“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Geography Question and Answer

प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय एटलस एवं तत्‍वगत मानचित्र संगठन कहाँ स्थित हैं?

उत्‍तर – कोलकाता में

प्रश्‍न – विली-विली क्‍या है?

उत्‍तर – आर्स्‍टेलिया के ऊपर चलने वाला उष्‍णकटिबन्‍धीय चक्रवात

प्रश्‍न – ‘गुरू-शिखर‘ एक चोटी है?

उत्‍तर – माउएट आबू में

प्रश्‍न – योजना आयोग द्वारा भारत को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?

उत्‍तर – 15

प्रश्‍न – ‘ग्रेट डिवाइडिंग रेन्‍ज‘ (Great Dividing Range) अवस्थित है?

उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया में

प्रश्‍न – पिरेनीज पर्वत किन देशों के बीच अन्‍तर्राष्‍ट्रीय सीमा बनता है?

उत्‍तर – फ्रांस और स्‍पेन के बीच

प्रश्‍न – वेनेजुएला के घास के मैदान क्‍या कहलाते हैं?

उत्‍तर – लानोज

प्रश्‍न – कार्डामम हिल (Cordamom Hill) कहाँ स्थित हैं?

उत्‍तर – केरल में

प्रश्‍न – बूढ़ी गंडक नदी का स्‍त्रोत है?

उत्‍तर – सोमेश्‍वर की पहाडियाँ

प्रश्‍न – कोयलकारो विद्युत परियोजना किस राज्‍य में स्थित है?

उत्‍तर – हिमाचल प्रदेश में

प्रश्‍न – ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है?

उत्‍तर – तिब्‍बत में कैलाश पर्वत से

प्रश्‍न – भारत का कौनसा राज्‍य सबसे अधिक राज्‍यों की सीमाओं को स्‍पर्श करता है?

उत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश

प्रश्‍न – ‘डागर बैंक‘ (Dogger Bank) से तात्‍पर्य है?

उत्‍तर – पूर्व अटलाण्टिक के मत्‍स्‍य क्षेत्र से

प्रश्‍न – इंदिरा प्‍वाइंट क्‍या हैं?

उत्‍तर – भारत के दक्षिणतम स्‍थल को इंदिरा प्‍वाइंट (अण्‍डमान-निकोबार द्वीप समूह में) नाम दिया गया।

प्रश्‍न – भारत की सीमाएं कितने देशों से जुड़ी हैं और वे कौन-कौन से देश हैं?

उत्‍तर – 7 देशों (पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्‍यांमार तथा बांग्‍लादेश) से जुड़ी है

प्रश्‍न – भारत का सर्वोच्‍च पर्वत शिखर कौनसा है। के-2 या कंचनजंघा?

उत्‍तर – के-2 (ऊँचाई 8,611 मीटर)

प्रश्‍न – हॉलीवुड कहाँ स्थित है और क्‍यों प्रसिद्ध है?

उत्‍तर – हॉलीवुड संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में कैलीफोर्निया राज्‍य के लॉस एन्जिल्‍स में स्थित है? यहाँ चलचित्र और दूरदर्शन उद्योग केन्द्रित हैं।

प्रश्‍न – भारत में सात बहनों का राज्‍य किसे कहते हैं?

उत्‍तर – पूर्वोत्‍तर भारत के सात पहाड़ी राज्‍यों असम, नागालैण्‍ड, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post

error: Content is protected !!