“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers…

An Initiative by: Kausik Chakraborty.

“The Knowledge Library”

Knowledge for All, without Barriers……….
An Initiative by: Kausik Chakraborty.

The Knowledge Library

MCQs on Latitude and Longitude lines (अक्षांश और देशांतर रेखाओं पर एमसीक्यू)

Q. निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्य रेखा पर अवस्थित है?
1. ब्रूनई
2. कोलम्बिया
3. केन्या
4. वेनेजुएला
नीचे दिए गये कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिये:
कूट:
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c)3 एवं 4
(d) 1 एवं 4
Ans- a
Q. निम्न अक्षांशों (उत्तरी अथवा दक्षिणी) में से किसे आप “हॉर्स अक्षांश’ से सम्बद्ध करेंगे?
(a) 45°
(b) 30°
(c) 60°
(d) 23 1/2°
Ans- b
Q.दो अक्षांश रेखाओं के बीच की दूरी लगभग होती है _______________|
(a) 111मील
(b) 121 मील
(c) 111 किमी.
(d) 121 किमी.
Ans- c
Q. अक्षांश का 1-अंश/1° _____________ बराबर होता है|
(a) 11 कि. मी.
(b) 211 कि. मी.
(c) 111 कि. मी.
(d) 311 कि. मी.
Ans- c

Q. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश ___________ से भी गुजरता है|

(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans- b
Q.मकर रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं जाती है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) अर्जेंटीना
(c) चिली
(d) फिलिपीन्स
Ans- d
Q. निम्नांकित में से कौन से देश से मकर रेखा गुजरती है?
(a) स्वाजीलैंड
(b) बोत्सवाना
(c) जाम्बिया
(d) जिम्बाब्वे
Ans- b
Q. भारत अवस्थित (Located) है-
(a) अक्षांश 84′ उ. से 37°6′ द. तथा देशांतर 68°7′ पू. से 97°25′ प. के मध्य
(b) अक्षांश 8°4′ द. से 37°6′ उ. तथा देशांतर 68°7′ प. से 97°25′ पू. के मध्य
(c) अक्षांश 8°4′ उ. से 37°6′ उ. तथा देशांतर 68°7′ पू. से 97°25′ पू. के मध्य
(d) अक्षांश 8°4′ द.से 37°6′ द. तथा देशांतर 68°7′ प. से 97°25′ प. के मध्य
Ans- c
Q. भारत की मुख्य भूमि का अक्षांश ___________ के बीच फैला हुआ है|
(a) 8°4’उत्तर और 37°6’उत्तर
(b) 8°4’पश्चिम और 37°6’पश्चिम
(c) 8°4’पूर्व और 37°6’पूर्व
(d) 8°4’दक्षिण और 37°6’दक्षिण
Ans- a
Q.कौन सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
(a) 33° 30′ उत्तर
(b) 23°30′ दक्षिण
(c) 0°
(d) 23° 30′ उत्तर
Ans- d
Q.कर्क रेखा (Tropic of Cancer) भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
Ans- d
Q. कर्क रेखा निम्न में से कौन से भारतीय राज्यों से होकर गुजरती है?
(a) बिहार, पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम
(b) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
(c) गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, राजस्थान और मिजोरम
(d) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है?
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पश्चिम बंगाल
Ans- a
Q. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरती है?
1. गुजरात
2. छत्तीसगढ़
3. उत्तर प्रदेश
4. झारखण्ड
कूट:
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4
Ans- b
Q. निम्न में से कौन सा भारत का राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) मिजोरम
(d) झारखण्ड
Ans- a
Q. निम्नांकित नगरों में से कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है –
(a) गांधीनगर
(b) अगरतला
(c) जबलपुर
(d) उज्जैन
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत के लगभग आधे हिस्से में से होकर गुजरती है?
(a) मकर
(b) कर्क
(c) भूमध्यरेखा
(d) प्रमुख भूमध्य
Ans- b
Q. निम्न नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम हैं?
(a) कोलकाता
(b) दिल्ली
(c) जोधपुर
(d) नागपुर
Ans- a
Q.भारत के निम्नलिखित नगरों में से कौन कर्क रेखा के सबसे नजदीक हैं?
(a) इम्फाल
(b) अगरतला
(c) रायपुर
(d) आइजोल
Ans- d

