“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

Latest Post -:

Physico-organism-vegetation-archaeologist Jagadish Chandra Bose | भौतिक-जीव-वनस्पति-पुरातत्व विज्ञानी जगदीश चंद्र बोस🌸Veer Shiromani Durgadas Rathore | वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर🌸Veerangana Jhalkari Bai's birthday | वीरांगना झलकारी बाई जन्मदिवस 🌸World Hello Day| विश्व हैलो दिवस🌸World Television Day | विश्व टेलीविजन दिवस 🌸World Television Day | विश्व टेलीविजन दिवस 🌸Milkha Singh Birthday | मिलखा सिंह जन्मदिवस 🌸International Day of the Rights of the Child Universal Day of the Child | अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस सार्वभौमिक बाल दिवस 🌸Indira Gandhi Jayanti | इंदिरा गांधी जयंती 🌸World Toilet Day | विश्व शौचालय दिवस 🌸Rani Lakshmibai birth anniversary | वीरता और शौर्य की बेमिसाल 'रानी लक्ष्मीबाई'  जयंती 🌸Batukeshwar Dutt Birthday | बटुकेश्वर दत्त जन्मदिवस 🌸World Philosophy Day |  विश्व दर्शन दिवस 🌸International Student Day | अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस 🌸Lala Lajpat Rai Death Anniversary | लाला लाजपत राय पुण्यतिथि 🌸National Epilepsy Day | राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 🌸National Press Day | राष्ट्रीय प्रेस दिवस 🌸Birsa Munda Jayanti | बिरसा मुंडा जयंती | जनजातीय गौरव दिवस | Tribal Pride Day 🌸Jharkhand State Foundation Day  | झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस 🌸Children's Day | Pt. Jawaharlal Nehru Birthday | बाल दिवस | पं. जवाहरलाल नेहरू  जन्मदिवस 

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

 

An Initiative by: Kausik Chakraborty.
Physico-organism-vegetation-archaeologist Jagadish Chandra Bose | भौतिक-जीव-वनस्पति-पुरातत्व विज्ञानी जगदीश चंद्र बोस🌸Veer Shiromani Durgadas Rathore | वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर🌸Veerangana Jhalkari Bai's birthday | वीरांगना झलकारी बाई जन्मदिवस 🌸World Hello Day| विश्व हैलो दिवस🌸World Television Day | विश्व टेलीविजन दिवस 🌸World Television Day | विश्व टेलीविजन दिवस 🌸Milkha Singh Birthday | मिलखा सिंह जन्मदिवस 🌸International Day of the Rights of the Child Universal Day of the Child | अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस सार्वभौमिक बाल दिवस 🌸Indira Gandhi Jayanti | इंदिरा गांधी जयंती 🌸World Toilet Day | विश्व शौचालय दिवस 🌸Rani Lakshmibai birth anniversary | वीरता और शौर्य की बेमिसाल 'रानी लक्ष्मीबाई'  जयंती 🌸Batukeshwar Dutt Birthday | बटुकेश्वर दत्त जन्मदिवस 🌸World Philosophy Day |  विश्व दर्शन दिवस 🌸International Student Day | अन्तरराष्ट्रीय छात्र दिवस 🌸Lala Lajpat Rai Death Anniversary | लाला लाजपत राय पुण्यतिथि 🌸National Epilepsy Day | राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 🌸National Press Day | राष्ट्रीय प्रेस दिवस 🌸Birsa Munda Jayanti | बिरसा मुंडा जयंती | जनजातीय गौरव दिवस | Tribal Pride Day 🌸Jharkhand State Foundation Day  | झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस 🌸Children's Day | Pt. Jawaharlal Nehru Birthday | बाल दिवस | पं. जवाहरलाल नेहरू  जन्मदिवस 

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

ईमानदार बालक

प्रतापगढ़ के एक छोटे से गांव में नंदू नाम का एक बालक अपने निर्धन माता-पिता के साथ रहता था। एक दिन दो भाई अपनी फसल शहर में बेचकर ट्रैक्टर से अपने गांव आ रहे थे। फसल बेचकर जो पैसा मिला वो उन्होंने एक थैली में रख दिया था। अचानक एक गड्डा आ गया और ट्रैक्टर उछला और थैली नीचे गिर गई। जिसे दोनों भाई देख नहीं पाएं और सीधे चले गए। बालक नंदू खेलकूद पर रात के अंधेरे में अपने घर जा रहा था। अचानक उसका पैर किसी वस्तु से टकरा गया। देखा तो पता चला कि किसी की थैली है। जब नंदू ने उसे खोलकर देखा तो थैली में नोट भरे हुए थे। वो हैरान हो गया। वह सोचने लगा की पता नहीं किसकी थैली है। उसने सोचा कि अगर यही छोड़ गया तो कोई और इसे उठा ले जाएगा।

