसलेट बनाएं: जब भी आप बाहर अपने बच्चे के साथ जाएँ, उसे ये ब्रेसलेट पहनने को दें | अगर वह खो जाते हैं तो इस नंबर की सहायता से आपको मदद के लिए फोन कर सकते हैं |

अगर आपके बच्चे नीचे गिर सकते हैं तो बेड शीट के नीचे पूल नूडल रखें: बेड के पास भी एक एक पूल नूडल रखें | बेड को चद्दर से ढक कर कवर कर दें | जब भी आपका बच्चा गिरने को होगा, वो पूल नूडल की वजह से गिरेगा नहीं |

एक इन्फ्लेटेबल पूल को प्ले पेन की तरह इस्तेमाल में लायें: इसे कम्बल से ढक दें, और खिलोनों और तकियों से भर दें | इन्फ्लेटेबल पूल खरीदना बेहतर होता है क्योंकि उससे बच्चे तो चलते समय नरमाहट महसूस होती है |

अगर आपका स्कूल YouTube जैसी वेबसाइट देखने नहीं देता तो, इन्कोग्निटो मोड में जाएँ: क्रोम का “इन्कोग्निटो” मोड आपको उससे बचने का रास्ता दिखायेगा | लेकिन इसे बार बार इस्तेमाल नहीं करें, नहीं तो आपका राज़ बाहर आ जायेगा, और आप इसे फिर इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे |

टेस्ट में अव्वल आने के लिए, सोने से पहले सबसे कठिन पाठ्यक्रम देखें: इसके बाद सीधें सोने से आपकी याद मज़बूत होती है | रट्टा लगाने से बचें, लेकिन मेहनत से पढ़ें!

पढ़ते समय आप जिस स्वाद की गम चीऊ कर रहे थे उसी को चीऊ करने से आपको विषय याद आ जायेगा: जब आप किसी चीज़ को बढ़ी अच्छी तरह से याद रखते हैं( जैसे वाटर मेलन गम), आप ये भी याद रख पाते हैं की आप उस वक़्त क्या पढ़ रहे थे |

डबल रिटन नोट्स बनाएं: जब आपके पास एक नोट कार्ड की लिमिट हो तो उसे पहले लाल इंक से लिख कर भर लें | उसके बाद उसके ऊपर नीली इंक से लिखें | आपको जो भी पढ़ना है उसके मुताबिक लाल/नीले ग्लास पहनें, और दूसरी आंख को बंद रखें | ये सब नियम के अनुसार ही है |

200 रूपये के नोट को रूलर की तरह इस्तेमाल करें: रूलर घर पर भूल आये लेकिन पास में एक 200 रूपये का नोट है? नापने के लिए उसका इस्तेमाल करें | इसकी लम्बाई करीबन 2.6 इंच है | ध्यान से सिर्फ अंदाज़न नापों के लिए इसका इस्तेमाल करें |

अपने पुराने पेन की स्प्रिंग को चार्जर सीधे करने के लिए इस्तेमाल करें: अगर आपके चार्जर में से तार बाहर आ रहे हैं तो नए चार्जर में 500 रूपये डालने के बजाय पेन की पुरानी स्प्रिंग को चार्जर के सर के आस पास लपेटें |

पुराने कीबोर्ड स्टैंड को ठीक करने के लिए बाइंडर क्लिप की मदद लें: क्लिप को ऐसे मोड़ें की उसके दोनों चमकीले छोर एक दूसरे के सामने है, उसके बाद काले तरफ को पीछे के स्कुएर में डालें | इससे आपका कीबोर्ड थोड़ा सा नीचे को झुक जायेगा |

अपने कार्ड्स को ऑर्गनाइज करने के लिए बाइंडर क्लिप की सहायता लें: उन्हें टेबल ( या कंप्यूटर या बुक) के साइड पर क्लिप करें | बाज़ार में मिलने वाले कार्ड्स जे हेड इन क्लिप्स के टॉप्स से बढ़े होते हैं, तो ये आपके सभी (कुछ को छोड़ कर) कार्ड्स के साथ काम कर पायेंगे | उलझे हुए कार्ड्स को आप गुडबाय कह दें !

टॉयलेट रोल की मदद से कॉर्ड्स को एक बॉक्स में ऑर्गनाइज करें: छोटे कॉर्ड्स के लिए, आप बस उन्हें एक रोल में बांध कर रख सकते हैं, और वह वैसे ही रहेंगे | बढ़े कॉर्ड्स उन्हें “लूप होल्डर” की तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं | इस तरह से आप एक्सटेंशन कार्ड, चार्जर, हैडफ़ोन कॉर्ड या अन्य किसी और कॉर्ड को ऑर्गनाइज कर सकते हैं |

अपने फ़ोन को कप में रख कर अलार्म की आवाज़ बढाएं: क्या आप अपने अलार्म से ज्यादा सो जाने से परेशान हैं? इससे आवाज़ और ज्यादा बढ़ जाती है | ये वोही बात है जैसे कप को स्पीकर की तरह इस्तेमाल में लायें | फ़ोन को ऐसे रखें की स्पीकर का मुंह नीचे को हो |

