Rani Lakshmibai birth anniversary
Whenever there is talk of empowerment of women in India, the great heroine Rani Lakshmibai is definitely discussed. Rani Lakshmibai is not only a great name but she is a role model for all those women who consider themselves brave and also a role model for those women who think they are women so can’t do anything.
Surprised by the unmatched bravery of Rani Lakshmibai, who played an important role in the country’s first freedom struggle, the British also praised her and she has become a legend for her stories of bravery.Rani Lakshmibai was born on November 19, 1828, at Asighat, Varanasi in Kashi. His father’s name was Moropant Tambe and mother’s name was ‘Bhagirathi Bai’. His childhood name was ‘manikarnika’ but lovingly manikarnika was called ‘manun’.Manu’s mother passed away when she was just four. Moropant took Manu to Jhansi after wife’s death. Rani Lakshmi Bai’s childhood was spent in her maternal grandfather’s house, where she was called “chhabili”. She was married to King Gangadhar Rao of Jhansi when she was 12.Rani Lakshmibai’s wedding:
Jhansi’s economic situation improved unexpectedly after their marriage. Manu’s named Lakshmibai after this.Maharani Lakshmibai, an expert in horse riding and weapon research, had raised a women’s army inside Jhansi Fort, which she herself operated wearing manly attire. Her husband Raja Gangadhar Rao would have been happy to see all this. After some time, Rani Lakshmibai gave birth to a son, but the child died after a few months.
Mountain of Troubles:
Sorrowed by the trauma of son disconnection, the king gave up his life on November 21, 1853. Jhansi mourned. British attacked Jhansi due to their devious policy. Making a strategy to fight with the cannons, the queen installed cannons like Kadak Bijli, Ghangarjan, Bhawanishankar etc. on the fort under the leadership of her trusted artilleryman.
Chandi form of Rani Lakshmibai:
Cannons spewed fire from fort for eight days from March 14, 1857. English general Huroz stunned to see Lakshmibai’s fortifications. Rani kept fighting a fierce battle with her adopted son Damodar Rao tied on her back in the face of Ranchandi. Jhansi’s handful of troops advise Rani to move to Kalpi. Jhalkari Bai and Mundar Sakhis also showed their great skills in the battlefield. Taking her reliable four-five horsemen, the queen moved towards Kalpi. English soldiers kept chasing queen. Captain Walker chased and wounded him.
The scene of the final battle:
Revolutionaries had to leave Kalpi and go to Gwalior on May 22, 1857. War again on June 17. Queen’s fierce blows forced British retreat. Empress triumphs, but on June 18, Huroz himself comes to the battlefield. Rani Lakshmibai handed Damodar Rao over to Ramachandra Deshmukh. Queen’s horse couldn’t cross Sonrekha drain. A soldier hit the queen from behind with a sword so hard that the right side of her head was cut off and the eye came out. Wounded, he finished that English soldier’s job and then gave up his life. On June 18, 1857, in Baba Gangadas’s hut, where this brave queen committed suicide, she was cremated by making a funeral pyre.Rani Lakshmibai proved at an early age that she is not only an excellent commander but also an efficient administrator. She also favored empowering women. He’d recruited women in his army.Today, some people who call themselves the leaders of women empowerment are also against sending women to the army etc. But for all this, Rani Lakshmibai (Rani Lakshmi Bai) is an example that if women want, they can achieve any position.
वीरता और शौर्य की बेमिसाल ‘रानी लक्ष्मीबाई’ जयंती
भारत में जब भी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती है तो महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है. रानी लक्ष्मीबाई ना सिर्फ एक महान नाम है बल्कि वह एक आदर्श हैं उन सभी महिलाओं के लिए जो खुद को बहादुर मानती हैं और उनके लिए भी एक आदर्श हैं जो महिलाएं सोचती है कि वह महिलाएं हैं तो कुछ नहीं कर सकती.
देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के अप्रतिम शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी और वह अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किंवदंती बन चुकी हैं.रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को काशी के असीघाट, वाराणसी में हुआ था. इनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और माता का नाम ‘भागीरथी बाई’ था. इनका बचपन का नाम ‘मणिकर्णिका’ रखा गया परन्तु प्यार से मणिकर्णिका को ‘मनु’ पुकारा जाता था.मनु जब मात्र चार साल की थीं, तब उनकी मां का निधन हो गया. पत्नी के निधन के बाद मोरोपंत मनु को लेकर झांसी चले गए. रानी लक्ष्मी बाई का बचपन उनके नाना के घर में बीता, जहां वह “छबीली” कहकर पुकारी जाती थी. जब उनकी उम्र 12 साल की थी, तभी उनकी शादी झांसी के राजा गंगाधर राव के साथ कर दी गई.रानी लक्ष्मीबाई की शादी:
उनकी शादी के बाद झांसी की आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित सुधार हुआ. इसके बाद मनु का नाम लक्ष्मीबाई रखा गया.अश्वारोहण और शस्त्र-संधान में निपुण महारानी लक्ष्मीबाई ने झांसी किले के अंदर ही महिला-सेना खड़ी कर ली थी, जिसका संचालन वह स्वयं मर्दानी पोशाक पहनकर करती थीं. उनके पति राजा गंगाधर राव यह सब देखकर प्रसन्न रहते. कुछ समय बादरानी लक्ष्मीबाई ने एक पुत्र को जन्म दिया, पर कुछ ही महीने बाद बालक की मृत्यु हो गई.
मुसीबतों का पहाड़:
पुत्र वियोग के आघात से दु:खी राजा ने 21 नवंबर, 1853 को प्राण त्याग दिए. झांसी शोक में डूब गई. अंग्रेजों ने अपनी कुटिल नीति के चलते झांसी पर चढ़ाई कर दी. रानी ने तोपों से युद्ध करने की रणनीति बनाते हुए कड़कबिजली, घनगर्जन, भवानीशंकर आदि तोपों को किले पर अपने विश्वासपात्र तोपची के नेतृत्व में लगा दिया.
रानी लक्ष्मीबाई का चण्डी स्वरूप:
14 मार्च, 1857 से आठ दिन तक तोपें किले से आग उगलती रहीं. अंग्रेज सेनापति ह्यूरोज लक्ष्मीबाई की किलेबंदी देखकर दंग रह गया. रानी रणचंडी का साक्षात रूप रखे पीठ पर दत्तक पुत्र दामोदर राव को बांधे भयंकर युद्ध करती रहीं. झांसी की मुट्ठी भर सेना ने रानी को सलाह दी कि वह कालपी की ओर चली जाएं. झलकारी बाई और मुंदर सखियों ने भी रणभूमि में अपना खूब कौशल दिखाया. अपने विश्वसनीय चार-पांच घुड़सवारों को लेकर रानी कालपी की ओर बढ़ीं. अंग्रेज सैनिक रानी का पीछा करते रहे. कैप्टन वाकर ने उनका पीछा किया और उन्हें घायल कर दिया.
अंतिम जंग का दृश्य:
22 मई, 1857 को क्रांतिकारियों को कालपी छोड़कर ग्वालियर जाना पड़ा. 17 जून को फिर युद्ध हुआ. रानी के भयंकर प्रहारों से अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा. महारानी की विजय हुई, लेकिन 18 जून को ह्यूरोज स्वयं युद्धभूमि में आ डटा. रानी लक्ष्मीबाई ने दामोदर राव को रामचंद्र देशमुख को सौंप दिया. सोनरेखा नाले को रानी का घोड़ा पार नहीं कर सका. वहीं एक सैनिक ने पीछे से रानी पर तलवार से ऐसा जोरदार प्रहार किया कि उनके सिर का दाहिना भाग कट गया और आंख बाहर निकल आई. घायल होते हुए भी उन्होंने उस अंग्रेज सैनिक का काम तमाम कर दिया और फिर अपने प्राण त्याग दिए. 18 जून, 1857 को बाबा गंगादास की कुटिया में जहां इस वीर महारानी ने प्राणांत किया वहीं चिता बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया.रानी लक्ष्मीबाई ने कम उम्र में ही साबित कर दिया कि वह न सिर्फ बेहतरीन सेनापति हैं बल्कि कुशल प्रशासक भी हैं. वह महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने की भी पक्षधर थीं. उन्होंने अपनी सेना में महिलाओं की भर्ती की थी.आज कुछ लोग जो खुद को महिला सशक्तिकरण का अगुआ बताते हैं वह भी स्त्रियों को सेना आदि में भेजने के खिलाफ हैं पर इन सब के लिए रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmi Bai) एक उदाहरण हैं कि अगर महिलाएं चाहें तो कोई भी मुकाम हासिल कर सकती हैं.