Q. कर्क रेखा नहीं गुज़रती है-
(a) भारत से
(b) पाकिस्तान से
(c) बांग्लादेश से
(d) म्यांमार से
Ans- b

Q. 80° पूर्वी देशान्तर और कर्क-रेखा का मिलन बिन्दु हैं-
(a) महाराष्ट्र में
(b) आन्ध्र प्रदेश में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में
Ans- d
Q.डोलड्रम कटिबंध कहां स्थित है?
(a) भूमध्य रेखा के निकट
(b) ध्रवीय क्षेत्र के निकट
(c) कर्क रेखा पर
(d) मकर रेखा पर
Ans- a
Q. डोलड्रम्स दवाब क्षेत्र निम्नलिखित में से किन दो अक्षांशों के मध्य स्थित है?
(a) 5° उ. to 5° द.
(b) 35° to 60° उ. तथा द.
(c) 25° to 35° उ. तथा द.
(d) 35° to 45° उ. तथा द
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा देश 8° उ. तथा 37° उ. अक्षांशों के बीच स्थित है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) चीन
(d) पाकिस्तान
Ans- b
Q. किसी प्रदेश के अक्षांश को कोणीय दूरी के किस संबंध से अभिव्यक्त किया जाता है?
(a) भूमध्य रेखा
(b) दक्षिण ध्रुव
(c) पृथ्वी की धुरी
(d) उत्तर ध्रुव
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(I) प्रधान मध्याह्न रेखा – रेखांश
(II) कर्क रेखा – अक्षांश
(III) भूमध्य रेखा – अक्षांश
(a) I तथा II
(b) I तथा III
(c) II तथा III
(d) सभी विकल्प सही है
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) 23.5° दक्षिण-कर्क रेखा
(b) 23.5° दक्षिण-मकर रेखा
(c) 23.5° उत्तर-मकर रेखा
(d) 66° उत्तर-अंटार्कटिक वृत्त
Ans- b
Q. पृथ्वी पर सबसे उच्चतम तापक्रम रिकार्ड किये जाते हैं-
(a) 10° उत्तरी अक्षांश पर
(b) भूमध्य रेखा पर
(c) 20° उत्तरी अक्षांश पर
(d) 25° उत्तरी अक्षांश पर
Ans- c
Q.एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह है-
(a) 45° पूर्व
(b) 91° उत्तर
(c) 45° दक्षिण
(d) 91° पश्चिम
Ans- c
Q. पृथ्वी पर मरुभूमि होने की सम्भावना अधिक रहती है-
(a) 23° अक्षांश के पास
(b) 0° अक्षांश के पास
(c) 50° अक्षांश के पास
(d) 70° अक्षांश के पास
Ans- a
Q.निम्नलिखित में से कौन सा एक ग्लोब पर वृहत् वृत्त नहीं है?
(a) मुख्य देशान्तर रेखा
(b) विषुवत रेखा
(c) 60° पू. देशान्तर
(d) 60° उ. अक्षांश
Ans- d

