“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

22 जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन

22  जुलाई इतिहास के पन्नों में – आज के दिन – Today in History

आज का इतिहास

 22 जुलाई को इतिहास में घटित महत्वपूर्ण घटनाएँ :

  • 2014 में आज ही के दिन एक रिपोर्ट में 9/11 हमले को सरकारी संस्थाओं की नाकामी करार दिया गया था।

  • 2012 में आज ही के दिन प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।

  • 2003 में 22 जुलाई को ही इराक में हवाई हमले में तानाशाह सद्दाम हुसैन के दो बेटे मारे गए थे।

  • 2001 में शेर बहादुर देउबा नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने थे।

  • 2001 में आज ही के दिन समूह-आठ के देशों का जेनेवा में सम्मेलन संपन्न हुआ था।

  • 1988 में आज ही के दिन अमेरिका के 500 वैज्ञानिकों ने पेंटागन में जैविक हथियार बनाने के शोध का बहिष्कार करने की शपथ ली थी।

  • 1981 में 22 जुलाई को ही भारत के पहले भूस्थिर उपग्रह ऐपल ने कार्य करना शुरू किया था।

  • 1969 में आज ही के दिन सोवियत संघ ने स्पूतनिक 50 और मोलनिया 112 संचार उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था।

  • 1947 में 22 जुलाई को ही संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के तौर पर अंगीकार किया था।

  • 1918 में 22 जुलाई को ही भारत के पहले पायलट इंद्रलाल राय लंदन के आसपास जर्मनी के विमानों के साथ संघर्ष में मारे गए थे।

  • 1894 में 22 जुलाई को ही पहली लोकसभा के सदस्य सरदार तेजा सिंह अकरपुरी का जन्म हुआ था।

  • 1775 में आज ही के दिन जॉर्ज वॉशिंगटन ने अमेरिकी सेना की कमान संभाली थी।

  • 1731 में आज ही के दिन स्पेन ने वियना संधि पर हस्ताक्षर किए थे।

Important events that occurred in history on July 22:

On this day in 2014, a report termed the 9/11 attacks as a failure of government institutions.
On this day in 2012, Pranab Mukherjee was elected the 13th President of India.
It was only on 22 July in 2003 that two sons of dictator Saddam Hussein were killed in an air strike in Iraq.
In 2001, Sher Bahadur Deuba became the new Prime Minister of Nepal.
On this day in 2001, the conference of the Group of Eight countries was concluded in Geneva.
On this day in 1988, 500 scientists from the US swore to boycott research into making biological weapons at the Pentagon.
It was only on 22 July in 1981 that India’s first geostationary satellite, Apple, started functioning.
On this day in 1969, the Soviet Union launched the Sputnik 50 and Molniya 112 communication satellites.
It was only on 22 July in 1947 that the Constituent Assembly adopted the tricolor as the national flag of the country.
It was only on 22 July in 1918 that India’s first pilot Indralal Rai was killed in a clash with German aircraft around London.
It was only on 22 July in 1894 that Sardar Teja Singh Akerpuri, a member of the first Lok Sabha, was born.
On this day in 1775, George Washington commanded the U.S. Army.
On this day in 1731, Spain signed the Vienna Treaty.

22 जुलाई को जन्मे कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की सूची:

  • 2013 में आज ही के दिन ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट मिडिलटन के पहले पुत्र प्रिंस जॉर्ज का जन्म हुआ था।

  • 1970 में आज ही के दिन महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का जन्म हुआ था।

  • 1965 में 22 जुलाई के दिन ही रेमन मैगसेसे पुरस्कार’ से सम्मानित प्रसिद्ध भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडेय का जन्म हुआ था।

  • 1947 में 22 जुलाई को ही संगीतकार डॉनल्ड ह्यू डॉन हेनली का जन्म हुआ था।

  • 1923 में आज ही के दिन प्रसिद्ध पार्श्व गायक मुकेश का जन्म हुआ था।

  • 1898 में 22 जुलाई के दिन ही प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक विनायकराव पटवर्धन का जन्म हुआ था।

22 जुलाई को निधन हुए प्रसिद्ध व्यक्ति:

  • 1968 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक और पद्म भूषण प्राप्तकर्ता मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी का निधन हुआ था।

  • 1933 में 22 जुलाई के दिन ही भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख नायकों में से एक यतीन्द्र मोहन सेन गुप्त का निधन हुआ था।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!