“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

Riddles in Hindi with Answers

  1. एक हाथ का प्राणी अचल, हाथ हिलाओ निकले जल ।

 

  1. कटोरे-पे- कटोरा, बेटा बाप से भी गोरा ।

 

  1. एक दुकानदार ऐसा, जो दाम भी लेता, माल भी लेता।

 

  1. ये धनुष है सबको भाता, मगर लड़ने के काम न आता।

 

  1. खाते है इसको सब, लेकिन स्वाद कोई न बता सका । लोग खिलते भी है लेकिन, कोई उसे न चख सका ।

 

  1. चार ड्राईवर एक सवारी | उसके पीछे जनता भारी ||

 

  1. एक छोटा सा बंदर, जो उछले पानी के अंदर |

 

  1. बच्चे भी कहते है मामा, बूढ़े भी कहते है मामा | दीदी भी कहती है मामा, बोलो कौन से मामा |

 

  1. लाल रंग की पोशाक देख, लोग मुझसे घबराए। हरे रंग की पोशाक देख, लोग बड़े प्यार से खाये।।

 

  1. काला रंग मेरी शान, सबको मैं देता हूँ ज्ञान, शिक्षक करते मुझे पर काम, नाम बताकर बनो महान ।

 

  1. वह कौन सा अंधेरा है, जो रौशनी से बनता है।

 

  1. पक्षी एक देखा अलबेला, पंख बिना उड़ रहा अकेला। बांध गले मे लंबी डोर, नाप रहा अंबर का चोर।

 

  1. बड़ी न छोटी, जवाहर की बेटी।

 

  1. घर बसे एक प्यारा दुश्मन,  क्षण भर में ले ले जान, ईधन, प्रकाश, आवाज़ दे, जल्दी बोलो उसका नाम

 

  1. लाल डिब्बे में हैं पीले खाने, खानों में है लाल-लाल मोती के दाने।

 

Ans:

  1. हैंडपंप
  2. नारियल
  3. नाई
  4. इंद्रधनुष
  5. कसम
  6. मुर्दा
  7. मेढक
  8. चंदा मामा
  9. हरी मिर्च
  10. ब्लैकबोर्ड
  11. परछाई
  12. पतंग
  13. इन्दिरा गांधी
  14. बिजली
  15. अनार

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post