इंडोनेशिया के बहुत से स्कूलों में हर साल एक खास दिन मनाया जाता है जिसमें सभी बच्चों की मां को स्कूल में बुलवा कर बच्चों से उनके पैर साफ करवाए जाते है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बच्चे छोटी उम्र से ही मां बाप की सेवा करना सीख सके और ऐसा करने में शर्मिंदगी महसूस न करें, यही कारण है कि इंडोनेशिया में बहुत कम वृद्धाश्रम मौजूद है।

The Nine Nanas 9 महिलाओं का ऐसा समूह था जो 30 सालों से चोरी छुपे रात में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे थे  और उनके इस काम के बारे में उनके पतियों को भी पता नहीं था। ये महिलाएं विधवा महिलाओं के बिल भरने और गरीब बच्चों के लिए कपड़े खरीदने जैसी मदद के लिए रात में छुपकर उनके पास पैसे, एक पौंड केक और एक नोट रखते थे जिस पर लिखा होता था Somebody loves you.”।

1958 में चीन में फसलों को बढ़ाने की लिए Four Pests campaign नाम से अभियान चलाया गया था जिसका मकसद चूहें, मक्खी, मच्छर और चिड़ियों कि आबादी को खत्म करना था। ज़ब लाखों के करीब चिड़ियों को मारा गया तो इससे पारिस्थितिक संतुलन बिगड गया जिससे टिड्डी और फसलों को खाने वाले बाकी कीड़ो कि आबादी बढ़ गयी जिसने फसलों को खत्म करना शुरू कर दिया। इसके बाद 1959 से 1961 के बीच चीन में दुनिया का सबसे जानलेवा अकाल पड़ गया (Great Chinese Famine) जिसमें भूख के कारण 5 करोड़ के करीब लोगों की मौत हुई थी।

2014 में उत्तराखंड की 56 साल की महिला कमला देवी ज़ब पानी ला रही थी तो उन पर एक तेंदुआ ने हमला कर दिया था। कमला देवी के पास सिर्फ कुदाल जैसे खेत के औजार थे लेकिन  आधे घंटे से ज्यादा चली इस लड़ाई में उन्होंने तेंदुआ को मार कर अपनी जान बचाई थी।

Saint Guinefort, Greyhound प्रजाति का एक कुत्ता है जिसकी मौत 13वीं सदी में हुई थी पर इसे आज भी एक संत का दर्जा दिया गया है, इसके पीछे कि कहानी यह है कि ये किसी योद्धा का कुत्ता हुआ करता था और एक दिन ज़ब योद्धा युद्ध में था तो उसने अपने नवजात बच्चे को Guinefort की रखवाली में छोड़ दिया लेकिन ज़ब वह घर आया तो कुत्ते के मुँह में खून लगा था जिससे योद्धा को लगा कि उसने उसके बच्चे को खा लिया है और उसने कुत्ते की हत्या कर दी पर कुछ देर बाद ज़ब बच्चा रोया तो उसने देखा कि उसके पास एक जहरीला सांप मरा हुआ है। योद्धा को ज़ब गलती का अहसास हुआ तो उसने कुत्ते के लिए एक समाधि बना दी और ज़ब लोगों को इसकी कहानी पता चली तो लोग भी अपने बच्चों कि सलामती की दुआ करने इसके पास जाने लगे।

जापान में Pokemon को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है इसी वजह से जापान में बहुत से होटल है जो पोकेमोन के थीम पर बनाये गए हैं, इतना ही नहीं बल्कि जापान में पोकेमोन कैरेक्टर Pikachu को प्यार दिखाने के लिए योकोहामा शहर में हर साल Pikachu Tairyou Hassei/Pikachu Parade नाम से त्योहार मनाया जाता है जिसमें हजारों लोग Pikachu के कपड़े पहन कर सड़क पर मार्च करते हैं।

Unknown Facts in Hindi |  रोचक तथ्य

अमेरिका ने Robomart के नाम से ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार किया है जिससे की किराने के सामान की घर तक डिलीवरी नहीं बल्कि पूरा स्टोर ही आपके घर तक पहुंच पायेगा। Robomart में सब्जियों और किराने के सामान अलग अलग होते है और आप जरूरत के अनुसार एप्प से इसे बुला कर शॉपिंग कर सकते है और इसमें लगे AI से पता चल जाता है की आपने कितने का सामान लिया है और वह आपके कार्ड से खुद कट जायेगा।

