यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे पर भारत में ऐसे भी कुछ जगह है जहाँ पर भारत के ही लोगों का जाना मना है। हालांकि यह प्रतिबंध कानूनी नहीं है लेकिन इन जगह के मालिकों ने इन्हें No Indian Policy पर बनाया है और जो कुछ भारतीय भी इन जगहों पर गए है उन्होंने यहाँ उनके साथ जातिवाद या रेसिंस्म जैसे भेदभाव होने की बात कही है। इस आर्टिकल में आप भारत के कुछ उन जगहों के बारे में जानेंगे जहाँ भारतीय लोगों का जाना मना है।

Free Kasol Cafe, Kasol 

हिमाचल प्रदेश के कसोल में Free Kasol नाम का कैफ़े मौजूद है जहां पर भारतीयों को जाने की अनुमति नहीं है और इस कैफ़े में इसराइली और बाकि देशों के विदेशी ही जा सकते है। यह कैफ़े 2015 में चर्चा में आया था ज़ब कैफ़े में एक भारतीय महिला अपने अंग्रेज दोस्त के साथ आयी थी लेकिन कैफ़े के स्टाफ ने महिला से आर्डर के बारे में भी नहीं पूछा और उन्हें मेनू भी नहीं दिया, हालांकि इसके बाद कैफ़े की मालकिन ने स्पष्ट किया था की उस समय कैफ़े में भीड़ ज्यादा होने के कारण वे कस्टमर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए थे और मेनू भी कम पड़ गए थे। लेकिन समय समय पर बहुत से भारतीय लोगों ने कैफ़े के अंदर न जाने देना कैफ़े के अंदर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप बहुत बार लगाया है।

Places in India where Indians are Banned

Uno-In, Banglore

Uno In होटल बैंगलोर के Shanthinagar में langford-cross सड़क पर मौजूद था। इस होटल को 2012 में शुरू किया गया था और यह होटल सिर्फ जापान के लोगों के लिए बना था जहाँ पर भारतीय और दूसरे लोगों का घुसना मना था। होटल में Teppen नाम का एक रूफटोप रेस्टोरेंट भी मौजूद था जहाँ पर भारतीय लोगों का जाना मना था। लेकिन होटल में होने वाले जातिवाद पर बहुत से विरोध के बाद कुछ सालों में इस होटल को बंद कर दिया गया।

Broadlands Lodge, Tamilnadu

तमिलनाडु के चेन्नई में Broadlands Lodge मौजूद है जो No Indian Policy पर चलता है। इस लॉज में विदेशी लोग तो कमरा ले सकते है लेकिन भारत के लोग यहाँ कमरा नहीं ले सकते अगर उन्हें कमरा लेना है तो उनके पास विदेश का पासपोर्ट होना जरूरी है। अपने इन अजीबोग़रीब नियमों की वजह से यह लॉज कई सालों तक चर्चा में भी रहा था।

Norbulinka Café, Dharamshala

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौजूद Norbulinka Café एक बहुत ही खूबसूरत जगह पर मौजूद कैफ़े है जो बहुत से विदेशी लोगों को आकर्षित करता है लेकिन यह कैफ़े “Foreigners only Policy” पर आधारित है और यहाँ भारतीय लोगों का जाना सख्त मना है। बहुत से लोगों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति जो भारतीय जैसा दिखता है उसे इस कैफ़े में घुसने नहीं दिया जाता।

Places in India where Indians are Banned

Red Lollipop Hostel, Chennai

यह हॉस्टल चेन्नई के तमिलनाडु में मौजूद है जो एक अंतराष्ट्रीय स्तर का हॉस्टल है। इस हॉस्टल में किसी भी भारतीय को रहने के लिए कमरा नहीं दिया जाता। इस हॉस्टल में कमरा लेने के लिए पासपोर्ट दिखाना जरूरी होता है और विदेश से आये लोग ही इस हॉस्टल में कमरा ले पाते है।

Foreigner’s Only Beach, Goa and Pondicherry

गोवा एक हॉलिडे डेस्टिनेशन है जहाँ बहुत से भारतीयों का घूमने का सपना होता है लेकिन गोवा में ऐसे भी कुछ बीच मौजूद है जहाँ भारतीय लोगों का जाना या उनका वहाँ रूम लेना मना है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि विदेशी लोग वहाँ अपने हिसाब से कपड़े पहन सके और उनकी गोपनीयता (Privacy) बनी रहे। Arambol Beach और Anjuna beach ऐसे ही कुछ बीच के उदाहरण है जहाँ भारतीय लोग देखने को नहीं मिलते। गोवा कि तरह ही पोन्दुचेरी में भी कुछ ऐसे बीच मौजूद है जहाँ भारतीयों को जाने नहीं दिया जाता और इसके पीछे का कारण गोवा की तरह ही है।

Sakura Ryokan, Ahmadabad

Sakura Ryokan एक जापानीज रेस्टोरेंट है जो अहमदाबाद में मौजूद है जिसका मालिक एक भारतीय है फिर भी यहाँ भारतीयों के जाने पर प्रतिबंध है। होटल मैनेजमेंट का कहना है कि पहले यहाँ भारतीय लोगों के आने पर मना नहीं था पर कुछ भारतीय लडके होटल के जापानीज लड़की स्टाफ और जापानीज कस्टमर्स को बुरी नजर से देखते है और उनके साथ बदतमीज़ी भी करते थे और मैनेजमेंट का कहना था कि उनके पास बड़ी बड़ी कम्पनीयों से अंतराष्ट्रीय क्लाइंट आते है जिन्हें वे खोना नहीं चाहते जिस वजह से भारतीय लोगों के रेस्टोरेंट में आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया।

Russian Colony, Kundankulam

तमिलनाडु के Tirunelveli जिले में Kudankulam Nuclear Power Plant मौजूद है जिसे रूस के लोगों द्वारा चलाया जाता है। यहाँ पर रूस के लोग पुराने समय में आकर बसे थे और अब उनका पूरा परिवार यहीं रहता है, उनकी इस कॉलोनी में कोई भी भारतीय नहीं रहता है इसीलिए इसे राशियन कॉलोनी के नाम से जाना जाता है। इस कॉलोनी में राशियन होटल, स्कूल, क्लब मौजूद है जहाँ रूस के बच्चे जाते है और पढ़ते है और पावर प्रोजेक्ट में भी रूस के वैज्ञानिक, इंजीनियरिंग मौजूद है।

Places in India where Indians are Banned

Human Psychological Facts