“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

सभी परीक्षाओं के लिये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1– सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
उत्‍तर – विटामिन D का

प्रश्‍न 2– हैली पुच्‍छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?
उत्‍तर – 76 वर्ष

प्रश्‍न 3– किन तरंगों की सहायता से चमगादडें (Bats) रात में सुरक्षित उड़ती हैं?
उत्‍तर – पराश्रव्‍य तरंग

प्रश्‍न 4 – HIV विषाणु से कौन सा रोग होता है ?
उत्‍तर –AIDS एड्स

प्रश्‍न 5 – रक्‍त का थक्‍का जमाने में कौनसा विटामिन सहायक होता है?
उत्‍तर – विटामिन K

प्रश्‍न 6– एम्पियर सेकेण्‍ड मात्रक है?
उत्‍तर – आवेश की मात्रा

प्रश्‍न 7– लाफिंग गेस है?
उत्‍तर – नाइट्रस ऑक्‍साइड

प्रश्‍न 8 – बाह्य चुम्‍बकीय प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है?
उत्‍तर – लौह कवर में

प्रश्‍न 9– परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की न्‍यूक्‍लीयर अभिक्रिया होती है?
उत्‍तर – न्‍यूक्‍लीयर संलयन

प्रश्‍न 10– ‘गैसों के दाब’ ज्ञात करने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है?
उत्‍तर – मैनोमीटर

Q11 नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?
उत्तर – मिश्र सभ्यता

Q12 खैबर दर्रा स्थित है?
उत्तर – अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच

Q13 कौन सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर – नासिक

Q14 SAARC का पूर्ण रूप {full form }क्या है?
उत्तर – साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोआपरेसन

Q15 प्रथम विश्व युद्ध कब लड़ा गया था ?
उत्तर – 1914-1918 ई.तक

Q16 किसके शासनकाल के दौरान मराठा सत्ता सर्वोच्च शिखर और सत्ता पर थी ?
उत्तर – बालाजी बाजीराव

Q17 भारत के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्र तट की लम्बाई कितनी है?
उत्तर – 6100 कि. मी.

Q18 कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है?
उत्तर – महाबलेश्वर

Q19 भारतीय वायुसेना में कमीशंड अधिकारी का सबसे छोटा पद होता है?
उत्तर – पायलट ऑफिसर

Q20 बॉम्बे बॉम्बर किस भारतीय क्रिकेटर का उपनाम है?
उत्तर –सचिन तेंदुलकर

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post