“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Riddles in Hindi | Hindi Paheliyan  | मजेदार हिंदी पहेलियाँ

Q1. वो कौन सी चीज़ है

जिसे खाने के लिए खरीदते हैं

लेकिन उसे खाते नहीं

लगाओ दिमाग ???

Q2. खुली रात में पैदा होती

हरी घास पर सोती हूँ

मोती जैसी मूरत मेरी

बादल की मैं पोती हूँ

बताओ क्या ?

Q3. हरे रंग की टोपी मेरी हरे रंग का है दुशाला

जब पक जाती हूँ मैं तो

हरे रंग की टोपी लाल रंग का होता दुशाला

मेरे पेट में रहती मोती की माला

नाम जरा मेरा बताओ लाला ?

Q4. रंग है मेरा काला

उजाले में दिखाई देती हूँ

अँधेरे में छिप जाती हूँ

Q5. मैं सबके पास।

कोई मुझे खो नहीं सकता है।

बताओ मैं कौन हूँ ?

Q6. ना करता लड़ाई

फिर भी मेरी रोज होती मेरी पिटाई

Q7. कमर बांधे कोने में खड़ी

हर घर को उसकी जरुरत पड़ी

Q8. सब दोहराता, प्यार सभी का पाता हूं

हरे बदन पर लाल चोंच है, सबका मन हर्षाता हूं

Q9. खाना कभी नहीं खाता वह,

और न पीता पानी

उसकी बुद्धि के आगे ,हर गये बड़े बड़े ज्ञानी।

Q10. पैर नहीं फिर भी चलती

दिन भर टिक टिक करती

बताओ क्या कहलाती?

Q11. ऐसी कौन सी चीज है

जो पानी से बनी है, लेकिन उसे सूरज भी नहीं सुखा सकता है?

Q12. रोज सुबह को आता हूँ

रोज शाम को जाता हूँ

मेरे आने से होता उजियारा

जाने से होता अँधियारा

Q13. गोल गोल आखों वाला

लंबे लंबे कानों वाला

गाजर खूब खाने वाला

इसका नाम बताओ लाला ?

Q14. बिन बताये रात को आते हैं

बिन चोरी किये गायब हो जाते हैं

बताओ तो क्या हैं ?

Q15. मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है।

पर ऐसा कौन है जो अंडा और दूध दोनों ही देता है?

Q16. सुबह सुबह ही आता हूँ

दुनिया की ख़बरें लाता हूँ

सबको रहता मेरा इंतजार

हर कोई करता मुझसे प्यार

Q17. पैर नहीं फिर भी चलती है

बताओ क्या ?

Q18. खुशबू है पर फूल नहीं जलती है

पर ईर्ष्या नहीं बताओ क्या ?

Q19. मैं मरुँ, मैं कटूं

तुम क्यों रोये?….

Q20. ऐसा क्या है जिसे आप  दिन में कई बार उठाते है और रखते है ?

Q21. खाना कभी नहीं खाता वह,
और न पीता पानी।
उसकी बुद्धि के आगे तो,
हार माने हर ज्ञानी।

Q22. पानी  से में पैदा होता,
उजला मेरा रंग।
स्वाद बढ़ाता  घुलमिल
करके मैं भोजन के संग।

Q23. खिलाड़ियों का महाकुंभ यह कहलाता,
चार वर्षों के अंतराल से यह आता।

Q24. एक किले में चोर बसे हैं,
सबका मुंह काला।
पूंछ पकड़ कर आग लगाई,
झट कर दिया – उजाला।

 

Ans. 1 प्लेट, Ans. 2 ओस की बूंद, Ans. 3 हरी मिर्च Ans. 4 परछांई, Ans. 5 परछाई,

Ans. 6 ढोल, Ans. 7 झाड़ू, Ans. 8 तोता, Ans. 9 कंप्यूटर, Ans. 10 घडी, Ans. 11 पसीना,

Ans. 12 सूरज, Ans. 13 खरगोश, Ans.14 तारे, Ans. 15 दुकानदार, Ans. 16 अख़बार,

Ans. 17 घडी, Ans. 18 अगरबत्ती, Ans. 19 प्याज, Ans. 20 कदम, Ans. 21 Computer, Ans. 22 नमक

Ans. 23 Olympics games, Ans. 24 माचिस

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post