“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Indian History(भारतीय इतिहास) Important Q & A: Part-14

सल्तनत काल 

  1. मोहम्मद गौरी विजयी प्रदेशों की देशभाल के लिए किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था

    Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक

  2. भारत में मुस्लिम शासन की नींव किसने डाली

    Ans. मोहम्मद गौरी

  3. मोहम्मद गौरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध था

    Ans. पंजाब के खोखर

  4. भारत में गुलाम वंश की स्थापना किसने की

    Ans. 1206 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने

  5. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा क्या थी

    Ans. फारसी

  6. आगरा शहर का निर्माण किसने कराया

    Ans. सिकंदर लोदी ने

  7. किस सुलतान की मृत्यु ‘चौगान’ खेलते समय हुई

    Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक

  8. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसने कराया

    Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक

  9. ‘कुतुबमीनार’ कहाँ स्थित है

    Ans. दिल्ली

  10. ‘कुतुबमीनार’ का शुभारंभ किसने किया

    Ans. कुतुबुद्दीन ऐबक

  11. ‘कुतुबमीनार’ को पूरा किसने करवाया

    Ans. इल्तुतमिश ने

  12. रजिया सुल्तान किसी बेटी थी

    Ans. इल्तुतमिश

  13. किसके शासन काल में सबसे अधिक मगोल अक्रमण हुए

    Ans. अलाउद्दीन खिलजी

  14. सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने किया

    Ans. मोहम्मद बिन तुगलक

  15. किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण कहा

    Ans. मोहम्मद बिन तुगलक

  16. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था

    Ans. इब्राहिम लोदी

  17. ‘इनाम’ भूमि किसे दी जाती थी

    Ans. विद्धान एवं धार्मिक व्यक्ति को

  18. दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली प्रथम महिला शासक कौन थी

    Ans. रजिया सुल्तान

  19. दिल्ली के किस सुल्तान ने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया

    Ans. अलाउद्दीन खिलजी

  20. विदेशी यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था

    Ans. मोरक्को से

  21. इब्नबतूता किसके शासन में भारत आया

    Ans. मोहम्मद बिन तुगलक

  22. किस शासक ने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित किया

    Ans. मुबारकशाह खिलजी

  23. खिलजी वंश की स्थापना कब व किसने की

    Ans. 13 जून, 1290 ई. को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने

  24. भारतीय इतिहास में बाजार/मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई

    Ans. अलाउद्दीन खिलजी

  25. अलबरुनी का पूरा नाम क्या था

    Ans. अबूरैहान मुहम्मद

  26. ‘11 वीं सदी के भारत का दर्पण’ किसे कहा जाता है

    Ans. किताब उल-हिंद

  27. दिल्ली सल्तन के किस शासक ने स्थायी सेना बनाई

    Ans. अलाउद्दीन खिलजी

  28. ‘गुलऊखी’ के उपनाम से कौन-सा शासक कविताएँ लिखत था

    Ans. सिकंदर लोदी

  29. अलाई दरवाजा किसका मुख्य द्वार है

    Ans. कुतुबमीनार का

  30. जलालुउद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या किसने की

    Ans. अलाउद्दीन खिलजी ने

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post