Q. पृथ्वी के दोनों ध्रुवों को छूने वाली काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती है?
(a) अक्षांश
(b) देशांतर
(c) समदाब रेखाएं
(d) समताप रेखाएं
Ans- b
Q. भूमध्य रेखा पर दो देशांतरों के बीच की दूरी लगभग ____________ किलोमीटर है|
(1) 101
(b) 111
(c) 121
(d) 91
Ans- b
Q.दो देशान्तर रेखाओं के बीच के खंड को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) बेल्ट
(b) गोर
(c) कालखंड
(d) समय पेटी
Ans- b
Q. किसी दो निरंतर देशांतरों के बीच समय का अंतर कितना होता है?
(a) 10 मिनट
(b) 14 मिनट
(c) 4 मिनट
(d) 30 मिनट
Ans- c
Q. पृथ्वी एक घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है?
(a) 12°
(b) 15°
(c) 18°
(d) 20°
Ans- b
Q. देशान्तरीय दूरी एक घण्टे के समयान्तराल के बराबर होती है-
(a) 30 डिग्री
(b) 15 डिग्री
(c) 45 डिग्री
(d) 60 डिग्री
Ans- b
Q. दो घंटे के अंतराल के लिए देशांतर दूरी के बराबर होगी|
(a) 15 डिग्री
(b) 30 डिग्री
(c) 45 डिग्री
(d) 60 डिग्री
Ans- b
Q. यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा-
(a) 6 घण्टे
(b) 3 घण्टे
(c) 9 घण्टे
(d) 12 घण्टे
Ans- a
Q. भारत की मुख्य भूमि का देशांतर _______________ के बीच फैला हुआ है|
(a) 68°7′ पूर्व और and 97°25′ पूर्व
(b) 68°7′ पश्चिम और and 97°25′ पश्चिम
(c) 68°7′ उत्तर and 97°25′ उत्तर
(d) 68°7′ दक्षिण and 97°25′ दक्षिण
Ans- a
Q. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सा भारत की “प्रामाणिक मध्यान्ह रेखा’ कहलाता है?
(a) 85°30′ पूर्वी
(b) 87°30′ पूर्वी
(c) 84°30′ पूर्वी
(d) 82°30′ पूर्वी
Ans- d
Q. निम्न में से कौन-सा नगर सबसे ज्यादा पश्चिमी देशांतर पर स्थित है?
(a) जयपुर
(b) नागपुर
(c) भोपाल
(d) हैदराबाद
Ans- a
Q.बिहार राज्य अवस्थित है निम्न देशान्तरों (Longitude) के मध्य?
(a) लगभग 80° पूर्व से 84° पूर्व
(b) लगभग 84° पूर्व से 88° पूर्व
(c) लगभग 80° पूर्व से 88° पूर्व
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
Q. 82 1/2° पूर्वी देशांतर भारत के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि-
(a) यह भारतीय मानक समय का निर्धारण करता है
(b) यह भारत के उष्णकटिबंधीय जलवायु पर प्रभाव डालता है
(c) यह भारत को पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में विभाजित करता है
(d) यह पूर्वी भारत में स्थानीय समय निर्धारित करने में सहायक होता है
Ans- a
Q. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी होती है-
(a) 45° दक्षिणी अक्षांश पर
(b) 45° उत्तरी अक्षांशों पर
(c) प्रधान देशान्तर पर
(d) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर
Ans- c
Q.निम्न में से कौन देशान्तर प्रधान याम्योत्तर के साथ ग्लोब पर वृहत-वृत्त का निर्माण करता है?
(a) 90° पूर्व
(b) 0°
(c) 90° पश्चिम
(d) 180°
Ans- d
Q. किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिये निम्न में से किसे मार्ग बनाना चाहिए-
(a) समुद्री हवा
(b) समुद्री धारा
(c) देशांतर
(d) अक्षांश
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से अंतरराष्ट्रीय दिनांक रेखा कौन-सी है?
(a) विषुवत रेखा
(b) 0° देशांतर
(c) 90° पूर्वी देशांतर
(d) 180° देशांतर
Ans- d
Q. रेखांश की प्रत्येक डिग्री के लिए किसी जगह के स्थानीय समय में ग्रीनविच समय से कितना अंतर होता है?
(a) दो मिनट
(b) चार मिनट
(c) छः मिनट
(d) आठ मिनट
Ans- b