टायर निर्माता कम्पनी Michelin ने दुनिया का पहला ऐसा टायर बना कर तैयार किया है जिसमें न तो हवा भरने की जरूरत है ना ही वह पंचर होगा और ऐसा इसके खास डिज़ाइन किया वजह से है। इसे The Unique Puncture proof Tire System (UPTIS) कहा गया है और 2021 में EV में इसका सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया और कुछ सालों में कम्पनी इसे बेचना भी शुरू कर देगी।

Lençóis Maranhenses National Park ब्राज़ील के Maranhão मे मौजूद एक रेतीला नेशनल पार्क है और इस रेगिस्तान कि तरह दिखने वाले नेशनल पार्क की खास बात यह है कि यहाँ बाकि के रेगिस्तान के मुकाबले बहुत ज्यादा बारिश होती है और बारिश के मौसम मे यहाँ रेट के टीलो के बीच पानी भरा रहता है।

Fukushi Masaichi जापान के पैथोलॉजीस्ट थे और दुनिया के इकलौते ऐसे व्यक्ति थे जिनके पास मरे हुए व्यक्तियों के टैटू का कलेक्शन था। Masaichi मरे हुए लोगों के शरीर से टैटू बनी हुई जगह कि चमड़ी निकाल कर रखते थे। उन्होंने 2,000 से ज्यादा टैटू वाली चमड़ी जमा करके रखी थी लेकिन 1945 में युद्ध के दौरान फेंके बम में उनके बहुत से कलेक्शन खत्म हो गए और कुछ चोरी हो गए। अंत में उनके पास सिर्फ 105 कलेक्शन ही रह गए थे जिन्हें टोक्यो के Medical Pathology Museum में रखा गया।

अमेरिकन एक्ट्रेस Hedy Lamarr को किसी समय दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना जाता था, साथ ही वह मैथमेटिशियन और एक अविष्कारक भी थी। Hedy Lamarr ने Frequency-Hopping Spectrum का अविष्कार किया था जिसका इस्तेमाल आज Wifi और Bluetooth में किया जाता है, लेकिन इस इस अविष्कार का पूरा श्रेय उनको नहीं दिया गया और बहुत ही कम लोग उन्हें जानते है।

Unknown Facts in Hindi |  रोचक तथ्य

24 अक्टूबर, 1975 को पुरुषों के बराबर अधिकार पाने के  Iceland की 90 प्रतिशत महिलाओं ने मिलकर राजधानी Reykjavik में हड़ताल किया था। इसके बाद पार्लियामेंट को महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार का क़ानून पास करना पड़ा इसके बाद महिला को राष्ट्रपति बनाने वाला आइसलैंड दुनिया का पहला देश बन गया था और आज भी Highest Gender Equality के मामले में आइसलैंड सबसे ऊपर आता है।

1950 के समय में ज़ब बहुत सी महिलाएं गाड़ी चलाना सीख रही थी तो कुछ कम्पनीयों ने महिलाओं को आकर्षित करने के लिए गुलाबी रंग की कार लॉन्च की थी जो महिलाओं के पर्स, लिपस्टिक और बूट से मैच करती थी। Dodge La Femme और Chrysler La Comtesse नाम की कार इन्हीं Pink Cars के कुछ उदाहरण थे।

इटली कि एयरलाइन्स कंपनी Alitalia Airlines ने 2006 में गलती से Toronto से Cyprus तक के बिज़नेस क्लास का टिकट किराया $3,900 कि बजाय $39 प्रिंट कर दिया था। इसके बाद कम्पनी ने अपनी गलती मानी और 2000 के करीब लोग जिन्होंने इस प्रिंट रेट का टिकट बुक किया था उन्हें इसी रेट के साथ उड़ने दिया जिससे कम्पनी को $7.72 मिलियन का नुकसान हुआ था।

फेसबुक ने Alice और Bob नाम के दो चैटबोट रोबोट बनाये थे जिनका काम अंग्रेजी भाषा में इंसानों के सवालों का जवाब देना और उनकी मदद करना था। लेकिन एक बार ज़ब दोनों रोबोट्स को आपस में बात करने कि कमांड दी गयी तो कुछ देर इंग्लिश में बात करने के बाद दोनों अलग ही भाषा में बात करने लगे जो वैज्ञानिकों को भी समझ नहीं आ रही थी। इसके बाद वैज्ञानिकों द्वारा इन दोनों रोबोट्स के इस्तेमाल को बंद करना पड़ा।

