“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Life Hacks in Hindi -लाइफ हैक्स

  • जल्दी से ठंडा करे पानी फ्रीज में: गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है और ऐसे में अगर सबसे ज्यादा कुछ इस्तेमाल होता है तो वो है आपका फ्रीज। लेकिन क्या हो अगर आपको फ्रीज में रखी पानी जल्दी से ठंडी करनी हो, इसके लिए आपको बस एक कागज़ का इस्तेमाल करना है। सीसे के बोतल को फ्रीज में रखने से पहले उसके ऊपर कागज़ लपेट दे, ध्यान रहे कागज़ अच्छे से लपेटा हो, इससे पानी जल्दी ठंडा हो जाएगा।
  • अब नही आएगी जूतों से बदबू: गर्मी का मौसम आते ही बदबू और पसीने को साथ में लाता है। अगर आप दिन भर ऑफिस में काम करते है तो जाहिर है जूतों से बदबू तो आती ही होगी लेकिन अब नही आएगी। “ग्रीन टी” के पैकेट को जूतों के अंदर कुछ देर के लिए रख दे। बदबू जल्द ही गायब हो जाएगी। इसके लिए आपकों नया टी बैग्स लाने की जरूरत नही है। पुराना और इस्तेमाल किया हुआ टी बैग्स से भी काम हो जाएंगे।
  • अब आपका मोबाइल फोन होगा जल्दी से चार्ज: क्या आपका फोन भी चार्ज होने में वक्त लगाता है। इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नही है। अगर आप अपना फोन जल्दी करना चाहते है पहले उसे एरोप्लेन मोड पर डाल दे। फिर उसे चार्ज करे। देखना जल्दी ही चार्ज हो जाएगा।
  • गेम खेलते वक्त हो जाते है एड्स से परेशान: अगर आपको गेम खेलने का शौक है और और बीच में आने वाले एड्स से परेशान हो जाते है तो  गेम खेलने से पहले मोबाइल को एयरप्लेन मोड पर कर दे। इससे एड्स नही आएंगे।
  • अंडे को पहचानना अब है आसान: एक मांसाहारी के लिए अंडे बहुत जरूरी होते है। अंडे कितने दिन पुराने है और कितने फ्रेश, इसे आप जब चाहो तब टेस्ट कर सकते है। जब कोई अंडा बाजार से खरीद कर लाए तो उसे पानी में डाल दे। अगर वो अंडा बर्तन के सतह पर जा बैठेगा तो समझ जाए की वो फ्रेश अंडा है। और अगर कोई अंडा पानी की ऊपरी सतह पर आ जाए तो वो एक महीना पुराना है।
  • पुराने जींस को चमकाने के लिए करे रेजर का इस्तेमाल: जींस पुराना हो गया है और आप उसे बेहद पसंद करते है, आपको परेशान होने की जरूरत नही है। घर में रखे रेजर के इस्तेमाल से आप अपनी पुरानी जींस को भी रगड़ कर चमका सकते है।
  • अगर आपको किसी का जूठ पकड़ना हो तो:  उससे कभी भी कोई भी सवाल सीधे तरीके से ना पूछे। उदाहरण के लिए, अगर आपको किसी की उम्र जाननी हो तो आप उससे ये पूछने के बजाय की आप कितने साल के हो, ये पूछे की आप पैदा कब हुए थे। अगर वो इंसान थोड़ा वक्त लगाए तो समझ जाए की वो जूठ बोल रहा है,क्योंकि आम तौर पर लोगो को अपनी जन्म साल याद रहता है।
  • टूटे हुए सीसे को साफ करने का तरीका: घर में अगर सीसा टूट जाता है। तो डर लगा रहता है की कही किसी को लग ना जाए या..वो चुभ ना जाए। साथ ही उसे साफ करने का झंझट भी लगा रहता है। अगर आपको टूटे सीसे को उठाने में दिक्कत हो रही है तो, आप उसे उठाने के लिए दस्ताने का इस्तेमाल कर सकते है। बड़े टुकड़े तो अच्छी तरह उठ जाते है लेकिन, छोटे छोटे टुकड़े और खास कर सीसे के चूर्ण उठाने में काफी दिक्कत होती है। तो इसे साफ करने के लिए उबले हुए आलू का इस्तेमाल करे। आटे की लोई भी सीसे को उठाने में मदद। करते है। या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना भी अच्छा होगा।
  • यूट्यूब नेविगेशन (YouTube Navigation): यूट्यूब देखते समय कई बार ऐसा होता है की कोई वीडियो हम देख रहे है और कोई पार्ट हमसे मिस हो जाती है या हमे आगे बढ़ना होता है, लेकिन पता ही नही होता की क्या करे। इसके लिए YouTube के keyword सेक्शन में जाकर j दबाने से 10 सेकंड के लिए video rewind कर सकते है और L दबाने से 10 सेकंड के लिए Video forward कर सकते हैं।
  • 1 Battery काफी है Remote के लिए: कभी लकी remote की battery खत्म हो जाती है और हमारे पास एक ही battery रहती है। तो इसके लिए आपको एक ऐसी स्क्रू इस्तेमाल करनी है जो battery के size का हो। इससे आपकी रिमोट चलने लगेगी।
  • Charger Cord को टूटने से बचाए: फोन के चार्जर कोड अक्सर टूट जाते है और इसके लिए हमे परेशानी झेलनी पड़ती है। इसे टूटने से बचाने के लिए pen की spring का इस्तेमाल करे। इससे काफी लंबे समय तक आपका चार्जर चलेगा।
  • प्याज से लंबे होंगे आपके बाल: अगर बाल टूटने और झड़ने की शिकायत आपको भी है। तो आप प्याज का रस अपने बालो के स्क्लैप पर लगाए। प्याज में कई तरह से पौष्टिक तत्व पाए जाते है जो बालो की ग्रोथ के लिए अच्छे और बेहतरीन होते है। इससे न सिर्फ आपके बाल का झड़ना बंद हो जाएगा बल्कि नए और अच्छे बाल भी आएंगे।
  • अब आएगी आपको जल्दी नींद: अगर आपको रात में जल्दी नींद नही आती तो आप आखें बंद करके खुद से पॉजिटिव बाते कहिए। ऐसा कम से कम 10 मिनट के लिए करे। आपको जल्दी ही नींद आ जाएगी।
  • शादियों का मौसम शुरू हो गया है और साथ ही गर्मी का भी। पसीना भी खूब आता है अगर आप चाहते है की गर्मियों में पसीने की वजह से आपका मेकअप खराब ना हो तो मेकअप लगाने से पहले बर्फ का टुकड़ा चेहरे पर लगाएं। इससे आपको अच्छा और फ्रेश फील होगा और साथ ही मेकअप जल्दी फेड नही होगा।
  • चेहरे और बॉडी के रंग में बहुत फर्क होता है। एक इवन टोन करने के लिए बॉडी फाउंडेशन का इस्तेमाल करे। और जिस फाउंडेशन का इस्तेमाल चेहरे पर करे वहीं गले पर भी करे।
  • गर्मी में हाइड्रेटेड रहने के लिए बेस्ट नारियल पानी पिए। ये हमारे बालो के लिए भी अच्छा होता है।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post