Q.किसको पार कर लेने पर एक दिन जुड़ जाता है?
(a) भूमध्य रेखा, दक्षिण से उत्तर को
(b) 180 अंश देशान्तर, पूर्व से पश्चिम को
(c) भूमध्य रेखा, उत्तर से दक्षिण को
(d) 180 अंश देशान्तर, पश्चिम से पूर्व को
Ans- d
Q. भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है?
(a) 1 घंटा 30 मिनट
(b) 2 घंटा 15 मिनट
(c) 2 घंटा
(d) 3 घंटा 45 मिनट
Ans- c
Q.भारत मानक समय तथा ग्रीनविच माध्य समय के बीच समय का अंतर कितना है?
(a) 7 घंटा 30 मिनट
(b) 6 घंटा 30 मिनट
(c) 5 घंटा 30 मिनट
(d) 4 घंटा 30 मिनट
Ans- c
Q. भारतीय मानक समय की देशान्तर रेखा (82° 30′) किस नगर से होकर गुजरती है?
(a) दिल्ली
(b) नागपुर
(c) पटना
(d) इलाहाबाद
Ans- d
Q.भारतीय मानक समय (IST) भारतीय मानक मेरिडियन पर आधारित है जो कि ______________ से गुजरती है|
(a) जयपुर
(b) कोलकाता
(c) अहमदाबाद
(d) इलाहाबाद
Ans- d
Q.निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान भारतीय मानक समय याम्योत्तर के सबसे नजदीक स्थित है?
(a) फैजाबाद
(b) बिलासपुर
(c) कोरापुट
(d) मिर्जापुर
Ans- d
Q. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है-
(a) छत्तीसगढ़ से
(b) आन्ध्र प्रदेश से
(c) महाराष्ट्र से
(d) उत्तर प्रदेश से
Ans- c
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान ‘भारत का ग्रीनविच’ कहा जाता है?
(a) अवंती
(b) रोहतक
(c) उज्जैन
(d) कुरुक्षेत्र
Ans- c
Q.किसी जगह का स्थानीय समय (Local Time) 6.00 प्रातः है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम (G.M.T.) 3.00 प्रातः है। उस जगह की देशान्तर रेखा (Longitude) क्या होगी?
(a) 45° पूर्व
(b) 45° पश्चिम
(c) 120° पूर्व
(d) 120° पश्चिम
Ans- a
Q. किसी एक क्षण, निम्नलिखित नगरों में से किस एक में घड़ी का समय अन्य तीन नगरों के घड़ी के समयों के समान नहीं होता?
(a) लिस्बन (पुर्तगाल)
(b) लंदन (यू.के.)
(c) अक्रा (घाना)
(d) आदिस अबाबा (इथियोपिया)
Ans- d
Q.विषुवत रेखा पर गुरुत्व के कारण त्वरण-
(a) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा कम है
(b) ध्रुवों पर त्वरण की अपेक्षा अधिक है
(c) ध्रुवों पर त्वरण के बराबर है
(d) पृथ्वी के अभिकेंद्री त्वरण पर निर्भर नहीं करता
Ans- a
Q.पृथ्वी पर घने वन अधिकतर मिलते हैं –
(a) कर्क रेखा के पास
(b) विषुवत् रेखा के पास
(c) मकर रेखा के पास
(d) ध्रुवों के पास
Ans- b
Q. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत् उठते देखता है तो वह अवस्थित होता है-
(a) कर्क रेखा पर
(b) विषुवत रेखा पर
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) उत्तरी ध्रुव पर
Ans- b
Q. उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रान्ति के समय 12 घण्टे का दिन होगा-
(a) मकर रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) आर्कटिक वृत्त पर
(d) विषुवत रेखा पर
Ans- d

Q. प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत (भूमध्य) रेखा का प्रतिच्छेदन बिन्दु अवस्थित है-
(a) घाना में
(b) अंध महासागर में
(c) मोरक्को में
(d) प्रशान्त महासागर में
Ans- b