बिहार के कुछ जिलों में पकड़ौआ विवाह का चलन बहुत पुराने समय से चला आ रहा है जिसमें शादी के लायक लड़कों को पकड़ कर जबरदस्ती उनकी शादी करायी जाती है इसीलिए इसे फाॅर्स मैरिज भी कहा जाता है। इस काम को शादिओं के मौसम में किया जाता है और इसके लिए बहुत से गिरोह बने हुए है जो इस काम को करते है और हर साल पकड़ौआ विवाह की बहुत सी घटनाएँ सामने आती है।

बिजनेसमैन Freddy Heineken ज़ब Curaçao आइलैंड घूमने गए थे तो उन्होंने देखा कि वहाँ रहने के लिए शेड बहुत कम है और कचरा हर तरफ फैला हुआ है जिसमें उनकी कम्पनी के बियर की बोतल भी शामिल है। इसके बाद उन्होंने ईंट के आकार की बियर बॉटल बनाने का फैसला किया जिसे खत्म होने के बाद घर भी बनाया जा सकता था। इस कांसेप्ट को Heineken World Bottle (WoBo) नाम दिया गया था लेकिन लोगों ने बोतल को ज्यादा पसंद नहीं किया और इसे बनाना महंगा भी पड़ता था इसीलिए कम्पनी को इसे बंद करना पड़ा।

Gambian pouched rat प्रजाति का Magawa नाम का चूहा दुनिया का पहला ऐसा चूहा है जिसे उसकी बहादुरी के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। Magawa को Apopo चैरिटी द्वारा ट्रैनिंग दी गयी थी और अपने करियर मे Magawa ने 39 लैंडमाइंस और 28 बम ढूंढे थे।

Unknown Facts in Hindi |  रोचक तथ्य

Archerfish मछलियों की ऐसी प्रजाति है जिसे पानी के अंदर के जीवों से ज्यादा जमीन के कीड़े मकोड़ों को खाने में ज्यादा मजा आता है, इसीलिए ये पानी के किनारे पौधों पर बैठे कीड़ों को पकड़ने के लिए अपने मुंह से पानी की तेज धारा फेंकते है जिससे कीड़े संतुलन खोकर पानी में गिर जाते हैं और ये उन्हें खा जाते है। ये मछली पानी की सतह से 10 फीट दूर तक धारा को फेंक सकते हैं और पहली ही बार में शिकार को गिरा देते है इसलिए इन्हे Archerfish नाम दिया गया है।

MIT Media Lab ने AlterEgo नाम का एक AI हेडसेट बनाया है जिसकी मदद से हम बिना कुछ बोले सिर्फ दिमाग़ मे ही शब्द को सोच कर कंप्यूटर मे लिख सकते है। यह मशीन सिर, गले और जबड़े के साथ जुडी रहती है और इसमें मौजूद 7 छोटे इलेक्ट्रॉड्स आवाज निकालने वाली Muscles का इस्तेमाल कर इन्हे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाती है।

Michael Papadakis, Colorado के एक आर्टिस्ट है जो बाकि आर्टिस्ट की तरह ब्रश का इस्तेमाल करके चित्र नहीं बनाते बल्कि सूरज की किरणों का इस्तेमाल करके आर्ट बनाते है। वे लकड़ी मे Magnifying Glass की मदद से सूरज की रौशनी जाने देते है जिसकी गर्मी से लकड़ी जलने लगती है और वे लकड़ी को जला कर बहुत खूबसूरत चित्र बना देते हैं। उनकीचित्र बनाने की इस तकनीक को Heliography नाम दिया गया है।

Miracle Fruit ऐसा फल है जिसे खाने पर हम खट्टे स्वाद को 30 मिनट तक महसूस नहीं कर सकते। इसे खाने के बाद निम्बू का स्वाद भी मीठा लगने लगता है और ऐसा इस फल मे मौजूद miraculin की वजह से होता है।

Panda ज़ब भी जुड़वाँ बच्चों को जन्म देते है तो वे सिर्फ ज्यादा ताकतवर वाले बच्चे का ही ध्यान रखते है और दूसरे वाले को ऐसे ही छोड़ देते है जिससे की दूसरे वाले की मौत हो जाती है और विलुप्त होते जा रहे पांडास की जनसंख्या कम होने का यह भी एक कारण था। इसीलिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका निकाला जिसमे दोनों बच्चों को बारी बारी माँ के पास रखा जाने लगा ताकि माँ को पता न चले और दोनों को बराबर का प्यार मिल सके और इससे Panda की आबादी को बढ़ाने मे भी मदद मिली।