एक पुराने कैसेट टेप केस कप अपने iPhone या किसी और स्मार्टफोन का स्टैंड बनाएं: ढक्कन को पीछे को मोड़ें, और केस को उल्टा रखें | बढ़े स्मार्टफोन, जैसे iPhone X और उससे ज्यादा, Galaxy Note 4 और Nexus 6 शायद फिट नहीं हों |

अमेज़न पर रिफंड पाएं: अगर आप कुछ खरीदते हैं, और 30 दिन के अन्दर कीमत गिर जाती है, तो वह घटा हुआ पैसा आपको रिफंड कर देंगे | उनके कस्टमर सर्विस लिंक पर जा कर उन्हें ईमेल करें |

बच्चों के बिना शौपिंग करते समय भी, जाने से पहले उनके पैरों को ट्रेस करें: आप इन ट्रेस को काट लेंगे | अगर वह उन जूतों में फिट हो जाते हैं, तो आपके बच्चों के पैर भी आ जायेंगे|

अगर एप्पल से कुछ खरीदते हैं, तो कुछ कार्ट में ऐड कर लें पर उसे खरीदें नहीं: उसे 7-10 दिन के लिए छोड़ दें | तब तक, वह आपको 15-20% डिस्काउंट दे देंगे |

जब प्लेन टिकेट की खरीदारी ऑनलाइन कर रहे हों, कैश क्लियर करें: एयरलाइन कंपनी देख लेंगी की आप क्या ढूंढ रहे हैं और कीमतें बढ़ा देंगी | इस तरह आप 5000 रूपये बचा सकते हैं

‘Mommy Hook’की मदद से सीड़ियों के ऊपर अपने सारे बैग एक साथ ले जाएँ: कई लोग अपने सारे बैग सीड़ियों से ऊपर ले जाते हैं लेकिन उनकी प्लास्टिक हाथों में चुभती है | हुक की मदद से, उन्हें पकड़ने के लिए एक नर्म सतह मिल जाती है |

अपने बच्चों के लिए महंगे कैनवस खरीदने के बजाय, एक साफ़ पिज़्ज़ा बॉक्स खरीदें: काफी सारी कंपनी एक्स्ट्रा पिज़्ज़ा बॉक्स देने को तैयार हो जाती हैं | वो बॉक्स जो सफ़ेद रंग के होते हैं (जैसे डोमिनोज़) सही रहते हैं, मगर रंगीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है |

अगर आप कैंप कर रहे हैं और आग लगाने में परेशानी हो रही है तो डॉरिटोज़ का इस्तेमाल करें: अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहाँ आग लगाने के लिए इंधन कम है तो, डॉरिटोज़ अच्छा इंधन साबित होगा | चीटोज़, फ्रीटोज़ और वैसे ही और भी अच्छे से जलते हैं | वह इतना अच्छा इसलिए जलते हैं क्योंकि उनमें फैट में डूबे हाइड्रोकार्बन(ज्वलनशील) होते हैं | शायद उनको खाना बंद करना एक और लाइफ हैक हो जाये?

अपने बच्चे के हाथ में पोप्सीक्ल के टपकने को रोकने के लिए, उसके हैंडल के बीच में कपकेक होल्डर पंच करें: इस आसान से तरीके के लिए सिर्फ एक होल्डर की आवश्यकता है | वैसे तो वह सही रहते हैं जिनके कोनों में फॉयल होते हैं, फिर भी कोई और भी चल जायेगा |

एक्सटेंशन कार्ड एक दूसरे में नहीं उलझें इसके लिए उन्हें बाँध दें: उन्हें पहले एक गाँठ में बांधें और फिर उनके एंड को प्लग इन करें | इससे दूसरा एंड बाहर नहीं निकलेगा |

बीच पर अपने कीमती सामान को बचाने के लिए उसे सनस्क्रीन बोतल में छुपायें: सारे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने के बाद, बोतल को अच्छे से साफ़ कर के धो लें | एक ऐसी बोतल इस्तेमाल करें जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाए |

अगर आपके ऊपर मक्खी बैठे, तो उसे मारने या उड़ाने के बजाय फूंक मारें: इस तरह से मक्खी को ये नहीं लगेगा की आप उसे धमका रहे हैं और वह आपको डंक नहीं मारेगी | उड़ाने से उसे लगेगा की हवा चल रही है |

अगर आप चम्मच भूल गए हों, तो ढक्कन के फॉयल का इस्तेमाल करें: फॉयल को एक लाइन में रोल करें, फिर दूसरी तरफ से खोल कर चम्मच जैसा आकार दें |

 

अपने फ़ोन को खाली गातोरेड बोतल( या उसी प्रकार के किसी और लिक्विड) में रखें: अपने मोबाइल की स्क्रीन को अनलॉक, करें या फ्लैशलाइट एप का प्रयोग करें | फ़ोन को गातोरेड बोतल के नीचे रखें | आसपास रौशनी बिखर जाएगी, क्योंकि बोतल से लाइट बिखरती है | गातोरेड बोतल आपके फ़ोन की लाइट बीम को ज्यादा दूर तक फैंकती है, जिससे आस पास का ज्यादा क्षेत्र रोशन होता है | आप गातोरेड बोतल की पूरी बोतल इस्तेमाल कर रंगीन लाइट पैदा कर सकते हैं |

 

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post