Q. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी विषुवत् रेखा को दो बार पार करती है?
(a) नाइजर
(b) जायेर
(c) नील
(d) अमेजन
Ans- b
Q.प्रधान मध्याह्न रेखा तथा विषुवत रेखा एक दूसरे को जिस बिन्दु पर काटती हैं वह अवस्थित है –
(a) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
(b) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(c) उत्तरी प्रशान्त महासागर में
(d) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में
Ans- b
Q.शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशांतर अवलम्बित है-
(a) आर्कटिक महासागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) हिन्द महासागर में
(d) प्रशान्त महासागर में
Ans- b
Q.एक विमान 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पूर्वी देशान्तर से उड़ान भरता है और पृथ्वी पर विपरीत सिरे पर नीचे उतरता है वह कहाँ उतरेगा?
(a) 30° दक्षिणी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशान्तर
(b) 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशान्तर
(c) 50° उत्तरी अक्षांश, 30° पश्चिमी देशान्तर
(d) 30° दक्षिणी अक्षांश, 130° पश्चिमी देशान्तर
Ans- b
Q.उच्चावच दिखाने का सबसे सही तरीका कौन-सा है?
(a) रेखाच्छादन
(b) समोच्च रेखा
(c) रंगीन परत
(d) पर्वतीय छाया
Ans- b
Q. वालेस-रेखा निम्नलिखित में से किनके बीच वनस्पतिजगत और प्राणिजगत को सस्पष्ट या पृथक करती है?
(a) टैगा प्रदेश और टुण्डा प्रदेश
(b) कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) मैक्सिको और मध्य अमेरिका
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलिया
Ans- d
Q. डेटम रेखा-
(a) पाकिस्तान तथा भारत की सीमा रेखा है
(b) एक क्षैतिज रेखा है जिसके द्वारा ऊँचाई तथा गहराई की पैमाइश की जाती है
(c) यह तिथि रेखा या कैलेण्डर रेखा इंगित करती है
(d) यह एक काल्पनिक रेखा है जो देशान्तर के शून्य अंश से गुजरती है
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से किस द्वीप युग्म को टेन डिग्री चैनल अलग करता है?
(a) दक्षिणी अंडमान तथा लिटिल अंडमान
(b) लक्षद्वीप एवं मिनिकोय
(c) अंडमान तथा निकोबार
(d) पंबन तथा मन्नार
Ans- c

Q.पृथ्वी को क्षितिज के समांतर घेराव करने वाली काल्पनिक रेखाएं क्या कहलाती है?
(a) अक्षांश
(b) देशांतर
(c) समदाब रेखाएं
(d) समताप रेखाएं
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से तीनों अक्षांश रेखाएं अर्थात भूमध्य रेखा, कर्क रेखा तथा मकर रेखा होकर गुजरती है?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) एशिया
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) अफ्रीका
Ans- d
Q. वह एकमात्र महाद्वीप (Continent) जिससे होकर कर्क तथा मकर रेखाएँ गुजरती हैं-
(a) एशिया
(b) दक्षिण अमरीका
(c) अफ्रीका
(d) आस्ट्रेलिया
Ans- c
Q.निम्नलिखित में से कौन-सी काल्पनिक रेखा जीरो डिग्री अक्षांश पर स्थित है?
(a) भूमध्य रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) मकर रेखा
(d) मानक मध्याह्न रेखा
Ans- a
Q. विषुव (Equinox) तब होता है जब सूर्य उर्ध्वाधर ___________ के ऊपर होता है?
(a) मकर रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) ध्रुवों के
(d) भूमध्य रेखा
Ans- d
Q.सूर्य भूमध्य रेखा पर ऊर्ध्वाधर कब चमकता है?
(a) पूरे वर्ष
(b) 6 माह
(c) वर्ष में दो बार
(d) वर्ष में एक बार
Ans- c
Q. यह मौसम तब आता है, जब सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर आता है|
(a) ग्रीष्म
(b) बसंत
(c) पतझड़
(d) शीत
Ans- b
Q. वर्ष भर रात और दिन कहां बराबर होते हैं?
(a) ध्रुव
(b) प्रमुख याम्योत्तर
(c) अंटार्कटिका
(d) भूमध्य रेखा
Ans- d
Q.निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्यरेखा के सर्वाधिक निकट है?
(a) जकार्ता
(b) कोलम्बो
(c) मनीला
(d) सिंगापुर
Ans- d
Q. निम्नलिखित समूहों में से किस एक के देशों में से भूमध्य रेखा गुजरती है?
(a) कोलम्बिया, केन्या और इंडोनेशिया
(b) ब्राजील, जाम्बिया और मलेशिया
(c) ब्राजील, सूडान और मलेशिया
(d) वेनेजुएला, इथियोपिया और इंडोनेशिया
Ans- a
Q. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है?
(a) मैक्सिको
(b) कीनिया (केन्या)
(c) इण्डोनेशिया
(d) ब्राजील
Ans- a

Sign up to Receive Awesome Content in your Inbox, Frequently.

We don’t Spam!
Thank You for your Valuable Time

Share this post