जब भी कोई बच्चा जन्म लेता है तो सभी लोग उसकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं लेकिन थाईलैंड के कुछ हिस्सों मे लोग बच्चे को खूबसूरत नही बल्कि बदसूरत कहते हैं और बच्चे के घर वाले भी यह सुनकर खुश हो जाते है। दरअसल थाईलैंड में माना जाता है कि बच्चे के जन्म के बाद उस पर बुरी शक्तियों की नजर होती है और अगर बच्चा बदसूरत होगा तो बुरी शक्तियां बच्चे का कुछ नही बिगाड़ती।

Unknown Facts in Hindi |  रोचक तथ्य

FINDER नासा के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई एक ऐसी मशीन है जिससे कुछ दूरी तक मौजूद लोगों की सांसे और दिल की धड़कनों को महसूस करके उनका पता लगाया जा सकता है, इस मशीन को सबसे पहले 2015 में नेपाल में आए भूकंप में इस्तेमाल किया गया था और इसकी वजह से मलबों में दबे कई लोगों की जान भी बचाई गई थी।

मंदिरों में मन्नत मांगते समय भगवान को चुनरी या धागा तो हम सब चढ़ाते है लेकिन कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में Lakkamma Devi नाम से माता का ऐसा मंदिर मौजूद है जहां पर लोग मन्नत मांगने के बाद माता को चुनरी नहीं बल्कि चप्पल चढ़ाते है। माना जाता है की जब बलि प्रथा बंद कर दी गई थी तो माता क्रोधित हो गई थी और एक साधु ने हवन में चप्पल चढ़ा कर माता को प्रसन्न किया था तभी से ये परंपरा चली आ रही है। हर साल दीवाली के छठे दिन यहां चप्पलों का त्योहार भी मनाया जाता है जब लोग चप्पलों की माला बना कर मंदिर के बाहर पेड़ पर लगाते है।

Luxembourg की कम्पनी Ujet ने दुनिया का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है जिसे बहुत आसानी से सिर्फ 5 सेकंड्स में ही पूरी तरह फोल्ड किया जा सकता है। यह स्कूटर सिर्फ 49 किलो का ही है और इसे फोल्ड करके किसी सूटकेस की तरह खींच कर भी ले जाया जा सकता है।

बंगलौर के AC Gurumurthy ऐसे आर्टिस्ट है जो सिर्फ टाइपराइटर में अक्षरों, चिन्हों और अंको का इस्तेमाल करके ही बहुत ही सुंदर सुंदर चित्र बनाते हैं। लेकिन टाइपराइटर में इस तरह से चित्र बनाना बहुत ही मुश्किल काम है क्योंकि छोटी सी गलती होने पर उस चित्र को दोबारा शुरू से बनाना पड़ता है।

इजराइल इकलौता ऐसा देश है जहां पर गणित के + चिन्ह का इस्तेमाल नहीं जाता क्योंकि यहां पर माना जाता है की यह चिन्ह ईसाई (christian) के क्रॉस से मिलता है, इसीलिए इजराइल के स्कूलों में जमा के निशान के लिए का इस्तेमाल किया जाता है।

दुनिया की सबसे पहले 100 किलोमीटर/घंटे को रफ्तार को पकड़ने वाली कार एक इलेक्ट्रिक कार थी जिसका नाम La Jamais Contente था और इसने 1 मई, 1899 को यह रिकॉर्ड बनाया था।

Ethiopia में पायी जाने वाली Bodi जनजाति में सबसे बड़े पेट वाले व्यक्ति को सबसे आकर्षक माना जाता है। यहाँ पर नए साल के दौरान Ka’el नाम कि प्रतियोगिता रखी जाती है जिसके लिए पुरुष 6 महीनो से ही खुद को सबसे अलग करते है और मोटा होने के लिए गाय का दूध और खून पीते है, प्रतियोगिता के समय जो जीतता है उसे कोई इनाम तो नहीं दिया जाता लेकिन उसे पूरी उम्र जनजाति के दूसरे सदस्यों के द्वारा एक हीरो की तरह रखा जाता है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि जहाँ आज आप रहते है वो जगह डायनासोर के समय में या उससे भी करोड़ों साल पहले कहाँ थी तो इसके लिए dinosaurpictures.org नाम की एक वेबसाइट है जो पृथ्वी के Tectonic plates की गति को समझ कर बताता है कि आज के समय की जगह करोडों साल पहले कहाँ पर थी। इतना ही नहीं ये वेबसाइट यह भी दिखती है कि आपके आज के स्थान पर कौन से डायनासोर रहा करते थे।