वो मन ही मन सोचने लगा ‘जिसकी यह थैली है उसे कितना अधिक दुख और कष्ट हो रहा होगा। हालाँकि लड़का उम्र से छोटा था और निर्धन माँ बाप का बेटा था। लेकिन उसमे समझ बूझ काफी अच्छी थी। वह थैली को उठाकर अपने घर ले आया। उसने थैली को झोपड़ी में छुपा कर रख दिया। फिर वापस आकर उसी रास्ते पर खड़ा हो गया उसने सोचा। कोई रोता हुआ आएगा तो पहचान बताने पर उसे थैली दे दूंगा। इधर जब थोड़ी देर बाद दोनों भाई घर पहुंचे तो ट्रैक्टर में थैली नहीं थी। दोनों भाई यह जान निराश होते हुए बहुत दुखी होने लगे। पूरे साल की कमाई थैली में भरी थी।

किसी को मिला भी होगा तो कोई बताएगा भी नहीं। शायद अभी वह किसी के हाथ ना लगा हो यह सोच दोनों भाई टॉर्च लेकर उसी रास्ते पर वापस र चले जा रहे थे। छोटा बालक नंदू उन्हें रास्ते में मिला। उसने उन दोनों से कुछ भी नहीं पूछा। लेकिन उसे शंका हुई की शायद वह थैली इन्हीं की हो। उसने उनसे पुछा ‘आप लोग क्या ढूंढ रहे हैं? उन्होंने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। उसने दुवारा पूछा ‘आप दोनों क्या ढूढ़ रहा हो। उन्होंने कहा? अरे कुछ भी ढूंढ रहे हैं तू जा तुझे क्या मतलब। दोनों आगे बढ़ते जा रहे थे। नंदू उनके पीछे चलने लगा। वो समझ गया था कि नोटों वाली थैली संभवत इन्हीं की ही है।

उसने तीसरी बार फिर पूछा, तो चिल्लाकर एक भाई ने कहा ‘अरे चुप हो जा और हमें अपना काम करने दे। दिमाग को और खराब ना कर। अब नंदू को पूरा विश्वास हो गया कि वे थैली अवश्य ही इन्हीं की ही है। उसने फिर पूछा ‘आपकी थैली खो गई है क्या? दोनों भाई एकदम रुक गए और बोले हां। नंदू बोला ‘पहले थैली की पहचान बताइए। जब उन्होंने पहचान बताई तो बालक उन्हें अपने घर ले गया। टोकरी में रखी थैली उन दोनों भाइयों को सौंप दी। दोनों भाइयों के प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं था। नंदू की इमानदारी पर दोनों बड़े हैरान थे। उन्होंने इनाम के तौर पर कुछ रुपए देने चाहे, पर नंदू ने मना कर दिया बोला ‘यह तो मेरा कर्तव्य था।

दूसरे के दिन वह दोनों भाई नंदू के स्कूल पहुंच गए। उन्होंने बालक के अध्यापक को यह पूरी घटना सुनाते हुए कहा, हम सब विद्यार्थियों के सामने उस बालक को धन्यवाद देने आए। अध्यापक के नेत्रों से आंसू झरने लगे। उन्होंने बालक की पीठ थपथपाई और पूछा ‘बेटा, पैसे से भरे थैले के बारे में अपने माता पिता को क्यों नहीं बताया ? नंदू बोला, गुरूजी मेरे माता-पिता निर्धन हैं । कदाचित उनका मन बदल जाता तो हो सकता है रुपयों को देख कर उसे लौटने नहीं देते और यह दोंनो भाई बहुत निराश हो जाते। यह सोच मैंने घरवालों को थैली के बारे में कुछ भी नहीं बताया। सभी ने नंदू की बड़ी प्रशंसा की और कहा बेटा। धन्यवाद गरीब होकर भी तूने ईमानदारी को नहीं छोड़ा।

शिक्षा:-सबसे बड़ा गुण ईमानदारी का है। ईमानदार होना हमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति की स्थिति में ले जाता है। जिस प्रकार इस छोटे से बालक ने अपने ईमान को नहीं खोया भले ही उसकी गरीबी के लिए कष्टदाई थी। लेकिन ईमानदारी व्यक्ति छोटा हो या बड़ा ईमानदारी का गुण ही जीवन के सबसे बड़े गहने हैं। ईमानदारी से ही हमारे व्यक्तित्व को बहुत ही प्रसिद्धि मिलती है। ईमानदार मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम रचना है।

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post