भारत के जगदीप सिंह के नाम दुनिया के सबसे ऊंचे पुलिस ऑफिसर होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इनकी ऊंचाई 7 फुट 6 इंच है और अपनी इस ऊंचाई के कारण उन्हें फिर हेरा फेरी फ़िल्म में भी बिना सिर दिखाए लम्बे व्यक्ति का रोल दिया गया था।

मधुमखियों के झुंड को तो बहुत से लोगों ने देखा होगा और उन्हें आवाज करते हुए भी सुना होगा जो कि दिन रात लगातार आवाज करते रहती है, लेकिन अगस्त 2017 में अमेरिका में लगे सूर्य ग्रहण के दौरान University of Missouri के वैज्ञानिकों ने मधुमक्खियों के बारे में खास बात पता लगायी की ग्रहण के समय इनका पूरा झुंड बिना आवाज किये पूरी तरह चुप हो जाता है। इसको समझने के लिए बहुत से अध्ययन किये गए लेकिन वैज्ञानिक खास पता नहीं लगा पाए कि मधुमखियाँ ऐसा क्यों करती है।

साउथ कोरिया की एक कम्पनी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसा मास्क तैयार किया था जो सिर्फ नाक के ऊपर रहेगा ताकि खाने और पीने में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कम्पनी ने इसे Ko और Mask दो शब्दों को मिला कर Kosk नाम दिया है क्योंकि कोरिया में Ko का मतलब नाक होता है, हालांकि Kosk को उन्फ़ोल्ड करके मुँह भी ढका जा सकता है।

अगर आप नल के पानी से बर्फ जमाते हैं तो वह सफेद रंग का होता है लेकिन अगर आप उस पानी को उबालकर बर्फ जमाते हैं तो वह पारदर्शी रंग का होता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पानी में नाइट्रोजन और ऑक्सिजन जैसे गैस मौजूद होते है इसलिए बर्फ सफेद रंग का दिखता है लेकिन पानी को उबालने पर ये गैस खत्म हो जाते है और जमने पर ये पारदर्शी रंग के दिखते है।

Unknown Facts in Hindi |  रोचक तथ्य

Georgia Institute of Technology के Gil Weinberg ने पहला ऐसा AI रोबोट बनाकर तैयार किया है जो गाना खुद लिख सकता है कंपोज़ कर सकता है और गा सकता है। इस रोबोट को Shimon the Robot नाम दिया गया है और अप्रैल 2020 में इसने Shimon Sings नाम से अपना पहला म्यूजिक एलबम रिलीज़ किया था।

दुनिया मे अब तक कि सबसे लंबी जेल की सजा स्पेन के 22 साल के पोस्टमैन Gabriel March Granados को सुनाई गयी थी जो कि 384,912 साल की थी। ये सजा Gabriel को पत्र डिलीवर न करने के लिए सुनाई गई थी उन्होंने 42,768 पत्र डिलीवर नहीं किये थे और हर पत्र के बदले उन्हें 9 साल की सजा दी गयी थी। हालांकि बाद में इस सजा को घटा कर 14 साल का कर दिया गया था।

1958 में खोजी गयी Buff-tip यूरोप में पाई जाने वाली Moth प्रजाति की एक जीव है। ये जीव अपने रंग और शरीर के बनावट के कारण जाने जाती है क्योंकि जब ये पेडों पर आराम करती है तो बिल्कुल पेड़ की टूटी हुई टहनी की तरह दिखती है। अपने इस खास रूप की वजह से ये अपने शिकारी को भी धोखा दे देती है।

Humpback Whales व्हेल्स की ऐसी प्रजाति है जिसे दूसरे प्रजाति के जीवों की Killer Whales से रक्षा करने के लिए जाना जाता है। 1950 से अभी तक 100 से अधिक बार इन्हें दूसरे जीवों जैसे कि सील्स, सनफिश, ग्रे व्हेल आदि को बचाते हुए देखा गया है। ये खुद की जान को जोखिम में डाल कर दूसरे प्रजाति के जीवों की रक्षा क्यों करते है इसका पूरा पता वैज्ञानिक भी नहीं लगा पाए है।

Unknown Facts in Hindi |  रोचक तथ्य

गीता सार | Geeta Saar